Samanya Gyan

बिहार सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2020 इन हिंदी

बिहार सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2020 इन हिंदी

Bihar GK Questions and Answers Quiz in Hindi – बिहार डिपार्टमेंट हर साल अलग-अलग पदों पर नौकरियां निकलता रहता है जिसमें लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं और परीक्षा की तैयारी करते हैं .आज की इस पोस्ट में बिहार की परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए हैं. इसीलिए बिहार सामान्य ज्ञान परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को Bihar Gk से संबंधित जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. Bihar की परीक्षा तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर Bihar Gk Quiz ऑनलाइन फ्री टेस्ट दिए गए है . इस टेस्ट में जो प्रश्न है,वह पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे ,यह प्रश्न आपकी बिहार परीक्षाओं के लिए फायदेमंद होंगे .

1. भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम बी.एस.एन.एल. की मोबाइल सेवा प्रारम्भ की गई थी ?
(A) महाराष्ट्र
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार

Answer
बिहार
2. साइकिल तथा रिक्शा टायरों के निर्माण का लघुस्तरीय कारखाना कहाँ स्थित नहीं है ?
(A) गया में
(B) पटना में
(C) मुजफ्फरपुर में
(D) समस्तीपुर में उत्तरमाला

Answer
समस्तीपुर में
3. सीमेण्ट उद्योग में किस कच्चे माल का उपयोग होता है?
(A) लौह-अयस्क
(B) चूना पत्थर
(C) अभ्रक
(D) बलुआ पत्थर

Answer
चूना पत्थर
4. वर्तमान में बिना औद्योगिक विकास के बिहार किस प्रक्रिया से गुजर रहा है ?
(A) प्राथमिकीकरण
(B) द्वितीयकीकरण
(C) तृतीयकीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
तृतीयकीकरण
5. निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित है ? ।
(A) बिहार राज्य साख एवं निवेश निगम 1975
(B) बिहार राज्य पंचायती राज वित्त निगम 1974
(C) बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम 1983
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
6. बिहार के सर्वाधिक राष्ट्रीय उच्चपथ लम्बाई वाला जिला है
(A) पटना
(B) मुजफ्फरपुर
(C) मधुबनी
(D) गया

Answer
पटना
7. नरेगा का नाम परिवर्तित करके मनरेगा कब किया गया ?
(A) 2 अक्टूबर, 2009
(B) 2 अक्टूबर, 2008
(C) 2 अक्टूबर, 2010
(D) 2 अक्टूबर, 2007

Answer
2 अक्टूबर, 2009
8. गंगा वनस्पति तेल उद्योग अवस्थित है
(A) छपरा में
(B) सीवान में
(C) सारण में
(D) गोपालगंज में

Answer
गोपालगंज में
9. बिहार के किस स्थान पर खाद का कारखाना स्थापित है?
(A) डालमियानगर
(B) बरौनी
(C) गया
(D) मुंगेर

Answer
बरौनी
10. बिहार में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों की शाखाओं की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 279
(B) 280
(C) 281
(D) 282

Answer
279
11. फेल्सपार बिहार के किस जिले में पाया जाता है ?
(A) गया
(B) जमुई
(C) उपर्युक्त (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त से कोई नहीं

Answer
उपर्युक्त
(A) और (B) दोनों
12. बिहार में स्थित मोतिहारी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रखा गया है
(A) राजेन्द्र धाम
(B) गांधी धाम
(C) बापू धाम मोतिहारी
(D) महात्मा गांधी स्टेशन

Answer
बापू धाम मोतिहारी
13. बिहार के हर डाकघरों में औसतन खातों की संख्या कितनी है ?
(A) लगभग 563
(B) लगभग 653
(C) लगभग 700
(D) लगभग 365

Answer
लगभग 563
14. बिहार स्टेट स्कूटर्स लिमिटेड कहाँ अवस्थित है ?
(A) फतुहा में
(B) ओबरा में
(C) बेतिया में
(D) डालमिया नगर में

