Online Test

Air Force X Y Group Online Test Series In Hindi

Air Force X Y Group Online Test Series In Hindi

Air Force X Y Group द्वारा हर साल की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार अपना आवेदन देते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे Air Force X Y Group की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए. ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में ऑनलाइन मॉक टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं.

एक 36 Ω प्रतिरोध के धारामापी को 4 Ω प्रतिरोध से शन्ट किया जाता है। कुल धारा का कितना प्रतिशत भाग धारामापी से प्रवाहित होगा ?
• 8%
• 9%
• 10%
• 91%
Answer
10%
पहिए में बॉल बेयरिंग का काम है-
• घर्षण को बढ़ाना
• गतिज घर्षण को बेल्लन घर्षण में बदलना
• स्थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में बदलना
• मात्र सुविधा के लिए
Answer
गतिज घर्षण को बेल्लन घर्षण में बदलना
यदि V वोल्ट स्रोत से एक N समानांतर कैपेसिटर जुड़ा हैं, तो संग्रहीत ऊर्जा बराबर है
• CV
• ½CV²
• NCV²
• ½NCV²
Answer
½CV²
राजू तारघर जाना था। अतः वह अपने घर से पूर्व की ओर 1.5 किमी चला, फिर दायीं ओर मुड़ गया और 2.5 किमी चला और फिर पूर्व की ओर मुड़ गया और 1 किमी चला और फिर दक्षिण की ओर मुड़ गया और 4 किमी चला और पश्चिम की ओर 2.5 किमी चलकर उस स्थान पर पहुँच गया। वह आरम्भिक बिंदु से कितनी दूरी पर है ?
• 6.5 किमी
• 9.5 किमी
• 10 किमी
• 9 किमी
Answer
6.5 किमी
इंद्रधनुष किस कारन से बनता है ?
• अपवर्तन और परिक्षेपण
• अपवर्तन और परावर्तन
• प्रकीर्णन और अपवर्तन
• विवर्तन और अपवर्तन
Answer
विवर्तन और अपवर्तन
एक परिवार में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी, उनके तीन पुत्र, उनकी पत्नियाँ और प्रत्येक पुत्र के परिवार में तीन-तीन बच्चे हैं। परिवार के कुल कितने सदस्य हैं ?
• 15
• 12
• 13
• 17
Answer
17
विश्व मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
• 10 सितमबर
• 1 सितम्बर
• 5 दिसम्बर
• 10 दिसम्बर
Answer
10 दिसम्बर
विश्व का एकमात्र प्लवी राष्ट्रीय पार्क स्थित है-
• मणिपुर में
• कुआलालम्पुर में
• बिलासपुर में
• दिसपुर में
Answer
मणिपुर में
केशनली के एक प्रयोग में, एक 30 Cm लम्बी केशनली पानी में डुबोई जाती है। केशिकत्व के कारण पानी 10 Cm ऊँचाई तक चढ़ता है। यदि यही प्रयोग एक स्वतन्त्रता पूर्वक गिरते हुए ऐलीवेटर में सम्पन्न कराया जाए तो जल-स्तम्भ की ऊँचाई होगी
• 10 Cm
• 20 Cm
• 30 Cm
• शून्य
Answer
30 cm
विश्व के क्षेत्रफल का कितना भाग भारत के पास है?
• 24%
• 10.4%
• 19.1%
• 2.42%
Answer
2.42%
डिजिटल हस्ताक्षरित दस्तावेज प्रदान करने के लिए पहला राज्य कौन बना ?
• कर्नाटक
• केरल
• महाराष्ट्र
• गोवा
Answer
महाराष्ट्र
रमेश ने राहुल से 5% प्रति वर्ष के साधारण ब्याज पर एक राशि उधार ली। पांच वर्ष बाद उसने राशि लौटा दी। राहुल ने कुल प्राप्ति राशि का 2% भाग वापस उसे लौटा दिया। यदि रमेश ने रु० 5 प्राप्त किये हैं तो रमेश ने कितने पैसे उधार लिए थे?
