Online TestSamanya Gyan

GK Question in Hindi for Bihar Police

GK Question in Hindi for Bihar Police

बिहार पुलिस जीके क्वेश्चन इन हिंदी – Bihar Police Constable की कुछ दिन पहले नौकरी निकाली थी ,और अब हाल ही में इसका एग्जाम होने वाला है . इसलिए जो उम्मीदवार Bihar Police एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि Bihar Police के एग्जाम में जीके से रिलेटेड काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आज इस पोस्ट में हमने bihar police gk in hindi pdf ,bihar police gk in hindi pdf download ,bihar police important gk, से सम्बधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं .यह प्रश्न बिहार पुलिस की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से ही याद करें. हमारी वेबसाइट पर Bihar Police से रिलेटेड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जहां से आप अपनी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं

1. गौतम बुद्ध की मां किस वंश से संबंधित थी ?
(A) शाक्य वंश
(B) माया वंश
(C) लिच्छवि वंश
(D) कोलिया वंश

Answer
कोलिया वंश
2. हरित क्रांति से भारत के कौन-से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए ?
(A) बिहार, प. बंगाल और असम
(B) राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र
(C) पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उ.प्र.
(D) तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल

Answer
पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उ.प्र.
3. निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गांधी ने कहा था, “गांधी मर सकते हैं परन्तु गांधीवाद सदैव बना रहेगा” ?
(A) रामगढ़ अधिवेशन, 1940
(B) लाहौर अधिवेशन, 1929
(C) कलकत्ता अधिवेशन, 1928
(D) कराची अधिवेशन, 1931

Answer
कराची अधिवेशन, 1931
4. बैंक दर से अभिप्राय निम्न में से किस ब्याज दर से है |
(A) बैंकों द्वारा जमाकर्ताओं को दी जाती है।
(B) बैंकों द्वारा ऋण लेने वालों से ली जाती
(C) अन्तर-बैंकीय ऋणों पर ली जाती है।
(D) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा व्यापारिक बैंकों को दिये जाने वाले ऋणों पर ली जाती है |

Answer
बैंकों द्वारा ऋण लेने वालों से ली जाती
5. निम्नलिखित में भारत का कौन-सा क्षेत्र मृदा अपरदन (इरोजन) से अत्यधिक प्रभावित है ?
(A) मालवा पठार
(B)
उत्तर प्रदेश तराई
(C) आंध्र तटीय क्षेत्र
(D) चम्बल घाटी

Answer
चम्बल घाटी
6. किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारम्भ की थी ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) शेरशाह
(D) अकबर

Answer
शेरशाह
7. कोल बाँध परियोजना का निर्माण भारत में निम्नलिखित में से किस नदी पर हुआ ?
(A) कृष्णा
(B) सतलुज
(C) गोदावरी
(D) नर्मदा

Answer
सतलुज
8. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किसमें सर्वोच्च साक्षरता स्तर है ?
(A) मिजोरम
(B) आंध्र प्रदेश
(C) पंजाब
(D) पश्चिम बंगाल

Answer
मिजोरम
9. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
(A) कोलकाता-हुगली क्षेत्र-टीटागढ़
(B) छोटा नागपुर क्षेत्र-शिवकाशी
(C) मुम्बई-पुणे क्षेत्र-अम्बरनाथ
(D) अहमदाबाद-बड़ौदा क्षेत्र-भरुच

Answer
छोटा नागपुर क्षेत्र-शिवकाशी
10. हिमालय के हिमनदों (Glaciers) के पिघलने की गति कैसी है |
(A) सबसे कम है।
(B) सबसे अधिक है।
(C) विश्व के अन्य भागों के हिमनदों के समान है।
(D) हिमालय के हिमनदों के पिघलने के विषय में सूचना उपलब्ध नहीं है।

Answer
सबसे अधिक है।
11. भारत की निम्न झीलों में से कौन आसाम में अवस्थित है ?
(A) हमीरसर झील
(B) कोलेरू झील
(C) सला झील
(D) चपनाला झील

