Online Test

Haryana CET Practice Set PDF In Hindi

हरियाणा का एकमात्र जिला, जिसमें ज्यादा वन हैं
(A) यमुनानगर
(B) सोनीपत
(C) रोहतक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
यमुनानगर
भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखलाएँ हैं
(A) हिमालय पर्वत
(B) अरावली पर्वत
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अरावली पर्वत
कन्ट्रोल एक्ट कौन से सन् में लागू किया गया था?
(A) वर्ष 1997
(B) वर्ष 1999
(C) वर्ष 1998
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
वर्ष 1998
1857 की क्रांति के समय सांपला-आसौदा रियासत का नवाब कौन था?
(A) इलाही बक्श
(B) नाहर सिंह
(C) अजीत सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इलाही बक्श
निम्न में से किसने ‘जमींदार लीग’ की स्थापना की?
(A) सर छोटूराम
(B) बालमुकन्द गुप्त
(C) भगवतदयाल शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सर छोटूराम
‘चांद’ मासिक पत्रिका में ‘दूले’ के नाम से हास्य-व्यंग्य कौन लिखा करते थे?
(A) विशम्भरनाथ कौशिक
(B) तुलसीदास शर्मा
(C) राजाराम शास्त्री
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
विशम्भरनाथ कौशिक
गुरु नानकदेव जी के 50वें प्रकाशोत्सव पर हरियाणा के किस जिले में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था?
(A) सिरसा
(B) जींद
(C) कैथल
(D) पानीपत

Answer
सिरसा
निम्न में से कौन हरियाणा राज्य की कमिश्नरी है?
(A) अम्बाला
(B) रोहतक
(C) हिसार
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
कालका उपमंडल हरियाणा के किस जिले में आता है?
(A) कैथल
(B) सिरसा
(C) पंचकुला
(D) कुरुक्षेत्र

Answer
पंचकुला
श्री कप्तान सिंह सोलंकी हरियाणा के राज्यपाल थे
(A) 13वें
(B) 14वें
(C) 15वें
(D) 16वें

Answer
14वें
हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा का जन्म हुआ?
(A) 4 अक्टूबर, 1887
(B) 4 नवंबर, 1887
(C) 4 सितंबर, 1887
(D) 4 जुलाई, 1887

Answer
4 सितंबर, 1887
हरियाणा पुलिस ने पुलिस कार्यप्रणाली में और अधिक पारदर्शिता तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कौन-सी योजना शुरू की है?
(A) आपकी पुलिस आपके साथ
(B) हम आपके साथ हैं
(C) नॉ योर केस
(D) आपकी पुलिस आपकी दोस्त

Answer
नॉ योर केस
हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?
(A) 700-900 फीट
(B) 750 से 880 फीट
(C) 800 से 1000 फीट
(D) 900 से 1100 फीट

Answer
700-900 फीट
हरियाणा के मध्यवर्ती भाग में कौन-सी मिट्टी पाई जाती है?
(A) दोमट मिट्टी
(B) बलुई मिट्टी
(C) चिकनी मिट्टी
(D) रेतीली मिट्टी

Answer
दोमट मिट्टी
निम्न में से कौन-सी नदी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मध्य सीमा बनाती है?
(A) यमुना
(B) मारकण्डा
(C) सरस्वती
(D) साहिबी

Answer
यमुना
प्रदेश के सोहना खण्ड में निम्नलिखित में से कौन-सी झील स्थित है?
(A) सुल्तानपुर झील
(B) दमदमा झील
(C) खलीलपुर झील
(D) कोटला झील

Answer
दमदमा झील
हरियाणा सरकार द्वारा किस जिले के समीप स्थित काला अम्ब (काला आम वृक्ष) स्थान को युद्ध नायक स्मारक के रूप में विकसित किया गया है?
(A) सोनीपत
(B) कुरुक्षेत्र
(C) पानीपत
(D) करनाल

Answer
पानीपत
हड़प्पा सभ्यता स्थल बनावली को फतेहाबाद , हरियाणा से खुदाई में किसने निकाला?
(A) डी. आर. साहनी
(B) आर. एस. बिष्ट
(C) आर. डी. बनर्जी
(D) जे.पी. जोशी

Answer
आर. एस. बिष्ट
किस भू-गर्भिक काल में हरियाणा राज्य में नदी, नाल, पहाड़ आदि का सुचारु रूप से निर्माण हुआ?
(A) ओजोइक काल
(B) पेलेजोइक काल
(C) मेसोजोइक काल
(D) सेनेजोइक काल

Answer
मेसोजोइक काल
अरावली की पहाड़ियां हरियाणा के किस क्षेत्र में स्थित हैं?
(A) मेवात
(B) पंचकुला
(C) सिरसा
(D) हिसार

Answer
मेवात
डॉ. जसवीर सिंह ने अपनी किस पुस्तक में हरियाणा को मुख्य रूप से आठ भागों में विभाजित किया है?
(A) एन एग्रीकल्चर ज्योग्राफी ऑफ हरियाणा
(B) क्लाइमेट ऑफ हरियाणा
(C) ग्रीन हरियाणा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
एन एग्रीकल्चर ज्योग्राफी ऑफ हरियाणा
पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु का आगमन होता है?
(A) ग्रीष्म ऋतु
(B) वसन्त ऋतु
(C) शरद ऋतु
(D) शीत ऋतु

Answer
शीत ऋतु
हरियाणा के किस भाग में ग्रीष्म काल में लू नामक गर्म एवं शुष्क हवाएं चलती
(A) उत्तर-पश्चिमी भाग
(B) उत्तर-पूर्वी भाग
(C) दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी भाग
(D) दक्षिण-पूर्वी भाग

Answer
दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी भाग

इस पोस्ट में आपको CET Haryana online mock test series Haryana CET sample paper Haryana CET study material haryana cet mock test pdf cet haryana question paper 2020 haryana cet books pdf hssc cet mock test free Mock Test for CET Haryana 2022 हरियाणा सीईटी प्रैक्टिस सेट पीडीएफ,  हरियाणा सेट प्रैक्टिस सेट बुक, एचएसएससी सीईटी मॉक टेस्ट फ्री, हरियाणा सीईटी मॉक टेस्ट 2022, हरियाणा सीईटी मॉडल पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button