Samanya Gyan

राजस्थान लोक देवता एवं देवियाँ के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

राजस्थान लोक देवता एवं देवियाँ के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Rajasthan Lok Devta and Goddesses Question and Answer – Rajasthan की परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप Rajasthan परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर दिए गए मॉक टेस्ट ऑनलाइन फ्री टेस्ट और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम राजस्थान लोक देवता एवं देवियाँ के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि यह प्रश्न पहले भी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

जैसलमेर के भाटी शासकों की कुलदेवी हैं-
(1) तनोटिया माता
(2) करणी माता
(3) स्वांगिया जी
(4) छींक माता

Answer
स्वांगिया जी
करणी माता मंदिर है
(1) देशनोक (बीकानेर)
(2) कोलायत (बीकानेर)
(3) जयपुर
(4) गंगाशहर (बीकानेर)

Answer
जयपुर
कामड़िया पंथ के प्रवर्तक देव कौन-से हैं-
(1) देवनारायण जी
(2) देव बाबा
(3) मल्लीनाथ जी
(4) रामदेव जी

Answer
रामदेव जी
चार हाथ वाले देवता के रूप में कौन विख्यात् हैं?
(1) वीर तेजाजी
(2) वीर फत्ताजी
(3) वीर कल्लाजी
(4) वीर झुंझार जी

Answer
वीर तेजाजी
जयपुर राजघराने की कुल देवी मानी जाती हैं
(1) शिला देवी
(2) आवड़ माता
(3) कैला देवी
(4) सिकराय माता

Answer
शिला देवी
सामाजिक सुधार के लिए ‘जम्मा जागरण अभियान’ किस लोकदेवता के द्वारा चलाया गया?
(1) तेजाजी
(2) गोगाजी
(3) रामदेव जी
(4) देवनारायण जी

Answer
रामदेव जी
बीकानेर के राठौड़ों की कुल देवी मानी जाती हैं
(1) जीण माता
(2) करणी माता
(3) शिला देवी
(4) कैला देवी

Answer
करणी माता
मक्का से चलकर आए पीरों ने किस संत को ‘पीरों का पीर’ की पदवी दी?
(1) भर्तृहरि
(2) जांभोजी
(3) रैदास जी
(4) रामदेव जी

Answer
रामदेव जी
डूंगरजी एवं जवाहर जी किस जिले के थे?
(1) सीकर
(2) जयपुर
(3) जोधपुर
(4) अजमेर

Answer
सीकर
परचा बावड़ी स्थित है
(1) अजमेर में
(2) जालौर में
(3) रामदेवरा में
(4) कोलायत में

Answer
रामदेवरा में
हरजस में प्रायः जिनका स्मरण किया जाता है, वे हैं
(1) पितृ देव
(2) राम-कृष्ण
(3) ब्रह्मा-विष्णु-महेश
(4) गौरी-पार्वती

Answer
राम-कृष्ण
‘केसर कालमी घोड़ी एवं बायीं ओर झुकी पाग’ के लिए प्रसिद्ध है
(1) हड़बूजी
(2) पाबूजी
(3) गोगाजी
(4) तेजाजी

Answer
पाबूजी
किस लोकदेवता की शरण लेने पर मान्यता है कि सर्प दंशित व्यक्ति पर विष का प्रभाव नहीं पड़ता है?
(1) रामदेवजी
(2) गोगाजी
(3) तेजाजी
(4) पाबूजी

Answer
तेजाजी
वे लोकदेवता, जो धनी लोगों को लूटकर उनका धन गरीबों एवं जरूरतमंदों में बाँट दिया करते थे
(1) दूंगर जी-जवाहर जी
(2) फत्ता जी
(3) कल्ला जी
(4) झुंझार जी

Answer
दूंगर जी-जवाहर जी
पंचपीरों में शामिल नहीं हैं
(1) रामदेव जी
(2) गोगाजी
(3) हड़बू जी
(4) तेजाजी