Answer
चपनाला झील
12. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गयी है कि सभी, अल्पसंख्यकों को अपनी रुचि की शिक्षण संस्थाओं की स्थापना व प्रशासन का अधिकार होगा ?
(A) अनुच्छेद-28
(B) अनुच्छेद-29
(C) अनुच्छेद-30
(D) अनुच्छेद-31

Answer
अनुच्छेद-30
13. भारत का सर्वोच्च न्यायालय एक ‘अभिलेख न्यायालय’ है। इसका क्या आशय है |
(A) इसे अपने सभी निर्णयों का अभिलेख रखना होता है।
(B) इसके सभी निर्णयों का साक्ष्यात्मक मूल्य होता है और इस पर किसी भी न्यायालय में प्रश्न चिह्न नहीं लगाया जा सकता है।
(C) इसे अपनी अवमानना करने वालों को दंडित करने की शक्ति है।
(D) इसके निर्णयों के विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती।

Answer
इसे अपनी अवमानना करने वालों को दंडित करने की शक्ति है।
14. निम्नलिखित में से कहाँ अन्तर्राष्ट्रीय समुद्रीय संगठन का मुख्यालय स्थित है ?
(A) लन्दन
(B) जिनेवा
(C) पेरिस
(D) रोम ।

Answer
लन्दन
15. गैस फ्लेम (ज्वाला) के सबसे गर्म भाग को क्या कहते हैं ?
(A) ब्लू जोन
(B) नॉन-ल्यूमिनस जोन
(C) ल्यूमिनस जोन
(D) डार्क जोन

Answer
नॉन-ल्यूमिनस जोन
16. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य का समुद्र तट सबसे लंबा है ?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) गुजरात
(D) केरल

Answer
गुजरात
17. भारतीय अर्थव्यवस्था किसमे वर्णित की जा सकती है |
(A) एक पिछड़ी एवं गतिहीन अर्थव्यवस्था
(B) एक विकासशील अर्थव्यवस्था
(C) एक अर्द्धविकसित अर्थव्यवस्था
(D) एक विकसित अर्थव्यवस्था

Answer
एक विकासशील अर्थव्यवस्था
18. यदि ग्रह की कक्षा दीर्घवृत्त है तो वह बिंदु क्या कहलाता है जिस पर सूर्य होता है |
(A) केन्द्र
(B) परिधि
(C) अभिकेन्द्र
(D) फोकस

Answer
फोकस
19. रिजर्व बैंक के उस गवर्नर का नाम बताइए, जो वित्त मंत्री भी हुए है |
(A) एच.एम. पटेल
(B) सी.डी. देशमुख
(C) सी. सुब्रह्मण्यम
(D) सचिन चौधरी

Answer
सी.डी. देशमुख
20. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियान्त्रिकी संस्थान कहाँ स्थित है |
(A) कटक में
(B) जमशेदपुर में
(C) नागपुर में
(D) रांची में

Answer
नागपुर में
21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों का उद्देश्य नहीं है |
(A) एक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना
(B) सामाजिक-आर्थिक कल्याण सुनिश्चित करना
(C) अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा की अभिवृद्धि करना
(D) एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना

Answer
एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना
22. भारत की काली मिट्टी किसके उत्पादन के लिए बहुत उपयुक्त होती है |
(A) कपास की फसल के लिए
(B) धान की फसल के लिए
(C) गन्ने की फसल के लिए
(D) गेहूं की फसल के लिए

Answer
कपास की फसल के लिए
23. सौरमंडल में छुद्र ग्रह (एस्ट्रायड) छोटे खगोलीय पिंड हैं, जो निम्न में से कौन से ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं |
(A) बुध और शुक्र
(B) मंगल और बृहस्पति
(C) बृहस्पति और शनि
(D) वरुण (नेपच्यून) और शनि

Answer
मंगल और बृहस्पति
24. भारत में दो सर्वाधिक नगरीकृत राज्य कौन से है |
(A) महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र एवं
उत्तर प्रदेश
(C) गोवा एवं मिजोरम
(D) गुजरात एवं कर्नाटक

