Samanya Gyan

Rajasthan Gk Question in Hindi for Constable Exam

Rajasthan Gk Question in Hindi for Constable Exam

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल जीके के प्रश्न उत्तर – राजस्थान पुलिस की भर्ती सबसे ज्यादा GK के Question पूछे जाते हैं .जनरल नॉलेज में राजस्थान का इतिहास ,भोगोलिक स्थिति,राजनितिक घटनाक्रम,मंत्रीमंडल और राजस्थान की समसामयिक घटनाओ से सम्बन्धित Question पूछे जाते हैं. आज हम इस पोस्ट में आपको केवल राजस्थान जनरल नॉलेज के प्रश्नों के बारे में ही बताएँगे. यह प्रश्न राजस्थान पुलिस की परीक्षाओं में पहले भी पूछे जा चुके .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से ही याद करें. हमारी वेबसाइट पर राजस्थान जीके से रिलेटेड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जहां से आप अपनी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं

1. भादव मास में हनुमानगढ़ जिले में कौन-सा मेला लगता है?

(a) जाम्बेश्वर मेला
(b) चारभुजा मेला
(c) गोगामेड़ी का मेला
(d) केशरियानाथ जी का मेला
उत्तर. गोगामेड़ी का मेला

2. ‘मेडिया’ पात्र किस ख्याल में विशेषत: भूमिका निभाता है?

(a) चिड़ाक
(b) कुचामणी
(c) हेला
(d) कन्हैया
उत्तर. कन्हैया

3. दौसा, लालसोट, सवाई माधोपुर आदि क्षेत्रों में प्रचलित ख्याल है?

(a) हेला
(b) कन्हैया
(c) ढप्पाली
(d) अलीबख्शी
उत्तर. हेला

4. जवारा नृत्य किस जाति से संबंधित है?

(a) कथौड़ी
(b) गरासिया
(c) बालदिया
(d) भील
उत्तर. गरासिया

5. बोहरा समाज का उर्स कहाँ लगता है?

(a) बाड़मेर
(b) बीकानेर
(c) गलियाकोट
(d) धुलेव
उत्तर. गलियाकोट

6. दुर्गाष्टमी किस तिथि को मनाई जाती है?

(a) आश्विन शुक्ल अष्टमी
(b) बैशाख शुक्ल अष्टमी
(c) कातकि कृष्ण अष्टमी
(d) कातर्कि शुक्ल अष्टमी
उत्तर. आश्विन शुक्ल अष्टमी

7. जैनियों द्वारा दस दिन तक मनाया जाने वाला त्योहार है

(a) महावीर जयन्ती
(b) पर्युषण
(c) बुद्ध जयन्ती
(d) क्षमा दिवस
उत्तर. पर्युषण

8. ‘बैलून महोत्सव’ कहाँ आयोजित होता है?

(a) जैसलमेर
(b) बूंदी
(c) बाड़मेर
(d) भीलवाड़ा
उत्तर. बाड़मेर

9. निम्न में से असंगत है- मेला तिथि

(a) घोटिया अम्बा – चैत्र अमावस्या मेला
(b) बाणगंगा – चैत्र अमावस्या मेला
(c) कल्पवक्ष – हरियाली मेला अमावस्या
(d) सीता माता – ज्येष्ठ का मेला अमावस्या
उत्तर. बाणगंगा – चैत्र अमावस्या मेला

10. नाथद्वारा में अन्नकूट मेला आयोजित किया जाता है

(a) कातर्कि शुक्ल प्रतिपदा
(b) कातर्कि शुक्ल तृतीया
(c) कातर्कि कृष्ण एकादशी
(d) कातर्कि पूर्णमिी
उत्तर. कातर्कि शुक्ल प्रतिपदा

11. त्रिपुर पूणमिी कहते हैं

(a) श्रावण पूमिी
(b) भाद्रपद पूमिी
(c) कातर्कि पूर्णामी
(d) आश्विन पूमी
उत्तर. कातर्कि पूर्णामी
11. गुडी पड़वा का त्योहार मनाया जाता है –

