Samanya Gyan

राजस्थान के मेले एवं त्योहार के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

राजस्थान के मेले एवं त्योहार के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Rajasthan ke Mele aur Tyohar Questions Answer in Hindi –  यदि कोई उमीदवार किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है तो उसे  राजस्थान के मेले एवं त्योहार के बारे जानकारी होनी चाहिए क्योकि लगभग सभी सरकारी नौकरी के एग्जाम में समान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर राजस्थान मेले एवं त्योहार के बारे काफी प्रश्न पूछे जाते है. यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं या राजस्थान परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो नीचे आपको Rajasthan fairs and festivals quiz in hindi  राजस्थान मेले एवं त्योहार की जानकारी  प्रश्न उत्तर दिए गए है .

राजस्थानी त्योहारों में सबसे अधिक गीतों वाला त्योहार है
(1) तीज
(2) गणगौर
(3) दीपावली
(4) होली

Answer
गणगौर
विद्या की देवी सरस्वती की पूजा किस त्योहार पर की जाती है?
(1) वसंत पंचमी
(2) शरद पूर्णिमा
(3) गुरु पूर्णिमा
(4) त्रिपुर पूर्णिमा

Answer
वसंत पंचमी
भौगिशैल परिक्रमा की जाती है
(1) जोधपुर नगर की
(2) पाली की
(3) जालौर की
(4) सिरोही की

Answer
जोधपुर नगर की
निम्न में से असत्य है
(1) धींगा गणगौर की पूजा विधवाएँ एवं सुहागिनें दोनों करती हैं
(2) धींगा गवर की बैशाख कृष्ण तीज को विशेष पूजा की जाती है
(3) जालौर में धींगा गवर का मेला विशेष रूप से आयोजित किया जाता है
(4) धींगा गवर का मेला बेंतमार धींगा गवर के मेले के रूप में प्रसिद्ध है

Answer
जालौर में धींगा गवर का मेला विशेष रूप से आयोजित किया जाता है
गोगाजी का प्रमुख मेला नोहर तहसील के गोगामेड़ी(हनुमानगढ़) में लगता है जबकी दूसरा मेला कहाँ लगता है?
(1) नेवटपुरा गाँवाढूँगरपुर)
(2) गोगाजी की ओल्डी (सांचौर)
(3) राशमी गाँव(चित्तौड़गढ़)
(4) कोलूमण्ड(जोधपुर)

Answer
गोगाजी की ओल्डी (सांचौर)
किस मेले को आदिवासियों का कुम्भ कहा जाता है?
(1) भर्तृहरि का मेला
(2) बेणेश्वर मेला
(3) कोलायत मेला
(4) गणेश मेला

Answer
बेणेश्वर मेला
कौन-सा समाज ऋषि पंचमी के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाता है?
(1) वैश्य
(2) ब्राह्मण
(3) क्षत्रिय
(4) माहेश्वरी

Answer
माहेश्वरी
सुंगध दशमी पर्व किन धर्मावलम्बियों से जुड़ा है?
(1) जैन
(2) बौद्ध
(3) पारसी
(4) हिन्दू

Answer
जैन
गणगौर किसका प्रतीक है?
(1) शिव-पार्वती
(2) कृष्ण-राधा
(3) राम-सीता
(4) विष्णु-लक्ष्मी

Answer
शिव-पार्वती
जल झूलनी ग्यारस मनायी जाती है
(1) कार्तिक शुक्ल एकादशी
(2) चैत्र कृष्ण एकादशी
(3) माघ कृष्ण एकादशी
(4) भाद्रपद शुक्ल एकादशी

Answer
भाद्रपद शुक्ल एकादशी
हल षष्ठी का त्योहार मनाया जाता है
(1) भाद्रपद शुक्ल षष्ठी
(2) भाद्रपद कृष्ण षष्ठी
(3) श्रावण शुक्ल षष्ठी
(4) श्रावण कृष्ण षष्ठी

Answer
भाद्रपद कृष्ण षष्ठी
मारवाड़ में लगने वाला घुड़ला मेला लगता है
(1) चैत्र बदी अष्टमी से चैत्र सुदी तीज
(2) बैशाख बदी अष्टमी से बैशाख सुदी तीज
(3) फाल्गुन बदी अष्टमी से फाल्गुन सुदी तीज
(4) ज्येष्ठ बदी अष्टमी से ज्येष्ठ सुदी तीज

Answer
चैत्र बदी अष्टमी से चैत्र सुदी तीज
चालीहा महोत्सव किस समाज द्वारा मनाया जाता है ?
(1) सिख समाज
(2) सिंधी समाज
(3) मुसलमान समाज
(4) जैन समाज

Answer
सिंधी समाज
गर्मी के मौसम की समाप्ति और वर्षा के आगमन के समय कौन-सा त्योहार मनाया जाता है ?
(1) गणगौर
(2) आखातीज
(3) जन्माष्टमी
(4) तीज

Answer
आखातीज
ऋषि पंचमी का त्योहार मनाया जाता है
(1) भाद्रपद कृष्ण पंचमी
(2) भाद्रपद शुक्ल पंचमी
(3) आश्विन शुक्ल पंचमी
(4) आश्विन कृष्ण पंचमी

