Online Test

Haryana CET Practice Set PDF In Hindi

Haryana CET Practice Set PDF In Hindi

हरियाणा सीईटी प्रैक्टिस सेट इन हिंदी – Haryana CET की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए.जो उम्मीदवार HSSC CET की तैयारी कर रहे है ,उन्हें  इस पोस्ट में CET Haryana Mock Test Series 2022 HSSC CET Practice Paper दिया गया है .इसे सोल्व करके उम्मीदवार अपनी तैयारी का पता लगा सकते है की उनके तैयारी कैसी चल रही है .हमारी वेबसाइट पर HSSC CET ऑनलाइन टेस्ट और भी दिए गए ,जहाँ से आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता
(A) प्लूटो
(B) बुध
(C) पृथ्वी
(D) शनि

Answer
बुध
वर्ष 2011 की जनगणनानुसार सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला राज्य कौन है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मिजोरम
(D) नागालैंड

Answer
बिहार
अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कहाँ से होकर गुजरती है ?
(A) 0° ग्रीनविच
(B) 180° ग्रीनविच
(C) 90° ग्रीनविच
(D) 270° ग्रीनविच

Answer
180° ग्रीनविच
भारतीय संविधान का वह कौन-सा अनुच्छेद है जो राष्ट्रपति को लोक-सभा भंग करने की शक्ति प्रदान करती
(A) अनुच्छेद 82
(B) अनुच्छेद 84
(C) अनुच्छेद 85
(D) अनुच्छेद 90

Answer
अनुच्छेद 85
भारत में सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन-सा है ?
(A) अशोक चक्र
(B) परमवीर चक्र
(C) महावीर चक्र
(D) परम विशिष्ट चक्र

Answer
परमवीर चक्र
एक पदार्थ रेडियोएक्टिवता तभी दर्शाता है, जब उसके परमाणु में होता है
(A) अस्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
(B) स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
(C) स्थायी नाभिक
(D) अस्थायी नाभिक

Answer
अस्थायी नाभिक
रेडियो-संचार में, प्रेषण ऐन्टेना द्वारा उत्सर्जित संकेत प्रतिबिंबित होते हैं
(A) समतापमंडल पर
(B) ओजोनमंडल पर
(C) आयनमंडल पर
(D) क्षोभमंडल पर

Answer
आयनमंडल पर
जब कंपन स्वरित्र द्विभुज-मेज पर रखा जाता है, तो एक तेज ध्वनि सुनाई देती है। यह किस कारण से होती है?
(A) परिवर्तन
(B) अपवर्तन
(C) प्रणोदित कंपन
(D) अवमंदित कंपन

Answer
अवमंदित कंपन
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सर्वप्रथम मुस्लिम अध्यक्ष निम्न में से कौन था?
(A) बदरुद्दीन तैय्यबजी
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) रफी अहमद किदवई
(D) एम.ए. अन्सारी

Answer
बदरुद्दीन तैय्यबजी
उपनिषद् पुस्तकें आधारित हैं
(A) धर्म पर
(B) योग पर
(C) विधि पर
(D) दर्शन पर

Answer
दर्शन पर
टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल कक्ष स्थापित की गई थी?
(A) 1943 ई.
(B) 1946 ई.
(C) 1975 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1943 ई.
संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक राज्य शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा?
(A) अनुच्छेद-349
(B) अनुच्छेद-350
(C) अनुच्छेद-350 क
(D) अनुच्छेद-351

Answer
अनुच्छेद-350 क
निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी चाय बागानों के लिए उपयुक्त है?
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) जलोढ़ (कछारी)
(D) रेगुर

Answer
अम्लीय
निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में पेट्रो-रसायन उद्योगों के लिये आदर्श दशाएं पाई जाती हैं?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश

Answer
गुजरात
MRI मशीन में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) ध्वनि तरंग
(B) ‘X’ – किरण
(C) पराश्रव्य तरंग
(D) चुंबकीय तरंग

Answer
चुंबकीय तरंग
मानव जातियों के वर्गीकरण के लिए निम्न में से किस कसौटी का प्रयोग नहीं किया जाता?
(A) आंख
(B) कान
(C) नाक
(D) बाल

Answer
कान
राजू के सम्मुख उत्तर दिशा है। वह 30 मीटर आगे चलकर बायें मुड़ता है और 15 मीटर जाता है। अब वह दायें मुड़कर 50 मीटर जाता है और अंत में दायें मुड़कर चलता है। वह किस दिशा की ओर जा रहा है ?
(A) उत्तर
(B) पूरब
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम

Answer
पूरब
कॉलेज पार्टी में पाँच लड़कियाँ एक पंक्ति में बैठी हैं। ‘P’ है ‘M’ के दाईं ओर, और ‘0’ के दाहिनी ओर ‘R’ बैठी है, R, ‘N’ के बायीं ओर, परन्तु ‘0’ के दाहिनी ओर बैठी है। बीच में कौन बैठा
(A) O
(B) R
(C) P
(D) M

Answer
O
धान में ‘होपर बर्न’ होता है
(A) ब्राउन प्लाण्ट होपर्स द्वारा
(B) ग्रीन लीफ होपर्स द्वारा
(C) ग्रास होपर्स द्वारा
(D) राइस गन्धी बग द्वारा

Answer
ब्राउन प्लाण्ट होपर्स द्वारा
एमएस वर्ड में Ctrl+U कमांड निम्न में से क्या करता है?
(A) अनब्लॉक
(B) ब्लॉक
(C) अंडरलाइन
(D) सिलेक्ट

Answer
अंडरलाइन
निम्नलिखित में से किसे सेकंडरी स्टोरेज का रूप नहीं माना जाएगा?
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) रैम
(C) फ्लैश ड्राइव
(D) हार्ड डिस्क

Answer
रैम
‘A’ और ‘B’ भाई है। ‘E’ पुत्री है ‘F’ की, ‘F’ पत्नी है ‘B’की, ‘E’ का ‘A’ से क्या संबंध है ?
(A) बहन
(B) पुत्री
(C) भतीजी
(D) भाभी

Answer
भतीजी
एक 31 विद्यार्थियों की कक्षा में अरुण का स्थान 17 वां है। अन्त से उसका कौन-सा स्थान है?
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17

Answer
15
50 विद्यार्थियों की एक कक्षा में, 12 विद्यार्थी किसी खेल में भाग नहीं लेते, 28 विद्यार्थी क्रिकेट खेलते हैं और 17 फुटबॉल खेलते है। कितने विद्यार्थी क्रिकेट और फुटबॉल दोनों खेलते हैं ?
(A) 7
(B) 10
(C) 17
(D) 21

Answer
7
एक विद्यार्थी ने जितने गणित के प्रश्न गलत किए उससे तिगुने सही हल किए। यदि उसने कुल 64 गणित के प्रश्न हल किए, तो उसने कितने प्रश्न गलत किए?
(A) 12
(B) 16
(C) 14
(D) 10

Answer
16

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button