Answer
तेजाजी
खंडित प्रतिमा के रूप में पूज्य हैं
(1) कैला देवी
(2) शिला देवी
(3) शीतला देवी
(4) जीण देवी

Answer
शीतला देवी
राजस्थान के किस लोकदेवता को जाखड़ समाज अपना कुलदेवता मानता है?
(1) वीर बग्गाजी
(2) वीर फत्ताजी
(3) वीर पनराजजी
(4) मेहाजी

Answer
वीर बग्गाजी
बेवाण है
(1) लकड़ी से बने देव विमान
(2) छपाई में प्रयुक्त लकड़ी के छापे
(3) पूजा के थाल
(4) मांगलिक अवसरों पर कुमकुम,चावल आदि रखने हेतु प्रयुक्त लकड़ी का पात्र

Answer
लकड़ी से बने देव विमान
किस लोकदेवता को जाहरपीर के नाम से भी पूजा जाता है?
(1) तेजाजी
(2) गोगाजी
(3) कल्लाजी
(4) केसरिया कुँवर जी

Answer
गोगाजी
राजस्थान के किस लोकदेवता को हिमाचल प्रदेश में बालकनाथ के रूप में पूजा जाता है?
(1) भोमिया जी
(2) मल्लीनाथ जी
(3) तल्लीनाथ जी
(4) रूपनाथ जी (झरड़ा)

Answer
रूपनाथ जी (झरड़ा)
किसने लांछा गुजरी की गायें मेर के मीणाओं से छुड़वाने में अपने जीवन की आहुति दी?
(1) गोगाजी
(2) तेजाजी
(3) पाबूजी
(4) देवनारायणजी

Answer
तेजाजी
‘काला एवं बाला’ तथा ‘कृषि कार्यो’ का उपकारक’ देवता किसे माना जाता है?
(1) कल्ला जी
(2) पाबू जी
(3) गोगा जी
(4) तेजा जी

Answer
तेजा जी
लोकदेवता केसरिया कुँवर जी के थान पर किस रंग का ध्वज फहराया जाता है?
(1) सफेद
(2) केसरिया
(3) हरा
(4) लाल

Answer
सफेद
चेचक की देवी, सैढल माता, महामाई के नाम से प्रसिद्ध लोकदेवी हैं
(1) राणी सती
(2) आवड़ माता
(3) ज्वाला माता
(4) शीतला माता

Answer
शीतला माता
वह एकमात्र मन्दिर, जहाँ देवी के पीछे पीठ का शृंगार एवं पूजा होती है
(1) ब्राह्मणी माता मन्दिर
(2) त्रिपुर सुन्दरी का मन्दिर
(3) करणी माता का मन्दिर
(4) सुनारी देवी का मन्दिर

Answer
ब्राह्मणी माता मन्दिर
लोकदेवता कल्ला जी की सिद्ध पीठ है
(1) तिलवाड़ा
(2) रनेला
(3) बैंगटी
(4) पनराजसर

Answer
रनेला
वह लोकदेवता, जिसका भजन रम्मत प्रारंभ होने से पूर्व गाया जाता है
(1) रामदेवजी
(2) तेजाजी
(3) गोगाजी
(4) कल्लाजी

Answer
रामदेवजी
सुगन चिड़ियाँ को लोकमानस में किसका स्वरूप माना जाता है?
(1) सच्चियाँ माता
(2) आवड़ माता
(3) छींक माता
(4) सुंडा देवी

Answer
आवड़ माता
राजस्थान में ऊँट के बीमार होने पर किस देवता की पूजा की जाती है?
(1) गोगाजी
(2) तेजाजी
(3) पाबूजी
(4) केसरिया कुँवरजी

Answer
पाबूजी
लोकदेवता गोगा जी के गुरु थे
(1) बालकनाथ
(2) गोरखनाथ
(3) जसनाथ
(4) जम्भेश्वर

