Samanya Gyan

सबसे मीठी शर्करा कौन-सी है

सबसे मीठी शर्करा कौन-सी है

कार्बोहाइड्रेट को 4 भागों -मोनोसैकराइड, डाईसैकराइड, पालीसैकराइड तथा ओलिगोसैकराइड में विभाजित किया गया है। फ्रुक्टोज एक मोनोसैकराइड शर्करा है जो कि प्रकृति में सबसे मीठी शर्करा है। इसको फल शर्करा भी कहते है।

जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण  प्रश्न उत्तर

शुष्कन (ड्राइंग) तेलों में काफी मात्रा में होता है?
• वसा
• प्रोटीन
• संतृप्त वसीय अम्ल
• असंतृप्त वसीय अम्ल
Answer
असंतृप्त वसीय अम्ल
समसूत्री विभाजन के अन्तर्गत केन्द्रक कला अदृश्य हो जाती है?
• प्रारम्भिक पूर्वावस्था में
• विलम्बित पूर्वावस्था में
• मध्यावस्था में
• पश्चावस्था में
Answer
मध्यावस्था में
वैसोप्रेसिन का सम्बन्ध होता है?
• तीव्र पाचन से
• धीमी हृदय की गति से
• मूत्र के सान्द्रण से
• मूत्र के डाइल्यूशन से
Answer
मूत्र के सान्द्रण से
बास्ट रेशे प्राप्त होते हैं?
• गौसीपियम से
• कोकस से
• कोरस से
• एगेव से
Answer
कोरस से
यूट्रोफिकेशन संदर्भित है?
• एक जलीय पारितन्त्र में उच्च उत्पादन से
• एक स्थलीय पारितन्त्र में निम्न उत्पादन से
• एक स्थलीय पारितन्त्र में स्थायी उत्पादन से
• एक जलीय पारितन्त्र में निम्न उत्पादन से
Answer
एक जलीय पारितन्त्र में उच्च उत्पादन से
समुद्री घोड़ा होता है, एक
• मछली
• स्तनी
• पक्षी
• माँसाहारी
Answer
मछली
दुनिया की करीब 90 प्रतिशत खाद्य आपूर्ति निम्नलिखित से होती है?
• सिर्फ पांच पादप जातियों से
• एक दर्जन पादप जातियों से
• करीब दो दर्जन पादप जातियों से
• तीन दर्जन से अधिक जातियों से
Answer
एक दर्जन पादप जातियों से
ह्यूमोरल प्रतिरक्षी की मास्ट कोशिकाओं और बेसोफिल के साथ पारस्परिक क्रिया के कारण एक प्रकार की अतिसंवेदनशीलता है?
• ऊर्ध्वस्थ श्वसन (आर्थोप्निया)
• तीव्रग्रहिता (ऐनाफाइलेक्सिस)
• नासाशोथ (राइनाइटिस)
• प्रतिक्षात्मक चौकसी (Immunological Surveillance)
Answer
तीव्रग्रहिता (ऐनाफाइलेक्सिस)
वयस्क शशक के वृक्क होते हैं?
• ओपिस्थोनेफ्रोस
• प्रोनेफ्रोस
• मीसोनेफ्रोस
• मेटानेफ्रोस
Answer
मेटानेफ्रोस
विषाणुओं में निम्नलिखित अनुवांशिक पदार्थ है?
• द्विसूत्री-रज्जुक (Double Stranded) डी.एन.ए.
• एकल- रज्जुक डी.एन.ए.
• आर.एन.ए.
• ऊपर के सभी
Answer
ऊपर के सभी
चूहों को फसल नष्ट करने से रोकने के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया जाने वाला कृतकनाशी (रोडेन्टीसाइड) है?
• जिंक फॉस्फेट
• जिंक फॉस्फाइट
• जिंक फॉस्फीन
• जिंक फास्फाइड
Answer
जिंक फास्फाइड
एपीकल्चर क्या है?
• जलीय जन्तुओं का पालना
• लाख कीट का पालना