Answer
फतुहा में
15. गंगा नदी में इलाहाबाद से हल्दिया के बीच कौनसा अन्तर्देशीय जलपथ है ?
(A) राष्ट्रीय जलपथ संख्या 4
(B) राष्ट्रीय जलपथ संख्या 3
(C) राष्ट्रीय जलपथ संख्या 2
(D) राष्ट्रीय जलपथ संख्या 1

Answer
राष्ट्रीय जलपथ संख्या 1
16. बिहार राज्य विद्युत् परिषद्, जो राज्य का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम है, का गठन हुआ
(A) 1 अप्रैल, 1948 को
(B) 1 अप्रैल, 1925 को
(C) 1 अप्रैल, 1958 को
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1 अप्रैल, 1958 को
17. वर्ष 2008 में बिहार में कुल स्थापित विद्युत् क्षमता का कितना प्रतिशत अंक ताप विद्युत संयंत्रों की थी ?
(A) 86%
(B) 67%
(C) 91%
(D) 96%

Answer
91%
18. बिहार राज्य विद्युत् परिषद् या राज्य सरकार की वर्तमान में विद्युत की सबसे बड़ी इकाई है
(A) पतरातु ताप संयंत्र
(B) बरौनी ताप विद्युत् संयंत्र
(C) कांटी ताप संयंत्र
(D) करबिगहिया ताप संयंत्र

Answer
बरौनी ताप विद्युत् संयंत्र
19. बरौनी ताप विद्युत् परियोजना आधारित है
(A) कोयला पर
(B) प्राकृतिक गैस पर
(C) प्राकृतिक ऊर्जा पर
(D) डीजल पर

Answer
कोयला पर
20. कहलगाँव विद्युत् परियोजना कहाँ स्थित है ?
(A) भागलपुर में
(B) गया में
(C) मुंगेर में
(D) कटिहार में

Answer
भागलपुर में
21. चीनी मिल का मुख्य उप उत्पाद है
(A) गुड़
(B) मिठाई
(C) खांड
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
खांड
22. बिहार में मैग्नेटाइट पाया जाता है
(A) जमुई में
(B) गया में
(C)(A) और(B) दोनों जगह पाया जाता है
(D) उपर्युक्त से कोई नहीं

Answer
उपर्युक्त से कोई नहीं
23. बिहार राज्य में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को कौनसी जिम्मेदारी सौंपी गई है ? |
(A) त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति परियोजना
(B) त्वरित शहरी जलापूर्ति परियोजना
(C) सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
24. निम्नलिखित में कौनसा सुमेलित नहीं है ? योजना का नाम वर्ष
(A) नकदी फसल प्रोत्साहन योजना 2006
(B) मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना । 2007
(C) मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना 2006
(D) समेकित जल छाजन योजना 2008

Answer
समेकित जल छाजन योजना 2008
25. वर्ष 2008 में बिहार में स्थापित विद्युत् क्षमता का कितना प्रतिशत भाग नवीकरणीय ऊर्जा से प्राप्त होता था ?
(A) 1%
(B) 8%
(C) 3%
(D) 4%

Answer
1%
26. बिहार में सर्वाधिक उत्पादन क्षमता वाली तापीय विद्युत् परियोजना है
(A) नवीनगर
(B) कांटी
(C) बाढ़
(D) बरौनी

Answer
बाढ़
27. राज्य के अनेक औद्योगिक उपक्रम पटना में हैं, निम्नलिखित में से कौनसा उद्योग पटना में नहीं है ?
(A) बिहार स्टेट लेदर डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन
(B) बिहार स्टेट टेस्ट बुक पब्लिशिंग कॉर्पोरेशन
(C) बिहार स्टेट डेयरी कॉर्पोरेशन
(D) बिहार स्टेट सुपर फॉस्फेट फैक्ट्री लिमिटेड

