ITI

मापने वाले यंत्र और उनके कार्य से सम्बंधित सामान्य ज्ञान

मापने वाले यंत्र और उनके कार्य से सम्बंधित सामान्य ज्ञान

नापतौल या मापन दोनों का अर्थ एक ही माना जाता है और सभी चीजो मापन किया जाता है बस फर्क इतना है की सभी चीजो के लिए मापन का डिवाइस अलग अलग होता है जैसेः ताप की मात्रा मापन कैलोरोमीटर होता है और  वायु की दिशा मापन का यंत्र  एनिमोमीटर ऐसे सब कुछ मापा जाता है सभी के  लिए अलग अलग मापन इकाइयाँ होती है और बहुत से एग्जाम में मापन यंत्र मापन इकाइयाँ से सबंधित प्रश्न पूछे जाते है

यह साइंस सेक्शन का एक पार्ट होता है जिसके अन्दर इस से सबंधित प्रश्न बनते है जैसेः  स्थिर ताप मापन हेतु ऑटोमेटिक डिवाइस कौन सा है ,तापमान मापक उपकरण क्या है ऐसे बहुत से प्रश्न  बनते है जो सिर्फ मापन यंत्र मापन इकाइयाँ से बनते है तो यदि कोई उमीदवार जो किसी एग्जाम की तैयारी कर रहा है और उस एग्जाम में साइंस से सबंधित प्रश्न पूछे जाते है तो मापन यंत्र मापन इकाइयाँ से सबंधित जानकारी होनी चाहिए

मापने वाले यंत्र और उनके कार्य से सम्बंधित सामान्य ज्ञान

1. प्लेनीमीटर : समतल सतह के क्षेत्रफल मापन हेतु
2. एनिमोमीटर : वायु की दिशा मापन हेतु
3. गाल्वेनोमीटर : विद्युत धारा के मापन का उपकरण
4. पाइरोमीटर : उच्च तापमान मापने हेतु थर्मामीटर
5. माइक्रोस्कोप : बहुत ही सूक्ष्म वस्तुओं को देखने हेतु
6. फोटोमीटर : प्रकाश के स्त्रोत की ल्यूमिनश इंटेंसिटी की तुलना हेतु
7. मैनोमीटर : गैसों के दबाव मापन हेतु
8. पाइरहेलियोमीटर : सौर्य विकिरण मापन हेतु
9. कम्यूटेटर : विद्युत धारा की दिशा को परिवर्तित करने वाला यंत्र
10. टेलीविजन : बेतार रहित तरंगों के माध्यम से संचारित चित्रों को दिखाने वाला उपकरण

11. सेक्सटेंट : दो स्थानों के बीच की कोणीय दूरी माप हेतु
12. थर्मोस्कोप : तापमान परिवर्तन मापक उपकरण
13. कैलोरोमीटर : ताप की मात्रा मापन हेतु
14. क्रोनोमीटर : समुद्र में जलयानों के देशान्तर निर्धारण के लिए
15. रेन गेज (वर्षा मापी) : वर्षा मापन हेतु
16. क्वार्टज क्लाक : खगोलिकी आब्जर्वेशनों में प्रयोग की जाने वाली अति शुद्धतम घड़ी
17. हाइड्रोफोन : जल के अन्दर ध्वनि मापन
18. क्वाड्रेंट : नौवहन और खगोलिकी में ऊंचाई और कोण मापन हेतु
19. आडियोमीटर : सुनने की क्षमता के कम होने का मूल्यांकन करने वाली मशीन
20. वर्नियर : इंच के 1/10वें भाग अथवा अन्य अति सूक्ष्म इकाइयों के मापन हेतु प्रयोग किया जाने वाला उपकरण

21. टैंजेंट गाल्वेनोमीटर : डायरेक्ट करेंट की शक्ति मापन हेतु
22. टेली प्रिंटर : दूर स्थानों से भेजे गये संदेश को भेजने, प्राप्त करने और प्रिंट करने वाला संचार उपकरण
23. थर्मोस्टेट : स्थिर ताप मापन हेतु ऑटोमेटिक डिवाइस
24. विस्कोमीटर : तरलता मापन में प्रयोग किया जाने वाला उपकरण
25. लेक्टोमीटर : दूध की सापेक्षिक सघनता मापन हेतु
26. सैलिनोमीटर : लवणों की उपस्थिति और घनत्व मापन हेतु
27. स्टीरियोस्कोप : द्विविमीय चित्र देखने हेतु
28. टेलीमीटर : यात्रा के दौरान भौतिक घटनाओं के रिकार्डिंग हेतु
29. हाइग्रोस्कोप : वायुमण्डलीय आर्द्रता के परिवर्तन को प्रदर्शित करने के लिए
30. माइक्रोमीटर : छोटी दूरियों अथवा कोणों की शुद्धता के साथ मापन करने वाला उपकरण

31. क्लिनिकल थर्मामीटर : मानव शरीर के ताप मापन हेतु
32. रेडियो माइक्रोमीटर : ताप विकिरण मापन हेतु
33. स्टेथेस्कोप : हृदय एवं फेफड़ो की ध्वनि को सुनने के लिए उपयोग किया जाने वाला चिकित्सीय उपकरण
34. हाइड्रोमीटर : तरल पदार्थों की सापेक्ष सघनता मापन हेतु
35. स्प्रिंग बैलेंस : शरीर का घनत्व मापन हेतु
36. स्फेरोमीटर : गोलाकार वस्तुओं की गोलाई मापन हेतु
37. टेलीस्कोप : दूर की वस्तुओं को देखने हेतु प्रयोग किया जाने वाला उपकरण
38. इलेक्ट्रोस्कोप : विद्युत धारा की उपस्थिति को पहचानने का यंत्र
39. स्फिग्मोमैनोमीटर : रक्त दाब मापन हेतु
40. बैरोमीटर : वायुमण्डलीय दाब मापन हेतु

41. डायनमो : यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने का उपकरण
42. अमीटर : विद्युत शक्ति मापन हेतु
43. मैग्नेटोमीटर : चुम्बकीय मोमेंट और क्षेत्र की तुलना करने के लिए
44. थर्मामीटर : तापमान मापक उपकरण
45. सीस्मोग्राफ (भूकंपमापी) : भूकंपीय लहरों की उत्पत्ति और उनके घनत्व मापन हेतु
46. स्पेक्ट्रोस्कोप : स्पेक्ट्रम विश्लेषण हेतु प्रयोग किए जाने वाला उपकरण
47. मैरीनर कम्पास : दिशा मापन हेतु
48. अल्टीमीटर : ऊंचाई मापन के लिए (विशेष प्रकार का एनेराइड बैरोमीटर)
49. बाइनाकुलर : दोनों आंखों से दूर की वस्तुओं को एक साथ देखने हेतु
50. एनीमोमीटर : हवाओं की गति मापन हेतु
51. कलरीमीटर : रंगों की सघनता का तुलनात्मक अध्ययन करने वाला यंत्र

इस पोस्ट में आपको मापने वाले यंत्र और उनके कार्य से सम्बंधित सामान्य ज्ञान दूध मापने का यंत्र तापमान मापने का यंत्र ध्वनि मापक यंत्र विधुत मापक यंत्र वैज्ञानिक यंत्र वर्षा मापी यंत्र का चित्र आद्रता किससे मापी जाती है > पानी मापने का यंत्र से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button