Samanya Gyan

गेम डेवलपर कैसे बने

गेम डेवलपर कैसे बने

आज के समय में जैसे-जैसे वीडियो Game का नशा फैलते जा रहा है.वैसे वैसे ही Gaming Industry का विकास तेजी से हो रहा है.और ज्यादातर लोग इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं Game डिज़ाइनिंग से लेकर Game डवेल्मेट तक आप किसी भी क्षेत्र में काम करके अपना करियर बना सकते हैं जैसे – Game Developer, Game Designer, Game play Programmer, Character Animator, Art Designer, Script Writer, Game Tractor, Game Modular, Level Designer, लेकिन इसमें करियर बनाने के लिए आपको उचित ट्रेनिंग और सही जानकारी कि जरूरत है.जिसे आप Game Developer में अपना करियर बना सकेंगे

गेम डेवलपर कैसे बने

Game Industry में Creativity और Technology दोनों का ही इस्तेमाल होता है.Gaming में दो पहलू होते हैं

1. Game Designing
इसमें Game की Story, Script और Character जैसी चीज़ो को कल्पना करके तैयार किया जाता है.

2. Game Developer
इसमें Game Designing के द्वारा कल्पना की गई सारी चीजों को असली रूप में बदल कर Game को बनाया जाता है.

इसमें Technology का इस्तेमाल किया जाता है.हालांकि जब बात Game Development को सीखने की आती है.तो इसमें Gaming के दोनों पहलू को साथ में ही सिखाया जाता है.लेकिन आप एक साथ दोनों का कामों में माहिर नहीं हो सकते इसलिए आपको इन दोनों में से किसी एक को अपने करियर के लिए चुनना होगा जिसमें आपकी ज्यादा रुचि हो वही आप अपने करियर के लिए चूने Game खेलना जितना आसान होता है.उतना ही मुश्किल Game Development का काम होता है.इसमें निर्माण की प्रक्रिया काफी मुश्किल होती है.किसी भी Game का निर्माण Multimedia, Computer Programming और Graphics Softwares के द्वारा होता है.एक Game को बनाने के लिए कई महीने लग जाते हैं इसलिए इस क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने के लिए आपको बेहतरीन अनुभव प्राप्त करना होगा और अपने कौशल को निपुण बनाना होगा अभी आप इसमें सफल हो पाएंगे

अगर आपको लगता है.कि आप एक Game बना सकते हैं और आपका दिमाग Creativity से भरा हुआ है.तो आप Developer बनने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन उसके बारे में आपको यह जानना होगा कि Professional Game Developer आपकी Qualification क्या होनी चाहिए

Game Developer क्या – क्या Qualification होनी चाहिए

Game Developer बनने के लिए आपको अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी 10th पास करने के बाद 12th और 12th के बाद आपको Graduation की पढ़ाई पूरी करनी होगी तब आप कहीं किसी Company में Game Developer के पद पर नौकरी कर पाएंगे

Game Developer बनने के लिए आपको 10 + 2 में वैज्ञानिक क्षेत्र लेकर पढ़ाई पूरी करनी होगी ताकि आप मैथ्स और कंप्यूटर विज्ञान के विषय से वाक़िफ़ हो जाए और इनमें अच्छे अंक प्राप्त कर सकें Game Developing में इन दोनों विषयों का बहुत काम होता है.

1. Math
मैथ से आप कैलकुलेशन करना अच्छी तरह सिख जाँएगे

2. Computer Science
कंप्यूटर विज्ञान से आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में जानेंगे जिस से आप कोडिंग लिखना सिख पाएँगे

वैसे यह जरूरी नहीं है.कि आपका Graduation इसी क्षेत्र से हो लेकिन अगर आपका Graduation इसी क्षेत्र से है.तो आपके लिए बहुत अच्छा होगा क्योंकि इससे आपको क्षेत्र में करियर बनाने में आसानी होगी 10 + 2 करने के बाद आपको Graduation की पढ़ाई करनी होगी जिसमें आप प्रोग्रामिंग और कोडिंग के बारे में और ज्यादा गहराई से जान पाएंगे साथी आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे – C, C++, Java, Java Script, SQL, Html, Php और CSS जैसी लैंग्वेज पर अपनी कमांड बनानी होगी इसे आपके लिए Game Develope करना आसान हो जाएगा

