Samanya Gyan

Ancient History Of India Questions For UPSC In Hindi

Ancient History Of India Questions For UPSC In Hindi

आज इस पोस्ट में आप सभी छात्रों के समक्ष “UPSC ancient Indian History GK Questions With Answers in Hindi PDF” के बारे में बताया गया है. जो छात्र UPSC, IAS या अन्य Civil Services Exam की तैयारी कर रहे है, तो उन्हें यह ancient Indian History GK Questions With Answers को अवश्य पढ़ना चाहिए।UPSC Exam में Indian History (प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनकि भारत का इतिहास) से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है.

इसलिए नीचे आपको ancient history question answer in hindi ancient history questions in upsc prelims pdf  से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपको दे रहे हैं ,यह प्रश्न पहले भी UPSC की परीक्षा में आ चुके है और आगे भी पूछे जाएंगे. यह प्रश्न UPSC की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में आपकी सहायता करेंगे।

1. बौद्ध धर्म का संरक्षक कुषाण शासक कौन था?
(A) अशोक
(B) विक्रमादित्य
(C) कनिष्क
(D) कौटिल्य

Answer
कनिष्क
2. मौर्य साम्राज्य की राजधानी कहाँ स्थित थी?
(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) लुम्बिनी
(D) गया

Answer
पाटलिपुत्र
3. निम्नलिखित में से कौन कनिष्क के राजवैद्य थे?
(A) वसुमित्र
(B) नागार्जुन
(C) चरक
(D) पतन्जली

Answer
चरक
4. रोमन साम्राज्य के साथ भारत का व्यापार रोम पर किसके द्वारा आक्रमण के साथ समाप्त हो गया?
(A) अरबों द्वारा
(B) हंगेरियाइयों द्वारा
(C) हूणों द्वारा
(D) तुर्को द्वारा

Answer
हूणों द्वारा
5. निम्नलिखित शासकों में से किसके लिए ‘एका ब्राह्मण’ प्रयुक्त हुआ है?
(A) खारवेल
(B) सुशर्मन
(C) पुष्यमित्र सुंग
(D) गौतमीपुत्र शातकर्णी

Answer
गौतमीपुत्र शातकर्णी
6. निम्नलिखित में से कौन शासक कुषाण वंश से था ?
(A) विक्रमादित्य
(B) दन्तीदुर्ग
(C) खफिसेस
(D) पुष्यमित्र

Answer
खफिसेस
7. नंद राजवंश का संस्थापक कौन था?
(A) धनानंद
(B) महेंद्र
(C) महापद्म नंद
(D) गजानंद

Answer
महापद्म नंद
8. भारतीय कला का वह कौन-सा स्कूल है जो, ‘ग्रीको-रोमन, बौद्ध आर्ट” के नाम से भी जाना जाता है?
(A) मौर्य
(B) शुंग
(C) गांधार
(D) गुप्त

Answer
गांधार
9. ग्रीक (यूनानी) लेखकों, द्वारा “अग्रमीज” या “जैन्ड्रमीज” किसे कहा गया है?
(A) अजातशत्रु
(B) कालाशोक
(C) महापद्मनंद
(D) धनानंद

Answer
धनानंद
10. कलिंग के विरुद्ध अशोक के अभियान की जानकारी का मुख्य स्रोत निम्नलिखित में से क्या है?
(A) स्तंभ-लेख VII
(B) महावंश
(C) दिव्यवदान
(D) शिला लेख XIII

Answer
शिला लेख XIII
11. प्राचीन चोल साम्राज्य की राजधानी कहाँ पर थी?
(A) उरै!र
(B) कावेरीपट्टीनम
(C) तन्जावूर
(D) मदुराई

Answer
उरै!र
12. गुप्त शासकों के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) उन्होंने मुख्यत: उत्तर तथा मध्य भारत के भागों पर शासन किया
(B) राजपद वंशागत था और सिंहासन सदा सबसे बड़े पुत्र को मिलता था
(C) न्याय प्रणाली पहले की अपेक्षा बहुत अधिक विकसित थी
(D) भूमि करों में वृद्धि हुई और व्यापार तथा वाणिज्य पर करों में कमी

Answer
राजपद वंशागत था और सिंहासन सदा सबसे बड़े पुत्र को मिलता था
13. अशोक किस राजवंश के राजा थे?
(A) प्रद्योत
(B) हर्यक
(C) मौर्य
(D) नंद

Answer
मौर्य
14. कनिष्क किस वर्ष में राज्य सिंहासन पर आरूढ़ हुए?
(A) 108 ई०
(B) 78 ई०
(C) 58 ई०
(D) 128 ई०

