HSSCOnline Test

एचएसएससी ग्रुप डी ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी

A. B तथा C के मासिक वेतन 2 : 3 : 5 के अनुपात में हैं, यदि C का मासिक वेतन A के मासिक वेतन से ₹ 12,000 अधिक हो, तो B का वार्षिक वेतन होगा?
• ₹ 1, 20, 000
• ₹ 1, 44,000
• ₹ 1, 80,000
• ₹ 2, 40,000
Answer
₹ 1, 44,000
दूध और पानी के एक 40 लीटर मिश्रण में पानी की मात्रा 10% है कितना पानी और मिलाया जाए, ताकि नए मिश्रण में पानी की मात्रा 20 % हो?
• 10 लीटर
• 7 लीटर
• 5 लीटर
• 3 लीटर
Answer
5 लीटर
A, B तथा C मिलकर किसी कार्य को 30 मिनट में पूरा कर सकते हैं A तथा B मिलकर उस कार्य को 50 मिनट में पूरा कर सकते हैं C अकेला उस कार्य को कितने समय में पूरा कर सकेगा?
• 60 मिनट
• 75 मिनट
• 80 मिनट
• 150 मिनट
Answer
75 मिनट
एक लम्बवृत्तीय शंकु के आधार का व्यास 4 सेमी तथा उसकी ऊँचाई 2√3 सेमी है शंकु की तिर्यक ऊँचाई होगी?
• 5 सेमी
• 4 सेमी
• 2√5 सेमी
• 3 सेमी
Answer
4 सेमी
एक नल किसी पानी की टंकी को 40 मिनट में भर सकता है तथा एक अन्य नल पूरी भरी टंकी को 60 मिनट में खाली कर सकता है, यदि दोनों नल खुले हों, तो खाली टंकी कितने घण्टे में पूरी भर जाएगी?
• 2
• 2:5
• 3
• 35
Answer
2
एक पति और पत्नी, जिनकी 4 वर्ष पूर्व शादी हुई थी, की शादी के समय औसत आयु 25 वर्ष थी, आज परिवार, जिसमें पति, पत्नी तथा बीच की अवधि में पैदा होने वाला एक बच्चा सम्मिलित है, की औसत आयु 20 वर्ष है बच्चे की आयु है?
• 1 वर्ष
• 2 वर्ष
• 2:5 वर्ष
• 3 वर्ष
Answer
2 वर्ष
20% तथा 5% के दो क्रमवार बट्टों के समतुल्य एकमात्र बट्टा है?
• 24%
• 25%
• 22%
• 23%
Answer
24%
जहाँ उपमेय में अनेक उपमानों की शंका होती है, वहाँ प्रयोग हुआ अलंकार है?
• यमक
• श्लेष
• भ्रांतिमान
• संदेह
Answer
संदेह
निम्नलिखित में से कौन प्रेमचन्द की एक प्रसिद्ध रचना है ?
• पंच-परमेश्वर
• उसने कहा था
• ताई
• खड़ी बोली
Answer
पंच-परमेश्वर
मानवता की सामान्य भावना को आगे करके निम्न श्रेणी की जनता में आत्म-गौरव का भाव जागृत करने वाले सर्वश्रेष्ठ कवि थे?
• तुलसीदास
• कबीर
• जायसी
• सूरदास
Answer
कबीर
रामकथा पर आधारित वाक्य है?
• आत्मजयी
• अग्निलीक
• भूमिजा
• रश्मिरथी
Answer
रश्मिरथी
शुद्ध शब्द छांटिए
• अभ्यस्त
• अभ्यस्थ
• अभियस्त
• अभयस्त
Answer
अभ्यस्त
निस्संदेह सत्य के समान कोई तप नहीं और झूठ के समान कोई पाप नहीं। वास्तव में सत्य ही धर्म का मूल है। सत्य ही आनन्द है, सन्तोष है, न्याय की नींव सत्य पर टिकी है। इसके विपरीत, झूठ मनुष्य की अपनी कृति है जो उसे किसी लोभ अथवा स्वार्थवश छल कपट से भरे वातावरण में बोलने के लिए मजबूर करती है।” इस भाव पल्ल्वन पर आधारित उचित सूक्ति को चुनें?
• झूठ के पाँव नहीं होते
• रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाए पर वचन न जाई
• साँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप
• साँच को आँच नहीं
Answer
साँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप
ये कौन-से विशेषण होते हैं जिनके रूप में लिंग, वचन और कारक के कारण परिवर्तन नहीं होता ?
• विकारी विशेषण
• अविकारी विशेषण
• क्रिया विशेषण
• विशेष्य
Answer
अविकारी विशेषण
जिस वाक्य में कर्ता की प्रधानता हो अर्थात् जिसमें कर्ता के लिंग, वचन तथा पुरुष के अनुसार क्रिया के लिंग, वचन एवं पुरुष हों उसे कौन-सा वाक्य कहते हैं ?
• कर्मवाच्य
• कर्तृवाच्य
• भाववाच्य
• कालवाच्य
Answer
कर्तृवाच्य
इनमें से किस शब्द में व्यंजन सम्बन्धी अशुद्धि है?
• अभीष्ट
• विशिष्ट
• स्वादिष्ठ
• गरिष्ठ
Answer
स्वादिष्ठ
जब कोई कर्ता एक क्रिया समाप्त कर उसी क्षण दूसरी क्रिया आरम्भ करता है। तो पहली क्रिया को क्या कहते हैं ?
• सहायक क्रिया
• अकर्मक क्रिया
• पूर्वकालिक क्रिया
• सकर्मक क्रिया
Answer
पूर्वकालिक क्रिया
Choose One Option That Expresses Meaning Of The Sentence: The Murder Of Brother
• Genocide
• Sororicide
• Suicide
• Fratricide
Answer
Fratricide
Choose One Option That Expresses The Most Appropriate Meaning For The Idioms Out Of Four Options : Bed Of Roses
• Dull Life
• Very Soft Bed
• Full Of Joys
• Belong To
Answer
Full of joys
Choose One Option That Expresses The Most Appropriate Meaning For The Idiom Out Of Four Options :
• All The Clothing
• With At Any Belonging Leave
• With All One’s Belongings
• All Of The Above
Answer
With all one’s belongings
Choose The Option That Is Opposite Meaning To The Given Word : CONSENSUS
• Disagrement
• Agreement
• Bold
• Quality
Answer
Disagrement
For Blank Space, Choose The Proper Article : ……… Nile Is The Longest In The World.
• A
• The
• An
• No Article
Answer
the
Fill In The Blanks With Suitable Option : Fares Are …… High In This City.
• Fascinatedly
• Extraneously
• Passionately
• Exorbitantly
Answer
exorbitantly
Choose The Most Appropriate Preposition Out Of Four Options : She Has Three Children ………. Her First Husband.
• Of
• By
• In
• From
Answer
by
For Blank Space Choose The Proper Article : Let’s Go To ….. Mexico.
• A
• No Article
• An
• The
Answer
no article
Choose The Option That Expresse The Means Of The Given Word : CONJECTURE
• Introduction
• Hesitation
• To Prevent
• Guess
Answer
Guess
Choose One Option That Expresses The Meaning Of The Sentence : Without Payment Or Free Of Cost.
• Stoic
• Gratis
• Hedonist
• Precious
Answer
Gratis

एचएसएससी ग्रुप डी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में हरियाणा ग्रुप डी पेपर इन हिंदी हरियाणा ग्रुप डी मॉडल पेपर इन हिंदी हरियाणा ग्रुप डी सिलेबस हरियाणा ग्रुप डी एग्जाम क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ हरियाणा ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button