Samanya Gyan

बिहार की भाषा बोली एवं साहित्य से संबंधित प्रश्न उत्तर

बिहार की भाषा बोली एवं साहित्य से संबंधित प्रश्न उत्तर

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको बिहार की भाषा, बोली एवं साहित्य के बारे में बताएँगे .जो छात्र बिहार राज्य से संबंधित किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे ग्रामीण बैंक, Bank, Railway, VDO, BSSC, BPSC या अन्य किसी Compitive Exams की तैयारी कर रहे है तो उन छात्रों के लिए बिहार की भाषा, बोली एवं साहित्य के बारे में जानना बहुत जरूरी है. इसलिए नीचे आपको बिहार की भाषा, बोली एवं साहित्य से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए हुए .इन प्रश्नों को आप अच्छे से पढिये ,यह आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे .

1. बिहार में ‘जुड़-सीतल’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) मकर संक्रांति
(B) विषुव संक्रांति
(C) होली
(D) रामनवमी

Answer
विषुव संक्रांति
2. अशोक का सिंह स्तम्भ स्थित है
(A) राजगीर में
(B) पटना में
(C) वैशाली में
(D) गया में

Answer
वैशाली में
3. निम्नलिखित में से किस स्थान पर कोई विधि महाविद्यालय नहीं
(A) भागलपुर
(B) मधुबनी
(C) समस्तीपुर
(D) पूर्णिया

Answer
पूर्णिया
4. पटना आर्ट कॉलेज की नींव किसने रखी ?
(A) श्यामलानन्द
(B) राधेमोहन प्रसाद
(C) लालचन्द्र
(D) ईश्वरी नारायण सिंह

Answer
राधेमोहन प्रसाद
5. फणीश्वरनाथ रेणु पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) नवगीत
(B) बाल साहित्य
(C) काव्य
(D) आंचलिक कथाकृति

Answer
आंचलिक कथाकृति
6. पटना के गोलघर का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) जॉर्ज स्मिथ
(B) जॉर्ज गार्टिन
(C) एलियन
(D) जॉर्ज टेलर

Answer
जॉर्ज गार्टिन
7. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कितने बार अध्यक्ष बने ?
(A) दो बार
(B) तीन बार
(C) चार बार
(D) पाँच बार

Answer
तीन बार
8. ‘सामा चकेवा’ का पर्व मुख्य रूप से किन क्षेत्रों में मनाया जाता
(A) मगध क्षेत्र
(B) अंग क्षेत्र
(C) भोजपुर क्षेत्र
(D) मिथिलांचल

Answer
मिथिलांचल
9. ‘कोजगारा’ का त्यौहार किस महीने में आयोजित होता है ?
(A) आश्विन
(B) कार्तिक
(C) माघ
(D) भाद्रपद

Answer
आश्विन
10. निम्नलिखित में से कहाँ आयुर्वेदिक महाविद्यालय नहीं है?
(A) मधुबनी
(B) मोतिहारी
(C) भागलपुर
(D) समस्तीपुर

Answer
समस्तीपुर
11. पटना सिटी में स्थित पादरी की हवेली पर बांकीपुर चर्च प्रतिनिधित्व करती है
(A) गौथिक शैली का
(B) हिन्द-इस्लामी शैली का
(C) यूरोपीय पुनर्जागरण शैली का
(D) उपर्युक्त से कोई नहीं

Answer
गौथिक शैली का
12. जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) छपरा
(B) पटना
(C) सिवान
(D) मुजफ्फरपुर

Answer
छपरा
13. शेरशाह के पिता हसन खाँ कहाँ के जागीरदार थे ?
(A) सासाराम
(B) चौसा
(C) बिहारशरीफ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सासाराम
14. मगही भाषा मुख्यतः किन क्षेत्रों में बोली जाती है ?
(A) पटना और गया
(B) भागलपुर
(C) दरभंगा और मधुबनी
(D) सहरसा