Answer
बिहार स्टेट सुपर फॉस्फेट फैक्ट्री लिमिटेड
28. बिहार के किस जिले में लौह-अयस्क का खनिज हेमेटाइट पाया जाता है ?
(A) गया
(B) जमुई
(C) नवादा
(D) भागलपुर

Answer
भागलपुर
29. निम्नलिखित गाड़ियों में से कौनसी गाड़ी बिहार से गुजरती है ?
(A) दक्कन एक्सप्रेस
(B) शिवाजी एक्सप्रेस
(C) पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
(D) मालवा एक्सप्रेस

Answer
पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
30. देश की प्रथम गरीब रथ ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया गया
(A) सहरसा से अमृतसर तक
(B) पटना से दिल्ली तक
(C) छपरा से पुणे तक
(D) उपर्युक्त से कोई नहीं

Answer
सहरसा से अमृतसर तक
31. जातिवाद पर आधारित आतंकवादी सेना की राजनीति निम्नलिखित राज्य में है
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

Answer
बिहार
32. बिहार का कौनसा राष्ट्रीय उच्चपथ (NH) स्वर्ण चतुर्भुज परियोजना का अंग है ?
(A) NH-31
(B) NHỮ77
(C) NH42
(D) NHỮ85

Answer
NH42
33. निम्नलिखित में से कौनसा तथ्य गलत है ?
(A) दहलन अनुसंधान केन्द्र-मोकामा
(B) फल अनुसंधान संस्थान-भागलपुर
(C) महावीर कैंसर संस्थान-हाजीपुर
(D) राष्ट्रीय लीची अनुसंधान संस्थान–मुजफ्फरपुर

Answer
महावीर कैंसर संस्थान-हाजीपुर
34. बिहार में महत्वपूर्ण कृषि आधारित उद्योग है
(A) जूट
(B) चीनी
(C) मखाना
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
35. अन्त्योदय अन्न योजना का प्रारम्भ किया गया
(A) 25 दिसम्बर, 2001
(B) 25 दिसम्बर, 2000
(C) 3 जनवरी, 2001
(D) 14 जनवरी, 2001

Answer
25 दिसम्बर, 2000
36. बिहार में कालीन एवं गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध है
(A) ओबरा
(B) बिहता
(C) डुमरांव
(D) नाथनगर

Answer
ओबरा
37. बिहार विभाजन के उपरान्त बिहार का कौनसा उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ ?
(A) चीनी
(B) जूट
(C) कागज
(D) लोहा

Answer
लोहा
38. मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत् वर्तमान बजट में देयराशि को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है ?
(A) ₹ 2000
(B) ₹ 2500
(C) ₹ 2250
(D) ₹ 3000

Answer
₹ 2500
39. बिहार में कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक हैं ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 7

Answer
3
40. बिहार में औषधि निर्माण उद्योग अवस्थित है
(A) रामपुर, मुजफ्फरपुर में
(B) नारायणपुर, मुजफ्फरपुर में
(C) सुरसण्ड, सीतामढ़ी में |
(D) रून्नी सैहपुर, सीतामढ़ी में

Answer
नारायणपुर, मुजफ्फरपुर में
41. बिहार के किस स्थान पर इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी की स्थापना की गई है ?
(A) किशनगंज में
(B) जमुई में
(C) आरा में
(D) औरंगाबाद में

Answer
किशनगंज में
42. केन्द्र से बिहार को मिलने वाले संसाधनों में शामिल किया जा सकता है
(A) केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्सा को
(B) केन्द्र से सकल ऋण
(C) केन्द्रीय सहायता अनुदान
(D) उपर्युक्त सभी को

Answer
उपर्युक्त सभी को
43. बिहार में कितने रेलवे जोनों का रेल परिवहन क्षेत्र स्थित है ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) सात के साधन