Answer
भाद्रपद शुक्ल पंचमी
ज्योतिर्लिंग घुश्मेश्वर महादेव का मेला लगता है
(1) रेवासा (सीकर)
(2) शिवाड़ (सवाई माधोपुर)
(3) डिग्गी (टोंक)
(4) धुलेव (उदयपुर)

Answer
शिवाड़ (सवाई माधोपुर)
राज्य में मुख्यतः त्योहारों का आगमन एवं समापन निम्नलिखित किस त्योहार के साथ माना जाता है?
(1) बड़ी तीज – गणगौर
(2) श्रावणी तीज – गणगौर
(3) गणगौर – नागपंचमी
(4) गणगौर – हल षष्ठी

Answer
श्रावणी तीज – गणगौर
‘शीतला माता का मेला’ कहाँ लगता है?
(1) जयपुर में
(2) बाँसवाड़ा में
(3) सिरोही में
(4) पाली में

Answer
जयपुर में
गुलाबी गणगौर मनाई जाती है
(1) जयपुर में चैत्र शुक्ल तीज को
(2) नाथद्वारा में चैत्र शुक्ल पंचमी को
(3) उदयपुर में चैत्र शुक्ल अष्टमी को
(4) जयपुर में चैत्र कृष्ण तीज को

Answer
नाथद्वारा में चैत्र शुक्ल पंचमी को
‘गलियाकोट का उर्स’ किस जिले में आयोजित होता है?
(1) डूंगरपुर
(2) जयपुर
(3) उदयपुर
(4) भरतपुर

Answer
डूंगरपुर
राजस्थान में हिंदू-मुस्लिम सांप्रदायिक एकता का प्रतीक रूणेचा का मेला किस जिले में लगता है?
(1) बीकानेर
(2) जैसलमेर
(3) जोधपुर
(4) नागौर

Answer
जैसलमेर
बोहरा समाज का उर्स कहाँ लगता है?
(1) बाड़मेर
(2) बीकानेर
(3) गलियाकोट
(4) धुलेव

Answer
गलियाकोट
भादव मास में हनुमानगढ़ जिले में कौन-सा मेला लगता है?
(1) जाम्बेश्वर मेला
(2) चारभुजा मेला
(3) गोगामेड़ी का मेला
(4) केशरियानाथ जी का मेला

Answer
गोगामेड़ी का मेला
जैनियों द्वारा दस दिन तक मनाया जाने वाला त्योहार है
(1) महावीर जयन्ती
(2) पर्दूषण
(3) बुद्ध जयन्ती
(4) क्षमा दिवस

Answer
पर्दूषण
दुर्गाष्टमी किस तिथि को मनाई जाती है?
(1) आश्विन शुक्ल अष्टमी
(2) बैशाख शुक्ल अष्टमी
(3) कार्तिक कृष्ण अष्टमी
(4) कार्तिक शुक्ल अष्टमी

Answer
आश्विन शुक्ल अष्टमी
अक्षय तृतीया के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है ?
(1) अक्षय तृतीया को आखातीज भी कहते हैं
(2) यह त्योहार बैशाख मास की शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है
(3) अणबूझा सावा होने के कारण इस दिन अत्यधिक बाल विवाह होते हैं
(4) मारवाड़ में इसी दिन घुडले का त्योहार मनाया जाता है

Answer
अक्षय तृतीया को आखातीज भी कहते हैं
‘बैलून महोत्सव’ कहाँ आयोजित होता है?
(1) जैसलमेर
(2) बूंदी
(3) बाड़मेर
(4) भीलवाड़ा

Answer
बाड़मेर
शेखावटी क्षेत्र में उब छठ को कहा जाता है-
(1) उठ छठ
(2) गामा छठ
(3) चाना छठ
(4) निर्जला छठ

Answer
चाना छठ
राजस्थान में सातुड़ी तीज मनाई जाती है।
(1) श्रावण शुक्ल तृतीया
(2) श्रावण कृष्ण तृतीया
(3) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
(4) भाद्रपद शुक्ल तृतीया

Answer
भाद्रपद कृष्ण तृतीया
करणी माता का मेला कहाँ लगता है?
(1) देशनोक(बीकानेर)
(2) कोलायत(बीकानेर)
(3) तिलवाड़ा(बाड़मेर)
(4) पीपलूद(बाड़मेर)

Answer
देशनोक(बीकानेर)
केशरियानाथ जी का मेला चैत्र अष्टमी को निम्नलिखित में से किस स्थान पर लगता है?
(1) उदयपुर के धुलेव गाँव में
(2) चित्तौड़गढ़ जिले में खूमी गाँव में
(3) मेवाड़ में चारभुजा गाँव में
(4) बीकानेर के समीप कोलायत गाँव

Answer
उदयपुर के धुलेव गाँव में
निम्न में से किस स्थान का दशहरा मेला प्रसिद्ध है?
(1) कोटा
(2) जयपुर
(3) जोधपुर
(4) उदयपुर