Answer
15. शान्तरक्षित किस महाविहार के आचार्य थे ?
(A) नालन्दा महाविहार
(B) विक्रमशिला महाविहार
(C) तक्षशिला महाविहार
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
नालन्दा महाविहार
16. गोरखनाथ सिंह पुरस्कार किस विषय के लिए दिया जाता है ?
(A) अर्थशास्त्र
(B) इतिहास
(C) हिन्दी
(D) गणित

Answer
अर्थशास्त्र
17. वज्जिका भाषा मुख्यतः किन क्षेत्रों में बोली जाती है ?
(A) वैशाली एवं मुजफ्फरपुर
(B) सारण एवं गोपालगंज
(C) पूर्णिया एवं सहरसा
(D) पटना एवं मगध

Answer
वैशाली एवं मुजफ्फरपुर
18. निम्नलिखित में से कौन शहनाई वादक हैं ?
(A) बिस्मिल्ला खाँ
(B) प्रवीण घोष
(C) महादेव लाल
(D) गंगा देवी

Answer
बिस्मिल्ला खाँ
19. मधु श्रावणी का त्यौहार किस महीने में मनाया जाता है?
(A) कार्तिक
(B) माघ
(C) श्रावण
(D) ज्येष्ठ

Answer
श्रावण
20. राजगीर में पर्यटकों के लिए दर्शनीय है
(A) जरासंध का अखारा
(B) गृध्रकूट पर्वत
(C) मखदूम साहब का हुजरा
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
21. निम्नलिखित में से कौनसी रचना देवकीनन्द ‘खत्री’ की नहीं है ?
(A) नौलखाहार
(B) काजर की कोठरी
(C) भूतनाथ
(D) रतिनाथ की चाची

Answer
रतिनाथ की चाची
22. बिहार राज्य शतरंज संघ का गठन किस वर्ष किया गया?
(A) 1935 ई.
(B) 1936 ई.
(C) 1937 ई.
(D) 1938 ई.

Answer
1937 ई.
23. अहिल्या की अनुश्रुति से सम्बन्धित अहिरौली कहाँ स्थित है ?
(A) बक्सर गोपालगंज
(B) मधुबनी
(C) दरभंगा
(D) सहरसा

Answer
बक्सर गोपालगंज
24. सुल्तानगंज से प्राप्त बुद्ध प्रतिमा कहाँ के संग्रहालय में संरक्षित
(A) कोलकाता बीजिंग
(B) मथुरा कला
(C) बर्मिंघम
(D) पेरिस

Answer
बर्मिंघम
25. बिहार राज्य स्पोर्टस् काउंसिल का गठन कब किया गया था ?
(A) 1961 में
(B) 1965 में
(C) 1968 में
(D) 1970 में

Answer
1961 में
26. प्राची शर्मा किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) सॉफ्टबाल
(B) पोलबाल्ट
(C) तीरन्दाजी
(D) बास्केटबाल

Answer
सॉफ्टबाल
27. पुरुष और नारी किनकी कृतियाँ हैं ?
(A) जानकीबल्लभ शास्त्री
(B) शिवसागर मिश्र
(C) राजा राधिका रमन प्रसाद सिंह
(D) केदारनाथ मिश्र प्रभात

Answer
राजा राधिका रमन प्रसाद सिंह
28. नालन्दा, कुक्रिहार अंतिचक्र इत्यादि स्थानों का सम्बन्ध किस कला से है ?
(A) पाल कला
(B) मौर्य कला
(C)(A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से काई नहीं

Answer
पाल कला
29. निम्नलिखित में कौन सुमेलित है ?
(A) स्मिता पाल–बास्केटबाल
(B) सुशील टोपने हॉकी
(C) संजीव शंकर–टेबल टेनिस
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
30. काशी प्रसाद जायसवाल पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) इतिहास एवं संस्कृति
(B) हिन्दी भाषा व लिपि
(C) बाल साहित्य
(D) समालोचना

Answer
इतिहास एवं संस्कृति
31. पाणिनी को बिहार के किस स्थान का निवासी माना जाता है ?
(A) फतुहा
(B) मनेर
(C) जनकपुर
(D) सबौर

