Online Test

Tet Environmental Studies Questions And Answers In Hindi

Tet Environmental Studies Questions And Answers In Hindi

TET की परीक्षा के लिए Environmental Studies से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं इसीलिए TET परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को Environmental Studies से संबंधित जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. TET की तैयारी करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन फ्री टेस्ट दिए जाएंगे और इस परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण नोट्स प्रश्न उत्तर के रूप में दिए जाएंगे आज के इस पोस्ट में भी आपको TET से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर नीचे दिए गए हैं जो कि पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं लेकिन यहां पर हमने सभी प्रशन एक लाइन में दिए हैं ताकि है आपको आसानी से याद हो सके.

प्रश्न.1. जलवायु के प्रमुख घटक जो झारखंड राज्‍य के वन के क्षेत्र की जलवायु को प्रभावित कर रहे हैं
उत्तर. जंगल की आग
प्रश्न.2. यू.एन.ई.पी. का मुख्‍यालय अवस्थित है
उत्तर. नैरोबी में
प्रश्न.3. भारत में प्राकृतिक रूप से पाए जाते हैं
उत्तर. ताराकुछुआ, मॉनीटर छिपकली तथा वामन सुअर
प्रश्न.4. सोन चिरैया या महान भारतीय सारंग (Great Indian Bustard), साइवेरियन सारस और सलेटी टिअहरी (Sociable lapwing) अति संकटग्रस्‍त श्रेणी में, कस्‍तूरी मृग संकटग्रस्‍त श्रेणी में और एशियाई वन्‍य गधा संकट के नजदीक (Near Threatened) श्रेणी में जबकि लाल पांडा शामिल है
उत्तर. संकटग्रस्‍त श्रेणी में
प्रश्न.5. विश्‍व बाघ शिखर सम्‍मेलन, 2010 आयोजित किया गया था
उत्तर. पीटर्सबर्ग में
प्रश्न.6. किसी खाद्य श्रृंखला में मुख्‍यत: प्राथमिक उपभोक्‍ता की श्रेणी में आते हैं
उत्तर. शाकाहारी प्राणी
प्रश्न.7. आज कार्बन डाईऑक्‍साइड (CO2) के उत्‍सर्जनमें सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है
उत्तर. चीन
प्रश्न.8. निर्जीव कार्बनिक तत्‍वों को अकार्बनिक यौगिकों में तोड़ते हैं
उत्तर. अपघटक
प्रश्न.9. ओजान परत मुख्‍यत- जहां अवस्थित रहती है, वह है
उत्तर. स्‍ट्रेटोस्‍फीयर
प्रश्न.10. 10 प्रतिशत से कम वृक्ष घनत्‍व वालीनिम्‍नस्‍तरीय वन भूमि को वनावरण में शामिल नहींकिया जाता तथा इन्‍हें रखते हैं।
उत्तर. झाड़ी (Scrub) की श्रेणी में

प्रश्न.11. जैव-विविधता के संदर्भ में भारत में क्षेत्र ‘हॉटस्‍पॉट’ माना जाता है
उत्तर. अंडमान निकोबार द्वीप समूह
प्रश्न.12. इसी दृष्टि से भौगोलिकक्षेत्र के सर्वाधिक प्रतिशत वाले 4 राज्‍य/संघ्‍ज्ञीय क्षेत्र
उत्तर. लक्षद्वीप > मिजोरम > अंडमान एवं निकाबार > अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न.13. वायुमंडल के प्राकृतिक संतुलन के लिए कार्बन डाइऑक्‍साइड की उपयुक्‍त सांद्रता है
उत्तर. 03%
प्रश्न.14. राष्‍ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एक ‘सांविधिक निकाय’ (Statutory Body)
उत्तर. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत
प्रश्न.15. NEERI कार्य करता है
उत्तर. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन
प्रश्न.16. डरबन में आयोजित जलवायु परिवर्तन सभा में स्‍थापना हुई थी
उत्तर. हरित जलवायु कोष (जी.सी.एफ.) की
प्रश्न.17. हरित गृह गैस नहीं है
उत्तर. नाइट्रोजन
प्रश्न.18. ISFR-2017 के अनुसार, भारत में मैंग्रोव आवरण विश्‍व की संपूर्ण मैंग्रोव वन‍स्‍पति का है
उत्तर. लगभग 3.3 प्रतिशत
प्रश्न.19. ‘आईपीसीसी’ (Intergovernmental Panel on Climate Change) द्वारा प्रकाशित “Assessing Key Vulnerablilities and the risk from Climate Change” नामक रिपोर्ट के अनुसार, यदि विश्‍व तापमान पूर्व-औद्योगिक स्‍तर से 20C बढ़ जाता, तो पृथ्‍वी के पारिस्थितिकी तंत्र का रूपां‍तरित हो जाएगा
उत्तर. 1/6 भाग
प्रश्न.20. जैव-सुरक्षा (बायो-सेफ्टी) का कार्टाजेना प्रोटोकॉल कार्यान्वित करता है
उत्तर. पर्यावरणएवं वन मंत्रालय

