Samanya Gyan

राजस्थान में पंचायती राज से संबंधित प्रश्न उत्तर

राजस्थान में पंचायती राज से संबंधित प्रश्न उत्तर

Rajasthan Panchayati Raj Important Questions – यदि कोई उमीदवार किसी भी राजस्थान नौकरी की तैयारी कर रहा है तो उसे राजस्थान पंचायती राज के बारे जानकारी होनी चाहिए, क्योकि लगभग सभी सरकारी नौकरी के एग्जाम के सामान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर राजस्थान पंचायती राज के बारे काफी प्रश्न पूछे जाते है.  इन्ही सभी को देखते हुए नीचे आपको Rajasthan Panchayati Ke Question राजस्थान पंचायती राज के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है इन्हें आप अच्छे से पढ़े और अपनी परीक्षाओ की तैयारी को बेहतर बनाए .

किस तिथि से “ राजस्थान पंचायती राज अधिनियम-1994″ सम्पूर्ण राज्य में लागू हुआ?
(1) 26 जनवरी,1994
(2) 27 जनवरी, 1994
(3) 23 अप्रैल,1994
(4) 1 मई, 1994

Answer
23 अप्रैल,1994
किस संवैधानिक संशोधन के उपरान्त राजस्थान में नगरपालिकाओं का कार्यकाल 5 वर्ष निश्चित किया गया?
(1) 71 वाँ
(2) 72 वाँ
(3) 73 वाँ
(4) 74 वाँ

Answer
74 वाँ
राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था का शुभारम्भ निम्न में से किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत किया गया ?
(1) प्रथम
(2) द्वितीय
(3) तृतीय
(4) चतुर्थ

Answer
द्वितीय
राजस्थान में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों का चयन कहाँ होता है?
(1) ग्राम सभा में
(2) पंचायत में
(3) पंचायत समिति में
(4) जिला परिषद् में

Answer
ग्राम सभा में
राजस्थान में जिला परिषद् की आय का मुख्य स्रोत है
(1) पेयजल कर
(2) मेलों हेतु लाइसेंस फीस
(3) कृषि उपज की मार्केट फीस पर 1/2 प्रतिशत सरचार्ज
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित पुस्तक ‘माई पिक्चर ऑफ फ्री इंडिया’ किसकी रचना है ?
(1) महात्मा गाँधी
(2) जवाहर लाल नेहरू
(3) बलवंतराय मेहता
(4) वल्लभ भाई पटेल

Answer
महात्मा गाँधी
राज्य निर्वाचन आयोग जिस पर पंचायती राज संस्थाओं हेतु चुनाव का दायित्व होता है, की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(1) मुख्यमंत्री
(2) राज्यपाल
(3) राष्ट्रपति
(4) मुख्य चुनाव आयुक्त

Answer
राज्यपाल
जिला परिषद् के सदस्य होते हैं
(1) जनता द्वारा निर्वाचित सदस्य
(2) जिले की पंचायत समितियों के प्रधान
(3) जिले के विधान सभा, लोक सभा एवं राज्य सभा सदस्य
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
राजस्थान में ग्राम पंचायत के उप-सरपंच का निर्वाचन निम्न में से किसके द्वारा किया जाता है?
(1) सरपंच
(2) पंचों द्वारा अपने में से
(3) स्थानीय जनता
(4) जिला प्रमुख

Answer
पंचों द्वारा अपने में से
निम्न में से किसका उत्तरदायित्व राज्य सरकार एवं पंचायती राज संस्थाओं के मध्य विभिन्न करों के बंटवारे हेतु सिद्धान्त निर्धारण करना है
(1) राज्य निर्वाचन आयोग
(2) राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग
(3) राज्य वित्त आयोग
(4) योजना आयोग

Answer
राज्य वित्त आयोग
राज्य के नए पंचायती राज अधिनियम के अनुसार राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के निम्न पदों में से किस पद पर महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण कर दिया गया है?
(1) जिला प्रमुख
(2) प्रधान
(3) सरपंच
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
राजस्थान में स्थानीय प्रशासन हेतु छावनी मंडल स्थित है
(1) देवली (टोंक)
(2) खैरवाड़ा (उदयपुर)
(3) नसीराबाद (अजमेर)
(4) ब्यावर (अजमेर)

Answer
नसीराबाद (अजमेर)
राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के संबंध में कौन-सा तथ्य असत्य है ?
(1) ग्राम पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यों का चुनाव प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा किया जाएगा
(2) राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाएगी जो राज्यपाल के प्रसादपर्यंत अपने पद पर बना रहेगा
(3) पंचायती राज के तीनों स्तरों के सभी पदों पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्गों का जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण
(4) पंचायत समिति एवं जिला परिषद् के अध्यक्ष का चुनाव इनके निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता 131 पा

Answer
पंचायती राज के तीनों स्तरों के सभी पदों पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्गों का जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण
ग्राम पंचायत में सरकारी अधिकारी होता है ?
(1) ग्राम सचिव (ग्राम सेवक)
(2) सरपंच
(3) प्रधान
(4) मुख्य कार्यकारी अधिकारी

Answer
ग्राम सचिव (ग्राम सेवक)
पंचायती राज के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष को पद से हटाया जा सकता है
(1) जिला प्रमुख द्वारा
(2) निर्वाचित सदस्यों द्वारा 2/3 बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पास करके
(3) निर्वाचित सदस्यों द्वारा साधारण बहुमत से
(4) राज्यपाल द्वारा अपने विवेकानुसार

