HSSCOnline Test

एचएसएससी ग्रुप डी ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी

निम्न में से कहाँ विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की गई है?
• बावल
• अम्बाला
• महेन्द्रगढ़
• मानेसर
Answer
मानेसर
क्वाट्र्ज एक रूप है?
• सिलिकॉन डाइऑक्साइड का
• सोडियम सिलिकेट का
• एल्युमीनियम ऑक्साइड का
• मैग्नीशियम कार्बोनेट का
Answer
सिलिकॉन डाइऑक्साइड का
भारत में लोकसभा का (स्पीकर ) अध्यक्ष
• मनोनीत किया जाता है
• चयनित किया जाता है
• निर्वाचित किया जाता है
• नियुक्त किया जाता है
Answer
चयनित किया जाता है
निम्न में से किस जिले में इन्दिरा गाँधी सुपर तापीय विद्युत परियोजना की स्थापना की जा रही है?
• झज्जर
• फरीदाबाद
• हिसार
• गुडगाँव
Answer
झज्जर
किस वर्ष से ‘सूर पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘सूर- सम्मान’ कर दिया गया?
• 2001
• 2006
• 2008
• 2009
Answer
2006
कम्प्यूटर में एक साधारण व्यवस्था है जिसमें यूजर को कई डिस्क ड्राइव सिंगल डिस्क ड्राइव के रूप में प्रतीत होते हैं?
• स्पैन्ड ड्राइव
• डिस्क पैक
• बन्च ऑफ डिस्क्स
• डिस्क ऐरे
Answer
डिस्क ऐरे
के साथ चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटरों का आगमन हुआ?
• सेमीकंडक्टर्स
• इलेक्ट्रिकल कंडक्टर्स
• माइक्रोप्रोसेसर चिप
• ट्रांजिस्टर्स
Answer
माइक्रोप्रोसेसर चिप
हरियाणा की कुल जनसंख्या में न्यूनतम नगरीय जनसंख्या किस जिले में है?
• फतेहाबाद
• महेन्द्रगढ़
• मेवात
• पलवल
Answer
मेवात
वराह तीर्थ में किस तिथि को स्नान करने पर पुण्य मिलता है?
• पूर्णमासी
• अमावस्या
• एकादशी
• द्वादशी
Answer
पूर्णमासी
प्राकृतिक कोलॉइड कौन-सा है?
• इक्षु-शर्करा
• रक्त
• सोडियम क्लोराइड
• यूरिया
Answer
रक्त
वाहनों के अग्र दीपों ( हेड लाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है?
• समतल दर्पण
• अवतल दर्पण
• उत्तल दर्पण
• परवलीय दर्पण
Answer
परवलीय दर्पण
महेन्द्रगढ़ जिले के अटेला एवं टहला नामक स्थानों से कौन-सा खनिज प्राप्त किया जाता है?
• क्वार्ज
• स्लेट
• चीनी-मिट्टी
• काँच बालू
Answer
क्वार्ज
वर्णाधता का दोष किस लेंस के प्रयोग द्वारा दूर किया जा सकता है?
• अवतल लेंस
• उत्तल लेंस
• सिलिंडरी लेंस
• इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
साक्षरता की दृष्टि से हरियाणा का देश में ( सभी राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों में) कौन-सा स्थान है?
• 12वाँ
• 18वाँ
• 20वाँ
• 22वाँ
Answer
20वाँ
नीचे दिए गये प्रश्न में निम्नलिखित चार में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं और इस तरह एक समूह का निर्माण करते हैं। इनमें से कौन से उस समूह का हिस्सा नहीं है?
• DFHJ
• MOQS
• RTVX
• EGIN
Answer
EGIN