Answer
गोवा एवं मिजोरम
25. उस पाल शासक का नाम बताइए जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित किया ?
(A) धर्मपाल
(B) देवपाल
(C) रामपाल
(D) गोपाल

Answer
धर्मपाल
26. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग संविधान की ‘आत्मा’ कहलाता है ?
(A) मूल अधिकार
(B) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(C) उद्देशिका
(D) संविधानिक उपचारों का अधिकार

Answer
संविधानिक उपचारों का अधिकार
27. मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य ‘चित्तौड़ की संधि’ किस शासक के शासन काल में हस्ताक्षरित हुई थी ?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब

Answer
जहांगीर
28. निम्नलिखित में से कौन एक नए राज्यों के निर्माण के लिए संवैधानिक उपबंध नहीं है ?
(A) किसी राज्य का क्षेत्र बढ़ाकर
(B) किसी राज्य का क्षेत्र घटाकर
(C) किसी राज्य का नाम परिवर्तन कर
(D) एक राज्य संघ राज्य क्षेत्र शामिल कर सकेगा

Answer
एक राज्य संघ राज्य क्षेत्र शामिल कर सकेगा
29. निम्न में से कौन-सा स्थान सबसे कम वर्षा प्राप्त करता है ?
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) लेह

Answer
लेह
30. पूंजी बाजार से क्या आशय है |
(A) शेयर बाजार से
(B) वस्तु बाजार से
(C) मुद्रा बाजार से
(D) इन सभी से

Answer
शेयर बाजार से
31. योग दर्शन के प्रतिपादक कौन हैं |
(A) पतंजलि
(B) योगी गोरखनाथ
(C) स्वामी रामदेव
(D) शंकराचार्य

Answer
पतंजलि
32. ‘द हिमालयन माउन्टेनियरिंग इन्स्टीट्यूट’ निम्न में से कहाँ पर स्थित है |
(A)
उत्तरकाशी
(B) देहरादून
(C) दार्जिलिंग
(D) शिलांग

Answer
दार्जिलिंग
33. हाल ही में प्रकाशित एक शोध-पत्र में हिंद महासागर के समीप रहने वाले किस जीव के पृथ्वी पर पुनः लौटने की सम्भावना व्यक्त की गयी है ?
(A) डोडो
(B) सफेद गले वाली रेल
(C) शुतुरमुर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सफेद गले वाली रेल
34. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति को अधिकार है, कि वह किसी बिल पर अपनी अनुमति रोक ले ?
(A) अनुच्छेद 63
(B) अनुच्छेद 108
(C) अनुच्छेद 109
(D) अनुच्छेद 111

Answer
अनुच्छेद 111
35. सारनाथ स्तम्भ का निर्माण किसने किया था |
(A) हर्षवर्धन ने
(B) अशोक ने
(C) गौतम बुद्ध ने
(D) कनिष्क ने

Answer
अशोक ने
36. हम न्यायिक पुनरावलोकन की व्यवस्था किसमें रखते हैं |
(A) केवल भारत में
(B) केवल यू.के. में
(C) केवल यू.एस.ए. में
(D) भारत और यू.एस.ए. दोनों में

Answer
भारत और यू.एस.ए. दोनों में
37. कार्डामम पहाड़ियां किसकी सीमाओं पर स्थित हैं |
(A) कर्नाटक एवं तमिलनाडु
(B) कर्नाटक एवं केरल
(C) केरल एवं तमिलनाडु
(D) तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश

Answer
केरल एवं तमिलनाडु
38. राष्ट्रपति की मृत्यु होने या इस्तीफा देने पर राष्ट्रपति कार्यालय के कार्यभार का पालन उपराष्ट्रपति कब तक करेंगे ?
(A) उर्वरित हुए कार्यकाल तक
(B) अधिकतम एक वर्ष की अवधि तक
(C) अधिकतम छः महीने की अवधि तक
(D) अधिकतम चार महीने की अवधि तक

