Samanya Gyan

ऐच्छिक क्रिया किसे कहते हैं

ऐच्छिक क्रिया किसे कहते हैं

जो प्रतिक्रियाएँ हमारी इच्छा से होती हैं उन्हें ऐच्छिक क्रियाएँ कहते हैं। इन पर हमारे मस्तिष्क का नियंत्रण होता है

ऐच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण कौन करता है?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर-अनुमस्तिष्क (cerebellum) शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है। यह प्रमस्तिष्क के पिछले भाग में नीचे की ओर स्थित होता है। यही ऐच्छिक पेशियों की गति को नियंत्रित करता है।

जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1. कार्बोहाइड्रेट के अलावा हमारे आहार में ऊर्जा का एक प्रमुख स्रोत होता है

(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) खनिज
(D) विटामिन

Answer
वसा
2.मानव रक्त प्लाज्मा में प्राय: पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है?

(A) 60-64
(B) 70-75
(C) 80-82
(D) 91-92

Answer
91-92
3.’पेस-मेकर’ का कार्य है

(A) मूत्र बनने का नियमन
(B) पाचन-क्रिया का नियमन
(C) दिल की धड़कन प्रारम्भ करना
(D) श्वास-क्रिया प्रारम्भ करना

Answer
दिल की धड़कन प्रारम्भ करना
4. मूत्र के स्रवण को बढ़ाने वाली औषधि को कहते हैं।

(A) ऐड्रिनलीन
(B) मोनोयूरेटिक
(C) डाइयूरेटिक
(D) ट्राइयूरेटिक

Answer
डाइयूरेटिक
5.ऊष्मा द्वारा तत्काल नष्ट हो जाने वाला विटामिन है :

(A) राइबोफ्लेविन
(B) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
(C) टोकॉफेरॉल
(D) थायोमीन

Answer
ऐस्कॉर्बिक अम्ल
6. एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन निम्नलिखित में से किसकी वृद्धि को नियन्त्रित तथा उत्तेजित करते हैं?

(A) पीयूष ग्रन्थि
(B) अवटु ग्रन्थि
(C) स्तन ग्रन्थि
(D) अधिवृक्क ग्रन्थि

Answer
स्तन ग्रन्थि
7.उंगली के नाखन में विद्यमान प्रोटीनहै

(A) एक्टिन
(B) मायोसिन
(C) ग्लोबिन
(D) केराटिन

Answer
केराटिन
8. लाल रुधिर कोशिकाओं का उत्पादन निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता

(A) यकृत्
(B) हॉर्मोन
(C) अस्थि मज्जा
(D) हृदय

Answer
अस्थि मज्जा
9.अंधेरे में देखने की आंख की क्षमता एक बैंगनी वर्णक के उत्पादन के कारण होती है, जिसका नाम है

(A) कैरोटीन
(B) रोडोप्सिन
(C) आयोडॉप्सिन
(D) रेटिनीन

Answer
रेटिनीन
10. मानवों के दो कान होते हैं क्योंकि दो कानों की सहायता से

(A) ध्वनि की दिशा आँकी जा सकती है
(B) अति मन्द ध्वनि भी सुनी जा सकती है
(C) संगीत का रसास्वादन भली-भाँति हो सकता है
(D) विपरीत दिशाओं से आनेवाली दो प्रकार की ध्वनियों को भली-भाँति पहचाना जा सकता है

Answer
विपरीत दिशाओं से आनेवाली दो प्रकार की ध्वनियों को भली-भाँति पहचाना जा सकता है
11. मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को कहते हैं
(A) इस्कीमिया
(B) हाइपरीमिया
(C) हीमोस्टैसिस
(D) हेमोरेजें

Answer
इस्कीमिया
12. निम्नलिखित में से कौन-सा एमिनो अम्ल मानव पोषण के लिए अर्धअनिवार्य माना जाता है?

(A) वेलीन
(B) हिस्टिडीन
(C) मेथाइओनीन
(D) ल्सूयीन

Answer
हिस्टिडीन
13.प्रतिदिन सामान्यत: हमारे हृदय के कपाट (वाल्व) लगभग कितनी बार खुलते और बन्द होते हैं?

