Samanya Gyan

बैटरी में Ah का क्या मतलब होता है

बैटरी में Ah का क्या मतलब होता है

बैट्री की कैपेसिटी एम्पीयर- घंटों, Ah में व्यक्त की जाती है। सामान्यतः 72 Ah, 108 Ah तथा 144 Ah की बैट्री प्रयोग की जाती है। इससे अधिक और कम Ah की बैट्री भी होती हैं। बैट्री की कैपेसिटी उसकी प्लेटों की संख्या और आकार पर निर्भर करती है जो प्रायः 11,13, 17, 23 या 25 प्रति सैल रखी जाती है। यदि किसी बैट्री की कैपेसिटी 144 Ah है तो इसका यह अर्थ है कि वह बैट्रीं 144 एम्पीयर की करंट एक घंटे तक अथवा एक एम्पीयर की करंट 144 घंटे तक प्रदान कर सकती है। परन्तु व्यवहार में सामान्य बैट्री 20-25 एम्पीयर से अधिक करंट नहीं दे सकती। इससे अधिक करंट पर बैट्री में बकलिंग दोष पैदा हो जाता है और बैट्री बेकार हो जाती है।

विद्युत धारा के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न. विद्युत्-शॉक लगने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए ?
उत्तर- मुख्य स्विच बंद करना चाहिए
प्रश्न. विद्युत् कुचालकों के दो उदाहरण दो
उत्तर- लकड़ी, रबड़
प्रश्न. फ्यूज़ में प्रयुक्त होने वाली मिश्रधातु सीसे और टिन की क्यों होती है ?
उत्तर- कम गलनांक के कारण
प्रश्न. बिजली के खंबे को सहारा देने वाली तार को किस मौसम में नहीं छूना चाहिए ?
उत्तर- वर्षा ऋतु में
प्रश्न. विद्युत् चुंबकीय प्रेरण किसे कहते हैं ?
उत्तर-  चुंबकीय प्रभाव से विद्युत् प्रभाव की उत्पादकता को विद्युत् चुंबकीय प्रेरण कहते हैं
प्रश्न. घरों में बिजली वितरण की कौन-कौन सी पद्धतियां हैं ?
उत्तर- वृक्ष (Tree) पद्धति और मुद्रिका (Ring) पद्धति

प्रश्न. विद्युत् धारा कितने प्रकार की होती है ?
उत्तर- दो प्रकार की-(1) ए० सी० (प्रत्यावर्ती धारा) (2) डी० सी० (दिष्ट धारा)
प्रश्न. मोटर की बैटरी में कौन-सी धारा होती है ?
उत्तर- डी० सी० धारा
प्रश्न. दिष्ट धारा के मुख्य स्रोत क्या हैं ?
उत्तर- शुष्क सैल, बैटरी आदि
प्रश्न. प्रत्यावर्ती धारा का मुख्य स्रोत कौन-सा है ?
उत्तर- गतिशील पानी
प्रश्न. ट्रांसफार्मर किसे कहते हैं ?
उत्तर- विद्युत् की वोल्टता को अधिक या कम करने वाले उपकरण को ट्रांसफार्मर कहते हैं
प्रश्न. घरों और कारखानों में दी जाने वाली प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता कितनी होती है ?
उत्तर- घरों में वोल्टता की धारा 220 तथा कारखानों में 440 होती है
प्रश्न. डाइनमो क्या कार्य करता है ?
उत्तर- यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् में बदलता है

प्रश्न, उच्चयन किसे कहते हैं ?
उत्तर- वोल्टता में वृद्धि करने की क्रिया को
प्रश्न. अपचयन किसे कहते हैं ?
उत्तर- वोल्टता में कमी करने की क्रिया को अपचयन कहते हैं
प्रश्न. वोल्टेज स्थापक किस काम आता है ?
उत्तर- वांछित विभव स्थापित करने के काम
प्रश्न. विद्युत् मीटर में लगी डिस्क में चक्रों की संख्या किन पर निर्भर करती है ?
उत्तर- खर्च हुई शक्ति पर
प्रश्न. विद्युत् शॉक से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर- जब हमारे शरीर का कोई अंग बिजली की नंगी तार से छू जाता है, तो हमारे शरीर और पृथ्वी के बीच विभवांतर पैदा हो जाता है, जिससे हमें एक धक्का लगता है इसे विद्युत् शॉक कहते हैं
प्रश्न. फ्यूज़ कैरियर क्या होता है ?
उत्तर- यह चीनी मिट्टी का एंक खोल होता है जिसमें तांबे के दो प्वाइंट होते हैं इन दोनों को फ्यूज की तार द्वारा जोड़ देते हैं इस खोल को फ्यूज कैरियर कहते हैं
प्रश्न. कल-कारखानों में ब्रेकर का क्या काम होता है ?
उत्तर- विद्युत् यंत्रों की अधिक विद्युत् से रक्षा करना

इस पोस्ट में आपको बैटरी में Ah का क्या मतलब होता है  battery ah meaning in hindi mah battery meaning in hindi what is ah in battery ah ah ah ka matlab battery ah calculation inverter battery ah ka full form car battery ah explained 150AH बैटरी बैकअप समय 200AH बैटरी बैकअप समय बैटरी में एएच का मतलब क्या होता है बैटरी कितने वाट की होती है What does Ah mean in battery विद्युत धारा के  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button