Answer
मनेर
32. मधुबनी चित्रकला का सम्बन्ध बिहार के किस क्षेत्र से है?
(A) मिथिला
(B) अंग
(C) मगध
(D) भोजपुर

Answer
मिथिला
33. इन्कलाबे-जदीद का प्रकाशन कब से शुरू हुआ ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1949
(D) 1950

Answer
1948
34. बिहार का प्रथम उर्दू अखबार था
(A) नक्शे पायदार
(B) मैखान-इ-इल्हाम
(C) सिराने मुस्तकीन
(D) नुरूल अन्वार

Answer
नुरूल अन्वार
35. प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किस स्थल पर हुआ था ?
(A) बोधगया
(B) राजगीर
(C) पाटलिपुत्र
(D) पावापुरी

Answer
राजगीर
36. आर्यभट्ट के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य
(A) आर्यभट्ट ने दशमलव प्रणाली का विकास किया
(B) इन्होंने बताया कि पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती हुई सूर्य का चक्कर लगाती है
(C) इन्होंने सूर्यग्रहण एवं चन्द्रग्रहण के वास्तविक कारण के बारे में बताया
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
37. बिहार में नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च सेंटर की स्थापना की गई है
(A) पटना में
(B) हाजीपुर में
(C) बेगूसराय में
(D) नालन्दा में

Answer
हाजीपुर में
38. बिहार में शिक्षा दिवस किसके जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा
(C) श्रीकृष्ण सिंह
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद

Answer
मौलाना अबुल कलाम आजाद
39. निम्नलिखित में से कौन मधुबनी पेंटिंग से सम्बन्धित है?
(A) महासुन्दरी देवी
(B) गंगा देवी
(C) सीतादेवी
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
40. कावेरी घोष किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) वॉलीबाल
(B) टेबिल टेनिस
(C) बैडमिन्टन
(D) शतरंज

Answer
बैडमिन्टन
41. बिहार हॉकी संघ का गठन किस वर्ष किया गया ?
(A) 1983
(B) 1984
(C) 1985
(D) 1986

Answer
1986
42. प्रसिद्ध उद्योगपति बी.डी. बिड़ला द्वारा निर्मित बिड़ला मन्दिर कहाँ स्थित है ?
(A) पटना
(B) दरभंगा
(C) भागलपुर
(D) बेगूसराय

Answer
पटना
43. आर्यभट्ट का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) नालन्दा
(D) सबौर

Answer
पाटलिपुत्र
44. वैशाली का मेला, जो चैत्रशुक्ल के त्रयोदशी को आयोजित किया जाता है, सम्बन्धित है
(A) बौद्ध धर्मावलम्बी
(B) जैन धर्मावलम्बी
(C) वैष्णव धर्म से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
जैन धर्मावलम्बी
45. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) अनुग्रह नारायण सिंह
(B) श्रीकृष्ण सिंह
(C) मोहम्मद युनूस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
श्रीकृष्ण सिंह
46. चन्द्रगुप्त इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट पटना की स्थापना कब की गई ?
(A) 2006
(B) 2007
(C) 2008
(D) 2009

Answer
2008
47. पितृ पक्ष मेले का आयोजन कहाँ किया जाता है ?
(A) भागलपुर
(B) नवादा
(C) गया
(D) जहानाबाद

Answer
गया
48. नागपंचमी पर्व किस महीने में मनाया जाता है ?
(A) आश्विन
(B) कार्तिक
(C) भाद्रपद
(D) श्रावण

Answer
श्रावण
49. सम्पूर्ण क्रान्ति की घोषणा किसने की थी ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) श्रीकृष्ण सिंह
(C) विनोबा भावे
(D) जयप्रकाश नारायण

Answer
जयप्रकाश नारायण
50. बिहार में एक अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है ?
(A) नालंदा में
(B) पटना में
(C) भागलपुर में
(D) गया में

Answer
नालंदा में
51. ‘बिहार कोकिला’ किसे कहा जाता है ?
(A) विन्ध्यवासिनी देवी
(B) शारदा सिन्हा
(C) देवी
(D) कविता कुमारी

