Samanya Gyan

क्रिकेट से संबंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

क्रिकेट से संबंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

सभी कॉम्पीटिशन में  खेलो पर आधारित प्रश्नं पूछे जाते है जैसेः Banking ,SSC ,Police ,Army Navey आदि हम इस पोस्ट में समान्य ज्ञान के खेल  सेक्शन के क्रिकेट खेल पर आधारित प्रश्न जरुर पूछे जाते है क्योकि खेल जगत भी समान्य ज्ञान का एक इम्पोर्टेन्ट पार्ट है और खेलों रिलेटेड बहुत ज्यादा प्रश्न बनते है जैसेः एशियाई खेलों के बारे में या क्रिकेट  फूटबाल सभी खेलो से बहुत से प्रश्न बनते है इसलिए कोई भी उमीदवार जो किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम कि तैयारी कर रहा है उसे खेलों से रिलेटेड जानकारी होनी चाहिए तभी वाह समान्य ज्ञान के सेक्शन को अच्छी तरह से और जल्दी कर सकता है हम आपको खेलों के बारे में जानकारी देंगे  इनमे से प्रश्न अक्सर एग्जाम में पूछे जाते है |

1. ‘बीमर’ (Beamer) शब्द का प्रयोग जिस खेल में होता है वो खेल है?
उत्तर क्रिकेट में
2. क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम लम्बाई होती है?
उत्तर 38 इंच
3. रोनाल्ड पैरी की किस पुस्तक में ब्रैडमैन की ‘ड्रीम टीम’ का विवरण है?
उत्तर ब्रैडमैन बेस्ट में
4. क्रिकेट में गेंद का वजन कितना होता है?
उत्तर 155 ग्राम 168 ग्राम
5. ‘बेन्सन एण्ड हेजेज ट्रॉफी’ किस खेल मे दी जाती है?
उत्तर क्रिकेट
6. वह पहला भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जिसने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में हैट्रिक लगाई?
उत्तर हरभजन सिंह
7. मुथैया मुरलीधरन किस देश के खिलाड़ी हैं?
उत्तर श्रीलंका
8. राहुल द्रविड़ का उपनाम है?
उत्तर मिस्टर रिलायबुल
9. एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाला पहले क्रिकेटर कौन हैं?
उत्तर सचिन तेंदुलकर
10. विजय हजारे ट्राफी का किस खेल मे दी जाती है?
उत्तर क्रिकेट से

11. टेस्ट क्रिकेट में अब तक किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों (576) की साझेदारी किस-किस के बीच हुई है?
उत्तर सनत जयसूर्या तथा रोशन महानामा के मध्य (श्रीलंका)
12. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का मुख्यालय है?
उत्तर दुबई में
13. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज हैं?
उत्तर मुथैया मुरलीधरन
14. ‘क्रिकेट खेल का जन्मदाता’ कौन सा देश है?
उत्तर इंग्लैंड को
15. क्रिकेट से संबंधित ‘प्रेमदासा स्टेडियम’ किस शहर मे स्थित है?
उत्तर कोलम्बो (श्रीलंका) में
16. मिताली राज किस खेल की खिलाड़ी हैं?
उत्तर क्रिकेट की
17. सौरव गांगुली : द महाराजा ऑफ क्रिकेट’ के लेखक कौन है?
उत्तर देवाशीष दत्ता
18. पहला एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप विजेता था?
उत्तर वेस्टइंडीज उपविजेता आस्ट्रेलिया था
19. पहला एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप किस साल आयोजित किया गया?
उत्तर 1975 ई. में
20. रिचर्ड हेडली कौन से देश के क्रिकेट खिलाड़ी थे?
उत्तर न्यूजीलैंड