प्रश्न.21. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल जिसके रक्षण से संबंधित है, वह है
उत्तर. ओजोन परत
प्रश्न.22. अपक्षय का विचार संबंधित है
उत्तर. एक प्राकृतिक क्रिया से जो चट्टानों को सूक्ष्‍म कणों में विभक्‍त करती है
प्रश्न.23. सर्वप्रथम ‘बायोडायवर्सिटी’ शब्‍द का प्रयोग किया था
उत्तर. वाल्‍टर जी. रोसेन ने
प्रश्न.24. पृथ्‍वी की 20 प्रतिशत से अधिक ऑक्‍सीजन उत्‍पादित होती है
उत्तर. अमेजन वर्षा वनों द्वारा
प्रश्न.25. सर्वाधिक मैंग्रोव आच्‍छादित राज्‍य/संघीय क्षेत्र
उत्तर. पश्चिम बंगाल
प्रश्न.26. सर्वाधिक वनावरण प्रतिशतता वाला राज्‍य/संघीय क्षेत्र
उत्तर. लक्षद्वीप
प्रश्न.27. एक अत्‍यधिक स्‍थायी यौगिक जो वायुमंडल में 80 से 100 वर्षों तक बना रह सकता है
उत्तर. क्‍लोरोफ्लोरोकार्बन
प्रश्न.28. स्थिर जल के आवास लैन्टिक आवास के अंतर्गत आते हैं, इनके उदाहरण हैं
उत्तर. आर्द्रभूमि, तालाब, झील, जलाशय
प्रश्न.29. भारत में सर्वाधिक उड़न गिलहरी हैं
उत्तर. हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों में
प्रश्न.30. पारिस्थितिक तंत्र के विषय में सही नहीं है
उत्तर. यह एक बंद तंत्र होता है।

प्रश्न.31. ‘कार्बन क्रेडिट’ का दृष्टिकोण शुरू हुआ
उत्तर. क्‍योटो प्रोटोकॉल से
प्रश्न.32. 1 जनवरी, 1989 से प्रभावी हुआ था
उत्तर. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
प्रश्न.33. एक मनुष्‍य के जीवन को पूर्ण रूप से धारणीय करने के लिए आवश्‍यक न्‍यूनतम भूमि को कहते हैं
उत्तर. पारिस्थितिकी पदछाप
प्रश्न.34. वर्तमान में GEF की कार्यकारी अधिकारी व अध्‍यक्षा हैं
उत्तर. नाओको इशी (Naoko Ishii)
प्रश्न.35. ब्‍यूरो ऑफ इंडियन स्‍टैंडर्ड्स द्वारा वर्ष 1991 से दिया जा रहा है
उत्तर. ‘इकोमार्क’ प्रमाण पत्र
प्रश्न.36. जीवभार का पिरामिड, जिस पारिस्थितिक तंत्र में उलट जाता है, वह है
उत्तर. तालाब
प्रश्न.37. वनस्‍पतियों एवं जानवरों की विलुप्‍तप्राय प्रजातियों का संरक्षण उनके प्राकृतिक आवास से पृथक किया जाता है
उत्तर. एक्‍स-सीटू सरंक्षण द्वारा
प्रश्न.38. ऊपरी वायुमंडल में ओजोन परत के रूप में पृथ्‍वी पर जीवन को बचाती है
उत्तर. अल्‍ट्रावायलेट किरणों से
प्रश्न.39. पर्यावरण अपकर्ष से अभिप्राय है
उत्तर. पर्यावरणीय गुणों का पूर्ण रूप से निम्‍नीकरण, मानवीय क्रिया-कलापों से विपरीत परिवर्तन लाना, पारिस्थितिकीय विभिन्‍नता के परिणामस्‍वरूप पारिस्थ्ज्ञितिकीय असन्‍तुलन।
प्रश्न.40. अंडमान और निकोबार के समुद्री जीव-जन्‍तुओं में डूगॉग्‍स, डॉल्फिन, व्‍हेल, साल्‍ट वाटर समुद्री कछुआ, समुद्री सांप आदि आमान्‍य रूप से बहुतायत से पाए जाते हैं। विशाल हिमालय श्रृंखला में पाए जाते हैं
उत्तर. श्रूएवं टैपीर

