Online Test

टीजीटी शारीरिक शिक्षा हिंदी में पेपर हल किया

टीजीटी शारीरिक शिक्षा हिंदी में पेपर हल किया

अलग अलग डिपार्टमेंट के द्वारा हर साल अलग अलग भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार भाग लेते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओ की तैयारी कर रहें है उन्हें शारीरिक शिक्षा से सम्बन्धित पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में शारीरिक शिक्षा के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गये है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं और दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट फायदेमेंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें |

भारत में सबसे प्रथम किस संस्था ने मनोरंजन में एम.ए. डिग्री आरम्भ की थी ?
(a) एल. एन. सी. पी. ई. ग्वालियर
(b) एन. एस. एन. आई. एस. पटियाला
(c) वाई. एम. सी. ए. मद्रास
(d) क्रिस्टियन कालिज लखनऊ
Answer
एल. एन. सी. पी. ई. ग्वालियर
विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम में मुख्य ध्यान कहाँ होना चाहियेः
(a) विद्यालय परिसर को साफ रखना
(b) मध्यान्ह (दोपहर) के खाने की व्यवस्था (प्रबन्ध) का
(c) समाज सेवा कार्यक्रम में भाग लेना
(d) बालकों को स्वास्थ्य व स्वास्थ्य विज्ञान विषय में शिक्षित करना
Answer
बालकों को स्वास्थ्य व स्वास्थ्य विज्ञान विषय में शिक्षित करना
‘विभिन्न व्यक्तियों के प्रयासो का समायोजन की ओर एक सर्वाअन्त’ का तकनीकी अर्थ है :
(a) प्रबन्धन
(b) संगठन
(c) प्रशासन
(d) सर्वेक्षण
Answer
संगठन
पुरूषों की सामाजिक विरासत प्राथमिक रूप से प्रतिबिम्बित होती है।
(a) धार्मिक कृत्यों व अनुष्ठान में
(b) शिक्षा और नीति शास्त्र में
(c) सामाजिक संस्थाओं और संगठनों में
(d) परम्पराओं और रीति-रिवाजों में
Answer
परम्पराओं और रीति-रिवाजों में
मानव की सर्वाधिक सामाजिक प्रक्रिया क्या है
(a) सामाजिक सौजन्य
(b) सामाजिक मुलाकात
(c) सामाजिक समझ
(d) सामाजिक अन्तर-वार्ता
Answer
सामाजिक समझ
निम्नांकित में से किस साधन द्वारा हम मूल्य, विश्वास और व्यवहार के नमूने अर्जित करते हैं ?
(a) मनोरंजन
(b) सांस्कृतिक संचारण
(c) शारीरिक गतिविधि
(d) सामाजीकरण
Answer
सामाजीकरण
जीवन की सबसे छोटी इकाई क्या है
(a) कोशिका
(b) ऊतक
(c) हड्डियाँ
(d) मांसपेशी
Answer
कोशिका
शरीर की संरचना का अध्ययन है
(a) गति विज्ञान
(b) शरीर रचना
(c) मनो विज्ञान
(d) समाज शास्त्र
Answer
शरीर रचना
कोशिकाओं के समूह को क्या कहते हैं
(a) हृदय
(b) ऊतक
(c) मांसपेशी
(d) हड्डियाँ
Answer
ऊतक
जीवित प्राणियों की संरचना की कार्यविधि को कैसे जाना जाता है:
(a) शरीर रचना विज्ञान
(b) मनुष्य-शरीर रचनाशास्त्र
(c) शरीर क्रिया विज्ञान
(d) मनोविज्ञान
Answer
शरीर क्रिया विज्ञान
ऊतक के अध्ययन को किस नाम से जाना जाता है
(a) हिस्टोलॉजी
(b) मायोलॉजी
(c) साइटोलॉजी
(d) ऊपर लिखे सभी
Answer
हिस्टोलॉजी
ए. ए. एच. पी. इ. आर (ऑफर) युवा दक्षता परीक्षण क्या मापता है?
(a) मोटर दक्षता
(b) मोटर योग्यता
(c) शारीरिक दक्षता
(d) उपरोक्त सभी
Answer
. शारीरिक दक्षता
डॉ. कैनेथ कपूर किस परीक्षण के प्रतिष्ठादाता हैं?
(a) हारवर्ड स्टैप परीक्षण
(b) जे.सी.आर. परीक्षण
