Samanya Gyan

एंजाइम की क्रियाविधि

एंजाइम की क्रियाविधि

(1) एंजाइम भी कार्बनिक यौगिक होते हैं। ये बाह्यस्रावी ग्रंथियों के पाचक रस में पाये जाते हैं।
(2) ये संबंधित ग्रंथि की नलिकाओं द्वारा अंगों तक ले जाये जाते हैं।
(3) ये जैव उत्प्रेरक की तरह कार्य करते हैं।
(4) ये प्रोटीन ही होते हैं।
(5) इनकी कम मात्रा में आवश्यकता होती है।
(6) ये उत्प्रेरक की तरह कार्य करते हैं और क्रिया के बाद भी समान रहते हैं।

बायोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1. मानव में कशेरुकों की कुल संख्या होती है
(A) 26
(B) 30
(C) 29
(D) 33

Answer
33
2. विटामिन ई, विशेषत: किसके लिए महत्वपूर्ण है?
(A) दाँतों के विकास के लिए
(B) कार्बोहाइड्रेट उपपाचन में
(C) लिंग-ग्रंथियों की सामान्य क्रिया में
(D) उपकला (एपीथीलियमी) ऊतकों के सामान्य स्वास्थ्य के लिए

Answer
लिंग-ग्रंथियों की सामान्य क्रिया में
3. निर्जलीकरण के दौरान आमतौर पर शरीर से किस पदार्थ की हानि होती है ?
(A) शुगर
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) कैल्शियम फास्फेट
(D) पोटैशियम क्लोराइड

Answer
सोडियम क्लोराइड
4.निम्नलिखित में से शरीर का वह अंग कौन-सा है जो कभी भी विश्राम नहीं करता?
(A) आँखे
(B) अग्न्याशय
(C) यकृत
(D) हृदय (हृद्)

Answer
हृदय (हृद्)
5. आँख के रोगों में निकट दृष्टि को कहते हैं
(A) कोमा
(B) हाइपरमेट्रोपिआ
(C) मायोपिआ
(D) ऐस्टिग्मेटिज्म

Answer
मायोपिआ
6. मनुष्य की लार में पाया जाने वाला एन्जाइम है
(A) पेप्सिन
(B) रेनिन
(C) एमिलेस
(D) ट्रिप्सिन

Answer
एमिलेस
7. निम्नलिखित में से किसकी सबसे छोटी जीवित कोशिका होती है ?
(A) बैक्टीरियम
(B) कवक द्रव्य
(C) विषाणु (वाइरस)
(D) खमीर

Answer
कवक द्रव्य
8. पक्षियों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं
(A) लिम्नॉलोजी
(B) हर्पिटॉलोजी
(C) मैलाकॉलोजी .
(D) ऑर्निथॉलोजी

Answer
ऑर्निथॉलोजी
9. निम्नलिखित में से कृषि की उस शाखा को क्या कहा जाता है जो पालतू पशुओं के चारे, आश्रय, स्वास्थ्य तथा प्रजनन से संबंधित होती हैं ?
(A) डेरी विज्ञान (डेरी साइंस)
(B) पशुचिकित्सा विज्ञान (वेटेरीनरी साइंस)
(C) कुक्कुटपालन (पॉल्टरी) .
(D) पशुपालन (एनीमल हस्बेंड्री)

Answer
पशुपालन (एनीमल हस्बेंड्री)
10. निम्नलिखित में से कौन-सी कोशिका प्रतिरक्षी पैदा करती है ?
(A) इओसिनोफिल
(B) एककेंद्रकाणु (मोनोसाइट)
(C) क्षाररंजी (बेसोफिल)
(D) लसीकाणु (लिम्फोसाइट)

Answer
लसीकाणु (लिम्फोसाइट)
11. निम्नलिखित में से किसको उत्तम कोलेस्टरॉल माना जाता है ?
(A) VLDL
(B) LDL
(C) HDL
(D) ट्राइग्लिसराइड्ज

Answer
HDL
12. जल, वसा और विभिन्न उपचयी अपशिष्टों (Catabolic Wastes) का उत्सर्जन किस अंग द्वारा किया जाता है ?
(A) वृक्क
(B) त्वचा
(C) प्लीहा
(D) लाला-ग्रंथि