• मधुमक्खी का पालना
• प्रौन का पालना
Answer
मधुमक्खी का पालना
पारिस्थितिकीय दृष्टि से लाइकेन्स महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि
• ये माइकोराइजल मूलों से सम्बद्ध होते हैं
• ये शैवालों तथा कवकों का सहयोजन होते हैं
• ये पायोनीयर्स (बंजर चट्टानों पर प्रारम्भिक सेटिलर होने वाले) होते हैं और शुष्क दशाओं को सफलतापूर्वक व्यतीत करते हैं
• ये अधिक प्रदूषित क्षेत्रों में उग सकते हैं
Answer
ये पायोनीयर्स (बंजर चट्टानों पर प्रारम्भिक सेटिलर होने वाले) होते हैं और शुष्क दशाओं को सफलतापूर्वक व्यतीत करते हैं
मकड़ियाँ तथा बिच्छू सम्मिलित किये गये हैं, वर्ग
• अरैक्निडा में
• इकैरिडा में
• एक्टिनोजोआ में
• एन्थ्रोजोआ में
Answer
अरैक्निडा में
स्तनियों में कपालीय तन्त्रिकाओं के कितने जोड़े होते हैं?
• पाँच
• चार
• तीन
• बारह
Answer
बारह
कोशिका द्वारा जल पीने की प्रक्रिया को कहते हैं?
• सर्कमफ्लूएन्स
• अंतर्ग्रहण
• सर्कमवैलेशन
• पिनोसाइटोसिस
Answer
पिनोसाइटोसिस
जो व्यक्ति बेवजह अत्यधिक संदेह से घिरा रहता हो और सारी दुनिया को भ्रांति के दायरे में रखता हो, वह किस रोग से पीड़ित है?
• व्यामोह (पैरानोइया) से
• विक्षिप्ति (साइकोन्युरोसिस) से
• उन्मादी मनोविक्षिप्ति (Manic Psychosis) से
• उपर्युक्त में से किसी से भी नहीं
Answer
व्यामोह (पैरानोइया) से
सीमान्त बीजाण्डन्यास लक्षण होता है?
• सोलेनेसी का
• क्रूसीफेरी का
• लेग्युमिनोसी का
• माल्वेसी का
Answer
लेग्युमिनोसी का
पत्तियों में छिद्र जिनके द्वारा जल द्रव रूप में कभी-कभी बाहर निकलता है, उन्हें कहते हैं?
• जलरंध्र (हाइडेथोड)
• वातरंध्र (लेन्टीसेल)
• पर्णाभरंध्र (फाइलोपोर)
• रंध्र (स्टोमेटा)
Answer
जलरंध्र (हाइडेथोड)
केवल एक ही अण्डाशय उपस्थित होता है?
• जलीय सरीसृपों में
• स्थलीय सरीसृपों में
• पक्षियों में
• अण्डे देने वाले स्तनियों में
Answer
पक्षियों में
डॉ. ई.एच. विल्सन पादपों के सबसे बड़े आखेटकों में से एक हैं, और वे अमेरिका में ‘रीगल लिली’ के संचयन और प्रवेश के लिए प्रसिद्ध हैं। यह पादप निम्नलिखित देश से लाया जाता गया था?
• चीन
• जापान
• भारत
• स्कैंडिनेविया
Answer
चीन
कशेरुकी नेत्र का लेन्स एवं मूर्तिपटल विकसित होते हैं?
• केवल एक्टोडर्म से
• केवल एण्डोडर्म से
• थोड़ा एक्टोडर्म तथा थोड़ा एण्डोडर्म से
• केवल मीसोडर्म में
Answer
केवल एक्टोडर्म से
निम्नलिखित में से कौनसा एक सूक्ष्म पोषक तत्व है?
• लोहा
• कैल्सियम
• मैग्नीशियम
• नाइट्रोजन
Answer
लोहा
विरिऑन का अर्थ है?
• वाइरस का कैपसिड
• वाइरस की पूर्ण अवस्था
• वाइरस का न्यूक्लिक अम्ल
• मृत वाइरस
Answer
