HSSCOnline Test

हरियाणा ऑडिटर एग्जाम क्वेश्चन पेपर इन हिंदी

निम्नलिखित संख्या के श्रृंखला में प्रश्न चिन्हं (?) के स्थान पर क्या होना चाहिए? 0,3, 8, 15, 24, 35,48, ?, 80
• 52
• 63
• 72
• 78
Answer
63
एक निश्चित कोड में, यदि नीला को सफेद कहा जाता है, सफेद को लाल कहा जाता है, लाल को पीला कहा जाता है, पीला को हरा कहा जाता है, हरा को काला कहा जाता है, काला को बैंगनी कहा जाता है और बैंगनी को नीला कहा जाता है तो एक पत्ती का रंग क्या होगा?
• हरा
• पीला
• नीला
• काला
Answer
काला
कार्ड के पैक से, रीता ने कहीं से भी एक कार्ड निकाला क्या संभावना है कि कार्ड पर मौजूद संख्या एक प्रमुख संख्या है?
• 17/52
• 18/52
• 19/52
• 16/52
Answer
16/52
यदि X का 35%= 17500 हो तो X का मान ज्ञात करें?
• 30000
• 50000
• 40000
• 60000
Answer
50000
अपनी कार को 299500 रुपये में बेचने पर जाकिर को 10% की हानि हुई उसने अपनी कार को कितने में ख़रीदा था?
• 330000.50 रुपये
• 329480.50 रुपये
• 346764.44 रुपये
• 332777.77 रुपये
Answer
332777.77 रुपये
एक कांच के प्रिज्म से होकर गुजरने पर सूर्य के प्रकाश के अपने घटक रंगों में विभाजित होने की घटना को …….. के नाम से जाना जाता है?
• विसरण
• प्रसार
• दिक्परिवर्तन
• विभाजन
Answer
प्रसार
मीथेन (CH4) एक ……… के आकार का होता है?
• आयत
• विकर्ण
• बहुभुज
• चतुष्फलक
Answer
चतुष्फलक
श्वसन के दौरान, हम वातावरण से ……. लेते हैं?
• हाइड्रोजन
• कार्बन डाई आक्साइड
• ऑक्सिजन
• नाइट्रोजन
Answer
ऑक्सिजन
‘मृग’ शब्द पर्यायवाची शब्द बताइये ?
• कृष्णसार
• कलापी
• शफ़री
• उरग
Answer
कृष्णसार
“अपना’ शब्द का विपरीत (विलोम) शब्द बताइये?
• पराया
• उनका
• दूसरा
• स्वजन
Answer
पराया
‘टेढ़ीखीर’ मुहावरे का उचित अर्थ बतायें ?
• खीर को टेढ़े बर्तन में रखना
• कठिन कार्य
• नाटक बाज़ होना
• दुर्लभ वस्तु
Answer
कठिन कार्य
‘कन्या’ शब्द का बहुवचन बनायें?
• कन्याएँ
• कन्याए
• कनयाये
• कनयाए
Answer
कन्याएँ
रेखाकिंत शब्द का बहुवचन बनायें। हमारे देश में बहुत सारी नदी है?
• नदिया
• नदीयाँ
• नदियों
• नदियाँ
Answer
नदियाँ
मूल्य प्रभाव इनमें से किसका योग है?
• उपभोक्ता की आय और बचत
• उपभोक्ता की आय और व्यय
• आय प्रभाव और प्रतिस्थापन प्रभाव
• उत्पादन और खपत
Answer
आय प्रभाव और प्रतिस्थापन प्रभाव
सूक्ष्म विश्लेषण किस पर निर्भर होता है?
• लागत राजस्व पर जब उत्पादन शुरु हो अथवा समाप्त हो
• परिवर्ती व स्थिर लागत तथा राजस्व पर क्योंकि आउटपुट बदल जाता है
• अतिरिक्त यूनिट के उत्पादन अथवा बिक्री की लागत व राजस्व पर
• बिक्री की अतिरिक्त यूनिट की उत्पादन की लागत पर क्योंकि इससे मूल्यों को चिन्हित किया जा रहा है
Answer
अतिरिक्त यूनिट के उत्पादन अथवा बिक्री की लागत व राजस्व पर
निम्नलिखित विकल्पों में से किसे एक कार के पहिए की प्रत्यक्ष माल लागत माना जा सकता है?