Answer
चार
44. बिहार के मोकामा शहर में प्रमुख उद्योग है
(A) शराब
(B) जूता
(C) मालगाड़ी का डिब्बा
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
45. बिहार में वृहत् जलविद्युत् परियोजनाओं की कुल उत्पादन क्षमता कितनी है ?
(A) 4000 मेगावाट
(B) 3100 मेगावाट
(C) 3280 मेगावाट
(D) 5240 मेगावाट

Answer
3280 मेगावाट
46. बिहार में सर्वाधिक लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है
(A) NH-31
(B) NH430
(C) NHỮ77
(D) NH-19

Answer
NH-31
47. बिहार में विद्युत् ऊर्जा का मुख्य स्रोत है
(A) ताप विद्युत्
(B) जलविद्युत्
(C) आण्विक ऊर्जा
(D) गोबर गैस

Answer
ताप विद्युत्
48. किस जोन को विभाजित कर पूर्व मध्य रेलवे का गठन किया गया था ?
(A) उत्तर पूर्व रेलवे
(B) उत्तर-मध्य रेलवे
(C) पूर्वी रेलवे
(D) उत्तर-पश्चिम रेलवे

Answer
उत्तर पूर्व रेलवे
49. निम्नलिखित में से कहाँ ताप विद्युत् गृह स्थित नहीं है?
(A) बरौनी में
(B) कहलगाँव में
(C) कांटी में
(D) पूर्णिया में

Answer
पूर्णिया में
50. निम्नलिखित में से कौनसा रेलवे जोन बिहार में नहीं है?
(A) पूर्व रेलवे
(B) दक्षिण पूर्व रेलवे
(C) मध्य पूर्व रेलवे
(D) पूर्वोत्तर रेलवे

Answer
मध्य पूर्व रेलवे
51. बिहार में मुख्य रुग्ण उद्योग है
(A) चीनी
(B) जूट
(C) कागज
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
52. निम्नलिखित में से कौनसा राष्ट्रीय उच्च राजमार्ग (NH) बिहार से होकर गुजरता है ?
(A) 77
(B) 19
(C) 30
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
53. बिहार में चमड़ा प्रसंस्करण के उद्योग हैं
(A) पश्चिमी चम्पारण, मुजफ्फरपुर और बरौनी में
(B) गोपालगंज, सीवान, छपरा औरंगाबाद में
(C) नालंदा, रीगा एवं भागलपुर में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
पश्चिमी चम्पारण, मुजफ्फरपुर और बरौनी में
54. बिहार के कुछ नगरों एवं उनसे सम्बन्धित उद्योगों के जोड़े प्रस्तुत हैं. इनमें गलत जोड़ा बताइए
(A) हाजीपुर–प्लाईवुड उद्योग
(B) समस्तीपुर–कागज व लुग्दी उद्योग
(C) पूर्णिया-जूट उद्योग
(D) चकुलिया-खाद्य तेल उद्योग

Answer
चकुलिया-खाद्य तेल उद्योग
55. बिहार के हाजीपुर में स्थित पूर्वी मध्य रेलवे जोन ने कार्य प्रारम्भ किया
(A) उत्तर मध्य रेलवे
(B) पूर्वी रेलवे
(C) पूर्वी मध्य रेलवे
(D) उत्तर-पश्चिम रेलवे

Answer
पूर्वी मध्य रेलवे
56. बिहार में त्वरित विकास के जरिए प्रदेश में नक्सलवाद के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से कौनसी योजना प्रारम्भ की गई है ?
(A) सरकार आपके द्वार योजना
(B) बेरोजगारी भत्ता योजना
(C) मुख्यमंत्री रोजगार योजना
(D) सभी को अन्न योजना

Answer
सरकार आपके द्वार योजना
57. बिहार में विद्युत् रेल इंजन कारखाना स्थापित होगा
(A) छपरा में
(B) हाजीपुर में
(C) मधेपुरा में
(D) पटना में