वाइरस की पूर्ण अवस्था
स्तनियों में अण्डोत्सर्ग होता है?
• FSH एवं TSH द्वारा
• FSH एवं LH द्वारा
• FSH एवं LTH द्वारा
• LTH एवं LH द्वारा
Answer
FSH एवं LH द्वारा
हरित गृह प्रभाव सम्बन्धित है?
• ग्लोब के हरे शैवालों से
• ग्लोब के गर्म होने से
• हरे पादपों के उगाने से
• घरों में सब्जियों के उगाने से
Answer
ग्लोब के गर्म होने से
संरचनाओं का कौनसा निम्नलिखित सेट मानव शरीर की सभी अवशेषी रचनाओं को प्रदर्शित करता है?
• वर्मीफॉर्म अपेण्डिक्स, शरीर के रोम, कौक्लिया
• अक्लदाढ़, पुच्छ कशेरुकाएँ, पटेला
• पुच्छ कशेरुकाएँ, वर्मीफॉर्म अपेण्डिक्स, कर्णपल्लव की पेशियाँ
• शरीर के रोम, कर्णपल्लव की पेशियाँ, शीर्षधरा कशेरुक
Answer
पुच्छ कशेरुकाएँ, वर्मीफॉर्म अपेण्डिक्स, कर्णपल्लव की पेशियाँ
C2 चक्र क्या है?
• ग्लाइकोलेट चक्र
• कैल्विन चक्र
• क्रेब्स चक्र
• टी.सी.ए. चक्र
Answer
ग्लाइकोलेट चक्र
विलामेन नामक स्पन्जी ऊतक पाया जाता है?
• श्वसन मूलों में
• परजीवी मूलों में
• कन्दिल मूलों में
• उपरिरोही मूलों में
Answer
उपरिरोही मूलों में
स्कूआ निम्नलिखित है?
• स्तनी
• उभयचर (एम्फीबियन)
• पक्षी
• सरीसृप (पेप्टाइल)
Answer
पक्षी
प्लासेण्टा की भूमिका होती है?
• तन्त्रिका आवेगों को ले जाना
• संग्रहकारी अंग की तरह कार्य करना
• झटकों से भ्रूण को बचाना
• विकसित होने वाले भ्रूण को पोषण प्रदान करना
Answer
विकसित होने वाले भ्रूण को पोषण प्रदान करना
एक कवक, ट्राइकोडरमा विरिडे (Trichoderma Viride) जो द्वितीय विश्व युद्ध का सबसे खतरनाक रोगजनक था, अमेरिकन आर्मी अब उसका संवर्धन कर रही है क्योंकि उसमें क्षमता है?
• अखबार की रद्दी और नगर निगम (म्यूनिसिपल) के दूसरे कूड़े-कर्कट को ग्लूकोज में परिवर्तित करने की
• अखबार की रद्दी, भूसा और मूंगफली के छिलकों को उपयोगी शर्करा में परिवर्तित करने की
• सेल्युलोज संश्लेषण की
• रासायनिक युद्ध के लिए विभिन्न पदार्थों के संश्लेषण करने की
Answer
अखबार की रद्दी, भूसा और मूंगफली के छिलकों को उपयोगी शर्करा में परिवर्तित करने की

इस पोस्ट में सबसे मीठी शर्करा कौन-सी है सबसे मीठी चीनी कौन सी है सबसे मीठी कृत्रिम शर्करा कौन सी है प्रकृति में सबसे मीठी शर्करा कौन सी है शुगर में सबसे मीठा कौन है Sabse miti sharkara kaun si hai दुनिया की सबसे मीठी शर्करा कौन सी है? कौन सी चीनी सभी चीनी में सबसे मीठी है? शर्करा कितने प्रकार के होते हैं? फलों में कौन सी शर्करा पाई जाती है सबसे मीठा पदार्थ कौन सा है गन्ने में कौन सी शर्करा पाई जाती है जंतु शर्करा किसे कहते हैं  जीव विज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button