Samanya Gyan

बिहार वन एवं वन्य जीव संरक्षण से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

बिहार वन एवं वन्य जीव संरक्षण से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

बिहार राज्य सरकार द्वारा वन्य जीव-जंतु, पक्षी एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए 13 क्षेत्रों को पर्यावरणीय संवेदनशील क्षेत्र (Eco Sensitive Zone) घोषित किया गया हैं। पर्यावरणीय संवेदनशील क्षेत्र (Eco Sensitive Zone) के अंतर्गत वन्य प्राणी अभयारण्य की सीमा से 2 किलोमीटर तक का वन क्षेत्र शामिल किया गया है.इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको बिहार वन एवं वन्य जीव संरक्षण से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपको दे रहे हैं जो कि बिहार में होने वाली सभी परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए नीचे आपको बिहार वन एवं वन्य जीव संरक्षण से रिलेटिड काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है .इसलिए आप इन्हें अच्छी तरह से याद करें .यह प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान के लिए भी आवश्यक है

1. बिहार में पर्णपाती वनों को वर्गीकृत किया जा सकता है ?
(A) आर्द्र पर्णपाती वन
(B) शुष्क पर्णपाती वन
(C) उपर्युक्त (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
उपर्युक्त A) और (B) दोनों
2. बिहार राज्य वनों से प्राप्त पदार्थों पर आधारित किस उद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है ?
(A) इमारती लकड़ी उद्योग
(B) बीड़ी उद्योग
(C) कागज उद्योग
(D) लाख उद्योग

Answer
लाख उद्योग
3. वाल्मीकि नगर वन्यजीव अभयारण्य की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1978 में
(B) 1979 में
(C) 1990 में
(D) 1994 में

Answer
1978 में
4. बिहार के आर्द्र पतझड़ वनों में कौनसा वृक्ष सर्वाधिक उगता
(A) सागौन
(B) साल
(C) महुआ
(D) शीशम

Answer
साल
5. प्रवासी पक्षियों के लिए प्रसिद्ध ‘कावर झील पक्षी विहार’ राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(A) बेगुसराय
(B) सहरसा
(C) पटना
(D) अररिया

Answer
बेगुसराय
6. भीम बाँध वन्यजीव अभयारण्य की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1974 में
(B) 1975 में
(C) 1976 में
(D) 1977 में

Answer
1976 में
7. बिहार के किस क्षेत्र में सेमल वृक्ष पाए जाते हैं ?
(A) दक्षिणी
(B) उत्तरी पश्चिमी
(C) पूर्वी
(D) मध्य

Answer
उत्तरी पश्चिमी
8. गौतम बुद्ध अभयारण्य कहाँ स्थित है ?
(A) राजगीर में
(B) वैशाली में
(C) पटना में
(D) गया में

Answer
गया में
9. सुहियान पक्षी विहार, बिहार के किस जिले में है ?
(A) गया
(B) भोजपुर
(C) बक्सर
(D) नालन्दा

Answer
भोजपुर
10. बिहार में मुख्यतः किस प्रकार के वन पाए जाते हैं ?
(A) सदाहरित
(B) पर्वतीय
(C) पर्णपाती
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
पर्णपाती
11. कुशेश्वर पक्षी विहार की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1991 में
(B) 1992 में
(C) 1993 में
(D) 1994 में

Answer
1994 में
12. गौतम बुद्ध अभयारण्य की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1969 में
(B) 1970 में
(C) 1971 में
(D) 1972 में

Answer
1971 में
13. कावर झील पक्षी विहार की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1989 में
(B) 1990 में
(C) 1991 में
(D) 1992 में

Answer
1989 में
14. बिहार में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer
1
15. उदयपुर, सरेयामन पक्षी विहार की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1975 में
(B) 1976 में
(C) 1977 में
(D) 1978 में

Answer
1978 में
16. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प गलत है ?
(A) संजय गांधी जैविक उद्यान–पटना
(B) गोगाबिल पक्षी विहार-कटिहार
(C) कावर पक्षी विहार-बेगुसराय
(D) वाल्मीकि नगर राष्ट्रीय उद्यान–पूर्वी चम्पारण

Answer
वाल्मीकि नगर राष्ट्रीय उद्यान–पूर्वी चम्पारण
17. उदयपुर, सरेयामन पक्षी विहार, बिहार के किस जिले में है ?
(A) दरभंगा
(B) बेगुसराय
(C) बेतिया
(D) कटिहार

Answer
बेतिया
18. बिहार में प्रतिव्यक्ति वन भूमि का औसत है
(A) 0.02 हेक्टेयर
(B) 0:09 हेक्टेयर
(C) 0.08 हेक्टेयर
(D) 0:07 हेक्टेयर

