Samanya Gyan

क्या यह संभव है कि महाभारत का एक ही रचयिता था?

क्या यह संभव है कि महाभारत का एक ही रचयिता था?

महाभारत के रचनाकार के विषय में भी इतिहासकार एकमत नहीं हैं। जनश्रुतियों के अनुसार महर्षि व्यास ने इस ग्रंथ को श्रीगणेश जी से लिखवाया था। परंतु आधुनिक विद्वानों का विचार है कि इसकी रचना किसी एक लेखक द्वारा नहीं हुई। वर्तमान में इस ग्रंथ में एक लाख श्लोक हैं लेकिन शुरू में इसमें मात्र 8800 श्लोक ही थे। दीर्घकाल में रचे गए इन श्लोकों का रचयिता कोई एक लेखक नहीं हो सकता । इतिहासकार मानते हैं कि इसकी मूल गाथा के रचयिता भाट सारथी थे, जिन्हें सूत कहा जाता था। यह ‘सूत’ क्षत्रिय योद्धाओं के साथ रणक्षेत्र में जाते थेऔर उनकी विजयगाथाएँ रचते थे। विजयों का बखान करने वाली यह कथा परंपरा मौखिक रूप से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में चलती रही। इतिहासकारों का अनुमान है कि पाँचवीं शताब्दी ई०पू० से इस कथा परंपरा को ब्राह्मण लेखकों ने अपनाकर इसे और विस्तार दिया। साथ ही इसे लिखित रूप भी दिया । यही वह समय था जब उत्तर भारत में क्षेत्रीय राज्यों और राजतंत्रों का उदय हो रहा था । कुरु और पांचाल, जो महाभारत कथा के केंद्र बिंदु हैं, भी छोटे सरदारी राज्यों से बड़े राजतंत्रों के रूप में उभर रहे थे। संभवत: इन्हीं नई परिस्थितियों में महाभारत की कथा में कुछ नए अंश शामिल हुए। यह भी संभव है कि नए राजा अपने इतिहास को नियमित रूप से लिखवाना चाहते हों।

जैसे-जैसे आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियाँ बदलती गईं, महाभारत की मूल गाथा में उनके अनुरूप नए अंश जुड़ते गए। महाभारत ज्ञान का एक अपूर्व खजाना बनता गया। धर्म, दर्शन और उपदेश इत्यादि अंश मूल कथा के साथ जुड़कर महाभारत एक विशाल ग्रंथ बनता गया। इस ग्रंथ की रचना का एक और महत्त्वपूर्ण चरण लगभग 200 ई०पू० से 200 ईसवी के बीच शुरू हुआ। यह वही चरण था जिसमें आराध्य देव के रूप में विष्णु की महत्ता बढ़ रही थी। श्रीकृष्ण, जो इस महाकाव्य के महानायकों में से एक थे, को भगवान श्री विष्णु के अवतार के रूप में स्वीकार किया गया। इस प्रकार लगभग 1000 वर्ष से भी अधिक अवधि में यह ग्रंथ अपना वृहत् रूप धारण कर पाया। इससे यह भी स्पष्ट है कि इसकी रचना करने.में एक से अधिक विद्वानों का योगदान है।

इतिहास जीके के प्रश्न उत्तर

 इस राष्ट्र का राष्ट्रीय प्रतीक सिंह नहीं है:
(A) पाकिस्तान
(B) बेल्जियम
(C) नॉर्वे
(D) नीदरलैंड

Answer
पाकिस्तान
चीन की ग्रेट वॉल (महान दीवार) का निर्माण किसने कराया था?
(A) ली-ताई-पु
(B) शिह हुआंग-ती
(C) लाओ-त्ये
(D) कन्फ्यूशियस

Answer
शिह हुआंग-ती
वैदिक आर्यों की ही भाँति, यज्ञीय-अग्नि की प्रथा का पालन इनके द्वारा भी किया गया
(A) रोमवासी
(B) यूनानी लोग
(C) ईरानी लोग
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति इटली के एकीकरण से संबंधित नहीं था?
(A) केवूर
(B) गेरीबाल्डी
(C) मुसोलिनी
(D) मैजीनी