(A) 10,000 बार
(B) 1,00,000 बार
(C) 1,50,000 बार
(D) 2,00,00 बार

Answer
1,00,000 बार
14. अन्न एक समृद्ध स्रोत होते हैं

(A) स्टार्च के
(B) ग्लूकोस के
(C) फ्रुक्टोस के
(D) माल्टोस के

Answer
स्टार्च के
15. उपास्थि तथा हड्डियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व होता

(A) मैग्नेशियम
(B) कैल्शियम
(C) जिंक
(D) सिलिकॉन

Answer
कैल्शियम
16. जानवरों की एक जाति द्वारा उसी जाति के अन्य सदस्यों को आकर्षित करने के लिए मोचित किए जाने वाले रासायनिक द्रव्य हैं

(A) हॉर्मोन
(B) न्यूक्लीक अम्ल
(C) फेरोमोन
(D) स्टेरॉयड

Answer
फेरोमोन
17.शरीर में सबसे बड़ी अन्त: स्रावी ग्रंथि निम्नलिखित में से कौन-सी है?

(A) अवटु (थाइरॉइड)
(B) परावटु (पैराथाइरॉइड)
(C) अधिवृक्क (एड्रीनल)
(D) पीयूष (पिट्युटरी)

Answer
अवटु (थाइरॉइड)
18.’सोडियम पम्प’ का कार्य कहां होता है?

(A) मांसपेशियों के संकुचन में
(B) हृदय की धड़कन में
(C) तंत्रिका आवेग में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
तंत्रिका आवेग में
19. गाय के दूध का रंग किसकी मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला होता है ?

(A) थोफिल
(B) राइबोफ्लेविन
(C) राइब्यूलोस .
(D) कैरोटिन

Answer
कैरोटिन
20. किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को कहते हैं

(A) न्यूट्रोफिलिया
(B) नेफ्रॉसिस
(C) नेक्रॉसिस
(D) नियोप्लेसिया

Answer
नेक्रॉसिस
21. यदि किसी व्यक्ति की रुधिर वाहिकाओं की त्रिज्या कम हो जाए तो उसका रक्तदाब

(A) बढ़ेगा
(B) घटेगा
(C) उतना ही रहेगा
(D) पुरुषों में बढ़ेगा और महिलाओं में घटेगा

Answer
बढ़ेगा
22. निम्नोक्त में से कौन-सी एक ग्रन्थि (ग्लैण्ड) नहीं है ?

(A) थाइरायड
(B) जठर (आमाशय)
(C) यकृत (जिगर)
(D) अग्न्याशय

Answer
जठर (आमाशय)
23. आँख का रंग किसमें मौजूद वर्णक पर निर्भर करता है?

(A) कॉर्निया में
(B) आइरिस में
(C) शलाकाओं में
(D) शंकुओं में

Answer
आइरिस में
24. सपाट-अस्थियाँ कहाँ होती हैं ?

(A) टांगों में
(B) छाती में
(C) खोपड़ी में
(D) गर्दन में

Answer
खोपड़ी में
25. रक्त-दाब का नियंत्रण कौन करता है?

(A) अधिवृक्क (एड्रिनल) ग्रन्थि
(B) अवटु (थाइरॉइड) ग्रन्थि
(C) थाइमस
(D) पीतपिंड (कॉर्पस लूटियम)

Answer
अधिवृक्क (एड्रिनल) ग्रन्थि

इस पोस्ट में ऐच्छिक क्रिया in english ऐच्छिक क्रिया किसे कहते हैं ऐच्छिक क्रिया के उदाहरण अनैच्छिक क्रिया क्या है ऐच्छिक क्रिया क्या होती है? ऐच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण कौन करता है? प्रतिवर्ती क्रिया और अनैच्छिक क्रिया में क्या अंतर है? अनैच्छिक क्रिया को इंग्लिश में क्या कहते हैं? अनैच्छिक क्रियाओं पर नियंत्रण अनैच्छिक क्रिया in english Anaichhik Kriya Kise Kehte Hain प्रतिवर्ती क्रिया के उदाहरण मस्तिष्क का प्रतिवर्ती केंद्र क्या है जीव विज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button