Answer
विन्ध्यवासिनी देवी
52. सहोदरा मेले का आयोजन किस जिला में किया जाता है?
(A) प. चम्पारण वैशाली
(B) मनेर
(C) मधुबनी
(D) गया

Answer
प. चम्पारण वैशाली
53. याज्ञवल्क्य किनके दरबार में परामर्शदाता था ?
(A) जरासन्ध
(B) चेटक
(C) जनक
(D) राजा विशाल

Answer
जनक
54. बिहार के प्रसिद्ध कोच गुलाम मुहम्मद का सम्बन्ध किस खेल से
(A) कबड्डी
(B) टेनिस
(C) क्रिकेट
(D) हॉकी बिहार में शिक्षण एवं

Answer
टेनिस
55. सारिपुत्र किस धर्म के अनुयायी थे ?
(A) जैन धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) आजीवक सम्प्रदाय
(D) ब्राह्मण धर्म

Answer
बौद्ध धर्म
56. बौसी मेला किस जिला में लगता है ?
(A) भागलपुर
(B) पटना
(C) नालन्दा
(D) मुंगेर

Answer
भागलपुर
57. ‘सामा-चकेवा’ पर्व कितने दिनों तक मनाया जाता है ?
(A) सात दिन
(B) आठ दिन
(C) नौ दिन
(D) दस दिन

Answer
नौ दिन
58. बिहार में सम्पूर्ण साक्षरता अभियान सर्वप्रथम किस जिले में शुरू हुआ ?
(A) नालंदा
(B) पटना
(C) मधेपुरा
(D) सीवान

Answer
मधेपुरा
59. निम्नलिखित में से पटना का नाम कौनसा है ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) कुसुमपुर
(C) पुष्पपुर
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
60. दरभंगा के महाराज कामेश्वर सिंह ने 1931 में किस अंग्रेजी समाचार-पत्र की शुरूआत की ?
(A) दि पटना टाइम्स
(B) बिहार न्यूज
(C) द इण्डियन नेशन
(D) दि इण्डियन क्रॉनिकल

Answer
द इण्डियन नेशन
61. वीर कुंवर सिंह कहाँ के जमींदार थे ?
(A) डुमराँव
(B) नरहन स्टेट
(C) जगदीशपुर
(D) मोहनपुर

Answer
जगदीशपुर
62. जुब्बा साहनी को किस वर्ष फाँसी दी गई ?
(A) 1942 ई.
(B) 1944 ई.
(C) 1945 ई.
(D) 1946 ई.

Answer
1944 ई.
63. आर्यभट्टीय तथा सूर्य सिद्धान्त नामक ग्रन्थ की रचना किसने की ?
(A) पाणिनी
(B) शान्तरक्षित
(C) आर्यभट्ट
(D) मण्डन मिश्र

Answer
आर्यभट्ट
64. सोनपुर मेला पहली बार कब आयोजित किया गया था?
(A) 1850 ई. में
(B) 1830 ई. में
(C) 1920 ई. में
(D) 1770 ई. में

Answer
1850 ई. में
65. बिहार उर्दू अकादमी की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1955 ई.
(B) 1965 ई.
(C) 1975 ई.
(D) 1985 ई.

Answer
1975 ई.
66. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था ?
(A) 560 ई. पू.
(B) 563 ई. पू.
(C) 565 ई. पू.
(D) 580 ई. पू.

Answer
563 ई. पू.
67. मधुबनी चित्रकला के महत्वपूर्ण प्रतिनिधि या कलाकार हैं
(A) कौशल्या देवी
(B) सिया देवी
(C) शशिकला देवी
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
68. राज्य में असाक्षर महिलाओं को 6 माह में साक्षर बनाने हेतु कौनसी योजना प्रारम्भ की गई ?
(A) ज्ञान ज्योति
(B) सर्वशिक्षा
(C) औजार
(D) मुख्यमंत्री आक्षर आँचल योजना