Answer
गोरखनाथ
सेना के जवानों में श्रद्धेय देवी हैं
(1) खोडियार
(2) तनोटिया
(3) करणी माता
(4) अम्बा

Answer
तनोटिया
रामदेव जी ने जीवित समाधि ली, वह स्थान है
(1) राम सरोवर (रुणेचा)
(2) गोगामेड़ी (भादरा)
(3) सुरसरा (अजमेर)
(4) पोखरण (जैसलमेर)

Answer
राम सरोवर (रुणेचा)
देशनोक में करणीमाता के मंदिर में सफेद चूहे’ के दर्शन को शुभ माना जाता है। इस सफेद चूहे को कहा जाता है
(1) पवित्र चूहा
(2) काबा
(3) सफेद दंश
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
काबा
खड़नाल (नागौर) का संबंध किस लोकदेवता से है ?
(1) गोगाजी
(2) मेहाजी
(3) तेजाजी
(4) हड़बूजी

Answer
‘मूठ’ से पीड़ित व्यक्ति के इलाज के लिए किस देवी को पूजा जाता है?
(1) भांवल माता
(2) भदाणा माता
(3) बाण माता
(4) शाकम्भरी माता

Answer
भदाणा माता
नाग देवता के रूप में कौन-से देव लोकप्रिय हैं ?
(1) पाबूजी
(2) तेजा जी-गोगाजी
(3) वीर कल्लाजी
(4) भूरिया बाबा “पूजा

Answer
तेजा जी-गोगाजी
कौन-से देव कवि भी थे?
(1) मल्लीनाथ जी
(2) रामदेव जी
(3) गौतमेश्वर जी
(4) भूरिया बाबा

Answer
रामदेव जी
भूमि के देवता के रूप में कौन लोकप्रिय हैं?
(1) भूरिया बाबा
(2) भोमिया जी
(3) देवबाबा
(4) बग्गाजी

Answer
भोमिया जी
मीणा जनजाति के लोग किस देवता की झूठी कसम नहीं लेते ?
(1) भूरिया बाबा
(2) देवबाबा
(3) रामदेव बाबा
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
भूरिया बाबा
किस लोकदेवता ने महमूद गजनवी से संघर्ष करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए
(1) गोगाजी
(2) वीर कल्लाजी
(3) वीर मुंझारजी
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
गोगाजी
लोक देवता पाबूजी का जन्म स्थान है
(1) कोलूमंड (फलौदी,जोधपुर)
(2) उण्डू (बाड़मेर)
(3) सुरताखेड़ा (चित्तौड़गढ़)
(4) बिराटियाँ (अजमेर)

Answer
कोलूमंड (फलौदी,जोधपुर)
चाकसू में शीतला माता के मंदिर का निर्माण करवाया है?
(1) महाराजा सवाई जयसिंह
(2) महाराजा ईश्वरी सिंह
(3) महाराजा माधोसिंह
(4) महाराजा रामसिंह

Answer
महाराजा माधोसिंह
किस लोकदेवी का मंदिर ‘मेवाड़ का खजुराहो’ कहलाता है?
(1) जगत (उदयपुर) का अम्बिका माता का मंदिर
(2) त्रिपुर सुन्दरी तलवाड़ा (बाँसवाड़ा)
(3) छिंक माता, बाँसवाड़ा
(4) घेपर माता, राजसमंद

Answer
जगत (उदयपुर) का अम्बिका माता का मंदिर
बाँझ स्त्रियों को संतान देने में सक्षम माने जाने वाले लोकदेवता हैं
(1) मेहाजी
(2) भूरिया बाबा
(3) इलोजी
(4) केसरिया कुँवरजी

Answer
इलोजी
बड़ली माता का मंदिर है
(1) नागौर में
(2) आकोला में
(3) बिलाड़ा में
(4) किशनगढ़ में

