Online Test

Haryana CET Practice Set PDF In Hindi

यदि 34 * 12 = 23, 28*76 = 52, 97 * 39 = 68 तो 37* 73 क्या होना चाहिए?
(A) 32
(B) 25
(C) 86
(D) 55

Answer
55
दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात | कीजिए 65 65 23 14 ?
(A) 23
(B) 17
(C) 7
(D) 12

Answer
7
निम्नलिखित समीकरण को संतुलित करने तथा * चिह्नों को प्रतिस्थापित करने के लिए गणितीय चिह्नों का सही क्रम समूह चुनिए 7 * 5 * 5 * 4 * 10
(A) + * – =
(B) x – = x
(C) x + = x
(D) + x * =

Answer
x + = x
उसे चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है
(A) MANNER
(B) ATTIRE
(C) RESPECT
(D) PARITY

Answer
ATTIRE
चार बच्चे P, Q, R तथा S एक सीढ़ी के ऊपर हैं। P सीढ़ी पर Q से ऊपर है। Q,P तथा R के बीच में है। यदि S,P से भी ऊपर है, तो नीचे से तीसरा कौन
(A) Q
(B) R
(C) P
(D) S

Answer
P
पाँच घंटे एक साथ बजना शुरू करते हैं और क्रमशः 6, 7, 8, 9, 12 सेकण्ड के अन्तराल पर बजते है, कितने सेकण्ड बाद वे फिर एक साथ बजेंगे?
(A) 72
(B) 612
(C) 504
(D) 318

Answer
504
A एक काम को 20 दिन में कर सकता है और B उसी काम को 30 दिन में कर सकता है। दोनों उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेगे?
(A) 16 दिन
(B) 14 दिन
(C) 10 दिन
(D) 12 दिन

Answer
12 दिन
एक ठोस गोले को गलाया जाता है और लम्ब वृत्ताकार शंकु में ढाला जाता है, जिसकी आधार त्रिज्या गोले की त्रिज्या के बराबर होगी इस प्रकार बनाए गए शंकु की ऊँचाई और त्रिज्या का अनुपात क्या होगा?
(A) 4 :3
(B) 2 : 3
(C) 3:4
(D) 4 :1

Answer
4 :1
एक व्यापारी अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है, अभी भी उसे लागत मूल्य पर 17% का लाभ होता है। यदि वह अंकित मूल्य पर बेचता है, तो लाभ का % क्या होगा?
(A) 27%
(B) 33%
(C) 30%
(D) 19%

Answer
30%
यदि एक फैक्टरी में प्रति 9 में से 1 महिला कामगार है, यदि महिला कामगारों की संख्या 125 है, तो कामगारों की कुल संख्या क्या होगी?
(A) 1250
(B) 1125
(C) 1025
(D) 1000

Answer
1125
यदि A = B का 2 और B = C का 4, तो A: B: C क्या होगा?
(A) 12: 8:10
(B) 15 : 10 : 8
(C) 10 : 15 : 12
(D) 8:12 : 15

Answer
8:12 : 15
9 पूर्णांकों का औसत 11 आता है, परन्तु गणना करने के बाद यह देखा गया कि भूलवश गणना करते समय मूलांक 23 को 32 लिखा गया। उचित संशोधन करने के बाद नया औसत क्या होगा?
(A) 10
(B) 9
(C) 10.1
(D) 9.5

Answer
10
एक परीक्षा में 80% लड़के अंग्रेजी में पास हुए और 85% गणित में पास हुए, जबकि 75 % लड़के दोनों विषयों में पास हुए, यदि 45 लड़के दोनों विषयों में फेल हुए तो परीक्षा में बैठे लड़कों की कुल संख्या बताइए
(A) 400
(B) 450
(C) 200
(D) 150

Answer
450
200 मी लम्बी ट्रेन 36 किमी/घण्टा की रफ्तार से चलकर एक पुल को पार करने में 55 से. लेती है। पुल की लम्बाई बताइए
(A) 375 मी
(B) 300 मी
(C) 350 मी
(D) 325 मी

Answer
350 मी
दो बराबर राशि क्रमश: 7% और 5% के साधारण ब्याज पर उधार दी गई दो ऋणों पर अर्जित ब्याज 4 वर्ष में ₹ 960 जुड़ते हैं। उधार दी गई कुल राशि बताइए
(A) ₹3500
(B) ₹2500
(C) ₹ 2000
(D) ₹3000

Answer
₹ 2000
यदि x =5-53 हो, तो :- 15x+ 60r -15 = ?
(A) 20
(B) 15
(C) 5
(D) -5

Answer
5
उत्कर्ष और सिद्धार्थ ने एक काण्ट्रेक्ट के तहत् क्रमश ₹ 7000 और ₹8500 का निवेश किया, उन्होंने व्यापार में ₹9300 का लाभ अर्जित किया, इनमें सिद्धार्थ का हिस्सा क्या है?
(A) ₹4200
(B) ₹ 5100
(C) ₹4650
(D) ₹7750

Answer
₹ 5100
360 मी. लम्बी रेलगाड़ी अपने समान लम्बाई वाली प्लेटफार्म को पार करने में 36 सेकण्ड लेती है। रेलगाडी की गति
(A) 36 किमी/घण्टा
(B) 72 किमी/घण्टा
(C) 80 किमी/घण्टा
(D) 60 किमी/घण्टा

Answer
72 किमी/घण्टा
250 मी. लम्बी रेलगाड़ी ट्रैक के किनारे खड़े एक व्यक्ति को 15 सेकण्ड में पार करती है। रेलगाड़ी की गति है
(A) 48 किमी/घण्टा
(B) 60 किमी/घण्टा
(C) 72 किमी/घण्टा
(D) 64 किमी/घण्टा

Answer
60 किमी/घण्टा
निम्नलिखित में से भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद कानून के समक्ष समानता से सम्बन्धित है?
(A) अनुच्छेद-16
(B) अनुच्छेद-15
(C) अनुच्छेद-14
(D) अनुच्छेद-13

Answer
अनुच्छेद-14
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस कहां पर स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) खड़गपुर
(D) बंगलुरू

Answer
बंगलुरू
मिट्टी में खारापन स्वं क्षारीयता की समस्या का समाधान है
(A) शुष्क कृषि विधि
(B) वृक्षारोपण
(C) खेतो में जिप्सम का प्रयोग
(D) समोच्च रेखाओ के अनुसार कृषि

Answer
वृक्षारोपण
1854 ई. का सर चार्ल्स वुड डिस्पैच सम्बन्धित था
(A) प्रशासनिक सुधारों को
(B) सामाजिक सुधारों को
(C) आर्थिक सुधारों को
(D) शैक्षिक सुधारों को

Answer
शैक्षिक सुधारों को
संवद्धि का सबसे अच्छा मापदण्ड क्या
(A) राष्ट्रीय आय
(B) प्रति व्यक्ति औसत आय
(C) आयात
(D) निर्यात

Answer
प्रति व्यक्ति औसत आय
वित्त आयोग का गठन किसके द्वारा किया जाता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) वित्त मंत्रालय
(D) योजना आयोग

Answer
राष्ट्रपति

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button