Answer
मधेपुरा में
58. बिहार के हाजीपुर में स्थित पूर्वी मध्य रेलवे जोन ने कार्य प्रारम्भ किया
(A) 1 अगस्त, 1999
(B) 1 अक्टूबर, 2000
(C) 1 अक्टूबर, 2001
(D) 1 अक्टूबर, 2002

Answer
1 अक्टूबर, 2002
59. उच्चकोटि का चाइना क्ले बिहार के किस जिले में पाया जाता D ,
(A) रक्सौल
(B) भागलपुर
(C) पूर्णिया
(D) बाँका

Answer
बाँका
60. बिहार में शोरा पाया जाता है
(A) सारंग, गोपालगंज
(B) वैशाली, मुजफ्फरपुर में
(C) नवादा, शेखपुरा
(D) इन सभी में

Answer
इन सभी में
61. लोहट, रीगा तथा हसनपुर किस उद्योग से जुड़े हैं ?
(A) जूट
(B) चीनी
(C) काँच
(D) सूती वस्त्र

Answer
चीनी
62. बिहार के किस जिले में यूरेनियम के खनन की सम्भावना है ?
(A) नवादा
(B) मुंगेर
(C) भोजपुर
(D) बाँका

Answer
नवादा
63. बिहार में श्रमिकों की सहभागिता दर सम्पूर्ण भारत की तुलना में
(A) काफी कम है
(B) अधिक है
(C) लगभग बराबर है
(D) काफी अधिक है

Answer
काफी कम है
64. राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 2 की कुल लम्बाई कितनी है?
(A) 500-61 किमी
(B) 300-45 किमी
(C) 203.75 किमी
(D) 800.86 किमी

Answer
203.75 किमी
65. बिहार में राजेन्द्र सेतु का निर्माण कब हुआ था ?
(A) 1960 में
(B) 1975 में
(C) 1980 में
(D) 1995 में

Answer
1975 में
66. पटना अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निम्नलिखित से सीधे जुड़ा हुआ
(A) काठमाण्डू (नेपाल), नई दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, लखनऊ, वाराणसी एवं राँची
(B) बंगलुरू, हैदराबाद एवं ढाका
(C) इस्लामाबाद, ढाका एवं बंगलुरू
(D) वाशिंगटन, ढाका एवं चेन्नई

Answer
काठमाण्डू (नेपाल), नई दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, लखनऊ, वाराणसी एवं राँची
67. बिहार में राज्य स्तर पर वित्तीय क्षेत्र में काम करने वाले कौनसे निगम हैं ?
(A) बिहार राज्य वित्त निगम
(B) बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम
(C) बिहार राज्य ऋण और निवेश निगम
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
68. बिहार और भारत के बीच शहरी गरीबी अनुपात में अन्तर ग्रामीण गरीबी अनुपात से
(A) कम है
(B) ज्यादा है
(C) अपरिवर्तित है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कम है
69. भैंसा लोटन में किस वर्ष जलविद्युत् परियोजना स्थापित की गई थी ?
(A) 1965 में
(B) 1975 में
(C) 1985 में
(D) 1995 में

Answer
1975 में
70. बिहार में पेट्रोलियम मिलने की सम्भावना है
(A) रक्सौल में
(B) किशनगंज में
(C) बेतिया में
(D) इन सभी में

Answer
इन सभी में
71. मार्च, 2009 तक बिहार में कुल डाकघरों की संख्या थी
(A) 9056
(B) 8526
(C) 9503
(D) 8853

Answer
9056
72. बिहार राज्य में चीनी निगम की स्थापना हुई थी
(A) 1971 में
(B) 1972 में
(C) 1973 में
(D) 1974 में

Answer
1974 में
73. बिहार के किस जिले में ग्रेनाइट पत्थर पाया जाता है ?
(A) जमुई
(B) जहानाबाद
(C) गया
(D) इन सभी में

Answer
इन सभी में
74. बिहार में नाबार्ड किस क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाती है?
(A) कृषि विकास
(B) लघु उद्योग
(C) कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
75. बिहार में सबसे अधिक सड़कें किस संस्था के नियंत्रण में हैं ?
(A) जिला परिषद्
(B) सार्वजनिक निर्माण विभाग
(C) राष्ट्रीय मार्ग
(D) राजकीय उच्चपथ

