Samanya Gyan

पौधों को जानिए प्रश्न उत्तर

पौधों को जानिए प्रश्न उत्तर

NCERT Solutions for Class 6th Science chapter- 7. पौधों को जानिए – जो विद्यार्थी 6th कक्षा में पढ़ रहे है ,उन सब का सपना होता है कि वे छठी में अच्छे अंक से पास हो ,ताकि उन्हें आगे एडमिशन लेने में कोई दिक्कत न आए .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में एनसीईआरटी कक्षा 6th विज्ञान अध्याय 7. (पौधों को जानिए) के प्रश्न उत्तर दिए गए है . जो विद्यार्थी 6th कक्षा में पढ़ रहे है उन्हें इसे अवश्य देखना चाहिए . इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप Class 6th Science Ch .7 तंतु से वस्त्र तक के प्रश्न उत्तरों ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

1. पुष्पविहीन पौधा है
(A) सरसों।
(B) मटर
(C) मनीप्लांट
(D) गेंदा

Answer
मनीप्लांट

2. सबसे कम लंबा पौधा है
(A) टमाटर
(B) पुदीना
(C) धनिया
(D) पालक

Answer
पुदीना

3. सबसे अधिक लंबा पौधा है- …..
(A) नींबू
(B) गुलाब
(C) खजूर
(D) अमरूद

Answer
खजूर

4. खरपतवार कहलाते हैं’
(A) अनचाहे उगे पौधे
(B) उपयोगी पौधे ‘.
(C) दवाई देने वाले पौधे
(D) तीनों ही . .

Answer
अनचाहे उगे पौधे

5. पौधों का वर्ग नहीं है…
(A) शाकीय
(B) झाड़ी ..
(C), वृक्ष
(D) फलक

Answer
फलक

6. शाकीय पौधा नहीं है-
(A) पुदीना
(B) धनिया .
(C) आलू
(D) गुलाब

Answer
गुलाब

7. झाड़ीदार पौधा नहीं है
(A) करौंदा
(B) डेहलिया
(C) नींबू
(D) गुलाब

Answer
डेहलिया

8. वृक्ष नहीं है
(A) चीड़
(B) आम
(C) डेहलिया
(D) शीशम

Answer
डेहलिया

9. सबसे लंबे पौधे होते हैं
(A) शाकीय
(B) झाड़ीदार
(C) पेड़ (वृक्ष)
(D) कोई निश्चित नहीं

Answer
पेड़ (वृक्ष)

10. विसी लता का उदाहरण है.
(A) पेठा
(B) खरबूजा ‘
(C) ककड़ी
(D) तीनों ही

Answer
तीनों ही

11. आरोही पौधा है
(A) सेम
(B) लौकी
(C) अंगूर
(D) तीनों ही

Answer
तीनों ही

12. तने का प्रमुख कार्य है
(A) वाष्पोत्सर्जन
(B) प्रकाश-संश्लेषण
(C) पानी, खनिजों का संवहन
(D) श्वसन

Answer
पानी, खनिजों का संवहन

13. जिस भाग के द्वारा पत्ता तने से जुड़ा होता है.. .कहलाता है।
(A) फलक .
(B) पर्णवंत
(C) शिरा
(D) वृत

Answer
पर्णवंत

14. पत्ते का चौड़ा भाग कहलाता है- .
(A) फलक
(B) पर्णवृंत .
(C) शिरा
(D) शिरा-विन्यास

Answer
फलक

15. पत्ते में धागे जैसी संरचनाएं कहलाती हैं
(A) तंतु
(B) शिराएं
(C) वृंत
(D) वर्तिका

Answer
शिराएं

16. पत्तियों में शिराओं द्वारा बनाए डिज़ाइन को कहते हैं
(A) वर्तिका विन्यास
(B) तंतु विन्यास
(C) शिरा-विन्यास
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
शिरा-विन्यास

17. जालिका शिरा-विन्यास पाया जाता है
(A) पीपल के पौधे में
(B) आम के पौधे में
(C) चने के पौधे में
(D) तीनों में

Answer
तीनों में

18. समांतर शिरा-विन्यास पाया जाता है
(A) केले में
(B) बाजरे में
(C) ज्वार में
(D) तीनों में –

Answer
तीनों में

19. वाष्पोत्सर्जन का कार्य है
(A) जड़ों का
(B) तने का , .
(C) पत्तों का
(D). पुष्पों का. .