Answer
0.02 हेक्टेयर
19. निम्नलिखित में से कौनसा लालशर पक्षी के संरक्षण से सम्बद्ध पक्षी विहार है ?
(A) बक्सर पक्षी विहार
(B) गोगाविल पक्षी विहार
(C) कावर पक्षी विहार
(D) सरैयायन पक्षी विहार

Answer
बक्सर पक्षी विहार
20. परमान डॉल्फिन अभयारण्य बिहार के किस जिले में है ?
(A) कटिहार
(B) अररिया
(C) मुंगेर
(D) राजगीर

Answer
अररिया
21. क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से बिहार के जिलों में वनक्षेत्र का सही क्रम (घटते क्रम) है
(A) रोहतास मुंगेर-पश्चिमी चम्पारण गया
(B) मुंगेर-रोहतास-पश्चिमी चम्पारण-गया
(C) गया रोहतास-मुंगेर-पश्चिमी चम्पारण
(D) पश्चिमी चम्पारण-गया-मुंगेर-रोहतास

Answer
रोहतास मुंगेर-पश्चिमी चम्पारण गया
22. विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1989 में
(B) 1990 में
(C) 1991 में
(D) 1992 में

Answer
1990 में
23. हरियाबारा हिरण पार्क किस जिले में है ?
(A) हिरण
(B) भेड़िया
(C) नीलगाय
(D) गैंडा

Answer
हिरण
24. बिहार में आर्द्र पतझड़ वन पाए जाते हैं
(A) उत्तरी पश्चिमी भाग ।
(B) दक्षिण स्थित पहाड़ियाँ
(C) उपर्युक्त (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
उपर्युक्त (A) और (B) दोनों
25. बिहार के किस जिले में कुशेखर पक्षी विहार स्थित है ?
(A) बेगुसराय
(B) दरभंगा
(C) पूर्वी चम्पारण
(D) भोजपुर

Answer
दरभंगा
26. बिहार में कहाँ विक्रमशिला गंगा डाल्फिन अभयारण्य स्थित है ?
(A) बांका
(B) भागलपुर
(C) राजगीर
(D) कटिहार

Answer
भागलपुर
27. राज्य में संजय गांधी जैविक उद्यान कहाँ अवस्थित है ?
(A) पूर्वी चम्पारण में
(B) पश्चिमी चम्पारण में
(C) पटना में
(D) बेगुसराय में

Answer
पटना में
28. नकटी डैम पक्षी विहार, बिहार के किस जिले में है ?
(A) बेगुसराय
(B) पश्चिमी चम्पारण
(C) जमुई
(D) भागलपुर

Answer
जमुई
29. क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से बिहार के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र है ?
(A) भागलपुर
(B) रोहतास
(C) पश्चिमी चम्पारण
(D) मुंगेर

Answer
रोहतास
30. प्रोजेक्ट टाइगर के अन्तर्गत आने वाला अभयारण्य है
(A) वाल्मीकि नगर
(B) कावर
(C) गोगाविल
(D) राजगीर अभयारण्य

Answer
वाल्मीकि नगर
31. बिहार राज्य के वनस्पति प्रदेश में कौनसा शामिल नहीं है ?
(A) तराई वन
(B) अर्द्ध पर्णपाती वन
(C) सदाबहार वन
(D) शुष्क पर्णपाती वन

Answer
सदाबहार वन
32. नामी डेम अभयारण्य किस पक्षी के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) लालशर
(B) कबूतर
(C) बत्तख
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
बत्तख
33. तसर रेशम का उत्पादन किस जिले में होता है ?
(A) भागलपुर
(B) कटिहार
(C) बेगुसराय
(D) सिवान

Answer
भागलपुर
34. गोगाबिल पक्षी विहार, बिहार के किस जिले में है ?
(A) कटिहार
(B) दरभंगा
(C) किशनगंज
(D) पूर्णिया

Answer
कटिहार
35. बिहार का कौनसा जिला सर्वाधिक वनाच्छादित है ?
(A) जमुई
(B) बांका
(C) कैमूर
(D) गया

Answer
कैमूर
36. निम्नलिखित में से किन जिलों में वनाच्छादन नगण्य है ?
(A) अरवल और शिवहर
(B) अरवल और शेखपुरा
(C) शिवहर और सीतामढ़ी
(D) किशनगंज और सुपौल

Answer
अरवल और शेखपुरा
37. बिहार में राष्ट्रीय पार्क कहाँ अवस्थित है ?
(A) कटिहार में
(B) गया में
(C) वाल्मीकि नगर में
(D) रोहतास में

