ITI

विद्युत् मोटरों के झटकों को किस प्रकार नियंत्रित किया जाता है

विद्युत् मोटरों के झटकों को किस प्रकार नियंत्रित किया जाता है

विद्युत् मोटरों में कुंडली 0° और 180° पर अधिकतम बल प्रकट होता है पर 90° और 270° पर कोई बल प्रकट नहीं हो पाता इसलिए कुंडली में झटके उत्पन्न होते हैं। इन झटकों को नियंत्रित करने के लिए मृदु लोहे के टुकड़े पर कुछ अंश पर तार को कई बार लपेटा जाता है।

विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव के बारे महत्वपूर्ण जानकारी

प्रश्न . किस बल के कारण लोह-चूर्ण एक पैटर्न में व्यवस्थित हो जाता है ?
उत्तर- चुंबकीय बल के कारण।
प्रश्न . चुंबकीय क्षेत्र कैसी राशि है ? ।
उत्तर- जिसमें परिमाण और दिशा दोनों होते हैं।
प्रश्न . चुंबकीय सूई का विशेष गुण क्या है ?
उत्तर- चुंबकीय सूई सदा उत्तर-दिशा को निर्दिष्ट करती है।
प्रश्न . मुक्त अवस्था में लटकाने पर चुंबक किस-किस दिशा को प्रदर्शित करता है ?
उत्तर- उत्तर और दक्षिण दिशा को।
प्रश्न . चुंबक के ध्रुवों का अति महत्त्वपूर्ण गुण लिखिए।
उत्तर- चुंबक के समान ध्रुव एक-दूसरे का प्रतिकर्षण करते हैं और असमान ध्रुव एक-दूसरे को आकृष्ट करते हैं।
प्रश्न . विद्युत् और चुंबकीय ऊर्जा का सर्वप्रथम अध्ययन किसने किया था ?
उत्तर- डैनिश वैज्ञानिक एस० सी० ऑरस्टेड ने।
प्रश्न . ऑरस्टेड का ध्यान किस बात ने आकृष्ट किया था ?
उत्तर- चुंबकीय सूई के समांतर विद्युत् धारा प्रवाहित करने से चुंबकीय सूई का दिशा बदलना।

प्रश्न . विद्युत् चुंबक के उपयोग लिखिए। उत्तर-विद्युत् चुंबक बहुत उपयोगी होता है। इसके कुछ प्रमुख गुण निम्नलिखित हैं
उत्तर – (i) इसे विद्युत् उपकरणों में प्रयुक्त किया जाता है। बिजली की घंटी, पंखों, रेडियो, कंप्यूटरों आदि में इनका प्रयोग किया जाता है।
(ii) विद्युत् मोटरों और जनरेटरों के निर्माण में यह प्रयुक्त होते हैं।
(iii) इस्पात की छड़ों को चुंबक बनाने के लिए इनका प्रयोग होता है।
(iv) चुंबकीय पदार्थों को उठाने में इनका प्रयोग होता है।
(v) चट्टानों को तोड़ने में इनका प्रयोग किया जाता है।
(vi) अयस्कों में से चुंबकीय और अचुंबकीय पदार्थों को अलग करने के लिए इनका प्रयोग होता है।

प्रश्न . विद्युत् चुंबकों का प्रयोग कहां-कहां किया जाता है ?
उत्तर- रेडियो, स्टीरियो, स्पीकरों, अल्मारियों-रेफ्रिजरेटरों के दरवाज़ों, वीडियो-आडियो कैसेटों, कंप्यूटरों, खिलौनों आदि में ।
प्रश्न . चिकित्सा क्षेत्र में विद्युत् चुंबकीय प्रभाव कहां प्रयुक्त किया गया है ?
उत्तर- MRI (मैगनेटिक रेजोनैंस इमेजिंग) में।
प्रश्न . चुंबकीय क्षेत्र किसे कहते हैं ?
उत्तर- किसी चुंबक के आस-पास के क्षेत्र में चुंबक के आकर्षण या विकर्षण का प्रभाव जहां तक दिखाई दे उसे चुंबकीय क्षेत्र कहते हैं।
प्रश्न . चुंबकीय क्षेत्र को जानने का क्या अच्छा तरीका है ?
उत्तर- चुंबकीय बल रेखाओं के अध्ययन से।
प्रश्न . लोह चूर्ण की सहायता से चुंबकीय बल रेखाएं किस प्रकार प्राप्त की जा सकती हैं ?
उत्तर- किसी गत्ते पर रखे चुंबक पर लोह चूर्ण डाल कर गत्ते को थपथपाने से चुंबकीय बल रेखाएं प्राप्त हो जाती हैं
प्रश्न  चुंबक में सबसे अधिक आवेश किस जगह होता है ?
उत्तर- चुंबक के सिरों पर

प्रश्न . आप कैसे दिखाओगे कि विद्युत् चुंबक के चुंबकीय क्षेत्र की शक्ति विद्युत् धारा के मान पर निर्भर करती है?
उत्तर- एक विद्युत् चुंबक में एक सैल द्वारा विद्युत् धारा प्रवाहित करो और विद्युत् चुंबक के समीप आलपिनों को लाओ। आलपिने विद्युत् चुंबक के सिरे से चिपक जाती हैं।
इसी प्रकार एक सैल के स्थान पर दो सैल द्वारा विद्युत् धारा प्रवाहित करने पर विद्युत् चुंबक के उसी सिरे के साथ पहले की अपेक्षा अधिक आलपिने चिपकती हैं। अत: धारा का मान बढ़ाने से विद्युत् चुंबक की शक्ति बढ़ जाती है तथा धारा का मान कम करने पर विद्युत् चुंबक की शक्ति कम हो जाती है।

प्रश्न . विद्युत् धारा से उत्पन्न होने वाले दो प्रमुख प्रभाव लिखिए।
उत्तर- चुंबकीय प्रभाव, ऊष्मा प्रभाव।
प्रश्न . चुंबक के विषय में सबसे पहले ज्ञान किसे हुआ था ?
उत्तर- यूनानियों को।
प्रश्न . प्राकृतिक चुंबक को किस चट्टान में पाया गया था ?
उत्तर- लोडस्टोन।
प्रश्न . विद्युत् वाही तार किस की तरह व्यवहार करती है ?
उत्तर- चुंबक की तरह।
प्रश्न . चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक किसके नाम पर रखा गया है ?
उत्तर- हैंस क्रिश्चियन ऑटेंड
प्रश्न . उत्तर दिशा की ओर संकेत करने वाले चुंबकीय सिरे को क्या कहते हैं ?
उत्तर- उत्तरोमुखी ध्रुव या उत्तर ध्रुव
प्रश्न . दक्षिण दिशा की ओर संकेत करने वाले चुंबकीय सिरे को क्या कहते हैं ?
उत्तर- दक्षिणोमुखी ध्रुव या दक्षिण ध्रुव

इस पोस्ट में आपको मोटर कितने प्रकार के होते है मोटर के प्रकार विद्युत मोटर इंडक्शन मोटर सिंक्रोनस मोटर थ्री फेज इंडक्शन मोटर थ्योरी दस मोटर d.c मोटर विद्युत सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य विधुत धारा के प्रभाव विद्युत चुंबकीय चुंबकीय क्षेत्र की परिभाषा विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button