Answer
पत्तों का

20. प्रकाश-संश्लेषण द्वारा भोजन बनाया जाता है
(A) जड़ों द्वारा
(B) तने द्वारा
(C) पत्तों द्वारा
(D) पुष्पों द्वारा

Answer
पत्तों द्वारा

21. भूमि से पौधे के लिए जल का अवशोषण
(A) जड़ों के द्वारा
(B) पत्तों द्वारा
(C) तने द्वारा
(D) तीनों द्वारा

Answer
जड़ों के द्वारा

22. पौधे का ‘स्थिरक’ कहलाता है
(A) जड़
(B) तना
(C) पुष्प
(D) बीज

Answer
जड़

23. किस पौधे में मूसला जड़ें नहीं पाई जाती ? ..
(A) मूली
(B) गेहूं .
(C) गाजर
(D) शलगम

Answer
गेहूं .

24. रेशेदार जड़ पाई जाती है
(A) गेहूं में
(B) मक्का में
(C) ज्वार-बाजरा में
(D) तीनों में ही .

Answer
तीनों में ही .

25. फूल का भाग नहीं है
(A) बाह्यदल
(B) डंडी
(C) पंखुड़ियां
(D) पुंकेसर व स्त्रीकेसर

Answer
डंडी

26. किस फूल में जनन के दोनों भागों में से एक भाग पाया जाता है ?
(A) सरसों
(B) मटर
(C) पपीता
(D) चना

Answer
पपीता

27. भोजन का संग्रह जड़ों में करने वाला पौधा नहीं है
(A) गाजर
(B) आलू
(C) शलगम
(D) शक्करकंद व मूली

Answer
आलू

28. मूसला जड़ वाले पौधों में शिरा-विन्यास पाया जाता है
(A) जालिका
(B) समांतर
(C) दोनों ही
(D) दोनों ही नहीं

Answer
जालिका

29. रेशेदार जड़ वाले पौधों में शिरा-विन्यास पाया जाता है
(A) जालिका
(B) समांतर
(C) दोनों ही
(D) दोनों ही नहीं

Answer
दोनों ही

30. पुष्प का कौन-सा भाग पौधे की सुंदरता बढ़ाता है ?
(A) पुष्पाधार
(B) बाह्यदल
(C) पंखुड़ियां
(D) स्त्रीकेसर

Answer
पंखुड़ियां

31. कली के रूप में, पुष्प की रक्षा करता है. .
(A) पुष्पाधार . .
(B) बाह्यदल …
(C) पंखुड़ी
(D) पुंकेसर

Answer
बाह्यदल …

32. घंटाकार पुष्प आकृति होती है
(A) धतूरे में
(B) गेंदे में
(C) गुलाब में :
(D) सूरजमुखी में

Answer
धतूरे में

33. पुष्प का नर भाग होता है
(A) बाह्यदल
(B) पंखुड़ी
(C) पुंकेसर
(D) स्त्रीकेसर

Answer
पुंकेसर

34. पुष्प का मादा भाग होता है
(A) बाह्यदल
(B) पंखुड़ियां
(C) पुंकेसर
(D) स्त्रीकेसर

Answer
स्त्रीकेसर

35. परागकण पाए जाते हैं
(A) तंतु में
(B) फलक में –
(C) परागकोष में
(D) अंडाशय में

Answer
परागकोष में

36. फल का निर्माण होता है.
(A) फूल से
(B) पुंकेसर से
(C) अंडाशय से
(D) वर्तिकान से

Answer
अंडाशय से

37. अंडाशय में पाई जाने वाली छोटी-छोटी व गोल संरचनाएं होती हैं
(A) परागकण
(B) बीजांड
(C) तंतु
(D) वृंत

Answer
बीजांड

38. किस पौधे में जालिका शिरा-विन्यास पाया जाता है ?
(A) धनिया
(B) गुड़हल
(C) गेहूं
(D) मक्का

Answer
धनिया

39. किस पौधे में फूल पाए जाते हैं ? …
(A) जामुन
(B) आम
(C) गेहूं
(D) सभी में

Answer
सभी में

40. कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) जड़ें पौधे के लिए भोजन बनाती हैं
(B) तना भूमि से जल व खनिज अवशोषित करता है
(C) फूल का नर भाग पुंकेसर है
(D) पत्तियां पौधे को सीधा खड़ा रखती हैं

Answer
फूल का नर भाग पुंकेसर है

पौधों को जानिए प्रश्न उत्तर

प्रश्न 1. एक सामान्य पौधे के प्रमुख भाग कौन-कौन से हैं ?
उत्तर-
जड़, तना, पत्ते, फूल, फल व बीज।

प्रश्न 2. आकार के आधार पर पौधे कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर-
तीन प्रकार के-शाक, झाड़ी, वृक्ष।

प्रश्न 3. शाकीय पौधे किन्हें कहते हैं ?
उत्तर-
हरे व कोमल तने वाले पौधे शाकीय पौधे कहलाते हैं। .