(a) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
(b) बैसाख कृष्ण प्रतिपदा
(c) चैत्र कृष्ण प्रतिपदा
(d) बैसाख शुक्ल प्रतिपदा
उत्तर. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा

12. राजस्थान के जैसलमेर जिले की प्रचलित लोकवार्ता (प्रेमाख्यान) है

(a) मूमल
(b) ढोला मारू
(c) राजिया रा दूहा
(d) भर्तृहरि
उत्तर. मूमल

13. कविवर बिहारी ट्वारा रचित ‘बिहारी सतसई’ में कितने दोहे संग्रहित है?

(a) 501
(b) 655
(c) 713
(d) 750
उत्तर. 713

14. झूमर नृत्य को प्रसिद्ध किया

(a) कजरी
(b) डाली बाई
(c) माँगी बाई
(d) लाडी बाई
उत्तर. डाली बाई

15. करणा भील किस वाद्य का प्रसिद्ध वादक है?

(a) नड़
(b) मोरचंग
(c) सतारा
(d) करणा
उत्तर. नड़

16. जैसलमेर-बाड़मेर के गडरिये मेघवाल और मुस्लिमों द्वारा बजाया जाने वाला वाद्य है

(a) नड़
(b) सतारा
(c) बाँकियाँ
(d) मशक
उत्तर. सतारा

17. ‘आंबो मोरियो’ है

(a) आदिवासी क्षेत्र में प्रचलित एक प्रथा
(b) एक लोक नाट्य
(c) पारिवारिक सुख को चित्रित करने वाला एक गीत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. पारिवारिक सुख को चित्रित करने वाला एक गीत

18. ‘हर का हिंडोला’ है?

(a) पुत्र के जन्म पर गाया जाने वाला गीत
(b) वृद्ध की मृत्यु पर गाया जाने वाला गीत
(c) विवाह के अवसर पर गाया जाने वाला गीत
(d) गणगौर के त्यौहार पर गाया जाने वाला गीत
उत्तर. वृद्ध की मृत्यु पर गाया जाने वाला गीत

19. ‘झल्ले आउवो’ गीत में किसका वर्णन है –

(a) आउवा के ठाकुर कुशालसिंह के परिवार का
(b) अंग्रेजों एवं आउवा के ठाकुर कुशालसिंह के बीच हुए युद्ध का
(c) आउवा के युद्ध से पूर्व अंग्रेजों एवं आउवा के ठाकुर के मध्य हुए पत्र व्यवहार का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. अंग्रेजों एवं आउवा के ठाकुर कुशालसिंह के बीच हुए युद्ध का

20. आहोर (जालौर) के बिजली गाँव का प्रसिद्ध नृत्य है

(a) शूकर नृत्य
(b) कक्का नृत्य
(c) झाला नृत्य
(d) रिछवा नृत्य
उत्तर. शूकर नृत्य

21. लोक वाद्य एवं लोक कलाओं को विश्व मंच तक ले जाने का अभूतपूर्व कार्य किया

(a) पद्मश्री कोमल कोठारी
(b) श्री देवीलाल सामर
(c) डॉ. महेन्द्र भागवत
(d) श्रीमती गवरी देवी
उत्तर. पद्मश्री कोमल कोठारी

22. विवाह के अवसर पर गणपति स्थापना के पश्चात् रात्रि में गरासिया पुरुषों द्वारा किया जाने वाला नृत्य

(a) जवारा नृत्य
(b) मोरिया नृत्य
(c) मांदल नृत्य
(d) लूर नृत्य
उत्तर. मोरिया नृत्य

23. इंडोणी, शंकरिया, पणिहारी, बागड़िया किस जाति के नृत्य है?

(a) भवाई
(b) गरासिया
(c) कालबेलिया
(d) सहरिया
उत्तर. कालबेलिया

24. दिल्ली घराना के प्रवर्तक कौन थे?