21. क्रिकेट के आधुनिक संस्करण ‘सुपरमैक्स क्रिकेट’ में टीमों की 10 ओवर की एक- पारी के लिए कितना समय निर्धारित है?
उत्तर 45 मिनट
22. क्रिकेट की किस टेस्ट श्रृंखला मे एशेज कप दिया जाता है?
उत्तर आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला
23. ‘प्रूडेंशियल कप’ किस खेल मे दी जाती है?
उत्तर क्रिकेट से
24. डोनाल्ड ब्रैडमेन किस खेल के खिलाड़ी थे?
उत्तर क्रिकेट के
25. कौन सी पत्रिका को ‘क्रिकेट का बाइबिल’ कहते है?
उत्तर विजडन
26. भारत विश्व कप क्रिकेट का चैंपियन पहली बार कब बना?
उत्तर 1983 ई. में
27. क्रिकेट के गेंद की परिधि होती है?
उत्तर 20.79 सेमी से 22.8 सेमी.
28. वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) किस खेल का मैदान है?
उत्तर क्रिकेट
29. कोलिन काउड्रे किस देश के खिलाड़ी थे?
उत्तर इंग्लैड
30. किस पहले भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया?
उत्तर वीरेन्द्र सहवाग ने

31. पॉली उमरीगर किस खेल के खिलाड़ी थे?
उत्तर क्रिकेट के
32. ‘क्रिकेट का मक्का’ किस खेल मैदान को कहते है?
उत्तर लार्डस (लार्डस लंदन में है।)
33. क्रिकेट का प्रसिद्ध आयोजन स्थल ‘शारजाह’ किस देश में स्थित है?
उत्तर संयुक्त अरब अमीरात में
34. ‘टू कलर्स’ आत्कथा है?
उत्तर एडम गिलक्रिस्ट
35. राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित सबसे पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं?
उत्तर सचिन तेंदुलकर
36. ‘क्रिकेट का ऑस्कर’ कौन-सा पुरस्कार कहलाता है?
उत्तर आई.सी.सी. पुरस्कार
37. ‘शेन वार्न्स सेंचुरी-माई टॉप 100 टेस्ट क्रिकेटर्स’ किसने लिखी है?
उत्तर शेन वार्न
38. क्रिकेट पिच की लम्बाई होती है?
उत्तर 20.12 मीटर
39. मैथ्यू हेडन किस देश के खिलाड़ी हैं?
उत्तर आस्ट्रेलिया के
40. भारत दूसरी बार एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का विजेता किस साल बना?
उत्तर 2011 ई. में

41. ‘ग्रेट डिलेयर’ उपनाम से कौन क्रिकेट अम्पायर चर्चित है?
उत्तर डिकी बर्ड
42. टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले विश्व का तीसरा गेंदबाज?
उत्तर अनिल कुंबले
43. भारत की पहली महिला अम्पायर?
उत्तर अंजलि राय
44. भारतीय क्रिकेट के पहले टेस्ट सेन्चुरियन कौन थे?
उत्तर लाला अमरनाथ
45. ईरानी ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?
उत्तर क्रिकेट से
46. भारत के पहले टेस्ट क्रिकेट का कप्तान कौन था?
उत्तर सी. के. नायडू
47. ‘सिली प्वाइंट’ शब्द जिस खेल में प्रयुक्त होता है वो खेल है?
उत्तर क्रिकेट में
48. ‘चमत्कारी सचिन’ पुस्तक किसने लिखी हैं?
उत्तर लोकेश थानी
49. क्रिकेट में भूमि से स्टम्प की लम्बाई होती है?
उत्तर 28 इंच
50. प्रथम एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का विजेता कौन था?
उत्तर वेस्टइंडीज (उपविजेता आस्ट्रेलिया था)

