राजस्थान की हस्तकला के टॉप 50 प्रश्न उत्तर
Rajasthan handicraft top 50 question and answer – प्रतियोगी परीक्षाओं और राजस्थान की परीक्षाओं में राजस्थान की हस्तकला से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है . इसलिए जो उम्मीदवार राजस्थान की हस्तकला के प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है ,उन सभी को इस पोस्ट rajasthan ki hastkala question ,राजस्थान की हस्तकला से संबंधित वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर दिए गए है .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यान से पढ़े ,क्योंकि यह एग्जाम में आते रहते है .हमारी वेबसाइट पर इसके अलवा और भी प्रतियोगी परीक्षाओं से रिलेटिड काफी टेस्ट दिए गए .जहाँ से उम्मीदवार अपनी परीक्षाओं तैयारी कर सकते है
राजस्थान में टेरीकोट खादी के लिए कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है ?
(1) मांगरोल
(2) कैथून
(3) पीपाड़
(4) बगरू
बाड़मेरी प्रिन्ट का अन्य नाम है:
(1) बादला
(2) फड़
(3) अजरख
(4) पिछवाई
फौलाद की वस्तुओं पर सोने के पतले तारों की जड़ाई करना कहलाता है –
(1) कुन्दन
(2) मुरादाबादी
(3) मुनव्वती
(4) कोफ्तगिरी
रूडसेटी है –
(1) जोधपुर का स्टोन पार्क
(2) ग्रामीण युवकों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण देने के लिए स्थापित संस्था
(3) राज्य का पहला ऑटो कम्पोनेंट मॉल
(4) राज्य में सड़क विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा स्थापित एक संस्था
Answer
ग्रामीण युवकों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण देने के लिए स्थापित संस्था
‘बतकाड़े- हैं –
(1) राजस्थानी भाषा में बातों (कहानियों) का संग्रह
(2) प्रिंटिंग कार्य में प्रयुक्त एक औजार
(3) हाथ की छपाई में प्रयुक्त लकड़ी के ठप्पे
(4) रेगिस्तान में पाई जाने वाली एक झाड़ी
Answer
हाथ की छपाई में प्रयुक्त लकड़ी के ठप्पे
राजस्थान में सोजत मेहंदी के लिए विख्यात् है। इसके अलावा किस स्थान की मेहँदी अच्छी किस्म के लिए प्रसिद्ध क०
(1) गिलूंड (राजसमंद)
(2) भीनमाल (जालौर)
(3) बिलाड़ा (जोधपुर)
(4) जैतारण (पाली)
कृपाल सिंह शेखावत किस कला के सिद्धहस्त कलाकार थे ?
(1) मीनाकारी
(2) ब्ल्यू पॉटरी
(3) थेवा कला
(4) उस्ता कला
पैचवर्क की प्रमुख कलाकार जिन्होंने इस कला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलवाई –
(1) पार्वती देवी, भीलवाड़ा
(2) शशि झालानी, जयपुर
(3) प्रेरणा श्रीमाली, बाँसवाड़ा
(4) गौतमी देवी शशि झालानी, जयपुर, जैसलमेर
शशि झालानी की सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक कृति है –
(1) विल्हण चम्पावती
(2) सुबह की चाय
(3) मानव की प्रगति
(4) बणी-ठणी
कोटा की शान-कोटा डोरिया उद्योग हेतु सर्वप्रथम मैसूर से मसूरिया बनाने वाले प्रवीण कारीगरों को बसाया था –
(1) कोटा शासक महाराव शत्रुसाल ने
(2) महाराव उम्मेद सिंह ने
(3) महाराव रामसिंह ने
(4) महाराव बुधसिंह ने
Answer
कोटा शासक महाराव शत्रुसाल ने
जोधपुर की चूनर (चूनड़ी) प्रसिद्ध है तो लहरिया मशहूर है –
(1) जयपुर का
(2) उदयपुर का
(3) कोटा का
(4) चुरू का
वह बँधेज परिधान जिसकी जमीन पीली एवं बॉर्डर लाल होता है –
(1) लहरिया
(2) चूनर
(3) पोमचा
(4) मोठरा
‘चूवा-चंदन’ एवं ‘स्प्रे-पेंटिंग’ की साड़ियाँ मशहूर हैं –
(1) जयपुर की
(2) जोधपुर की
(3) नाथद्वारा की
(4) उपर्युक्त सभी
काली लाल छपाई के लिए प्रसिद्ध स्थान कौन-सा है ?