प्रश्न.41. जैव-विविधता जिन माध्‍यम/माध्‍यमों द्वारा मानव अस्तित्‍व का आधार बनी हुई है
उत्तर. मृदा निर्माण, मृदा अपरदन की रोकथाम, अपशिष्‍ट का पुन:चक्रण, शस्‍य परागण
प्रश्न.42. चार सर्वाधिक मैंग्रोव आच्‍छादित जिले क्रमश:
उत्तर. दक्षिण चौबीस परगना-प. बंगाल (2084 वर्ग किमी), कच्‍छ-गुजरात (798 वर्ग किमी), उत्‍तरी अंडमान-अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह (425 वर्ग किमी) तथा केंद्रपाड़ा-ओडि़शा (197 वर्ग किमी) हैं।
प्रश्न.43. विश्‍व भर की लगभग 80 प्रतिशत जैव-विविधता पाई जाती है
उत्तर. विषुवतीय वनों में
प्रश्न.44. ‘नेशनल ब्‍यूरो ऑफ प्‍लांट जेनेटिक रिसोर्सेस’ स्थित है
उत्तर. नई दिल्‍ली में
प्रश्न.45. वह जो एक समर्थन सेवा है
उत्तर. पोषक चक्रण और फसल परागण
प्रश्न.46. ये ऊँट कच्‍छ (गुजरात) में पाए जाते हैं
उत्तर. खाराई ऊँट
प्रश्न.47. ‘जीवधारियों के कार्बनिक और अकार्बनिक वातावरण और पारस्‍परिक संबंधों के अध्‍ययन को पारिस्थितिकी अथवा पारिस्थितिकी-विज्ञान’ कहते हैं, यह बताया
उत्तर. अर्नेस्‍ट हैकल ने
प्रश्न.48. उष्‍ण कटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वन ऐसे क्षेत्रों में पाए जाते हैं, जहां वर्षा होती है
उत्तर. 100 सेमी से 200 सेमी के मध्‍य
प्रश्न.49. वे पदार्थ जो सार्वत्रिक तापन उत्‍पन्‍न करने में योगदान करते हैं
उत्तर. मेथेन, कार्बन डाइऑक्‍साइड तथा जलवाष्‍प
प्रश्न.50. पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, पर्यावरण के संरक्षण एवं सुधार के लिए लागू किया गया
उत्तर. वर्ष 1986 में

प्रश्न.51. 50 से अधिक देशों द्वारा समर्थित संयुक्‍त राष्‍ट्र का मौसम परिवर्तन समझौता प्रभावी हुआ
उत्तर. मार्च 21, 1994 को
प्रश्न.52. जैव-विविधता हॉटस्‍पॉट स्‍थलों में शामिल है
उत्तर. पूर्वी हिमालय (Eastern Himalayas)
प्रश्न.53. भारत में गिद्धों की कमी का अत्‍यधिक प्रमुख कारण है
उत्तर. जानवरों को दर्द निवारक देना
प्रश्न.54. यह एक आंदोलन है, जिसमे ंप्रतिभागी प्रतिवर्ष एक निश्चित दिन, एक घंटे लिए बिजली बंद कर देते हैं तथा यह जलवायु परिवर्तन और पृथ्‍वी को बचाने की आवश्‍कता के बारे में जागरूकता लाने वाला आंदोलन है
उत्तर. पृथ्‍वी काल
प्रश्न.55. पारिस्थितिकी पारस्‍परिक संबंधों का अध्‍ययन है
उत्तर. जीव और वातावरण के बीच
प्रश्न.56. प्रथम पोषक स्‍तर के अंतर्गत आते हैं
उत्तर. हरित पादप
प्रश्न.57. जलवायु परिवर्तन का क्रायोजेनिक संकेतक प्राप्‍त किया जाता है
उत्तर. आइस कोर से
प्रश्न.58. मूलरोम मृदा से चिपके रहते हैं
उत्तर. पेक्टिन के कारण
प्रश्न.59. भारत में वन्‍य जीव सप्‍ताह मनाया जाता है
उत्तर. 2 से 8 अक्‍टूबर के मध्‍य
प्रश्न.60. कई प्रतिरोपित पौधे इसलिए नहीं बढ़ते हैं, क्‍योंकि
उत्तर. प्रतिरोपण के दौरान अधिकांश मूल रोम नष्‍ट हो जाते हैं। Environmental Science