Answer
आकोला में
किस लोकदेवता ने देवल चारण की गायें छुड़ाने के लिए अपने प्राणोत्सर्ग किए?
(1) गोगाजी
(2) तेजाजी
(3) पाबूजी
(4) रामदेवजी

Answer
पाबूजी
ऊँटों की पालक राइका (रेबारी) जाति के आराध्य देव हैं
(1) गोगाजी
(2) पाबूजी
(3) तेजाजी
(4) रामदेवजी

Answer
पाबूजी
प्लेग रक्षक एवं ऊँटों के देवता के रूप में लोकप्रिय हैं
(1) पाबूजी
(2) गोगाजी
(3) तेजाजी
(4) रामदेवजी

Answer
पाबूजी
पाबू जी से संबंधित गाथा गीत ‘पाबूजी के पवाड़े’ किस वाद्य के साथ नायक एवं रेबारी जाति द्वारा गाये जाते हैं ?
(1) माठ वाद्य
(2) रावणहत्था
(3) भपंग
(4) अलगोजा

Answer
माठ वाद्य
पाबूजी के जीवन पर एक महत्त्वपूर्ण रचना ‘पाबू प्रकाश’ किसके द्वारा लिखी गई ?
(1) करणीदान
(2) आशिया मोड़जी
(3) मुरारीदान
(4) खिड़िया चानण

Answer
आशिया मोड़जी
गोगाजी का जन्म स्थान है
(1) ददरेवा (चुरू)
(2) गोगामेड़ी (नोहर,हनुमानगढ़)
(3) साँचौर (जालौर)
(4) भीनमाल (जालौर)

Answer
ददरेवा (चुरू)
तेरहताली नृत्य किस लोकदेवता की भक्ति में किया जाता है?
(1) पाबूजी
(2) गोगाजी
(3) रामदेवजी
(4) तेजाजी

Answer
रामदेवजी
निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं
(1) मेहाजी सभी मांगलियों के इष्ट देव हैं
(2) बापणी में इनका मंदिर है
(3) भाद्रपद में कृष्ण जन्माष्टमी को मांगलिया राजपूत मेहाजी की अष्टमी मनाते हैं
(4) मेहाजी बाड़मेर में वीर गति को प्राप्त हुए

Answer
मेहाजी बाड़मेर में वीर गति को प्राप्त हुए
देव बाबा का मंदिर है
(1) नगला जहाज (भरतपुर)
(2) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
(3) बेंगटी (फलौदी)
(4) बापणी (जोधपुर)

Answer
नगला जहाज (भरतपुर)
पशु चिकित्सा का ज्ञान किस लोकदेवता को था?
(1) तल्लीनाथजी
(2) वीर बग्गाजी
(3) देव बाबा
(4) वीर फत्ताजी

Answer
देव बाबा
बरसात के देव हैं
(1) वीर पनराज जी
(2) हरिराम बाबा
(3) मामादेव
(4) भोमियाजी

Answer
मामादेव
किस लोकदेवी का मंदिर ‘मठ’ कहलाता है?
(1) जीण माता
(2) कैला देवी
(3) करणी माता
(4) आईजी माता

Answer
करणी माता
जयपुर के कछवाहा राजवंश की आराध्य देवी हैं
(1) शिला देवी (अन्नपूर्णा)
(2) आवड़ माता
(3) बाण माता
(4) ब्राह्मणी माता

Answer
शिला देवी (अन्नपूर्णा)

इस पोस्ट में आपको राजस्थान के लोक देवता के प्रश्न उत्तर राजस्थान के लोक देवी देवताओं के टॉप 50 महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर Rajasthan lok deviya QUIZ राजस्थान के लोक देवता से संबंधित प्रश्न राजस्थान लोक देवी देवता rajasthan ke lok devta mcq राजस्थान के लोक देवता के प्रश्न उत्तर pdf Rajasthan Lok Devta Question Answer pdf राजस्थान के लोक देवी देवता pdf download से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button