(a) नियामत खाँ
(b) रज्जब अली
(c) बन्दे अली खाँ
(d) भानूजी
उत्तर. नियामत खाँ

25. कौन-सा युग्म असंगत है? नृत्य जाति

(a) रतवई नृत्य मेव
(b) मांदल नृत्य गरासिया
(c) गैर नृत्य भील
(d) शिकारी नृत्य मीणा
उत्तर. शिकारी नृत्य मीणा

26. भीलों में प्रचलित नृत्य जो शौर्यपरक कठिन साहस का द्योतक है

(a) खारी नृत्य
(b) हाथीमना नृत्य
(c) शूकर नृत्य
(d) धाड़ नृत्य
उत्तर. हाथीमना नृत्य

27. संगीत रत्नाकर के रचनाकार कौन हैं?

(a) शारंग देव
(b) अहोबल
(c) रामामात्य
(d) भरतमुनि
उत्तर. शारंग देव

28. कौन-सा युग्म असंगत है? संगीत गंथ रचनाकार

(a) नाट्य शास्त्र : भरत मुनि
(b) मान कुतुहल : राजा मानसिंह तोमर
(c) सूड प्रबंध : राणा कुंभा
(d) संगीत दर्पण : भाव भट्ट
उत्तर. संगीत दर्पण : भाव भट्ट

29. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है?

(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) कोटा
उत्तर. जोधपुर

30. राजा या किसी व्यक्ति विशेष का मृत्योपरांत शोक व्यक्त करने के लिए रचित काव्य, राजस्थानी लेखन की किस विधा के अन्तर्गत आता है?

(a) ख्यात
(b) वंशावली
(c) विगत
(d) मरस्या
उत्तर. मरस्या

31. कौन-सा युग्म असंगत है? संस्थान स्थान

(अ) राजस्थान ललित1.जयपुर कला अकादमी
(ब) राजस्थान ब्रजभाषा 2. भरतपुर अकादमी
(स) राजस्थान संगीत3. जोधपुर नाटक अकादमी
(द) राजस्थान हिन्दी4. जयपुर ग्रन्थ अकादमी
उत्तर. राजस्थान ब्रजभाषा 2. भरतपुर अकादमी

32. ‘हरिकेली’ नाटक के रचयिता थे?

(a) अीराज
(b) विग्रहराज (चतुर्थ)
(c) सोमदत्त
(d) पृथ्वीराज (तृतीय)
उत्तर. विग्रहराज (चतुर्थ)

33. दुरसा आढ़ा दरबारी कवि थे

(a) महाराजा जसवंतसिंह के
(b) अकबर के
(c) हुमायूँ के
(d) महाराणा राजसिंह के
उत्तर. अकबर के

34. षट्तिला एकादशी को किस भगवान की पूजा की जाती है?

(a) राम
(b) कृष्ण
(c) ब्रह्मा
(d) विष्णु
उत्तर. विष्णु

35. देश का एकमात्र राज्य जिसे यूनेस्को कन्फ्यूसियस अवॉर्ड-2006 प्राप्त करने का गौरव मिला था

(a) केरल
(b) बेंगलुरु
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
उत्तर. राजस्थान

36. तोरावाटी किस राजस्थानी भाषा की उपबोली है?

(a) मेवाड़ी
(b) मेवाती
(c) हाड़ौती
(d) ढूंढाड़ी
उत्तर. ढूंढाड़ी

37. राजस्थान में गुप्त राजाओं के सिक्के कहाँ मिले हैं?

(a) भरतपुर में
(b) नलियासर में
(c) बैराठ में
(d) श्री गंगानगर में
उत्तर. भरतपुर में

38. अलाउद्दीन के दरबारी कवि और लेखक अमीर खुसरो की वह महत्त्वपूर्ण कृति, जिसमें अलाउद्दीन खिलजी एवं चित्तौड़ के राणा रतनसिंह के मध्य 1303 ई. में हुए युद्ध का वर्णन है

(a) तारीख-ए-अलाई
(b) तारीख-ए-यामिनी
(c) तारीख-उल-हिन्द
(d) तवारीख-ए-अल्फी
उत्तर. तारीख-ए-अलाई

39. राजस्थानी भाषा का मध्यकालीन कथा साहित्य सामान्यत: किस रूप में मिलता है?