(1) बगरू
(2) बेगू
(3) घोसुंडा
(4) मथानियाँ
राज्य में हस्तशिल्प उद्योग के विकास हेतु प्रयासरत संस्था है –
(1) राजसीको
(2) रीको
(3) आर.एफ.सी.
(4) आर.टी.डी.सी
ऊन से निर्मित वियेना एवं फारसी डिजायन के गलीचों के लिए विख्यात् है
(1) बीकानेर
(2) उदयपुर
(3) भरतपुर
(4) बाँसवाड़ा
उस्ता कला के प्रसिद्ध कलाकार कौन थे?
(1) कुदरत सिंह
(2) इन्द्र सिंह
(3) स्व. हिसामुद्दीन
(4) के.एस.शेखावत
बादला क्या है ?
(1) ग्रामीण भाषा का शब्द
(2) मारवाड़ी एवं मेवाड़ी का मिश्रित शब्द
(3) जिंक से निर्मित पानी की बोतल
(4) प्लास्टिक से निर्मित बोतल
Answer
जिंक से निर्मित पानी की बोतल
लाल लहँगा जिसमें काले गोल चक्र अंकित होते हैं तथा लाल रंग की ओढ़नी में काले रंग के बंधेज का बॉर्डर बनाया जाता है, किस जाति का विशेष पहनावा है?
(1) विश्नोई
(2) भाट
(3) गरासिया
(4) मीणा
रमकड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है –
(1) आकोला
(2) मोलेला
(3) गलियाकोट
(4) चौD
आजम प्रिन्ट के लिए मशहूर है –
(1) आकोला (चित्तौड़गढ़)
(2) कैथून (कोटा)
(3) सोजत (पाली)
(4) झोटवाड़ा (जयपुर)
Answer
आकोला (चित्तौड़गढ़)
लकड़ी के खिलौनों के लिए प्रसिद्ध है –
(1) उदयपुर
(2) जोधपुर एवं चुरू
(3) बाड़मेर एवं चित्तौड़गढ़
(4) जोधपुर एवं जयपुर
लकड़ी का नक्काशीदार फर्नीचर कहाँ का प्रसिद्ध है?
(1) उदयपुर
(2) जोधपुर
(3) बाड़मेर
(4) जालौर
राजस्थान की प्रसिद्ध ब्लू पॉटरी की दस्तकारी का उद्भव कहाँ से हुआ था ?
(1) कश्मीर
(2) पर्शिया (फारस-ईरान)
(3) अफगानिस्तान
(4) सिंध
Answer
पर्शिया (फारस-ईरान)
‘दाबू प्रिंट’ कहाँ की प्रसिद्ध है ?
(1) नाथद्वारा
(2) कपासन
(3) आकोला
(4) बगरू
लकड़ी पर नक्काशी के लिए प्रसिद्ध ‘उड़खा’ गाँव किस जिले में स्थित है ?
(1) बीकानेर
(2) जैसलमेर
(3) भरतपुर
(4) बाड़मेर
नौरंगी जूतियाँ प्रसिद्ध हैं –
(1) अलवर की
(2) कोटा की
(3) जैसलमेर की
(4) जोधपुर की
श्री अय्याज मोहम्मद किस कला के प्रसिद्ध कलाकार हैं ?