Answer
जिला परिषद्
76. बिहार के पूर्णिया बेसिन के चार जिलों में किसके द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस की पूर्वेक्षण अनुज्ञप्ति स्वीकृति की गई है ?
(A) रिलायंस इंडिया लिमिटेड
(B) रिलायंस एनर्जी
(C) तेल एवं प्राकृतिक गैस कॉर्पोरेशन
(D) टाटा एनर्जी

Answer
तेल एवं प्राकृतिक गैस कॉर्पोरेशन
77. वर्ष 2008 में बिहार में कुल स्थापित विद्युत् क्षमता का कितना प्रतिशत भाग जलविद्युत् का था ?
(A) 8%
(B) 1%
(C) 9%
(D) 5%

Answer
8%
78. निम्नलिखित में से किस स्थान पर रेल डिब्बा उद्योग स्थापित है ?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) जमालपुर
(D) मुंगेर

Answer
जमालपुर
79. बिहार में कहाँ भारत वैगन लिमिटेड का रेलवे वैगन प्लांट स्थित
(A) पटना एवं राजगीर
(B) मजफ्फरपर एवं मोकामा
(C) रोहतास एवं औरंगाबाद
(D) बरौनी एवं अमझौर

Answer
मजफ्फरपर एवं मोकामा
80. राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान ने पटना में कब से कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है ?
(A) 14 जनवरी, 2003
(B) 14 जनवरी, 2004
(C) 14 जनवरी, 2005
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
14 जनवरी, 2004
81. बिहार में पाया जाने वाला महत्वपूर्ण खनिज निम्नलिखित में से कौनसा है ?
(A) कोयला
(B) पाइराइट
(C) चाँदी
(D) लोहा

Answer
पाइराइट
82. अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित हैं ?
(A) गंगा के उत्तरी मैदान
(B) कोसी एवं महानन्दा के मध्य भाग
(C) गण्डक एवं कोसी के मध्य भाग
(D) गंगा के दक्षिणी भाग

Answer
गंगा के उत्तरी मैदान
83. बिहार में कहाँ नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र की स्थापना प्रस्तावित है ?
(A) रामपुर (मुजफ्फरपुर)
(B) नवीनगर (औरंगाबाद)
(C) रजौली (नवादा)
(D) कहलगाँव (भागलपुर)

Answer
रजौली (नवादा)
84. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना कब प्रारम्भ की गई ?
(A) 1 अप्रैल, 2006
(B) 2 फरवरी, 2006
(C) 1 अप्रैल, 2007
(D) 11 अप्रैल, 2007

Answer
2 फरवरी, 2006
85. बिहार में सूत कताई मिलें हैं
(A) भागलपुर, सीवान, पंडौल, गया और मोकामा में
(B) मुजफ्फरपुर, नालंदा राजगीर और बेतिया
(C) बिहार शरीफ, मधुबनी, अररिया और किशनगंज
(D) बाँका, जमालपुर, मोतिहारी और समस्तीपुर में

Answer
भागलपुर, सीवान, पंडौल, गया और मोकामा में
86. बिहार में दवाएँ बनाने का कारखाना स्थित है
(A) हाजीपुर में
(B) भागलपुर में
(C) बंजारी में
(D) पंडौल में

Answer
हाजीपुर में
87. औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2006 के तहत् बिहार में हर प्रकार के कर में छूट दी गई है
(A) पाँच वर्षों के लिए
(B) सात वर्षों के लिए
(C) आठ वर्षों के लिए
(D) दस वर्षों के लिए