Answer
कोटा
महाशिवरात्रि पशु मेला राजस्थान में किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(1) कोटा
(2) करौली
(3) झालावाड़
(4) बाराँ

Answer
करौली
निम्न में से कौन-सा मेला पशु मेले के रूप में नहीं लगता है?
(1) पुष्कर मेला
(2) परबतसर मेला
(3) तिलवाड़ा मेला
(4) महावीरजी मेला

Answer
महावीरजी मेला
गंगा दशहरा मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ?
(1) कामां, भरतपुर
(2) सीतामाता (चित्तौड़गढ़)
(3) सीताबाड़ी, केलवाड़ा(बारा)
(4) हल्दीघाटी, राजसमंद

Answer
कामां, भरतपुर
वीरपुरी मेला कहाँ एवं कब आयोजित होता है?
(1) अजमेर-हरियाली अमावस्या
(2) गंगानगर-श्रावण अमावस्या
(3) मंडोर, जोधपुर श्रावण का अंतिम सोमवार
(4) मंडोर, जोधपुर-श्रावण का द्वितीय सोमवार

Answer
मंडोर, जोधपुर श्रावण का अंतिम सोमवार
कामां भरतपुर में भोजन थाली मेला आयोजित होता है
(1) भाद्रपद शुक्ल पंचमी
(2) भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी
(3) भाद्रपद शुक्ल अष्टमी
(4) भाद्रपद शुक्ल दशमी

Answer
भाद्रपद शुक्ल पंचमी
तीर्थराज मेला आयोजित किया जाता है
(1) मचकुण्ड (धौलपुर)
(2) सवाई भोज (आसींद, भीलवाड़ा)
(3) भर्तृहरि (अलवर)
(4) खेजड़ली (जोधपुर)

Answer
मचकुण्ड (धौलपुर)
चैत्र माह में कैला देवी का मेला निम्न में से किस स्थान पर लगता है?
(1) सवाई माधोपुर
(2) करौली
(3) बूंदी
(4) टोंक मेला

Answer
करौली
गरुड़ मेला कहाँ एवं कब आयोजित किया जाता है?
(1) झालरापाटन(झालावाड़)-कार्तिक माह
(2) रूपवास(भरतपुर)-कार्तिक माह
(3) बंशी पहाड़पुर(भरतपुर)-कार्तिक माह
(4) डीग(भरतपुर)-कार्तिक माह

Answer
बंशी पहाड़पुर(भरतपुर)-कार्तिक माह
प्रसिद्ध गौतमेश्वर मेला कहाँ लगता है?
(1) अरनोद (प्रतापगढ़)
(2) इन्द्रगढ़ (बूंदी)
(3) सैपऊ (धौलपुर)
(4) अंजारी (सिरोही)

Answer
अंजारी (सिरोही)
पतंग महोत्सव आयोजित होता है
(1) जैसलमेर
(2) बाड़मेर
(3) जयपुर
(4) कोटा

Answer
जैसलमेर
फाल्गुन माह में आयोजित पशु मेला है
(1) जसवंत पशु मेला
(2) गोमती सागर पशु मेला
(3) शिवरात्रि पशु मेला
(4) बलदेव पशु मेला

Answer
शिवरात्रि पशु मेला
नाथद्वारा में अन्नकूट मेला आयोजित किया जाता है
(1) कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा
(2) कार्तिक शुक्ल तृतीया
(3) कार्तिक कृष्ण एकादशी
(4) कार्तिक पूर्णिमा

Answer
कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा
त्रिपुर पूर्णिमा कहते हैं
(1) श्रावण पूर्णिमा
(2) भाद्रपद पूर्णिमा
(3) कार्तिक पूर्णिमा
(4) आश्विन पूर्णिमा

Answer
कार्तिक पूर्णिमा
षट्तिला एकादशी को किस भगवान की पूजा की जाती है?
(1) राम
(2) कृष्ण
(3) ब्रह्मा
(4) विष्णु

Answer
विष्णु
गुडी पड़वा का त्योहार मनाया जाता है
(1) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
(2) बैसाख कृष्ण प्रतिपदा
(3) चैत्र कृष्ण प्रतिपदा
(4) बैसाख शुक्ल प्रतिपदा

Answer
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
होली के अवसर पर सांगोद में न्हाण आयोजित किया जाता है। सांगोद किस जिले में है?
(1) बाराँ
(2) झालावाड़
(3) कोटा
(4) बूंदी

Answer
कोटा

इस पोस्ट में आपको राजस्थान के मेले एवं त्योहार वस्तुनिष्ठ प्रश्न Rajasthan Fairs and Festivals objective questions राजस्थान के प्रमुख मेले और त्यौहार प्रश्नोत्तरी राजस्थान के मेलो से महत्वपूर्ण क्विज राजस्थान के त्यौहार से महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान त्योहार और मेले संबंधित से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर राजस्थान के त्योहार और मेले Question Answer Rajasthan fair and festival question and answer rajasthan ke mele aur tyohar question राजस्थान के प्रमुख मेले और त्यौहार PDF Download राजस्थान के प्रमुख मेले प्रश्न राजस्थान मेले एवं त्योहार से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button