• इसके उत्पादन में लगने वाला धातु
• कार के पहिए की फैक्टरी में प्रयोग होने वाले औजारों में से किसी एक के उत्पादन में लगने वाले धातु
• फैक्ट्री में कच्चे माल के प्रचालन में लगने वाली लागत
• कार के बने हुए पहियों की गुणतत्ता सही करने में आने वाली लागत
Answer
इसके उत्पादन में लगने वाला धातु
निम्न में से किस विकल्प के अनुसार धनापूर्ती का विवरण आवश्यक है?
• कंपनी लॉ
• कंपनी के शेयरधारक
• कंपनी के ऑडिटर्स
• वित्तीय रिपोर्टिंग मानक संख्या I
Answer
वित्तीय रिपोर्टिंग मानक संख्या i
कोई भी फर्म, ट्रस्ट या क्लब भारत का निवासी तभी माना जाता है जबकि इसे नियंत्रित किया जाए
• पूरी तरह से भारत से बाहर
• पूरी तरह से अथवा आंशिक रूप से भारत से
• आंशिक रूप से भारत से
• पूरी तरह से भारत से
Answer
पूरी तरह से अथवा आंशिक रूप से भारत से
ऑटोमोबाईल के माँग वक्र को बाँई तरफ लाने के लिए निम्नलिखित में कौन सा कारण उत्तरदायी होगा?
• ऑटोमोबाईल के मूल्यों में वृद्धि
• ऑटोमोबाईल हेतु लिए जाने वाले ऋण की चुकाई जाने वाली ब्याज दरों में वृद्धि
• क्रेता की आय में वृद्धि
• ऑटोमोबाईल की उत्पादन लागत में वृद्धि
Answer
ऑटोमोबाईल हेतु लिए जाने वाले ऋण की चुकाई जाने वाली ब्याज दरों में वृद्धि
किसी विशिष्ट अशोध्य ऋण को बट्टे खाते में डालने के लिए कौन सी दोहरी एण्ट्री की आवश्यकता होती है?
• बिक्री को नामे तथा ऋण को जमा करना
• लाभ हानि को नामे तथा ऋणी को जमा करना
• ऋणी को नामे तथा लाभ हानि को जमा करना
• लाभ हानि को नामे तथा अशोध्य ऋण के प्रावधान को जमा करना
Answer
लाभ हानि को नामे तथा ऋणी को जमा करना
ABC लिमिटेड एक XYZ पब्लिक लिमिटेड कंपनी की सहायक कंपनी कहलाएगी यदि……….
• ABC के पास XYZ के सभी शेयर हों
• यदि ABC इस स्थिति में हो कि वह XYZ की वित्तीय एवं प्रचालन संबंधित सभी नीतियों पर प्रमुख प्रभाव डाल सके
• ABC यदि XYZ की सभी संपत्तियों की स्वामी हो
• ABC ने XYZ को बहुत अधिक मात्रा में उसकी संपत्ति पर एक डिबेंचर द्वारा ऋण दिया हो
Answer
यदि ABC इस स्थिति में हो कि वह XYZ की वित्तीय एवं प्रचालन संबंधित सभी नीतियों पर प्रमुख प्रभाव डाल सके
निम्न में से कौन सा वक्तव्य किसी ऑडिटर के नियुक्ति पत्र में यथारूप से सम्मिलित होगा?
• पिछले वर्ष में ऑडिट के दौरान आने वाली प्रमुख कमियों को सूचीबद्ध करता है
• ऑडिटर द्वारा व्यवहार में लाई जाने वाली संभावित विश्लेषण प्रक्रिया का वर्णन करता है
• वर्तमान के संबंधित मामलों का मूल्यांकन करने के लिए ऑडिटर के उत्तरदायित्व का विवरण करता है
• गलतियों तथा धोखाधड़ी की जाँच करने की ऑडिटर की जिम्मेदारी को सीमित करता है
Answer
गलतियों तथा धोखाधड़ी की जाँच करने की ऑडिटर की जिम्मेदारी को सीमित करता है
‘लागत चालक (Cost Driver) क्या है?