Answer
सात वर्षों के लिए
88. ‘आन्तरिक जलमार्ग विकास प्राधिकरण’ किसके अन्तर्गत कार्य करता है ?
(A) बिहार सरकार
(B) केन्द्र सरकार
(C) स्थानीय स्वशासन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
केन्द्र सरकार
89. बिहार राज्य में गरीबी का मुख्य कारण है
(A) अर्द्ध बेरोजगारी एवं कषि का परम्परागत स्वरूप
(B) भूमि सुधार का अभाव
(C) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम का गलत लक्ष्य निर्धारण एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन में व्याप्त भ्रष्टाचार
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
90. राज्य में मोनाजाइट किस जिले में पाया जाता है ?
(A) गया
(B) पटना
(C) दरभंगा
(D) पूर्णिया

Answer
गया
91. बुद्ध परिक्रमा के अन्तर्गत राजगीर को गया से तथा वैशाली को केसरिया से जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा कौनसी रेलवे लाइन योजना कार्यरत् है ?
(A) राजगीर से तिलैया
(B) हाजीपुर से सुणौली
(C) उपर्युक्त दोनों A) व
(B) सही है
(D) ऐसी कोई योजना नहीं है

Answer
उपर्युक्त दोनों
(A) व (B) सही है
92. निम्नलिखित में से किस स्थान पर कोई आकाशवाणी प्रसारण केन्द्र नहीं है ?
(A) पटना
(B) दरभंगा
(C) पूर्णिया
(D) मुजफ्फरपुर

Answer
मुजफ्फरपुर
93. उपभोग के आधार पर शहरी गरीबी रेखा क्या है ?
(A) 2400 कैलोरी
(B) 2100 कैलोरी
(C) 2000 कैलोरी
(D) 3100 कैलोरी

Answer
2100 कैलोरी
94. बिहार राज्य हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर कॉर्पोरेशन की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1982 में
(B) 1958 में
(C) 1975 में
(D) 1978 में

Answer
1982 में
95. भारत की प्रथम गरीब रथ ट्रेन का परिचालन कब प्रारम्भ किया गया ?
(A) 4 अक्टूबर, 2006
(B) 15 अक्टूबर, 2006
(C) 20 अक्टूबर, 2006
(D) 25 अक्टूबर, 2006

Answer
4 अक्टूबर, 2006
96. टण्डवा किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) कम्बल निर्माण
(B) चीनी उद्योग
(C) सिन्दूर फैक्ट्री
(D) बीड़ी उद्योग

Answer
कम्बल निर्माण
97. चनपटिया चीनी मिल निम्नलिखित में से किस जिले में स्थापित
(A) दरभंगा
(B) गोपालगंज
(C) पश्चिमी चम्पारण
(D) गया

Answer
पश्चिमी चम्पारण
98. बिहार के किस जिले में बहुरंगी ग्रेनाइट पाया जाता है?
(A) जमुई
(B) बाँका
(C) नवादा
(D) (B) एवं (C) दोनों में

Answer
नवादा
99. बिहार में राज्य योजना का प्रारूप तैयार किया जाता है?
(A) राज्यपाल द्वारा
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा
(C) राज्य नियोजन परिषद्
(D) राष्ट्रीय योजना आयोग द्वारा

Answer
राज्य नियोजन परिषद्
100. उत्तर बिहार के प्रमुख बगानों में कौनसा संयोग सही है?
(A) आम, लीची, केला
(B) सेब, अमरूद, केला
(C) आम, लीची, नारियल
(D) आम, लीची, अंगूर

Answer
आम, लीची, केला
101. बिहार में राजगीर के गृद्धकूट पर्वत पर रज्जू मार्ग का निर्माण किया गया था
(A) 1962 में
(B) 1972 में
(C) 1982 में
(D) 1992 में

Answer
1972 में
102. बिहार में ग्रेनाइट के कुल भण्डारों की संख्या है
(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 35

Answer
30
103. वीं शताब्दी में बिहार किस उद्योग के लिए चर्चित केन्द्र रहा था ?
(A) चाय
(B) कपास
(C) जूट
(D) शोरा

