Online Test

आरपीएफ कांस्टेबल ऑनलाइन मोक टेस्ट

प्रथम पंचवर्षीय योजना किस पर आधारित थी?
• महालनोबिस मॉडल
• कैथोड मॉडल
• हैरॉड डोमर मॉडल
• वेणूगोपालन मॉडल
Answer
हैरॉड डोमर मॉडल
किसी कूट भाषा में यदि UNITY को FMRGB लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में TRANQUIL को कैसे लिखा जाएगा?
• TZMFJROM
• GIZMJFRO
• MJROIZBS
• GMPFZROI
Answer
GIZMJFRO
यदि एक कूट भाषा में DELHI को 73541 लिखा जाता है और CALCUTTA को 82589662 लिखा जाता है, तो उस कूट भाषा में CALICUT को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
• 5978213
• 8543691
• 8251896
• 5279431
Answer
8251896
सरकारी नौकरियों के लिए अवसर की समानता की गारंटी संविधान का कौन सा अनुच्छेद प्रदान करता है?
• अनुच्छेद 22
• अनुच्छेद 14
• अनुच्छेद 19
• अनुच्छेद 16
Answer
अनुच्छेद 16
किस देश के साथ भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगी हुई है?
• नेपाल
• पाकिस्तान
• चीन
• बांग्लादेश
Answer
बांग्लादेश
एक परिवार में श्री प्रकाश के साथ उनकी पत्नी और उनके दो विवाहित भाई हैं जिनमे से एक के दो बच्चे हे और दूसरे के कोई संतान नहीं है। परिवार में कुल कितने सदस्य हैं ?
• 12 सदस्य
• 6 सदस्य
• 8 सदस्य
• 10 सदस्य
Answer
8 सदस्य
हाल ही में किस कृषि योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना से आगे यानी वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 तक जारी रखने को स्वीकृति दे दी गई है?
• जागृति ज्योति योजना
• राष्ट्रीय कृषि कल्याण योजना
• हरित क्रांति-कृषोन्नति योजना
• किसान विकास कल्याण योजना
Answer
हरित क्रांति-कृषोन्नति योजना
विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है?
• सहारा
• गोबी
• थार
• तकला माकान
Answer
सहारा
पृथ्वी पर सबसे छोटा जीवित पशु किसे माना गया है?
• लघु घोड़ा
• फिलीपीन टारसीयर
• बी, हमिंग बर्ड
• पिग्मी मार्मोसेट
Answer
पिग्मी मार्मोसेट
संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है, कहलाता है-
• LAN
• WAN
• VAN
• MAN
Answer
WAN
निम्नलिखित में से क्या लोकतांत्रिक स्थिति के प्रतिकूल है ?
• तानाशाही
• राजतंत्र
• गणतंत्र
• समाजवाद
Answer
तानाशाही
28 सेमी व्यास और 30 सेमी ऊँचाई वाले शंकु लोहे के टुकड़े को एक बेलनाकार पत्र के जल में पूर्णतया डुबो दिया जाता है। जिसके परिणामस्वरुप जाल का स्तर 6.4 समी बढ़ जाता है। पत्र का व्यास सेमी में कितना है।
• 3.5
• 35/2
• 32
• 35
Answer
35
किस देश में ‘कृत्रिम सूर्य’ का निर्माण किया गया है?
• भारत
• कोरिया
• जर्मनी
• इजराइल
Answer
जर्मनी
16 आदमी दिन में 14 घंटे काम करके किसी कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकते हैं। 28 आदमी दिन में 12 घंटे काम करके उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे।
• 6 दिन
• 8 दिन
• 7 दिन
• 10 दिन
Answer
8 दिन
एक दुकानदार ने 1000 कि.ग्रा. चावल बेचे,जिसमें कुछ भाग उसने 15% लाभ पर और बाकी 40% लाभ पर बेचे यदि सारे चावल बेचने से उसे कुल 25% लाभ हुआ हो,तो 40% लाभ उसने कितने चावल बेचे?
• 600 कि.ग्रा.
• 400 कि.ग्रा.
• 500 कि.ग्रा.
• 200 कि.ग्रा.
Answer
400 कि.ग्रा.
1000 रु० का 2 वर्ष का मिश्रधन 1230 रु० है। ब्याज की दर में 4% की वृद्धि कर दी जाए, तो मिश्रधन क्या होगा ?
• रु० 1310
• रु० 1100
• रु० 1300
• रु० 1200
Answer
रु० 1310
2018 दादासाहेब फाल्के पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार किसने जीता है?
• सलमान खान
• शाहरुख खान
• सलमान खान
• अक्षय कुमार
Answer
अक्षय कुमार
5² + 6² + 7² + ……..+ 10² का मान क्या है ?
• 2925
• 385
• 355
• 3025
Answer
355
फ्रांसीसी क्रांति किस वर्ष हुई थी?
• 1911
• 1917
• 1789
• 1790
Answer
1789
हिंडोला महल . . . . . . . में स्थित है।
• अनुखाना
• नरेसर
• सिवनी
• मांडू
Answer
मांडू
द्वितीय विश्वयुद्ध किस वर्ष में प्रारम्भ हुआ?
• 1940
• 1941
• 1942
• 1939
Answer
1939
तीन अलग-अलग चौराहों पर यातायात से सम्बन्धित बत्तियाँ क्रमशः 24 सेकण्ड, 36 सेकण्ड तथा 54 सेकंड बाद रंग बदलती हैं। यदि वे तीनों 10 : 15 : 00 प्रातः के समय एकसाथ रंग बदलती रहती हैं, तो अगली बार वे दोनों एकसाथ की समय रंग बदलेंगी?
• 10 : 18 : 36 प्रातः
• 10 : 22 : 12 प्रातः
• 10 : 17 : 02 प्रातः
• 10 : 16 : 54 प्रातः
Answer
10 : 18 : 36 प्रातः
एक व्यक्ति दो वस्तुओं में से प्रत्येक को 99 रु में बेचता है। एक पर उसे 10% का लाभ होता है और दूसरी पर 10% की हानि होती है पूरे सौदे में उनका लाभ या हानि प्रतिशत कितना है।
• हानि 1%
• हानि 1.5%
• लाभ 1%
• लाभ 1.5%
Answer
हानि 1%
फिश प्लेट्स का उपयोग रेलवे में ……… के लिए किया जाता है।
• दो पटरियों को जोड़ने के लिए
• दुर्घटना से बचने के लिए
• रेखीय प्रसार के लिए
• रेखीय प्रसार से बचाव के लिए
Answer
रेखीय प्रसार से बचाव के लिए
एक कॉलेज मे हुए चुनावों में एक उम्मीदवार को 62 मत प्राप्त हुए एवं उसे 144 मतो के अंतर से चुना गया। डाले गए मतों की कुल संख्या कितनी थी?
• 1200
• 600
• 925
• 800
Answer
600

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button