• प्रचालन लागत कम करने के लिए प्रबंधन द्वारा जारी निर्देश
• लागत उत्पन्न करने के लिए की जाने वाली एक गतिविधि
• अतिरिक्त व्यय को कम करने के लिए निर्धारित तकनीक
• लागत व्यवस्था में लागत को इकट्ठा करने के लिए उपयुक्त बिंदु
Answer
लागत उत्पन्न करने के लिए की जाने वाली एक गतिविधि
साक्ष्यांकन के जोखिम को कम करने का सबसे प्रभावी तरीका कौन सा है?
• उत्तरदायी व्यक्तियों के साथ वार्तालाप करना
• साक्ष्यों का परीक्षण करके
• वरिष्ठ प्रबंधन की जाँच
• विश्लेषण प्रक्रिया
Answer
साक्ष्यों का परीक्षण करके
किसी व्यक्ति को एक विगत लीप वर्ष में भारत का निवासी माना जाएगा यदि वो उस वर्ष में भारत में कुल …….. दिनों तक अथवा उससे अधिक दिनों तक रहा हो
• 182
• 183
• 60
• 150
Answer
182
पुनः-ऑर्डर की मात्रा ज्ञात करें यदि खपत 70 – 100 यूनिट प्रति दिन, डिलीवरी अवधि 2-6 दिन तथा अधिकतम स्तर 800 यूनिट का हो
• 300 यूनिट
• 320 यूनिट
• 350 यूनिट
• 360 यूनिट
Answer
350 यूनिट
त्रुटियों और धोखाधड़ियों को न्यूनतम करना और कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाना इसके उद्देश्य हैं?
• आंतरिक लेखा परीक्षा
• सिस्टम लेखा परीक्षा
• आंतरिक जाँच
• आकस्मिक जाँच
Answer
आंतरिक जाँच
किसी लिमिटेड कंपनी के निदेशक के क्या दायित्व होते हैं?
• कर्मचारियों को वित्तीय विवरण भेजना
• सभी शेयरधारकों को वित्तीय विवरण का सारांश भेजना
• कंपनी रजिस्ट्रार के साथ वित्तीय विवरणों की प्रतिलिपि को फाईल करना
• उन वित्तीय विवरणों को प्रस्तुत करना जो सभी पहलुओं से सही हैं
Answer
कंपनी रजिस्ट्रार के साथ वित्तीय विवरणों की प्रतिलिपि को फाईल करना
किसी CPA द्वारा किसी नए ऑडिट कार्य को स्वीकार न करने का सबसे संभावित कारण हो सकता है कि…….।
• उस कंपनी के कार्य और उद्योग CPA को नहीं सम में आए होंगे
• प्रबंधन ने यह स्वीकार किया होगा कि उस कंपनी को लगातार प्रचालन घाटा हो रहा है
• CPA पिछले ऑडिटर के कागजों को समझने में असमर्थ हो
• प्रबंधन अपनी वैधानिक काउंसिल की जाँच नहीं करवाना चाहता हो
Answer
प्रबंधन अपनी वैधानिक काउंसिल की जाँच नहीं करवाना चाहता हो
एक फैक्टरी को किसी आइटम की प्रतिमाह 1500 यूनिटों की आवश्यकता होती है, प्रत्येक यूनिट की लागत 27/- रुपये है।प्रत्येक ऑर्डर की लागत 150/- रुपये है तथा माल ढुलाई का व्यय कुल माल का औसतन 20% है। बताएँ कि कितनी मात्रा में इसका निर्माण करना लाभदायक रहेगा?
• 1000 इकाई
• 1200 इकाई
• 1400 इकाई
• 1500 इकाई
Answer
1000 इकाई
धनापूर्ती में वृद्धि से क्या होता है?
• ब्याज दर में कमी, निवेश व्यय में वृद्धि, तथा सकल माँग में वृद्धि
• ब्याज दर में वृद्धि, निवेश व्यय में वृद्धि, तथा सकल माँग में वृद्धि
• ब्याज दर में वृद्धि, निवेश व्यय में कमी तथा सकल माँग में कमी
• ब्याज दर में कमी, निवेश व्यय में कमी, तथा सकल माँग में कमी
Answer
ब्याज दर में कमी, निवेश व्यय में वृद्धि, तथा सकल माँग में वृद्धि

Previous page 1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button