निम्नलिखित अंकमाला में एक अंक लुप्त है। आपको इस अंकमाला के पैटर्न को समझना और फिर लुप्त अंक को लिखना है। 4, 7, 11, 18, 29, 47 ……… 123,199
• 76
• 70
• 84
• 102
Answer
76
राष्ट्रपति भवन : भारत, डाउनिग स्ट्रीटः .. यू. के. ह्वाइट हाउस : यू एस. ए.क्रेमलिन :::::::::::::?::…………
• रूस
• जर्मनी
• नार्वे
• नेपाल
Answer
रूस
पार्क में एक आदमी की तरफ इशारा करते हुए नमन ने कहा, “उसका पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है।” उस आदमी का नमन से क्या संबंध है?
• भाई
• पिता
• चाचा
• दादा
Answer
पिता
अनूप दक्षिण की ओर चलना शुरू करता है। 15 मीटर चलने के बाद, वह उत्तर की ओर मुड़ता है। 20 मीटर चलने के बाद, वह पूर्व की ओर मुड़ता है और 10 मीटर चलता है। फिर वह दक्षिण की ओर मुड़ता है और 3 मीटर चलता है। अब वह अपनी आरभिंक स्थिति से कितनी दूर और किस दिशा में है?
• 10 मीटर उत्तर
• 10 मीटर दक्षिण
• 10 मीटर पश्चिम
• 10 मीटर पूर्व
Answer
10 मीटर पूर्व
एक लड़के की तरफ इशारा करते हुए अरूणा ने पुष्पा से कहा, उसके पिता की माँ तुम्हारे नाना की पत्नी है। पुष्पा का उस लड़के से क्या संबंध है?
• बहन
• भतीजी
• फुफेरी बहन
• पत्नी
Answer
फुफेरी बहन
ABJK : EFNO : CDLM : …… ?
• GHPR
• GHRS
• GHPQ
• GHSR
Answer
GHPQ
दो संख्याओं को 33 से अलग-अलगभाग देने पर शेष क्रमशः 21 तथा 28 प्राप्त होते हैं यदि उन दोनों संख्याओं के योगफल को 33 से भाग दिया जाए, तो शेष प्राप्त होगा?
• 10
• 12
• 14
• 16
Answer
16
पाँच वर्ष पहले विनय की आयु विकास की आयु की एक-तिहाई थी और अब विनय की आयु 17 वर्ष है। विकास की वर्तमान आयु क्या है?
• 9 वर्ष
• 36 वर्ष
• 41 वर्ष
• 51 वर्ष
Answer
41 वर्ष
निम्नांकित चार अंकमालाओं में से तीन अंकमालाएँ एक ही पैटर्न का अनुसरण करती हैं जबकि चौथी अंकमाला भिन्न है। वह अंकमाला ज्ञात करें तो अन्य तीन के पैटर्न का अनुसरण नहीं करती है?
• 8 (39) 5
• 12 (44) 10
• 9 (45) 6
• 5 (17) 2
Answer
5 (17) 2
प्रेम, राकेश, रोशन, संजय, तनुज, उदित एक वृत्त में उसके केन्द्र की ओर देखते हुए समान दूरी पर बैठे हैं। उनमें रोशन, प्रेम के दाएँ तीसरे स्थान पर है। राकेश, तनुज से बाएँ तीसरे स्थान पर है। उदित, प्रेम तथा तनुज के बीच में है, और संजय, उदित के बाएँ तथा दाएँ से तीसरे स्थान पर है। तदनुसार, तनुज के सामने कौन है?
• रोशन
• प्रेम
• राकेश
• संजय
Answer
राकेश
शहनाज बाजार जाना चाहती है। वह घर से चलना शुरू करती है जो उत्तर में है और एक चौराहे पर पहुँचती है। उसकी बायीं ओर जाने वाली सड़क एक पार्क में खत्म होती है और उसके ठीक सामने एक कार्यालय परिसर है। उस चौराहे से बाजार किस दिशा में
• पूर्व
• पश्चिम
• उत्तर
• दक्षिण
Answer
पश्चिम

Previous page 1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button