Answer
मुख्यमंत्री आक्षर आँचल योजना
69. बिहार में हिन्दी को सर्वाधिक महत्व देने वाले और हिन्दी का पथ-प्रशस्त करने वाले अग्रित व्यक्ति कौन थे?
(A) बाबू अयोध्या प्रसाद खत्री
(B) पण्डित चन्द्रशेखर प्रसाद मिश्र
(C) सदल मिश्र
(D) बाबू शिवनन्दन सहाय

Answer
सदल मिश्र
70. विद्यापति के नचारी में किसकी स्तुति की जाती है ?
(A) विष्णु की
(B) ब्रह्मा की
(C) शिव की
(D) देवी दुर्गा की

Answer
शिव की
71. बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् ‘पटना’ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1950 ई. में
(B) 1940 ई. में
(C) 1930 ई. में
(D) 1920 ई. में

Answer
1950 ई. में
72. विघापत नृत्य किन क्षेत्रों में प्रचलित है ?
(A) मिथिला
(B) भोजपुर
(C) मगध
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
मिथिला
73. मधुश्रावणी पर्व विशेष रूप से मनाया जाता है
(A) नालंदा में
(B) पटना में
(C) भोजपुर में
(D) मिथिलांचल में

Answer
मिथिलांचल में
74. बिहार किसान सभा की स्थापना किसने की ?
(A) राजकुमार शुक्ल
(B) स्वामी सहजानन्द सरस्वती
(C) विद्यानन्द
(D) रामेश्वर ठाकुर

Answer
स्वामी सहजानन्द सरस्वती
75. चन्द्रकान्ता सन्तति की रचना किसने की थी ?
(A) बाबा नागार्जुन
(B) देवकीनन्दन खत्री
(C) विद्यापति
(D) मण्डन मिश्र

Answer
देवकीनन्दन खत्री
76. उपेन्द्र महारथी पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है ?
(A) कला एवं शिल्प
(B) हिन्दी भाषा व लिपि
(C) यात्रा वृत्तांत
(D) नवगीत

Answer
कला एवं शिल्प
77. निम्नलिखित में से कौनसा पर्यटन स्थल वैशाली में है ?
(A) हरि कटोरा मन्दिर
(B) कमलवन
(C) अशोक की लाट
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
78. जमुई में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की स्थापना किसकी तर्ज पर की गई है ?
(A) केन्द्रीय विद्यालय
(B) नवोदय विद्यालय
(C) नेतरहाट आवासीय विद्यालय
(D) संत जोसेफ आवासीय विद्यालय

Answer
नेतरहाट आवासीय विद्यालय
79. अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) सहजानन्द सरस्वती
(B) डॉ. सैयद महमूद
(C) मजहरूल हक
(D) वी. पी. मण्डल

Answer
सहजानन्द सरस्वती
80. मैथिली भाषा में ‘मिथिला रामायण’ लिखने का श्रेय किसे है ?
(A) विद्यापति
(B) चन्दा झा
(C) सुरेश्वर झा
(D) रामचन्द्र

Answer
चन्दा झा
81. बिहार का प्रथम हिन्दी दैनिक था
(A) सर्वहितैसी
(B) हिन्दी बिहारी
(C) आर्यावत
(D) हिन्दुस्तान

Answer
सर्वहितैसी
82. अशोक ने ‘सुदामा गुहा’ किस सम्प्रदाय को भेंट की थी?
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) आजीवक
(D) शैव

Answer
आजीवक
83. निम्नलिखित में कौन सुमेलित है ?
(A) कैरम-सुधा सिंह
(B) टेनिस-रंजन प्रकाश
(C) शतरंज-संजीव कुमार
(D) बैडमिंटन –बी. के. श्रीवास्तव

Answer
शतरंज-संजीव कुमार
84. हिन्दी पत्रिका लक्ष्मी का प्रकाशन कहाँ से प्रारम्भ हुआ?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) गया
(D) दरभंगा

Answer
गया
85. प्राकृत जैन शास्त्र तथा अंहिसा संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) राजगीर
(B) पावापुरी
(C) वैशाली
(D) बोध गया

Answer
वैशाली
86. द सर्चलाइट को बन्द कर किस वर्ष हिन्दुस्तान टाइम्स का पटना संस्करण प्रकाशित होने लगा ?
(A) 1984 ई.
(B) 1985 ई.
(C) 1986 ई.
(D) 1987 ई.

