Online Test

इंडियन नेवी एमआर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी

इंडियन नेवी एमआर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी

Indian Navy MR Question Paper in Hindi – आज की इस पोस्ट में हम आपको Indian Navy MR Question Papers के बारे में बताएँगे .जो उम्मीदवार Indian Navy MR एग्जाम की तैयारी कर रहे है .उन्हें अपनी तैयारी पिछले Question Paper को देख तैयारी करनी चाहिए .इससे उनकी तैयारी भी आसानी से हो जाती है ,और उन्हें पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है.जो उम्मीदवार Indian Navy MR Question Paper ढूढ़ रहे है .उनके के लिए हमारी वेबसाइट पर Indian Navy MR Previous Years Question Papers अपलोड कर दिए गए है.वह यहाँ से अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है.और नीचे दिए गए Indian Navy MR Question Paper को ध्यान से पढ़े  ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .

इंडियन नेवी एमआर परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

हवाई द्वीप किसने खोजा और अब किस देश में शामिल है ?
(A) कैप्टन कुक – यू.एस.ए.
(B) जेम्स कुक – कनाडा
(C) अमंडसन – ब्राजील
(D) कोलम्बस – अमेरिका

Answer
कैप्टन कुक – यू.एस.ए.
” NDC (राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद) का. मुख्यालय कहाँ है ?
(A) मुम्बई .
(B) नई दिल्ली
(C) कोलकात्ता
(D) बंगलौर

Answer
नई दिल्ली
NCC की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1948
(B) 1951
(C) 1952 .
(D) 1947

Answer
1948
उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को कौन बढ़ा सकता है ? ‘
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्यमंत्री

Answer
राष्ट्रपति
रंगा स्वामी कप किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) फुटबाल
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) बैडमिंटन

Answer
हॉकी
कर्क रेखा निम्न में किस देश से होकर गुजरती है ?
(A) रूस .
(B) चीन
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका

Answer
चीन
अजन्ता – एलोरो की गुफाएं कहाँ पर हैं ?
(A) औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
(B) बीजापुर (कर्नाटक) .
(C) मुम्बई (महाराष्ट्र)
(D) हैदराबाद (आन्ध्र प्रदेश)

Answer
औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
वायु का निम्नतम तापमान कब अंकित किया जा सकता है?
(A) सूर्योदय के ठीक पूर्व
(B) अर्द्धरात्रि में
(C) प्रातः 3 बजे
(D) किसी भी समय

Answer
प्रातः 3 बजे
हिमपात का कारण इनमें से कौन-सा है ?
(A) जब 0° सेंटीग्रेड तापमान के नीचे संघनन प्रक्रिया आरंभ हो जाती है तथा हिमकणों के रूप में वर्षण होने लगता है
(B) जब वर्षा की बूंदे वायुमंडल से गुजरते हुए हिमकणों में बदल जाती है .
(C) जब संघनन कोहरे के रूप में होता है और हिमकणों के रूप में वर्षण होता है
(D) जब वायु का तापमान धरातल के तापमान से अधिक नीचे हो

Answer
जब 0° सेंटीग्रेड तापमान के नीचे संघनन प्रक्रिया आरंभ हो जाती है तथा हिमकणों के रूप में वर्षण होने लगता है
अफगानिस्तान की राजधानी कहां है ?
(A) पेशावर
(B) कावुल
(C) कान्धार
(D) सरहिन्द . . .

Answer
पेशावर
राष्ट्रीय गीत के रचियता कौन हैं ?
(A) रवींद्रनाथ टैगोर
(B) मुंशी प्रेम चंद
(C) बंकिम चंद्र चटर्जी
(D) कवि प्रदिप

Answer
बंकिम चंद्र चटर्जी
थल सेना के मेजर जनरल के समतुल्य नौसेना में कौनसा पद है ? .
(A) ग्रुप कैप्टन
(B) एडमिरल .
(C) रियर एडमिरल
(D) वायस’ एडमिरल .

Answer
रियर एडमिरल
नौसेना प्रथम अध्यक्ष (First Chief of Naval Staff) कौन था ? –
(A) आर .डी.कटारी
(B) एल.रामदास
(C) करिअप्पा .
(D) बूचर

Answer
आर .डी.कटारी
‘निप्पन’ किस देश का पुराना नाम है ?
(A) मंगोलिया
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) चीन

Answer
जापान
गंगा को किस नाम से बांग्लादेश में जाना जाता है?
(A) पदमा
(B) भगीरथी
(C) रूपनारायण
(D) नुब्रा

Answer
पदमा
जलियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
(A) 15 अगस्त 1919
(B) 13 अप्रैल 1919
(C) 20 जून 1920
(D) 19 जून 1919

Answer
13 अप्रैल 1919
“लज्जा” नामक किताब की लेखिका का नाम है :
(A) तेहामिना दुर्रानी
(B) तसलीमा नसरीन
(C) तरला दलाल
(D) बेनजीर भुट्टो

Answer
तसलीमा नसरीन
श्री हरिकोटा किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजारात
(B) तमिलनाडु
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
आन्ध्र प्रदेश
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहाँ पर स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) चेन्नई
(C) खडगवासला
(D) नागपुर

Answer
खडगवासला
हीराकुंड बांध किस राज्य में स्थित है ?
(A) उड़ीसा
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) जम्मू कश्मीर

Answer
उड़ीसा
निम्न में से आंध्रप्रदेश की राजधानी है –
(A) विशाखापट्नम
(B) अमरावती
(C) विजयावाड़ा
(D) हैदराबाद