क्रिकेट से सम्‍बन्धित महत्‍वपूर्ण बाते

  • एल बी डब्‍ल्‍यू (Leg Before Wicket) – एलबीडब्ल्यू (LBW) नियम के अनुसार गेंद को विकेट से न टकराने देने के लिए बल्लेबाज अपने बल्ले के स्थान पर शरीर का इस्तेमाल न करे
  • सिली प्‍वॉइन्‍ट (Silly Point) – सीली प्‍वॉइन्‍ट बल्‍लेबाज के विल्‍कुल नजदीक होता है
  • ऐशेज (Ashes) – एशेज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एक टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला है
  • मेडेन ओवर (Maiden over) – एक ऐसा ओवर जिसमें बल्‍लेबाज कोई भी रन ना बना पाये
  • आउट स्विंग (Out Swing) – गिरने के बाद बल्लेबाज से दूर जाने वाली गेंद आउट स्विंग कहलाती है
  • पिच (Pitch) – पिच 22 गज का होता है, इसके दोनो ओर स्टम्प होता है
  • फॉलो-ऑन (Follow-on) – एक टीम द्वारा बनाये गये स्‍कोर को दूसरी टीम द्वारा बनाये गये स्‍कोर से 200 रन कम हो तो फॉलोऑन नियम लागू होता है
  • ड्राइव (Drive) – बल्लेबाजी करते हुए गेंद को मारने का कार्य एक शॉट या स्ट्रोक या ड्राइव कहा जाता है
  • चायनामैन (Chainaman) – कोई अच्छा प्रदर्शन करने वाला बोलर या बल्लेबाज को चायनामैन कहते है
  • बाई (Bye) – कभी-कभी गेंद बल्लेबाज के बैट अथवा शरीर को स्पर्श किए बगैर निकल जाती है। यदि उस पर रन बन जाएँ, तो उसे बाई रन माना जाता है
  • स्‍टम्‍प (Stamp) – पिच के प्रत्येक किनारे पर लकड़ी के तीन स्टम्पों व दो गुल्लियों के समूह को व़िकेट कहा जाता है
  • नो बॉल (No-Ball) – गेंदबाज़ द्वारा निर्धारित लाइन से आगे गैदबाजी करना नो बॉल कहलाता है
  • हैटि्रक (Hattrick) – लगातार तीन गैंदो पर विकेट लेना या छक्का या चौका लगाना हैटि्रक होता है
  • रन आउट (Run Out) – बल्लेबाज रन लेने की दशा मे समय पर नही पहुच पाये और गैंद विकेट पर लगे तो बल्लेबाज रन आउट होता है
  • स्विंग (Swing) – बोलर द्धारा डाली गयी बॉल ट्प्पा खाने के बाद बाहर या अंदर की जाय तो ये अंदर या बाहर जाना ही स्विंग कहलाता है
  • बॉलर (Bowler) – मैच मे बॉल डालने वाला ही बॉलर होता है
  • बैट़समैन (Batsman) – बोलर द्धारा पिच पर डाली गयी बॉल को बल्ले से मारने वाला ही बैट़समैन होता है
  • वाइड (Wide) – बोलर द्धारा पिच पर डाली गयी बॉल स्टम्प से ज्यादा दूरी पर जाने वाली बॉल वाइड होती है
  • थ्रो (Throw) – किसी भी फिल्डर या खिलाडी द्धारा बॉल को फैंकना ही थ्रो होता है
  • कवर (Covers) – स्लिप और प्वॉइंट के बीच मैं लगे खिलाडी को कवर कहते है
  • स्लिप (Slip) – विकेट कीपर के बराबर मे लगा खिलाडी स्लिप होता है
  • हुक (Hook) – बल्लेबाज द्धारा मारी गयी शॉट बॉल को हुक किया जाता है

हमने इस पोस्ट में क्रिकेट सामान्य ज्ञान 2019 खेल पर आधारित प्रश्न, ज्ञान खेल सामान्य ज्ञान 2019 एशियाई खेल सामान्य ज्ञान प्रश्न खेल प्रश्नोत्तरी cricket questions and answers 2019  cricket quiz questions and answers pdf cricket gk questions in hindi ipl cricket quiz with answers basic cricket questions क्रिकेट सामान्य ज्ञान 2019 आईपीएल से संबंधित प्रश्नों क्रिकेट सामान्य ज्ञान 2018 क्रिकेट से सम्बंधित प्रश्न क्रिकेट विश्व कप प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब क्रिकेट gk 2018 cricket gk in hindi 2019 से  सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह प्रश्न फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम में इनमे से प्रश्न पूछे जाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button