Online TestSamanya Gyan
Utter Pradesh VDO Exam Practice Test In Hindi
Utter Pradesh VDO Exam Practice Test In Hindi
जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता हो रहा है बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार Utter Pradesh VDO परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में UP VDO परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं UP VDO की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट दिए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं.
‘दुष्प्रकृति’ शब्द का संधि विच्छेद है –
• दुस् + प्रकृति• दुः + प्रकृति
• दुश्य् + प्रकृति
• दुसप्र + कृति
”ले चला साथ मैं तुझे कनक ज्यों भिक्षुक लेकर स्वर्ण झनक” में अलंकार बताइये?
• रुपक• उत्प्रेक्षा
• उपमा
• श्लेष
निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द को चुनिए?
• धुआँ• संध्या
• भत्ता
• धावा
‘तोता डाली पर बैठा है’ इस वाक्य में कौन सा कारक है?
• करण• सम्बन्ध
• अधिकरण
• अपादान
घड़ी में तोला घड़ी में माशा का अर्थ है?
• बहुत ही नाजुक मिजाज• डण्डी मारने में कुशल व्यापारी
• ऐसा व्यापार जिसमें एक पल मुनाफा हो तो दूसरे कहीं नुकसान
• जरा सी बात पर खुश और नाराज होना
“सत्याग्रह” का सही संधि-विच्छेद है?
• सत्या + ग्रह• सत + आग्रह
• सत्य + ग्रह
• सत्य + आग्रह
निम्न शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय के लिए सही विकल्प चुनिए मच्छरदानी
• अनीय• अन
• इया
• दानी
जुगुप्सा का स्थाई भाव किस रस से सम्बन्धित है?
• करुण रस• रौद्र रस
• वीभत्स रस
• अद्भुद रस
उचित शब्द चुनकर रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी कवि सम्मेलन का स्वयं में बड़ा काम है।
• प्रयोजन• आरक्षण
• आयोजन
• संगठन
तो पर वारौं उरबसी, सुन राधिके सुजान,तू मोहन की उर बसी कैं है उर बसी समान,उपर्युक्त दोहे में कौन-सा अलंकार है?
• यमक• अनुप्रास
• श्लेष
• वक्रोक्ति
इनमें से कौन भक्तिकालीन कवि नहीं हैं?
• बिहारी• सूरदास
• कबीरदास
• तुलसीदास
निर्देश (प्रश्न संख्या 12 से 15) : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आज विश्व भर में बेकारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है। यह समस्या भारत को भी घुन की तरह खाए जा रही है। बेकारी का वास्तविक अर्थ है आजीविका कमाने में या तो असमर्थ होना या बना दिया जाना। इस समस्या का एकमात्र कारण आज की शिक्षा प्रणाली है, जो केवल अंग्रेजी शिक्षा पर बल देती है। यह केवल पुस्तकीय ज्ञान देती है, व्यावहारिक ज्ञान का इसमें सर्वथा अभाव है। आज देश भर में दो तरह की बेकारी है। शिक्षितों में बेकारी और अशिक्षितों में बेकारी। शिक्षित वर्ग केवल कार्यालय में बैठकर कलम चलाने में ही विश्वास रखता है। वह कोई छोटा काम नहीं करना चाहता। अशिक्षित वर्ग काम की तलाश में शहर आता है और काम न मिलने पर बेकार रहता है। इस समस्या का हल केवल यही है। कि शिक्षित वर्ग के लिए शिक्षा-प्रणाली में संशोधन किया जाए और अशिक्षित वर्ग गाँव में ही रहकर खेती-बाड़ी का काम देखे।
कौन-सी समस्या भारत को घुन की तरह खाए जा रही है?
• अशिक्षा की समस्या• गरीबी की समस्या
• बेकारी की समस्या
• महंगाई की समस्या
आज की शिक्षा प्रणाली में किसका अभाव है?
• नैतिक ज्ञान• हिन्दी ज्ञान
• अंग्रेजी ज्ञान
• व्यावहारिक ज्ञान
बेकारी की समस्या का एकमात्र कारण है?
• शिक्षा-प्रणाली• धर्म-प्रणाली
• जीवन-प्रणाली
• राजनैतिक-प्रणाली
कौन-सा वर्ग काम तलाश में गाँव से शहर आता है?
• शिक्षित वर्ग• अशिक्षित वर्ग
• उच्च वर्ग
• इनमें से कोई नहीं
“ईश्वर तुम्हें दीघार्यु दे”। अर्थ के आधार पर वाक्य का भेद बताएँ।
• प्रश्नवाचक वाक्य• विस्मयवाचक वाक्य
• इच्छावाचक वाक्य
• निषेधवाचक वाक्य
चैन की वंशी बजाना’ का अर्थ है?
• साइकिल की चैन की बाँसुरी बनाकर बजाना• मौज करना
• फुर्सत में वंशी बजाना
• बेरोजगार होना
फूल का तत्सम है?
• पुहूप• पुष्प
• प्रसून
• सुमन
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘हवा’ का पर्यायवाची नहीं है?
• अनिल• अनल
• मारूत
• पवन
‘तिलक’ किस प्रकार का शब्द है?
• तत्सम• तद्भव
• देशज
• संकर
‘क्ष’ वर्ण किसके योग से बनता है?
• क् + ष• क् + च
• क् + छ
• क् + श
‘च’ और ‘छ’ वर्ण का उच्चारण स्थान कौन-सा है?
• तालु• मूद्ध
• ओष्ठ
• कण्ठ
”यद्यपि वह पंडित है, फिर भी हठी है” को संयुक्त,वाक्य में परिवर्तित करने पर सही उत्तर होगा?
• वह पंडित है, किंतु हठी है।• वह पंडित है। वह हठी है।
• पंडित होने के कारण वह हठी है।
• पंडित होते हुए भी वह हठी है।
‘त्रिभुज’ शब्द में कौन सा समास है?
• षष्ठी तत्पुरुष• द्विगु समास
• द्वन्द्व
• कर्मधारय
निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘उपसर्ग है?
• लालिमा• पराजय
• दशक
• कारीगर