Answer
अमरावती
सऊदी अरब की मुद्रा क्या है ?
(A) दिनार
(B) लीरा
(C) रियाल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
रियाल
वेदों में सबसे पुराना वेद है :
(A) ऋगवेद
(B) अथर्ववेद
(C) सामवेद
(D) यजुर्वेद

Answer
ऋगवेद
पंडित शिवकुमार शर्मा का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ?
(A) तबला
(B) सितार
(C) सरोद
(D) संतूर

Answer
संतूर
लोक सभा का सदस्य होने के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 21 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
25 वर्ष
6500 रूपये को गोतम, प्रदीप और गोपाल को 6 : 4 : 3 के अनुपात में बॉटने पर गोपाल का भाग है –
(A) 3000रूपये
(B) 2000 रूपये
(C) 1500 रूपये
(D) 1000 रूपये

Answer
1500 रूपये
एक शहर की जनसंख्या प्रतिवर्ष 10% बढ़ती है। यदि वर्तमान में जनसंख्या 10,890 है, तो 2 वर्ष पहले की जनसंख्या ज्ञात करों ?
(A) 13177
(B) 9000
(C) 13444
(D) 8821

Answer
9000
एक कमरा 20 मीटर लम्बा तथा 15 मीटर चौड़ा है। यदि कमरे की वायु का आयतन 3000 घनमीटर है, तो कमरे की ऊँचाई है –
(A) 10 मीटर
(B) 15 मीटर
(C) 30 मीटर
(D) 42.5 मीटर

Answer
10 मीटर
एक वृत की परिधी 88 सेमी. है, तो वृत का क्षेत्रफल है –
(A) 154 वर्ग सेमी.
(B) 462वर्ग सेमी.
(C) 616 वर्ग सेमी.
(D) 712 वर्ग सेमी.

Answer
616 वर्ग सेमी.
प्रथम चार विषम संख्याओं का औसत है –
(A) 4
(B) 8
(C) 5
(D) 2.5

Answer
4
x3 – 1 तथा (x-1) 2 का ल.स.प. है –
(A) (x-1) 2 (x3-1)
(B) (x-1) (x3 + 1)
(C) (x – 1) (x3-1)
(D) (x – 1) 2 (x3+1)

Answer
(x – 1) (x3-1)
समीकरण x2 + 2x -35 = 0 के मूल हैं –
(A) 6 व 7
(B) -5 व-7
(C) -5 व 7
(D) 5व-7

Answer
5व-7
यदि 2x + 3y = 12 तथा 3x -2y = 5, तो x और y का मान क्रमशः है
(A) 2 व 3
(B) 2 व-3
(C) 3 व-2
(D) 3 व2

Answer
3 व2
समीकरण x2– 6x + 2 = 0 के मूलों का योग है –
(A) -6
(B) -2
(C) 2
(D) 6

Answer
6
रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी किस तत्व की कमी के कारण होती है –
(A) आयरन
(B) कैल्श्यिम
(C) विटामिन A
(D) विटामिन C

Answer
आयरन
यांत्रिक ऊर्जा को बदला जा सकता है –
(A) प्रकाश ऊर्जा में
(B) विद्युत ऊर्जा में
(C) उष्मा ऊर्जा में
(D) इन सभी में

Answer
इन सभी में
विद्युत धारा का मात्रक है –
(A) एम्पीयर
(B) वोल्ट
(C) हेनरी
(D) टेसला

Answer
एम्पीयर
गुलाब को हरे प्रकाश में रखने पर कैसा नजर आएगा –
(A) पीला
(B) बैंगनी
(C) काला
(D) हरा

Answer
काला
विद्युत आवेश का मात्रक है –
(A) कूलाम
(B) टेसला
(C) ऐम्पीयर
(D) कूलाम/से.

Answer
कूलाम
ग्रीन हाउस प्रभाव में कौन सी गैस होती है –
(A) CO2
(B) NH3
(C) HCI
(D) CO

Answer
CO2
इन्सुलिन का टीका किस रोग के लिए लगाया जाता है –
(A) खसरा
(B) बुखार
(C) टाइफाइड .
(D) मधुमेह

Answer
मधुमेह
विद्युत घण्टी किस सिद्धांत पर कार्य करती है –
(A) विद्युत चुम्बकीय सिद्धांत पर
(B) विद्युत ऊर्जा के सिद्धांत पर
(C) अन्योन्य प्रेरण के सिद्धांत पर
(D) विद्युत चम्बकीय प्रेरण पर

Answer
विद्युत चुम्बकीय सिद्धांत पर
निम्न में कौन सा विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक है –
(A) ग्रेफाइट
(B) तांबा
(C) चाँदी –
(D) सोना

Answer
चाँदी –
जब कमानी को दबाया जाता है तो कौन सी ऊर्जा संग्रहित होती है –
(A) गतिज ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
स्थितिज ऊर्जा
पानी है –
(A) यौगिक
(B) मिश्रण
(C) तत्व
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
यौगिक
सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक कैसे पहुँचता है –
(A) विकिरण द्वारा
(B) संवहन द्वारा
(C) चालन द्वारा
(D) तीनों द्वारा

Answer
विकिरण द्वारा

इस पोस्ट में आपको Navy MR Model Paper 2021 Indian Navy MR Question in Hindi indian navy mr question paper with answer navy mr old question paper hindi indian navy mr me puche gaye question इंडियन नेवी एमआर पेपर इंडियन नेवी ऑनलाइन टेस्ट indian navy mr exam question paper indian navy mr ke question answer इंडियन नेवी एमआर का प्रीवियस ईयर क्वेश्चन भारतीय नेवी एमआर प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button