• Rs. 200
• Rs. 175
• Rs. 150
• Rs. 250
Answer
Rs. 200
ताप को निम्न में से किस व्युत्पन्न मात्रक के रूप में प्रदर्शित किया जा सकता है ?
• लम्बाई और द्रव्यमान
• द्रव्यमान और समय
• लम्बाई, द्रव्यमान और समय
• उपयुक्त में से कोई नहीं
Answer
उपयुक्त में से कोई नहीं
. . . . . . . पृथ्वी की सबसे पहली परत है।
• आउटर कोर
• मैन्टल
• इनर कोर
• क्रस्ट
Answer
क्रस्ट
Li++, He+ तथा H में 2 → 1 संक्रमण के लिए तरंग-दैर्ध्य का अनुपात है ?
• 1 : 2 : 3
• 1 : 4 : 9
• 4 : 9 : 36
• 3 : 2 : 1
Answer
4 : 9 : 36
लाल रक्त कण का जीवन काल होता है ?
• 100 दिन
• 120 दिन
• 125 दिन
• 135 दिन
Answer
120 दिन
F-1 से F-12 तक की बटन क्या कहलाती है ?
• फंक्शन ‘की’
• लॉजिकल ‘की’
• साइन ‘की’
• इनमें से कोई नहीं
Answer
फंक्शन ‘की’
जी-20 शिखर सम्मेलन 2018 का आयोजन किस देश में करने का निर्णय किया गया है?
• तुर्की
• चीन
• जर्मनी
• भारत
Answer
भारत
कौन सा देश सितम्बर 2018 में दुनिया की पहली 2 दिवसीय महिला विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा ?
• Iceland
• Russia
• China
• Canada
Answer
Canada
रेड डाटा बुक उन जातियों के बारे में जानकारी देती है, जो
• लुप्त हैं
• संकटापन्न हैं
• खतरनाक हैं
• विरली हैं
Answer
संकटापन्न हैं
एक कक्षा 19 लड़कों की औसत आयु 21 वर्ष है। यदि शिक्षक की आयु को भी सम्मिलित कर लिया जाए, तो औसत आयु 22 वर्ष हो जाती है। शिक्षक की आयु ज्ञात कीजिए।
• 39 वर्ष
• 41 वर्ष
• 40 वर्ष
• 44 वर्ष
Answer
41 वर्ष
C धारित की N बूँद को मिलाकर एक बड़ी बूँद बनाई गई है तो बड़ी बूँद में संचित ऊर्जा तथा प्रत्येक छोटी बूँद की ऊर्जा का अनुपात होगा ?
• N : 1
• N1/3 : 1
• N5/3 : 1
• N2 : 1
Answer
n5/3 : 1
यदि RUMOUR को QSJKPL लिखा जा सकता हो, तो HERMIT को कैसे लिखा जा सकता है?
• GEPKHR
• GCOIDN
• GCPIDM
• GCPIEN
Answer
GCOIDN
भारत रत्न जितने वाला पहला खिलाडी कौन था?
• ध्यानचंद
• अभिनव बिंद्रा
• सचिन तेंदुलकर
• विश्वनाथन आनंद
Answer
सचिन तेंदुलकर
निम्न में से कौन सा पैरामीटर पदार्थ की थर्मोडायनामिक स्थिति की विशेषता नहीं है?
• आयतन
• तापमान
• दबाव
• काम
Answer
काम
किसी निश्चित ताप पर ऑक्सीजन (O²) में ध्वनि की चाल 460 Ms-1 है। इसी ताप पर हीलियम (He) में ध्वनि की चाल होगी (दोनों गैसों को आदर्श गैस मानते हुए)
• 500 Ms-1
• 650 Ms-1
• 330 Ms-1
• 1420 Ms-1
Answer
1420 ms-1
विकर्ण मैट्रिक्स का व्युत्क्रम होता है-
• एक सममित मैट्रिक्स
• इनमें से कोई नहीं
• एक विकर्ण मैट्रिक्स
• एक विषम सममित मैट्रिक्स
Answer
एक सममित मैट्रिक्स
भारत की अंतःकालीन संसद में कितने सदस्य थे ?
• 296
• 316
• 318
• 313
Answer
313
पानी में नाव की गति 5 किमी / घंटा है। यह 15 मिनट में सरल रस्ते से 1 किमी की एक नदी पार करती है। नदी के पानी का वेग है –
• 1 किमी / घंटा
• 3 किमी / घंटा
• 4 किमी / घंटा
• 5 किमी / घंटा
Answer
3 किमी / घंटा

1 2Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button