Answer
अधिकतम छः महीने की अवधि तक
39. निम्न में से किस एक पुरास्थल से पाषाण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं ?
(A) आम्री
(B) मेहरगढ़
(C) कोटदिजी
(D) कालीबंगन

Answer
मेहरगढ़
40. इब्नबतूता भारत में किसके शासन-काल में आया ?
(A) बहलोल लोदी
(B) फिरोज तुगलक
(C) गयासुद्दीन तुगलक
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

Answer
मुहम्मद बिन तुगलक
41. “एक्चुयरीज’ शब्द किससे संबंधित है |
(A) बैंकिंग से
(B) बीमा से
(C) शेयर बाजार से
(D) उपरोक्त में से किसी से नहीं

Answer
बीमा से
42. भारत के भुगतान सन्तुलन को किसके द्वारा ठीक किया जा सकता है ?
(A) मुद्रा अवमूल्यन
(B) प्रबल निर्यात संवर्धन
(C) आयात प्रतिस्थापन
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
43. प्रति व्यक्ति आय क्या है |
(A) निवल राष्ट्रीय उत्पाद/कुल जनसंख्या
(B) कुल जनसंख्या/राष्ट्रीय आय
(C) सकल राष्ट्रीय उत्पाद/कुल जनसंख्या
(D) राष्ट्रीय आय/कुल जनसंख्या

Answer
राष्ट्रीय आय/कुल जनसंख्या
44. निम्नलिखित में से उल्टे ‘U’ आकार का वक्र कौन-सा है ?
(A) औसत लागत
(B) सीमान्त लागत
(C) कुल लागत
(D) नियत लागत

Answer
सीमान्त लागत
45. गोल्डन हैण्डशेक स्कीम किससे सम्बन्धित है |
(A) विदेशी कम्पनियों को आमन्त्रित करना
(B) सार्वजनिक उद्यमों में निजी निवेश
(C) संयुक्त उद्यम स्थापित करना
(D) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

Answer
स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
46. भारत में पूँजी प्रधान उद्योग का सर्वोत्तम उदाहरण कौन-सा है ?
(A) वस्त्र उद्योग
(B) इस्पात उद्योग
(C) पर्यटन उद्योग
(D) खेल-कूद के सामान का उद्योग

Answer
इस्पात उद्योग
47. भारत में किस प्रकार की आपात-स्थिति अभी तक केवल एक बार लागू की गई है |
(A) आन्तरिक आपात स्थिति
(B) राज्य आपात-स्थिति
(C) बाह्य आपात स्थिति
(D) वित्तीय आपात-स्थिति

Answer
आन्तरिक आपात स्थिति
48. मूल अधिकारों से सम्बन्धित मामला निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) गोलखनाथ बनाम पंजाब राज्य (1967)
(B) पश्चिमी बंगाल बनाम भारत संघ (1963)
(C) शर्मा बनाम कृष्ण (1959)
(D) मुम्बई राज्य बनाम बलसारा (1951)

Answer
गोलखनाथ बनाम पंजाब राज्य (1967)
49. “प्रिन्स ऑफ पिलग्रिम्स’ नाम किसे प्रदान किया गया था ?
(A) फाह्यान
(B) इत्सिंग
(C) ह्वेनसांग
(D) मेगास्थनीज

Answer
ह्वेनसांग
50. मुख्यमन्त्री की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) राज्यपाल
(D) दल का अध्यक्ष

Answer
राज्यपाल

इस पोस्ट में आपको Samanya Gyan Bihar Police Ke Liye ,Gk for Bihar Police ,BIHAR POLICE GK QUESTION ,Bihar Police GK,GS+Hindi /बिहार पुलिस जीके/Bihar Police constable ,Bihar Police GK Quiz in Hindi Bihar Gk In Hindi Pdf Download For Bihar Police बिहार पुलिस में पूछे जाने वाले क्वेश्चन ,बिहार पुलिस का जीके जीएस ,बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी bihar police gk question answer bihar police gk question in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button