Answer
1985 ई.
87. जरासंध महाभारतकालीन शासक था, उसे किस क्षेत्र पर शासन करने का श्रेय है ?
(A) मिथिला
(B) मगध
(C) अंग
(D) कान्यकुब्ज

Answer
मगध
88. जय प्रकाश नारायण का जन्म किस गाँव में हुआ था ?
(A) सिताबदियारा
(B) पानापुरदियारा
(C) सम्बलपुर दियारा
(D) पिपरादियारा

Answer
सिताबदियारा
89. निम्नलिखित में से कौन क्रिकेट खिलाड़ी बिहार से सम्बन्धित नहीं
(A) सबा करीम
(B) कीर्ति आजाद
(C) रणधीर सिंह
(D) विजय यादव

Answer
विजय यादव
90. पंचतन्त्र की रचना किसने की थी ?
(A) चाणक्य
(B) विष्णु शर्मा
(C) अश्वघोष
(D) आर्यभट्ट

Answer
विष्णु शर्मा
91. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ?
(A) पटना कलम चित्रशैली का विकास लघु चित्रकला शैली और ब्रिटिश शैली के संयोग से हुआ
(B) इस शैली को इण्डो-ब्रिटिश शैली भी कहा जाता है
(C) इस चित्रशैली के प्रमुख चित्रकार, सेवकराम, हुलास लाल, जयराम, शिवदयाल लाल आदि थे
(D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं

Answer
उपर्युक्त सभी कथन सही हैं
92. बिहार में वयस्क शिक्षा कार्यक्रम की शुरूआत कब की गई थी ?
(A) 1970
(B) 1975
(C) 1978
(D) 1980

Answer
1978
93. एशियाई स्कूल स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन पटना में किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1995 ई.
(B) 1997 ई.
(C) 1999 ई.
(D) 2002 ई.

Answer
1997 ई.
94. चित्रकला/लो चित्रकला का सम्बन्ध किस राज्य से है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) ओडिशा

Answer
बिहार
95. लोहा सिंह के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) रामेश्वर सिंह कश्यप
(B) शेखर सुमन
(C) प्रकाश झा
(D) रवि किशन

Answer
रामेश्वर सिंह कश्यप
96. ‘भोजपुर का शेक्सपियर’ किसे कहा जाता है ?
(A) केदारनाथ मिश्र
(B) बिस्मिल्ला खाँ
(C) भिखारी ठाकुर
(D) रघुबीर लाल

Answer
भिखारी ठाकुर
97. राजा प्यारेलाल का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
(A) उर्दू भाषा एवं साहित्य
(B) संगीत
(C) हिन्दी कविता
(D) मैथिली साहित्य

Answer
उर्दू भाषा एवं साहित्य
98. बिहार का सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्यौहार है
(A) छठ
(B) सरहुल
(C) जीतिया
(D) तीज

Answer
छठ
99. कौन बौद्ध विद्वान् अट्ठकथा के अध्ययन के लिए श्रीलंका गए थे ?
(A) बुद्धघोष
(B) अश्वघोष
(C) अलार-कलाम
(D) श्रीज्ञान

Answer
बुद्धघोष
100. बौद्ध तथा जैन मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध मंदारगिरि किस जिले में स्थित है ?
(A) नालन्दा
(B) नवादा
(C) भागलपुर
(D) जमुई

Answer
भागलपुर

इस पोस्ट में आपको बिहार की भाषा क्या है बिहारी उपभाषा की बोलियों में प्रमुख है बिहारी भाषा सीखना है बिहार का भाषा क्या है बिहारी भाषा की बोलियों में प्रमुख है बिहारी भाषा के शब्द बिहार में कितनी भाषाएं बोली जाती है बिहारी हिंदी भाषा Questions related to the language, dialect and literature of Bihar Which is the language used in Bihar? Which language is mostly spoken in Bihar? Is Bhojpuri a language or dialect? से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button