(c) 12 मिनट दौड़ भाग परीक्षण
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer
. उपरोक्त में से कोई भी नहीं
शरीर की संरचना को मापने के लिये प्रयोग में लाया जाने वाला कौन सा यन्त्र है?
(a) स्किन फोल्ड कैलीपर
(b) गोनियोमीटर
(c) मैनोमीटर
(d) फ्लैक्सोमीटर
Answer
. स्किन फोल्ड कैलीपर
विश्वसनीयता निम्न में से किसके द्वारा स्थापित की जा सकती है?
(a) विभिक्तार्थ विधि
(b) पेरलल फार्म विधि
(c) परीक्षण एवं पुनः परीक्षण विधि
(d) उपरोक्त सभी
Answer
. परीक्षण एवं पुनः परीक्षण विधि
हारवर्ड स्टेप परीक्षण किसने निर्मित किया था?
(a) हारवर्ड
(b) थॉमस क्यूरेटन
(c) लूसेन ब्रोहा
(d) सार्जेन्ट
Answer
. लूसेन ब्रोहा
गोला फेंकने के सैक्टर का कोण है:
(a) 40.92
(b) 34.92°
(c) 45.92°
(d) 42.92°
Answer
34.92°
एथलेटिक्स में प्रथम अर्जुन अवार्ड किसने प्राप्त किया?
(a) जगमोहन सिंह
(b) अजमेर सिंह
(c) गुरुबच्चन सिंह
(d) प्रवीण कुमार
Answer
गुरुबच्चन सिंह
डेकाथलान की 7 वीं इवेंट कौन-सी है?
(a) ऊँची कूद
(b) पोल वॉल्ट
(c) भाला फेंक
(d) गोला फेंक
Answer
भाला फेंक
17वें एशियन खेल में डिस्कस थो में प्रथम स्थान किसने प्राप्त किया?
(a) कृष्णा पूनिया
(b) सीमा पूनिया
(c) मंजीत कौर
(d) मंदीप
Answer
सीमा पूनिया
400 मीटर ट्रैक का स्ट्रैट (सीध) 84.39 मीटर है तो कर्व की लम्बाई होगी?
(a) 116.50 मी.
(b) 115.60 मी.
(c) 115.61 मी.
(d) 115.62मी.
Answer
115.61 मी.
3000 मीटर स्टीपल चेस दौड़ में हर्डल (बाधा) की ऊँचाई?
(a) 1.067 मी.
(b) 0.84 मी.
(c) 0.91 मी.
(d) 1.060 मी.
Answer
0.91 मी.
कौन-से ओलंपिक में मिल्खा सिंह ने चौथा स्थान प्राप्त किया?
(a) म्युनिख (1972)
(b) लन्दन (1948)
(c) टोक्यो (1964)
(d) रोम (1960)
Answer
रोम (1960)
हेप्टाथलान की तीसरी इवेंट है?
(a) 200 मी.
(b) 100 मी.
(c) लम्बी कूद
(d) गोला फेंक
Answer
गोला फेंक
हैमर की कुल लम्बाई?
(a) 1175 मि.मि.-1215 मि.मि.
(b) 1170 मि.मि.-1216 मि.मि.
(c) 1075 मि.मि.-1220 मि.मि.
(d) 1160 मि.मि.-1180 मि.मि.
Answer
1175 मि.मि.-1215 मि.मि.
100 मीटर की दौड़ में कितने फाल्स स्टार्ट (गलत शुरुआत) लिए जा सकते है।
(a) 2
(b) 1
(c) एक भी नहीं
(d) 3
Answer
1
लचीलापन (flexibility) क्या है?
(a) गतिशीलता
(b) स्वस्थ्य (फिट)
(c) सक्रिय
(d) दीर्घ आयु
Answer
गतिशीलता
मानव में सामान्य धड़कन-दर क्या है?
(a) 72 बार प्रति मिनट
(b) 60 बार प्रति मिनट
(c) 50 बार प्रति मिनट
(d) 40 बार प्रति मिनट
Answer
72 बार प्रति मिनट
अध्यापन की एक विधि है
(a) कहानी लिखना
(b) लिखना
(c) प्रदर्शन
(d) खोजना
Answer
प्रदर्शन
शारीरिक शिक्षा अध्यापक का गुण होता है
(a) सभ्य
(b) अच्छा निष्पादक
(c) युवा
(d) स्मार्ट
Answer
अच्छा निष्पादक
प्रशिक्षण अवधि में, हमारे शरीर में कौन सा अम्ल बढ़ जाता है?
(a) ATP
(b) लैक्टिक अम्ल
(c) ADP
(d) न्यूक्लि अम्ल
Answer
लैक्टिक अम्ल
खेलों के लिए उपयोगी शिक्षण साधन यह है
(a) चित्र
(b) चार्ट
(c) ड्राइंग
(d) दृश्य-श्रव्य साधन
Answer
दृश्य-श्रव्य साधन
एक कोच का गुण होना चाहिए
(a) खुला दिमाग
(b) आत्म-विश्वास
(c) समायोजन
(d) स्वार्थी
Answer
आत्म-विश्वास
सिट-अप (Sit-up) का उद्देश्य है?
(a) पेट की पेशियों की शक्ति में सुधार करना