प्रश्न 4. दो शाकीय पौधों के नाम लिखो।
उत्तर-
गेहूँ का पौधा, आलू का पौधा।

प्रश्न 5. झाड़ी किसे कहते हैं ?
उत्तर-
जिन पौधों में शाखाएँ तने के आधार के समीप से निकलती हैं, तना कठोर होता है, परंतु मोटा नहीं, ऐसे पौधों को झाड़ी कहते हैं।

प्रश्न 6. दो झाड़ीदार पौधों के नाम लिखो।
उत्तर-
गुलाब, झरबेरी।

प्रश्न 7. वृक्ष किन्हें कहते हैं ? उत्तर- लंबे व सुदृढ़ तने वाले ऐसे पौधे जिनमें शाखाएँ तने के काफी ऊँचे भाग से निकलती हैं, इन्हें वृक्ष कहते हैं।

प्रश्न 8. दो वृक्षीय पौधों के नाम लिखो।
उत्तर-
आम, जामुन।

प्रश्न 9. विसी लता किसे कहते हैं ?
उत्तर-
कमजोर तने वाले पौधे जो सीधे खड़े नहीं हो सकते और भूमि पर फैल जाते हैं, विसी लता कहलाते हैं।

प्रश्न 10. आरोही पौधे किन्हें कहते हैं ? ..
उत्तर-
कमजोर तने वाले पौधे जो सहारे की सहायता से ऊपर चढ़ जाते हैं, इन्हें आरोही पौधे कहते हैं।

प्रश्न 11. पौधे के तने का एक कार्य लिखो।
उत्तर-
तना जड़ों से जल व खनिज लवणों को प्राप्त कर पत्तों तक पहुँचाने का कार्य करता है।

प्रश्न 12. पत्ते के किस भाग को फलक कहते हैं ?
उत्तर-
पत्ते के हरे चपटे भाग को फलक कहते हैं।

प्रश्न 13. शिरा किसे कहते हैं ?
उत्तर-
पत्ती के फलक में रेखित संरचनाएँ शिराएँ कहलाती हैं।

प्रश्न 14. शिरा-विन्यास किसे कहते हैं ?
उत्तर-
पत्तियों के फलक में शिराओं द्वारा बनाए गए डिजाइन को शिरा-विन्यास कहते हैं।

प्रश्न 15. शिरा-विन्यास कितने प्रकार का होता है ? .
उत्तर-
दो प्रकार का-जालिका व समानांतर शिरा-विन्यास।

प्रश्न 16. पत्ती का एक कार्य लिखो।।
उत्तर-
पौधे के लिए भोजन बनाना व फालतू पानी का उत्सर्जन करना।

प्रश्न 17. वाष्पोत्सर्जन किसे कहते हैं ?
उत्तर-
पत्ती से जल की बूंदें जलवाष्पों के रूप में बाहर निकालने को वाष्पोत्सर्जन कहते हैं।

प्रश्न 18. पौधे अपना भोजन कैसे बनाते हैं ?
उत्तर-
प्रकाश-संश्लेषण क्रिया द्वारा।

प्रश्न 19. पौधे प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रम में कौन-सी उपयोगी गैस का उत्पादन करते हैं ? .. .
उत्तर-
ऑक्सीजन का।

प्रश्न 20. आयोडीन घोल से मंड का रंग कैसा हो जाता है ?
उत्तर-
नीला या गहरा काला। .

प्रश्न 21. जड़ किसे कहते हैं ?
उत्तर-
प्रायः पौधे का जो भाग मिट्टी के अंदर होता है, जड़ कहलाता है।

प्रश्न 22. पौधों में जड़ें कितने प्रकार की पाई जाती हैं ?
उत्तर-
दो प्रकार की-मूसला जड़ व झकड़ा या रेशेदार जड़।

प्रश्न 23. जड़ का एक कार्य लिखो।
उत्तर-
जड़, पौधे के लिए मृदा से जल व खनिज लवणों को ग्रहण करती है।

प्रश्न 24. कौन-से पौधों की जड़ों को खाया जाता है ? (दो नाम लिखो)
उत्तर-
गाजर, मूली, शलगम, शक्करकंद।

प्रश्न 25. पुष्प किसे कहते हैं ?
उत्तर-
पादप के लिंगी भाग को पुष्प कहते हैं। ‘

इस पोस्ट में आपको NCERT कक्षा 6 विज्ञान ,पाठ 7 पौधों को जानिए प्रश्न उत्तर Class 6th Science Solutions Chapter 7 पौधों को जानिए NCERT Solutions for Class 6th Science chapter – 7. पौधों को जानिए Class 6th science chapter 7 Question and answer in hindi पौधों को जानिए के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पौधों को जानिए से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button