Answer
निर्वाचित सदस्यों द्वारा 2/3 बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पास करके
विघटन की स्थिति में किसी पंचायती राज संस्था का कार्यकाल होगा
(1) 5 वर्ष
(2) 6 वर्ष
(3) मूल संस्था की शेष अवधि के लिए
(4) मूल संस्था की सम्पूर्ण अवधि के लिए

Answer
मूल संस्था की शेष अवधि के लिए
राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल है?
(1) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
(2) 6 वर्ष या 70 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
(3) कार्य ग्रहण की तिथि से 6 वर्ष
(4) कार्य ग्रहण की तिथि से 5 वर्ष

Answer
5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
राज्य के प्रथम निर्वाचन आयुक्त थे
(1) श्री कृष्ण कुमार गोयल
(2) श्री अमर सिंह राठौड़
(3) श्री इन्द्रजीत खन्ना
(4) श्री नवनीत राय

Answer
श्री अमर सिंह राठौड़
पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा
(1) ग्राम सेवक प्रशिक्षण केन्द्र, मंडोर (जोधपुर)
(2) पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र, डूंगरपुर
(3) पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र, अजमेर
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
आदर्श ग्राम पंचायत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है ?
(1) सीकर में
(2) चुरू में
(3) झुंझनूं में
(4) जयपुर में

Answer
सीकर में
राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था के अन्तर्गत गठित संस्थाएँ हैं
(1) ग्राम पंचायत
(2) पंचायत समिति
(3) जिला परिषद्
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
पंचायती राज संस्थाओं की आय के स्रोतों में से कौन सा स्रोत नहीं है ?
(1) कृषि आय पर कर
(2) सरकार से प्राप्त अनुदान एवं करों में हिस्सा
(3) मेलों, सवारियों, मकानों एवं कृषि भूमि पर कर
(4) जुर्माने से प्राप्त आय

Answer
कृषि आय पर कर
राज्य में मध्य स्तर की पंचायत ‘पंचायत समिति’ में नियुक्त सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी है
(1) आयुक्त
(2) सचिव
(3) प्रधान
(4) खण्ड विकास अधिकारी

Answer
खण्ड विकास अधिकारी
राजस्थान में पंचायत समिति के सदस्य नहीं है
(1) पंचायत समिति हेतु जनता द्वारा निर्वाचित सदस्य
(2) जिला कलक्टर
(3) पंचायत समिति के क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच
(4) उस क्षेत्र के विधान सभा सदस्य

Answer
जिला कलक्टर
राजस्थान पंचायत राज अधिनियम, 1994 के अनुसार पंचायत समिति का गठन किया जाता है
(1) प्रत्येक विकास खण्ड़ में एक
(2) प्रत्येक तहसील में एक
(3) प्रत्येक उपखण्ड में एक
(4) 100 ग्राम पंचायतों पर एक

Answer
प्रत्येक विकास खण्ड़ में एक
शहरी स्थानीय स्वशासन निकायों में चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु है
(1) 21 वर्ष
(2) 25 वर्ष
(3) 18 वर्ष
(4) 23 वर्ष

Answer
21 वर्ष
बड़े शहरों में नगर विकास न्यास के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है
(1) राज्यपाल द्वारा
(2) मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(3) राज्य सरकार द्वारा
(4) राष्ट्रपति द्वारा

Answer
राज्य सरकार द्वारा
ग्राम पंचायत के उप-सरपंच का निर्वाचन किया जाता है
(1) ग्राम पंचायत क्षेत्र के समस्त पंजीकृत मतदाताओं द्वारा
(2) सरपंच द्वारा मनोनयन
(3) बहुमत दल के पंचों के द्वारा अपने में से
(4) निर्वाचित सभी पंचों द्वारा अपने में

Answer
निर्वाचित सभी पंचों द्वारा अपने में
पंचायती राज व्यवस्था की सर्वोत्तम स्तर की संस्था ‘जिला परिषद्’ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाता है
(1) राज्यपाल द्वारा
(2) राज्य सरकार द्वारा
(3) राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
(4) जिला परिषद् के जनता से निर्वाचित निदेशकों द्वारा अपने में से

Answer
जिला परिषद् के जनता से निर्वाचित निदेशकों द्वारा अपने में से
ग्राम सभा है
(1) ग्राम पंचायत क्षेत्र में पंजीकृत समस्त मतदाताओं की सभा
(2) ग्राम पंचायत क्षेत्र में निवास कर रहे समस्त नागरिकों की सभा
(3) ग्राम पंचायत क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा निर्वाचित व्यक्तियों की सभा
(4) ग्राम पंचायत क्षेत्र के वयस्क पुरुषों की सभा

Answer
ग्राम पंचायत क्षेत्र में पंजीकृत समस्त मतदाताओं की सभा
ग्राम पंचायत के अध्यक्ष (सरपंच) का चुनाव किया जाता है
(1) ग्राम सभा द्वारा निर्वाचित पंचों के द्वारा अपने में से
(2) ग्राम पंचायत क्षेत्र के पंजीकृत मतदाताओं द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
(3) गाँव के सभी नागरिकों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
ग्राम पंचायत क्षेत्र के पंजीकृत मतदाताओं द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा

1 2Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button