Answer
वाल्मीकि नगर में
38. भीम बाँध अभयारण्य किस तरह का वन प्रदेश है ?
(A) आर्द्र पतझड़ वन
(B) शुष्क पतझड़ वन
(C) सदाबहार वन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
शुष्क पतझड़ वन
39. बिहार में कुल कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर प्राकृतिक वन फैला हुआ है ?
(A) 6473 वर्ग किलोमीटर
(B) 7012 वर्ग किलोमीटर
(C) 7864 वर्ग किलोमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
6473 वर्ग किलोमीटर
40. गौतम बुद्ध अभयारण्य बिहार के किस जिले में है ?
(A) गया
(B) दरभंगा
(C) वैशाली
(D) पश्चिमी चम्पारण

Answer
गया
41. बिहार के जिलों में घटते क्रम में वनों के विस्तार का सही क्रम
(A) कैमूर-गया-नवादा-पश्चिमी चम्पारण
(B) कैमूर-पश्चिमी चम्पारण-गया नवादा
(C) पश्चिमी चम्पारण कैमूर-गया-नवादा
(D) पश्चिमी चम्पारण कैमूर-नवादा-गया

Answer
कैमूर-पश्चिमी चम्पारण-गया नवादा
42. बिहार के पूर्वी मध्यवर्ती भाग एवं दक्षिणी पश्चिमी पहाड़ी भाग में किस तरह के वन पाए जाते हैं ?
(A) आर्द्र पतझड़ वन
(B) 0.02 हेक्टेयर
(C) सदावहार वन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
0.02 हेक्टेयर
43. बिहार के किस पक्षी विहार में साइबेरियाई पक्षी प्रवास के लिए आते हैं ?
(A) कावर पक्षी विहार, बेगुसराय
(B) कुशेखर पक्षी विहार दरभंगा वन एवं वन्य जीव संरक्षण
(C) बक्सर पक्षी विहार
(D) उपर्युक्त (A) और (B) दोनों

Answer
उपर्युक्त (A) और (B) दोनों
44. पंत अभयारण्य बिहार के किस जिले में है ?
(A) नालन्दा
(B) गया
(C) भोजपुर
(D) रोहतास

Answer
नालन्दा
45. भारत में प्रति व्यक्ति वन भूमि का औसत है
(A) 0.08 हेक्टेयर
(B) 0.02 हेक्टेयर
(C) 0.03 हेक्टेयर
(D) 0:05 हेक्टेयर

Answer
0.08 हेक्टेयर
46. विश्व में प्रति व्यक्ति वन भूमि का औसत है
(A) 0.02 हेक्टेयर
(B) 0-5 हेक्टेयर
(C) 0-08 हेक्टेयर
(D) 0:02 हेक्टेयर

Answer
0-5 हेक्टेयर
47. चौसिंगा भेड़िया, हिरण, नीलगाय इत्यादि के लिए प्रसिद्ध अभयारण्य है
(A) कैमूर
(B) राजगीर
(C) गौतम बुद्ध
(D) वाल्मीकि नगर

Answer
राजगीर
48. निम्नलिखित में से किस जैविक उद्यान/अभयारण्य का प्रमुख आकर्षण साँपों का घर है ?
(A) वाल्मीकि नगर अभयारण्य
(B) भीम बाँध अभयारण्य
(C) गोगाबिल पक्षी बिहार
(D) संजय गांधी जैविक उद्यान

Answer
संजय गांधी जैविक उद्यान
49. बिहार का वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट कितने क्षेत्रों में विस्तृत है ?
(A) 840 वर्ग किमी
(B) 850 वर्ग किमी
(C) 950 वर्ग किमी
(D) 1050 वर्ग किमी

Answer
840 वर्ग किमी
50. वाल्मीकि बाघ संरक्षण क्षेत्र बिहार के किस जिले में स्थित है ?
(A) मुंगेर
(B) बक्सर
(C) पश्चिमी चम्पारण
(D) पूर्णिया

Answer
पश्चिमी चम्पारण

इस पोस्ट में आपको  वन एवं वन्य जीव संरक्षण निबंध वन्य जीवों का महत्व वन्य जीव संरक्षण की आवश्यकता, वन्य प्राणी संरक्षण के उपाय ,वन्यजीव अभयारण्यों को लेकर बिहार सरकार ,वन्यजीव अभयारण्यों को लेकर बिहार सरकार, Important questions related to Bihar forest and wildlife conservation ,quiz questions on nature and wildlife ,wildlife conservation questions and answers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button