Graduation करने के लिए Bachelor Degree को Courses
Graduation करने के लिए कुछ Bachelor Degree Courses है.जैसे –
1. B. Tech in Computer Science and Game Development
2. B.Sc. Gaming Graphics Or Animation
3. Bachelors in Media Animation and Design (BMAD)
4. B.Sc. in Animation Game Design and Development
5. Bachelors of Arts (BA) in Animation and Computer Graphics
6. Bachelor of Arts (BA) in Digital Filmmaking and Animation

Masters Level Course

Graduation के बाद यदि आप इस क्षेत्र में ज्यादा Knowledge पाना चाहते हैं तो आप Masters Level का Course भी कर सकते हैं अगर आप पास Master Level की डिग्री होगी तो आपको किसी भी कंपनी में उच्च पद पर नौकरी मिलने के अवसर बढ़ जाएंगे तो वे Course है.-

1. Integrated M.Sc. in Multimedia and Animation with Game Art and Design
2. M.Sc. in Gaming
3. Master of Science (M.Sc.) in Gaming Design and Development
4. Master of Science (M.Sc.) in Multimedia and Animation

इन सभी Bachelor डिग्री और Master डिग्री को कर लेने के बाद आप Game Developer बनने के योग्य हो जाएंगे इसके बाद आपको बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी आसानी से मिल जाएगी अगर आप किसी वजह से कंप्यूटर के क्षेत्र में Graduation नहीं कर पाते हैं और आपका सपना है.कि आप एक Game Develope करना चाहते हैं और सही Qualification ना होने की वजह से आप पीछे हट जाते हैं तो इसके लिए एक खुशखबरी है.आपने चाहे किसी भी क्षेत्र से पढ़ाई पूरी की हो आप तब भी एक Game Developer बन सकते हैं उसके लिए आपको एक Diploma Course करना होगा जिसमें आपको Drawing, Designing, Production, Programming के साथ Arts के बारे में जानकारी दी जाती है.

Course के दौरान छात्रों को Game बनाने से सम्बंधित कई तरह के प्रोजेक्ट वर्क पर भी काम करना होता है.Course ख़तम होने के बाद आपको एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिससे आप किसी भी Company में Game Developer के पद के लिए Apply कर सकते है.बहुत सी Company ऐसी भी है.जो किसी भी क्षेत्र के ग्रेजुएट आदमी को नौकरी देती है.अगर उनको Game Developer अच्छे से आता है.और उसका अनुभव होता है.तो वे Course है.

1. Certificate in Gaming, Game Art and Design
2. Diploma in Game Designing Or Production Gaming Or Animation Or Game Programming
3. Advanced Diploma in Game Design and Development Application

इन Course को करने के बाद आपको आसानी से नौकरी मिल जाएगी लेकिन ध्यान रहे इसमें सिखाएं भी सभी चीजों को आपको अच्छी तरह से आनी चाहिए और अगर इसमें आपका दिमाग चलता है.तोमहनत करके इसको जरूर सीखें अपना खुद का एक Game Demo के लिए बनाए और उसे चलाकर देखिए और इसी तरह खूब महनत करे इसके बाद आपको Game Developer बनने से कोई नहीं रोक सकता

भारत के Game Development का Course कराने वाले संस्थान (Institute)

Game की बढ़ती मांग ने विद्यार्थियों के बीच Game Development को एक मशहूर कैरियर का विकल्प बना दिया है.इसलिए भारत में आज बहुत से कॉलेज और संस्थान हैं जो Game Development का Course प्रदान करते हैं संस्थानों का नाम है.

1. Bharti Vidyapeeth University, Pune
2. Maya Academy of Advanced Cinematic (MAAC), Mumbai
3. Arena Animations, New Delhi
4. Zee Institute of Creative Arts, Bangalore
5. IPixio Animation College, Bengaluru
6. Animaster Academy – College for Excellence in Animation, Bangalore
7. Academy of Animation and Gaming Noida

रोजगार के लिहाज Gaming Sector आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है.क्योंकि कई Gaming Companies भारत में अपना Set – Up तैयार करवा रही हैं भारतीय Gaming Industry में Game Developer की जबरदस्त मांग है.तो अगर आप इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह आपके Game Developer पर बनने का के सपने को हकीकत में बदल सकता है.

इस पोस्ट में आपको  मोबाइल पर गेम कैसे बनाएं गेम बनाने वाला एप्प गेम बनाने वाला ऐप गेम कैसे बनाते है गेम बनाने का सॉफ्टवेयर डाउनलोड गेम बनाने के तरीके गेम कैसे बनते हैं एप्प बनाना सीखे से संबधित जानकारी दी गयी है .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button