(a) वात के रूप में
(b) ख्यातों के रूप में
(c) रासो के रूप में
(d) दवावैत के रूप में
उत्तर. वात के रूप में

40. ‘वंश भास्कर’ में किस राज्य का इतिहास वणति है?

(a) बूंदी
(b) मारवाड़
(c) मेवाड़
(d) डूंगरपुर
उत्तर. बूंदी

41. नीदरलैण्ड की ‘इन्टर कल्चरल ओपेन यूनिवसटी’ के सहयोग से पं. मधुसूदन ओझा वैदिक पीठ की स्थापना कहाँ की गई है?

(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) अलवर
(d) बीकानेर
उत्तर. जयपुर

42. गुलाबो किस क्षेत्र में विख्यात् है

(a) खेलकूद
(b) लोकगायिकी
(c) नटकला
(d) लोकनृत्य
उत्तर. लोकनृत्य

43. राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र (अलवर-भरतपुर) में सर्प के काटे हुए का लोक देवताओं के यहाँ इलाज करते समय बजाया जाने वाला वाद्य है

(a) झालर
(b) भरनी
(c) चिमटा
(d) थाली
उत्तर. भरनी

44. ‘हेड़ाऊ मैरी री रम्मत’ का कथानक है

(a) वीर रस प्रधान
(b) शं गार रस प्रधान
(c) हास्य रस प्रधान
(d) भक्ति रस प्रधान
उत्तर. शं गार रस प्रधान

45. निम्न में से असंगत युग्म है लोक नाट्य प्रकार

(a) जयदेव चिड़ावा के कलाली ख्याल
(b) गोगा चुहाण कुचामनी ख्याल
(c) रुक्मणि मंगल कन्हैया ख्याल
(d) स्वतंत्र बावनी रम्मत
उत्तर. रुक्मणि मंगल कन्हैया ख्याल

46. राज्य में राष्ट्रिय कामधेनू विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया जाएगा?

(a) पथमेड़ा (जालौर)
(b) फलौदी (जोधपुर)
(c) पोखरण (जैसलमेर)
(d) सिवाणा (बाड़मेर)
उत्तर. पथमेड़ा (जालौर)

47. राज्य के सर्वाधिक पुरुष साक्षरता एवं सर्वाधिक स्त्री साक्षरता वाले जिले क्रमश: है

(a) झुंझुनूं, कोटा
(b) कोटा, झुंझुनूं
(c) झुंझुनूं, जयपुर
(d) कोटा, जयपुर
उत्तर. झुंझुनूं, कोटा

48. राज्य का विशिष्ट खेल विद्यालय सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल कहाँ स्थित है?

(a) बीकानेर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) सीकर
उत्तर. बीकानेर

49. पंचपीरों में शामिल नहीं है

(a) रामदेव जी
(b) गोगाजी
(c) हड़बू जी
(d) तेजाजी
उत्तर. तेजाजी

50.बेवाण है –

(a) लकड़ी से बने देव विमान
(b) छपाई में प्रयुक्त लकड़ी के छापे
(c) पूजा के थाल
(d) मांगलिक अवसरों पर कुमकुम,चावल आदि रखने हेतु प्रयुक्त लकड़ी का पात्र
उत्तर. लकड़ी से बने देव विमान

इस पोस्ट में आपको राजस्थान पुलिस की जनरल नॉलेज राजस्थान सामान्य ज्ञान के नोट्स, Rajasthan GK Important Questions For Raj Police Constable Exam ,Rajasthan Police GK Question Notes PDF ,Rajasthan Police Constable GK Questions in Hindi rajasthan police gk question 2020 ,rajasthan police gk question answer ,Rajasthan Police Related GK Question With Answer, राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल सामान्य ज्ञान ,Rajasthan GK Notes in Hindi for Police Constable Exam 2020, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button