Answer
शोरा
104. बिहार सरकार ने कब से बिक्री करों की जगह मूल्य- वर्धित कर की व्यवस्था अपनाई है ?
(A) जनवरी 2006
(B) जनवरी 2005
(C) मार्च 2003
(D) अप्रैल 2005

Answer
अप्रैल 2005
105. बिहार के चार सर्वाधिक सड़क लम्बाई वाले जिले हैं
(A) गया-पटना-औरंगाबाद-नालन्दा
(B) पटना-सुपौल-रोहतास–मुजफ्फरपुर
(C) पटना-गया-रोहतास-प. चम्पारण
(D) पटना-मुजफ्फरपुर-रोहतास-गया

Answer
पटना-सुपौल-रोहतास–मुजफ्फरपुर
106. बिहार, अधिसंरचना सूचकांक के अनुसार किस श्रेणी में आता
(A) निम्न
(B) निम्न मध्यम
(C) उच्चतम मध्यम
(D) उच्च

Answer
निम्न
107. नवीनगर ताप विद्युत् गृह बिहार राज्य के किस जिले में स्थित
(A) पटना
(B) नवादा
(C) औरंगाबाद
(D) मुंगेर

Answer
पटना
108. भारत का पहला जानकारी कॉल सेंटर जिसका राज्य में कहीं से फोन कर सूचना प्राप्त की जा सकती है, कहाँ स्थापित है ?
(A) महाराष्ट्र में
(B) आन्ध्र प्रदेश में
(C) बिहार में
(D) मध्य प्रदेश में

Answer
बिहार में
109. निम्नलिखित जिलों में से किस जिले में सर्वाधिक चीनी मिलें स्थापित हैं ?
(A) पटना
(B) दरभंगा
(C) पश्चिमी चम्पारण
(D) मुजफ्फरपुर

Answer
पश्चिमी चम्पारण
110. बिहार के किस स्थान पर कालीन का निर्माण होता है ?
(A) पटना
(B) मुंगेर
(C) दाउदनगर
(D) बिहार शरीफ

Answer
दाउदनगर
111. बिहार में एकमात्र तेलशोधक कारखाना निम्नलिखित में से कौनसा
(A) डालमिया नगर
(B) बिहार
(C) पटना
(D) बरौनी

Answer
बरौनी
112. बिहार में ग्लाइडिंग क्लब है
(A) राजगीर में
(B) भागलपुर में
(C) मुजफ्फरपुर में
(D) पटना में

Answer
पटना में
113. बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए गठन किया गया है
(A) राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद्
(B) बिहार आधारभूत संरचना विकास प्रायिकता
(C) उपर्युक्त A) और
(B) दोनों
(D) उपर्युक्त से कोई नहीं

Answer
उपर्युक्त (A) और (B) दोनों
114. बिहार में निम्नलिखित में से कौनसा उद्योग अवस्थित नहीं है ?
(A) कागज
(B) तेलशोधन
(C) लौह-इस्पात
(D) ये सभी

Answer
लौह-इस्पात
115. नई औद्योगिक नीति के तहत् बिहार के किस स्थान पर सीमेण्ट फैक्ट्री की स्थापना प्रस्तावित है ?
(A) कहलगाँव में
(B) बेगुसराय में
(C) रोहतास में
(D) कैमूर में

Answer
कहलगाँव में

इस पोस्ट में आपको  लुसेंट बिहार सामान्य ज्ञान बिहार सामान्य ज्ञान 2020 , बिहार सामान्य ज्ञान 2019 pdf download बिहार सामान्य ज्ञान जीके प्रश्न ,बिहार सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर, Bihar GK PDF Notes in Hindi ,Bihar General Knowledge in Hindi ,Bihar Samanya Gyan in Hindi ,बिहार राज्य का सामान्य ज्ञान प्रश्न , bihar objective gk in hindi pdf ,bihar general knowledge book for bpsc pdf ,lucent bihar gk pdf download ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button