Answer
वृक्क
13. मानव रूधिर में मौजूद शर्करा की अधिकतर मात्रा होती है
(A) सुक्रोस
(B) ग्लूकोस
(C) फुक्टोस
(D) लैक्टोस

Answer
ग्लूकोस
14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक किसी भी पाचक एन्जाइम का स्रवण नहीं करता?
(A) यकृत्
(B) लाला ग्रंथि
(C) क्षुद्रांत्र की ग्रंथियाँ
(D) अग्न्याशय

Answer
क्षुद्रांत्र की ग्रंथियाँ
15. जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता
(A) कंकाल
(B) तंत्रिका
(C) संयोजी
(D) जनन

Answer
तंत्रिका
16. गर्भवती स्त्रियों में प्राय: किस चीज की कमी हो जाती है ?
(A) सोडियम और कैल्शियम
(B) आयरन और सोडियम
(C) कैल्शियम और आयरन
(D) मैग्निशियम और आयरन

Answer
कैल्शियम और आयरन
17. निम्नलिखित में से किसका संश्लेषण यकृत द्वारा किया जा सकता है ?
(A) विटामिन-ए
(B) विटामिन-ई
(C) विटामिन-डी
(D) विटामिन-के

Answer
विटामिन-के
18. रक्त-दाब का नियंत्रण कौन करता है? .
(A) अधिवृक्क (एड्रिनल) ग्रन्थि
(B) अवटु (थाइरॉइड) ग्रन्थि
(C) थाइमस
(D) पीत पिंड (कॉर्पस लूटियम)

Answer
अधिवृक्क (एड्रिनल) ग्रन्थि
19. यदि माता-पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे का O, तो उनके बच्चे का सम्भावित रुधिर वर्ग होगा:
(A) A या B
(B) A या B या
(C) A या AB या
(D) A या B या AB या

Answer
A या B
20. बहुत अधिक ऊँचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं
(A) का आकार बढ़ जाता है।
(B) का आकार छोटा हो जाता है
(C) की संख्या बढ़ जाती है
(D) की संख्या घट जाती है

Answer
का आकार बढ़ जाता है।
21. मानव शरीर में सबसे लंबी कोशिका है—
(A) तंत्रिका कोशिका
(B) मांसपेशी कोशिका
(C) यकृत कोशिका
(D) वृक्क कोशिका

Answer
तंत्रिका कोशिका
22. मधुमक्खी पालन को कहते हैं
(A) सेरिकल्चर
(B) ऐपिकल्चर
(C) ऐक्काकल्चर
(D) ऐग्रिकल्चर

Answer
ऐपिकल्चर
23. निम्नलिखित में से वह वैज्ञानिक कौन है जिसने पहली बार रुधिर परिसंचरण की व्याख्या की थी?
(A) एन्टनीवेन लीवेन हॉक
(B) विलियम हार्वे
(C) ग्रेगर मेंडेल
(D) रोनाल्ड रोस

Answer
विलियम हार्वे
24. ग्लूकोस और फ्रुक्टोस किस एन्जाइम की उपस्थिति में ऐल्कोहॉल में परिवर्तित होते हैं ?
(A) डायास्टेस
(B) माल्टेस
(C) इन्वर्टेस
(D) जाइमेस

Answer
जाइमेस
25. EEG का प्रयोग किसके कार्य का पता लगाने के लिए किया जाता है ?
(A) हृदय
(B) फुप्फुस
(C) वृक्क
(D) मस्तिष्क

Answer
मस्तिष्क

इस पोस्ट में आपको एंजाइम की परिभाषा क्या है Enzyme Kya Hai Iski Kriyavidhi एंजाइम वर्गीकरण एंजाइम अर्थ एंजाइम की संरचना एंजाइम की क्रियाविधि हिंदी में एंजाइम के वर्गीकरण ऐलोस्टीयरिक एंजाइम lipase एंजाइम टाइप्स ऑफ़ एंजाइम एंजाइम क्या होते हैं दो उदाहरण एंजाइम क्या है इसकी क्रियाविधि समझाइए? Enzyme kya hai  एंजाइम कैसे काम करते हैं एंजाइम क्या है इसका वर्गीकरण? Enzyme kya hai  बायोलॉजी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button