प्रश्न.61. जैवमंडलीय पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है
उत्तर. एक दिशी
प्रश्न.62. ‘मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल’ संबंधित है
उत्तर. क्‍लोरोफ्लोरोकार्बन से
प्रश्न.63. वातावरण में सर्वाधिक प्रतिशत है
उत्तर. नाइट्रोजन का Environmental Science
प्रश्न.64. ‘पारितंत्र एवं जैव-विविधता का अर्थतंत्र’ (The Economics of Ecosystems and Biodiversity-TEEB) नामक पहल के संदर्भ में सही है/हैं
उत्तर. यह एक विश्‍वव्‍यापी पहल है, जो जैव-विविधता के आर्थिक लाभों के प्रति ध्‍यान आकषित करने पर केंद्रित है। यह ऐसा उपागम प्रस्‍तुत करता है, जो पारितंत्रों और जैव-विविधता के मूल्‍य की पहचान, निदर्शन और अभिग्रहण में निर्णयकर्ताओं की सहायता कर सकता है।
प्रश्न.65. लवण सहिष्‍णु वनस्‍पति समुदाय जो विश्‍व के ऐसे उष्‍णकटिबंधीय एवं उपोष्‍ण कटिबंधीय अंत:ज्‍वारीय (Intertidal) क्षेत्रों में पाए जाते हैं, जहां वर्षा का स्‍तर 1000-3000 मि‍मी के मध्‍य एवं ताप का स्‍तर 26-350C के मध्‍य हो
उत्तर. मैंग्रोव (Mangrove)
प्रश्न.66. जैव-विविधता हॉटस्‍पॉट केवल उष्‍णकटिबंधीय प्रदेशों में ही नहीं बल्कि पाए जाते हैं
उत्तर. उच्‍च अक्षांशीयप्रदेशों में भी
प्रश्न.67. ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ है
उत्तर. गैसों के वायुमंडल में जमा होने से पृथ्‍वी के वातावरण का गर्म होना
प्रश्न.68. प्रथम विश्‍व जलवायु सम्‍मेलन
उत्तर. 1979
प्रश्न.69. ISFR-2017 के अनुसार, देश में कुल वनावरण एवं वृक्षावरण देश के कुल भौगोलिक द्वात्र का है
उत्तर. 40 प्रतिशत
प्रश्न.70. सर्वाधिक जैव-विविधता पाई जाती है
उत्तर. उष्‍ण कटिबंधीय वर्षा वनों में

प्रश्न.71. अमृता देवी स्‍मृति पुरस्‍कार दिया जाता है
उत्तर. वन एवं वन्‍यजीवों की सुरक्षा के लिए
प्रश्न.72. वृक्षावरण की दृष्टि से ISFR-2017 में सर्वाधिक क्षेत्रफल वाले 5 राज्‍य क्रमश:
उत्तर. महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, गुजरात तथा जम्‍मू एवं कश्‍मीर
प्रश्न.73. UNFCCC के तहत अल्‍प विकसित देशों को अल्‍प विकसित देश निधि (Least Developed Countries Fund : LDCF) उपलब्‍ध कराता है
उत्तर. GEF
प्रश्न.74. वायुमंडल के ध्रुवीय भागों में ओजोन का निर्माण धीमी गति से होता है। अत: ओजोन के क्षरण का प्रभाव सर्वाधिक परिलक्षित होता है
उत्तर. ध्रुवों के ऊपर
प्रश्न.75. E.A. से आशय है
उत्तर. नेशनल इन्‍वायरमेंट अथॉरिटी Environmental Science
प्रश्न.76. क्‍लोरोफ्लोरोकार्बन, जो ओज़ोन-ह्रासक पदार्थो के रूप में चर्चित हैं, उनका प्रयोग होता है
उत्तर. सुघट्य फोम के निर्माण में, ऐरोसॉल कैन में दाबकारी एजेंट के रूप में तथा कुछ विशिष्‍ट इलेक्‍ट्रॉनिक अवयवों की सफाई करने में
प्रश्न.77. भारत में रेड पांडा प्राकृतिक रूप में पाया जाता है
उत्तर. उत्‍तर-पूर्वी भारत के उप-हिमालयी क्षेत्रों में
प्रश्न.78. राष्‍ट्रीय हरित न्‍यायाधिकरण की स्‍थापना राष्‍ट्रीय हरित न्‍यायाधिकरण अधिनियम, 2010 के तहत की गई
उत्तर. 18 अक्‍टूबर, 2010 को
प्रश्न.79. प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधन अंतरराष्‍ट्रीय संरक्षण संघ (IUCN) द्वारा विलुप्ति के कगार पर खड़े संकटग्रस्‍त पौधों और पशु जातियों की सूचियां सम्मिलित की जाती है
उत्तर. रेड डाटा बुक्‍स में
प्रश्न.80. उत्‍तर प्रदेश में कुल वृक्षवरण 7.442 वर्ग किमी है, जो राज्‍य के कुल भौगोलिक क्षेत्र का है
उत्तर. 09 प्रतिशत