Answer
78 ई०
15. किस भारतीय शासक ने कलिंग का युद्ध लड़ा?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चंद्रगप्त
(C) शिवाजी
(D) अशोक

Answer
अशोक
16. निम्नलिखित में से किसकी जानकारी अशोक के शिलालेखों से मिलती है?
(A) जीवन वृत्त
(B) आंतरिक नीति
(C) विदेशी नीति
(D) सभी विकल्प सही हैं

Answer
सभी विकल्प सही हैं
17. इलाहाबाद के स्तंभ में किसकी उपलब्धियाँ उत्कीर्ण हैं ?
(A) चंद्र गुप्त मौर्य
(B) समुद्र गुप्त
(C) विक्रमादित्य
(D) स्कंद गुप्त

Answer
समुद्र गुप्त
18. कुषाण वंश के प्रसिद्ध राजा का नाम बताइए।
(A) कनिष्क
(B) पुलकेशिन
(C) हर्ष
(D) विक्रमादित्य

Answer
कनिष्क
19.चीनी यात्री फा-हियान किस गुप्त शासक के शासन काल के दौरान भारत आया था?
(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) कुमार गुप्त

Answer
चंद्रगुप्त द्वितीय
20. मौर्य दरबार में ग्रीस के राजदूत का क्या नाम था?
(A) सिकंदर
(B) मेगस्थनीज
(C) प्लेटो
(D) अरस्तू

Answer
मेगस्थनीज
21. गांधार कला किसके अधीन फली-फूली?
(A) कुषाण-काल
(B) सातवाहन काल
(C) गुप्त काल
(D) मौर्य काल

Answer
कुषाण-काल
22. आयुर्वेद के वैद्य ‘चिकित्सा का भगवान’ (God Of Medicine) किसे मानते हैं?
(A) सुश्रुत
(B) च्यवन
(C) धन्वंतरि
(D) चरक

Answer
धन्वंतरि
23. “भारतीय नेपोलियन” की उपाधि किसे दी गई है?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त प्रथम
(D) हर्षवर्धन

Answer
समुद्रगुप्त
24.राजा खारवेल किसके चेदी वंश के महानतम शासक थे?
(A) चोलमंडलम
(B) कलिंग
(C) कन्नौज
(D) पुरुषपुर

Answer
कलिंग
25. संगम काल में रोमन व्यापार का केंद्र बताइए
(A) मदुरै
(B) अरिकमेदु
(C) पुम्पुहर
(D) मुसिरि

Answer
मुसिरि
26. भारत सरकार के प्रतीक में निम्नलिखित में से कौन मौर्य वंश से अपनाया नहीं गया था?
(A) सत्यमेव जयते
(B) सांड
(C) घोड़ा
(D) चार शेर

Answer
सत्यमेव जयते
27. निम्नलिखित में किसने और कब, पहली बार अशोक के शिलालेखों का अर्थ स्पष्ट किया था?
(A) 1787 -जॉन टॉवर
(B) 1825 – चार्ल्स मेटकॉफ
(C) 1837 – जेम्स प्रिंसिप
(D) 1810 – हैरी स्मिथ

Answer
1837 – जेम्स प्रिंसिप
28. उत्तर-गुप्त युग में जो विश्वविद्यालय प्रसिद्ध हो गया था, ……………था।
(A) काँची
(B) तक्षशिला
(C) नालंदा
(D) वल्लभी

Answer
नालंदा
29. यूनानी राजदूत मेगास्थनीज इनमें से किस शासक के दरबार में था?
(A) अशोक
(B) चंद्रगुप्त
(C) बिन्दुसार
(D) चाणक्य

Answer
चंद्रगुप्त
30. गांधार कला किन दो कलाओं का संयोजन है?
(A) हिन्द-रोमन
(B) हिन्द – यूनानी
(C) हिन्द-इस्लामिक
(D) हिन्द-चीनी

Answer
हिन्द – यूनानी
31. सातवाहन साम्राज्य के संस्थापक कौन थे?
(A) कान्हा
(B) सिमुक
(C) हाल
(D) गौतमी पुत्र

Answer
सिमुक
32.आर्यभट्ट और वराहमिहिर के सुविख्यात नाम किसके युग के साथ संबंधित
(A) गुप्त वंश
(B) कुषाण वंश
(C) मौर्य वंश
(D) पाल वंश

