Online Test

आरपीएफ कांस्टेबल ऑनलाइन मोक टेस्ट

अजमेर में अढ़ाई दिन का झोपड़ा किसने बनवाया था?
• कुतुबुद्दीन ऐबक
• बलवन
• अलाउद्दीन खिलजी
• मुहम्मद-बिन-तुगलक
Answer
कुतुबुद्दीन ऐबक
तीन तत्व जिनका उपयोग रासायनिक उर्वरकों में सर्वाधिक होता है
• नाइट्रोजन, सोडियम, सल्फर
• नाइट्रोजन, फास्फोरस, सोडियम
• नाइट्रोजन, फास्फोरस, सोडियम
• कैल्सियम, सोडियम, सल्फर
Answer
नाइट्रोजन, पोटैशियम, फास्फोररस
लीग ऑफ़ नेशन्स (एलओएम) का मुख्यालय किस नगर में था ?
• जेनेवा
• हेग
• मॉस्को
• बर्लिंन
Answer
जेनेवा
A और B, 200 मीटर की दूरी 22 और 25 सेकण्ड में तय कर सकते है। जब A दौड़ पूरी करता है, तो B समापन रेखा से कितनी दूर होता है ?
• 54 मीटर
• 30 मीटर
• 48 मीटर
• 24 मीटर
Answer
24 मीटर
यदि एक संख्या का 200%, 500 हैं, तो उनका 1/2% कितना होगा ?
• 2.35
• 1.75
• 1.50
• 1.25
Answer
1.25
एक टेराबाइट कितने मेगाबाइट के बराबर है?
• 256
• 512
• 1024
• 1024×1024
Answer
1024×1024
मानव शरीर में सबसे लम्बी अस्थि है-
• अन्तः प्रकोष्ठिका
• उरु-अस्थि
• प्रगंडिका
• अंतर्जघिका
Answer
उरु-अस्थि
विद्युत बैटरी का आविष्कार किसने किया था?
• वोल्टा
• फैराडे
• आस्ट्रेड
• न्यूटन
Answer
वोल्टा
संसद को भंग करने में कौन सक्षम है?
• राष्ट्रपति
• संसद के दोनों सदनों में संकल्प द्वारा
• विपक्ष के नेता की सहमति से मन्त्रिमण्डल
• कोई भी नहीं
Answer
राष्ट्रपति
उच्चतम न्यायालय में कितने न्यायधीश (मुख्य न्यायधीश को छोड़कर) हैं?
• 26
• 30
• 25
• 31
Answer
30
कांग्रेस का बंटवारा कब हुआ
• 1908 ई.
• 1905 ई.
• 1907 ई.
• 19014 ई.
Answer
1907 ई.
पहली तीन संख्याओं का औसत चौथी संख्या का तिगुना है। यदि सभी चारों संख्याओं का औसत 5 हो, तो चौथी संख्या क्या होगी?
• 4.5
• 5
• 2
• 4
Answer
2
शिव कुमार शर्मा किसके प्रसिद्ध वादक हैं?
• सितार
• संतूर
• तबला
• बांसुरी
Answer
संतूर
विश्व का एकमात्र प्लवी राष्ट्रीय पार्क स्थित है-
• कुआलालम्पुर में
• मणिपुर में
• बिलासपुर में
• दिसपुर में
Answer
मणिपुर में
220 वोल्ट पर चलना वाला एक हीटर पानी के कुछ मात्रा को 5 मिनट में उबाल देता है। यदि हीटर को 220 वोल्ट के बजाय 110 वोल्ट पर चलाया जाए, तो उतने ही पानी को उबालने में कितना समय लगेगा?
• 25 मिनट
• 15 मिनट
• 20 मिनट
• 10 मिनट
Answer
20 मिनट
विटामिन-E कमहातपूर्ण स्त्रोत निम्नलिखित में से कौन सा है ?
• गेंहूँ-अंगूर का तेल
• नारियल का तेल
• ताड़ का तेल
• राई (सरसों) का तेल
Answer
गेंहूँ-अंगूर का तेल
एक संख्या को जब 49 से विभाजित किया जाता है, तो उसका शेषफल 32 आता है। तदनुसार, यदि उसे 7 से विभाजित किया जाए, तो शेषफल कितना होगा?
• 2
• 4
• 6
• 8
Answer
4
संसद ने राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम कब पारित किया था ?
• 1992
• 2005
• 1990
• 2001
Answer
1990
बराबर संख्या में गायों और ग्वालों के एक समूह में पैरों की सँख्या सिरों की संख्या से चार गुना से 28 कम थी। ग्वालों की सँख्या थी ?
• 7
• 14
• 21
• 28
Answer
14
भाषा के आधार पर भारत के राज्यों का पहली बार कब पुनः गठन किया गया?
• 1952
• 1953
• 1956
• 1955
Answer
1953
कलिंग युद्ध किस वर्ष में हुआ था?
• 261 ईसा पूर्व
• 263 इसा पूर्व
• 240 ईसा पूर्व
• 232 ईसा पूर्व
Answer
261 ईसा पूर्व
वर्तमान समय में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ हैं
• 322 अनुच्छेद, 5 अनुसूचियाँ
• 395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ
• 395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियाँ
• 413 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ
Answer
395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ
कौन वैसा ही है, जैसे-बेसिक, पास्कल, फोरट्रान
• कंप्यूटर
• कोबोल
• सीडी
• हार्डडिस्क
Answer
कोबोल
‘भूरी क्रांति’ किसे कहते है ?
• चार उघोग का विकास
• कॉफ़ी उत्पादों का विकास
• दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का विकास
• भारत में खाद प्रसंस्करण एवं शीतल पेयों के उघोगों का विकास
Answer
कॉफ़ी उत्पादों का विकास
आदेशात्मक चिन्ह किसको निर्देश देते है ?
• वाहन चालक को
• जनता को
• गाड़ियों को
• पुलिस को
Answer
वाहन चालक को

रेलवे प्रोटक्शन फोर्स में भर्ती होने के लिए तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में आरपीएफ पिछले साल प्रश्न पत्र हिंदी में आरपीएफ मॉडल प्रश्न पत्र पीडीएफ हिंदी में आरपीएफ मोक टेस्ट हिंदी में आरपीएफ ऑनलाइन परीक्षा हिंदी में से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिन्हें हल करके उम्मीदवार अपनी तैयारी को बेहतर बना सकता है. अगर यह टेस्ट आपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

Previous page 1 2 3 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button