Answer
मुसोलिनी
द्रुमावशेष (स्लैश) और बर्न कृषि को ‘मिल्पा’ के नाम से कहाँ जाना जाता
(A) वेनेजुएला
(B) ब्राजील
(C) सेंट्रल अफ्रीका
(D) मेक्सिको और सेंट्रल अमेरिका

Answer
मेक्सिको और सेंट्रल अमेरिका
ब्रिटेन द्वारा अपने उपनिवेशों में वर्ष 1932 में अपनाई गई ‘साम्राज्यिक अधिमान्यताओं’ की नीति को यह भी कहा जाता है:
(A) हाँगकाँग समझौता
(B) लंदन समझौता
(C) ओट्टावा समझौता
(D) पेरिस समझौता

Answer
ओट्टावा समझौता
“जहाँ कानून नहीं, वहाँ स्वतंत्रता नहीं” यह किसने कहा था?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) प्लेटो
(C) मैकियाविल्ली
(D) जॉन लॉक

Answer
जॉन लॉक
यूरोप में आलू की पैदावार किसने शुरू की थी?
(A) पुर्तगीज
(B) जर्मन
(C) स्पेनिश
(D) डच

Answer
स्पेनिश
किसने प्रधानमंत्री को समकक्षों में प्रथम कहा है?
(A) मोरले
(B) हरकोर्ट
(C) लास्की
(D) लोवेल

Answer
मोरले
अफ्रीका के गाँधी के नाम से कौन मशहूर था?
(A) मीर करज़ई
(B) फिरोज़ गाँधी
(C) नेल्सन मंडेला
(D) एम. के. गाँधी

Answer
फिरोज़ गाँधी
भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की थी?
(A) वास्को-डा-गामा
(B) कोलंबस
(C) मैगेलेन
(D) बार्टो-लोमेव-डियाज

Answer
वास्को-डा-गामा
फ्रांसीसी क्रांति से संबद्ध पैम्फलेट – “वॉट इज द थर्ड एस्टेट?” किसने लिखा था?
(A) मार्किस लफायेट्ट
(B) एडमंड बर्क
(C) जोसफ फाउलॅन
(D) एबे सियेस

Answer
एबे सियेस
प्रथम विश्वयुद्ध में जापान किसकी ओर से लड़ा?
(A) किसीकी ओर से नहीं, वह तटस्थ था।
(B) यूनाइटेड किंगडम के खिलाफ जर्मनी के साथ
(C) अपनी ओर से रूस के खिलाफ
(D) जर्मनी के खिलाफ यूनाइटेड किंगडम के साथ

Answer
जर्मनी के खिलाफ यूनाइटेड किंगडम के साथ
जब मारग्रेट थैचर प्रधानमंत्री थी उस समय किस देश के साथ ब्रिटेन ने फॉकलैण्ड द्वीपों पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए युद्ध लड़ा?
(A) चिली
(B) अर्जेंटीना
(C) ब्राजील
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
अर्जेंटीना
निम्नलिखित में से किस लड़ाई में नेपोलियन फ्रांस की अंतिम हार हुई?
(A) ट्राफलगर की लड़ाई
(B) वागराम की लड़ाई
(C) पिरामिड की लड़ाई
(D) ऑस्टरलिट्ज की लड़ाई

Answer
ट्राफलगर की लड़ाई
“लास्ट सपर” एक प्रसिद्ध रिनेसन्स चित्रकारी किसकी श्रेष्ठ कृति थी?
(A) माइकल एंजिलो
(B) टिटिअन
(C) लिओनार्डो द विन्सी
(D) राफेल

Answer
लिओनार्डो द विन्सी
पहली औद्योगिक क्रान्ति किस देश में हुई थी?
(A) अमेरिका
(B) ग्रेट ब्रिटेन
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस

Answer
ग्रेट ब्रिटेन
मार्क्सवादी भौतिकवाद किसके विचार से आया?
(A) हेगल
(B) फ्यूअरबैच
(C) डार्विन
(D) ऐन्जिल्स

Answer
डार्विन
प्रसिद्ध चित्रकार पैब्लो पिकासो निम्नलिखित में से क्या थे?
(A) फ्रेंच
(B) इटालियन
(C) फ्लेमिश
(D) स्पैनिश

Answer
स्पैनिश

 

मनुष्यों के अधिकारों का घोषणा-पत्र किससे संबंधित है?
(A) रूसी क्रांति
(B) फ्रांसीसी क्रांति
(C) अमेरिका का स्वाधीनता संग्राम
(D) इंग्लैंड की यशस्वी (ग्लोरियस) क्रांति

Answer
फ्रांसीसी क्रांति
2.रूसी क्रांति किस वर्ष हई थी?
(A) 1905 ई.
(B) 1911 ई.
(C) 1917 ई.
(D) 1929 ई.

Answer
1917 ई.
द्वि-दलीय पद्धति कहाँ पाई जाती है?
(A) रूस
(B) यू. एस. ए.
(C) भारत
(D) फ्रांस

Answer
यू. एस. ए.
1854-1856 में क्रीमियन युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?
(A) रूस और तुर्की
(B) यू.एस.ए और इंग्लैंड
(C) रूस और जापान
(D) इंग्लैंड और फ्रांस

Answer
रूस और तुर्की
अमेरिका स्वतंत्रता की घोषणा किसके सिद्धांतों पर आधारित थी?
(A) असैन्य (सिविल) अधिकार
(B) नैतिक अधिकार
(C) विधिक अधिकार
(D) नैसर्गिक अधिकार

Answer
नैसर्गिक अधिकार
फ्रांस में “आंतक के शासन” के दौरान निम्न में से किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(A) वोल्टेअर
(B) मारट
(C) रॉबेसपियर
(D) मॉन्टेस्क्यू

Answer
रॉबेसपियर
वाटरलू युद्ध में नेपोलियन को अंत में किस वर्ष पराजय मिली?
(A) 1814
(B) 1813
(C) 1815
(D) 1816

Answer
1815
हीरोशिमा पर हमला परमाणु बम कब गिराया गया?
(A) 6 अगस्त, 1945
(B) 9 अगस्त, 1945
(C) 9 अगस्त, 1946
(D) 6 अगस्त, 1942

Answer
6 अगस्त, 1945
क्रीमियन युद्ध का समापन किस प्रकार हुआ था?
(A) ट्रियनॉन समझौता
(B) वर्साय समझौता
(C) पेरिस समझौता
(D) सेंट जर्मेन समझौता

Answer
वर्साय समझौता
यह किसने कहा था कि “एडोल्फ हिटलर जर्मनी है और जर्मनी एडोल्फ हिटलर है। जो हिटलर के लिए वचनबद्ध है वह जर्मनी के लिए वचनबद्ध है” ?
(A) आर. हेस
(B) मुसोलिनी
(C) हिटलर
(D) कम्युनिस्ट इन्टरनेशनल

Answer
आर. हेस
किसने मंत्रिमंडलीय पद्धति को “राज्य रूपी जहाज का स्टीयरिंग व्हील” कहा है ?
(A) लोवेल
(B) म्यूर
(C) मैरियट
(D) बैगहॉट

Answer
म्यूर

इस पोस्ट में आपको  क्या यह संभव है कि महाभारत का एक ही रचयिता था? महाभारत की मूलकथा के रचयिता कौन थे? महाभारत के पाँचवीं शताब्दी ई० पूर्व से लेकर चौथी शताब्दी के बीच पूर्ण होने के विभिन्न चरणों का वर्णन कीजिए। महाभारत के लेखकों तथा लेखन-काल के विषय में आप क्या जानते हैं ?महाभारत कब लिखी गई थी महाभारत काल कितने वर्ष पूर्व था महाभारत की रचना किसने की इतिहास के वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर इतिहास के प्रश्न उत्तर 2021 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button