Answer
गुप्त वंश
33. बिंदुसार के शासन के दौरान अशांति कहाँ थी?
(A) उज्जयनी
(B) पुष्कलावती
(C) तक्षशिला
(D) राजगृह

Answer
तक्षशिला
34. गुप्त युग का प्रवर्तक कौन था?
(A) घटोत्कच
(B) श्रीगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त I
(D) समुद्रगुप्त

Answer
श्रीगुप्त
35.चंद्रगुप्त मौर्या ने अपने अंतिम दिन कहां व्यतीत किए?
(A) पाटलिपुत्र
(B) थानेश्वर
(C) कांची
(D) श्रवणबेलगोला

Answer
श्रवणबेलगोला
36.तमिल का गौरव-ग्रन्थ “जीवक-चिन्तामणि” किससे सम्बन्धित है?
(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) हिन्दू
(D) ईसाई

Answer
जैन
37. किस शिला राजादेश में अशोक ने कलिंग युद्ध के हताहतों का उल्लेख किया हैं और युद्ध त्याग की घोषणा की हैं?
(A) मस्की राजादेश
(B) शिला राजादेश XIII
(C) शिला राजादेश XI
(D) शिला राजादेश X

Answer
शिला राजादेश XIII
38. सातवाहन का सबसे बड़ा शासक कौन था?
(A) शातकर्णी I
(B) गौतमीपुत्र शतकी
(C) सिमुक
(D) हाला

Answer
गौतमीपुत्र शतकी
39. धम्म की शिक्षा देने के लिए अशोक ने किन पदाधिकारियों की नियुक्ति की थी?
(A) धम्म गुरु
(B) धम्म योगी
(C) धम्म आचार्य
(D) धम्म महामत्त

Answer
धम्म महामत्त
40. संगम युग का तोल्क्पियमसाहित्य का सबसे बड़ा कार्य है।
(A) तमिल
(B) तेलुगु
(C) संस्कृत
(D) कन्नड़

Answer
तमिल
41. संगम युग का संबंध कहां के इतिहास से है?
(A) बनारस
(B) इलाहाबाद
(C) तमिलनाडु
(D) खजुराहो

Answer
तमिलनाडु
42. कवि कालिदास किसके राजकवि थे?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) हर्ष

Answer
चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
43. कुषाण काल में भारतीय और ग्रीक शैली के मिश्रण से विकसित कला शैली को किस नाम से जाना जाता है?
(A) कुषाण कला
(B) फारसी कला
(C) गांधार कला
(D) मुगल कला

Answer
गांधार कला
44. संगम साहित्य के संरक्षक कौन थे?
(A) नायक
(B) चंदेल
(C) पांड्य
(D) सोलंकी

Answer
पांड्य
45. अशोक ने समूचे भारत और सीलोन में बौद्ध धर्म का प्रसार किस प्रकार किया?
(A) त्रिरत्नों की शिक्षा देकर
(B) धर्म महामात्रों को भेज कर
(C) युद्ध करके
(D) बौद्ध भिक्षु बन कर

Answer
धर्म महामात्रों को भेज कर
46. पहला ज्ञात गुप्त शासक कौन था ?
(A) श्री गुप्त
(B) चंद्रगुप्त प्रथम
(C) घटोत्कच
(D) कुमारगुप्त प्रथम

Answer
श्री गुप्त
47. ‘अर्थशास्त्र’ के लेखक किसके समकालीन थे?
(A) अशोक
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) समुद्रगुप्त
(D) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य

Answer
चंद्रगुप्त मौर्य
48. इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख किसने बनवाया था?
(A) हरिसेन
(B) महासेन
(C) वीरसेन
(D) विष्णुसेन

Answer
हरिसेन
49. अशोक के शिलालेख पर किसी लिपि का प्रयोग किया गया था?
(A) ब्राह्मि
(B) देवनागरी
(C) गुरमुखी
(D) संस्वृत्त

Answer
ब्राह्मि
50. मौर्य वंश के तत्काल बाद किस वंश ने आकर मगध राज्य पर शासन किया?
(A) सातवाहन
(B) शुंग
(C) नंद
(D) कण्व

Answer
शुंग

इस पोस्ट में आपको प्राचीन भारतीय इतिहास पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ,प्राचीन इतिहास ऑब्जेक्टिव ,प्राचीन भारत का इतिहास objective type ,प्राचीन भारत का इतिहास ,Ancient Indian History Objective Questions and Answers ,ancient history previous year prelims questions upsc ancient history questions in upsc mains ancient history questions in hindi pdf ancient indian history quiz in hindi ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button