(b) पेट की क्षेत्र की मुद्रा बेहतर करना
(c) चर्बी कम करना
(d) शरीर के भार को बनाये रखना
Answer
पेट की पेशियों की शक्ति में सुधार करना
लचीलापन बढ़ाने के लिए कौन सा व्यायाम जरूरी है?
(a) मुक्त हस्त व्यायाम
(b) प्रतीक्षा प्रशिक्षण
(c) बैंडिग व्यायाम
(d) तनन व्यायाम (stretching)
Answer
तनन व्यायाम (stretching)
शक्ति मापी जाती है, इससे
(a) मैनोमीटर
(b) एक्सप्लोसिव मीटर
(c) डाइनामो मीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
डाइनामो मीटर
केन्द्रीय नाड़ी तन्त्र को उत्तेजित करने वाली दवा कौन सी
(a) एनाबोलिक स्टेरोइड
(b) एनाबोलिज्म
(c) एडनालीन
(d) एम्फेटामाइन
Answer
एम्फेटामाइन
नाड़ी प्रणाली में अंगों की संख्या है?
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 5
Answer
3
केन्द्रीय नाणी प्रणाली में निहित होता है?
(a) ब्रेन और स्पाइनल कालम
(b) रिब्स और वर्टिब्रल कालम
(c) ब्रेन और न्यूरान
(d) डेन्ड्राइट्स और एक्सन
Answer
ब्रेन और स्पाइनल कालम
स्वचालक नाणी प्रणाली नियंत्रण करती है?
(a) आंतरिक अंग
(b) वाह्य पर्यावरणीय परिवर्तन
(c) अंतः पर्यावरणीय परिवर्तन
(d) वाह्य परिवर्तन
Answer
आंतरिक अंग
यदि एक तंत्रिका रेशा और सभी पेशी रेशे तंत्रिका में स्फूर्ति उत्पन्न करते हैं, तो उसे निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(a) अंतर्ग्रथनी संचरण
(b) मोटर एंडप्लेट
(c) मोटर यूनिट
(d) पारस्परिक तंत्रिकोत्तेजन
Answer
मोटर यूनिट
तंत्रिका तंत्र में जोड़ को……… कहा जाता है।
(a) सूमयुग्मन
(b) मेलिन फाइबर
(c) अक्षतंतु
(d) आवेग
Answer
सूमयुग्मन
अल्कोहल के सेवन का तुरंत प्रभाव यह होता है कि इससे रक्त में अल्कोहल का स्तर बढ़ जाता है और यदि इस 0.1 mg% वृद्धि होती है तो, इससे प्रभावित होता है
(a) मस्तिष्क
(b) हृदय
(c) किडनी
(d) न्यूरोमस्कुलर संयोजन
Answer
न्यूरोमस्कुलर संयोजन
निम्नलिखित में से कौन-सी शारीरिक प्रणाली प्रक्रिया का केन्द्र बिन्दु मानी गयी है?
(a) रक्त संचार प्रणाली
(b) तन्त्रिका प्रणाली
(c) श्वासोच्छवास प्रणाली
(d) पेशी प्रणाली
Answer
तन्त्रिका प्रणाली
इमपल्सस को ले जाने में एक्जोन की क्या भूमिका होती
(a) नसों से दूर
(b) मस्तिष्क की ओर
(c) हृदय से दूर
(d) हृदय की ओर
Answer
नसों से दूर
स्नायु तन्त्र की धड़वाहिनी (ट्रंक लाइन) है
(a) हाइपोथैलमी (अधश्चेतक)
(b) साइनेप्स (सूत्र युग्मन)
(c) स्पाइनल कॉर्ड (मेरुदण्ड रज्जु)
(d) गैंगलिया (गुच्छिका)
Answer
:साइनेप्स (सूत्र युग्मन)

शारीरिक शिक्षा से सम्बन्धित पूछे जाने वाले प्रश्नों की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में टीजीटी शारीरिक शिक्षा हिंदी में पेपर हल किया हिंदी में शारीरिक शिक्षा कक्षा 12 महत्वपूर्ण सवाल शारीरिक शिक्षा सामान्य ज्ञान pdf स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा कक्षा 10 स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा का पेपर शारीरिक शिक्षा प्रश्न पत्र कक्षा 12 यूजीसी नेट शारीरिक शिक्षा अध्ययन सामग्री पीडीएफ स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा कक्षा 11 शारीरिक शिक्षा PDF Download से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button