प्रश्न.81. उत्‍तर प्रदेश में सर्वाधिक वनावरण प्रतिशत वाले जिले
उत्तर. सोनभद्र, चंदौली, पीलीभीत
प्रश्न.82. ‘सतत् विकास लक्ष्‍य’, 2017 के सूचकांक में भारत का स्‍थान है
उत्तर. 116वां
प्रश्न.83. जिनका वृक्ष छत्र घनत्‍व 40-70 प्रतिशत के बीच होता है
उत्तर. मध्‍यम सघन वन
प्रश्न.84. जलवायु परिवर्तन के खगोलीय सिद्धांतों से संबंधित है
उत्तर. पृथ्‍वी की कक्षा की उत्‍केंद्रता (अंडाकार कक्षीय मार्ग), पृथ्‍वी की घूर्णन अक्ष की तिर्यकता (झुकाव), विषुवअयन (पृथ्‍वी की सूर्य से अपसौर या उपसौर की स्थिति)
प्रश्न.85. भारत के एक विशेष क्षेत्र में, स्‍थ्‍ज्ञानीय लोग जीवित वृक्षों की जड़ों का अनुवर्धन कर इन्‍हें जलधारा के आर-पार सुदृढ़ पुलों में रूपांतरित कर देते हैं। जैसे-जैसे समय गुज़रता है, ये पुल और आधिक और अधिक मज़बूत होते जोते हैं। ये अनोखे ‘जीवित जड़ पुल’ पाए जाते हैं
उत्तर. मेघालय में
प्रश्न.86. अधिक‍ विविधता वाले पारितंत्र की उत्‍पादकता भी होगी
उत्तर. अधिक
प्रश्न.87. यूरोपीय संघ (EU) द्वारा विकासशील देशों के साथ वार्तालाप एवं सहयोग से वर्ष 2007 में स्‍थापित की गई
उत्तर. भूमंडलीय जलवायु परिवर्तन संधि (GCCA)
प्रश्न.88. किसी प्रजाति को विलुप्‍त माना जा सकता है, जब वह अपने प्राकृतिक आवास में देखी नहीं गई है
उत्तर. 50 वर्ष से
प्रश्न.89. सर्वाधिक जैव-विविधता पायी जाती है
उत्तर. उष्‍णकटिबंधीय वर्षा वन बायोम
प्रश्न.90. विभिन्‍न पारिस्थितिक तंत्रों में उत्‍पादकों की सकल उत्‍पादकता का ही शाका‍हारियों द्वारा स्‍वांगीकृत हो पाता है
उत्तर. लगभग 10 प्रतिशत भाग

प्रश्न.91. देहरादून स्थित भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग उपग्रह चित्रण के माध्‍यम से ‘वन‍ स्थिति रिपोर्ट’ (The State of Forest Report) जारी करता है
उत्तर. प्रत्‍येक दो वर्ष पर
प्रश्न.92. अपघटक वे जीव होते हैं, जो अपक्ष्‍य या सड़न की प्रक्रिया को तेज करते हैं जिससे पुन: चक्रीकरण हो सके
उत्तर. पोषक तत्‍वों का
प्रश्न.93. ‘शान्‍त घाटी’ अवस्थित है
उत्तर. केरल में
प्रश्न.94. ‘इकोमार्क’ उन भारतीय उत्‍पादों को दिया जाता है, जो
उत्तर. पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हों
प्रश्न.95. ‘क्‍योटो प्रोटोकॉल’ संबंधित है
उत्तर. जलवायु परिवर्तन से

TET परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में environmental studies in hindi language environmental studies in hindi for uptet environmental studies in hindi pdf download environmental studies in hindi for ctet about environmental studies in hindi environmental studies question answer in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button