(1) लाख की कला के
(2) चित्रकारी के
(3) सारंगी वादन के
(4) तबला वादन के
नमदों के केवल दो ही उत्पादन केन्द्र भारत में हैं – एक कश्मीर में श्रीनगर तथा दूसरा –
(1) गुजरात में भुज
(2) हरियाणा में हिसार
(3) राजस्थान में टोंक
(4) राजस्थान में अजमेर
टोंक की आधुनिक कलात्मक नमदा शैली को आरम्भ करने का एकमात्र श्रेय है –
(1) कमलकान्त तिवारी
(2) नंदकुमार तिवारी
(3) हंसराज भारद्वाज
(4) हरिलाल तिवारी
थेवा कला के प्रथम थेवा शिल्पी थे –
(1) बेनीराम जी राजसोनी
(2) रामप्रसाद राजसोनी
(3) नाथू जी राजसोनी
(4) शंकरलाल राजसोनी
बीकानेर की विश्व प्रसिद्ध चमड़े पर चित्रांकन की ‘उस्ताकला’ का आगमन कहाँ से हुआ?
(1) मंगोलिया से
(2) ईरान से
(3) सऊदी अरब से
(4) चीन से
कादरबख्श का संबंध है –
(1) थेवा कला से
(2) पीतल पर नक्काशी से
(3) उस्ताकला से
(4) काष्ठ पर नक्काशी से
जयपुर की ब्ल्यू पॉटरी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान दिलाने का श्रेय है –
(1) कालूराम
(2) चूड़ामणि
(3) भोला
(4) कृपालसिंह शेखावत
राजस्थान में मथैरण कला का प्रसिद्ध केन्द्र है
(1) भीनमाल
(2) मोलेला
(3) बगरू
(4) बीकानेर
राजस्थान में तूड़िया हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध जिला है –
(1) जालौर
(2) बीकानेर
(3) धौलपुर
(4) झालावाड़
हाथ से कागज बनाने का विश्व प्रसिद्ध कार्य राजस्थान में कहाँ होता है ?
(1) प्रतापगढ़
(2) राजगढ़
(3) सांगानेर
(4) खैरथल
राजस्थान में किस राजघराने ने मीनाकारी को प्रोत्साहित किया ?
(1) अलवर
(2) उदयपुर
(3) बीकानेर
(4) जयपुर
राजस्थान में चाँदी पर मीनकारी के कार्य के लिए निम्न में से प्रसिद्ध स्थान है –
(1) अजमेर
(2) जोधपुर
(3) नाथद्वारा
(4) उदयपुर
पाटोदा का लूगड़ा प्रसिद्ध है –
(1) मेवाड़ का
(2) शेखावटी का
(3) हाड़ौती का
(4) बागड़ का
राजस्थान में दाबू प्रिन्ट के लिए प्रसिद्ध स्थान कौन-सा है ?
(1) नापासर
(2) बगरु
(3) आकोला
(4) मथानिया
राजस्थान में प्रसिद्ध मीनाकारी वाले गहने तथा बादले क्रमशः बनाये जाते हैं –
(1) जोधपुर, जयपुर
(2) जयपुर, जोधपुर
(3) उदयपुर, जयपुर
(4) उदयपुर, जोधपुर
किस गाँव की मृण मूर्तियाँ विश्व भर में प्रसिद्ध हैं ?
(1) धुलेव
(2) मोलेला
(3) नगला जहाज
(4) कोलू
लोहे के औजार किस जिले के प्रसिद्ध हैं-
(1) नागौर
(2) धौलपुर
(3) सिरोही
(4) करौली
हाथीदाँत की चूड़ियों के लिए मशहूर जिला कौन-सा है ?
(1) जोधपुर
(2) उदयपुर
(3) जयपुर
(4) भरतपुर
हाथीदाँत के कलात्मक सामान के लिए प्रसिद्ध है –
(1) उदयपुर
(2) जोधपुर
(3) जयपुर
(4) अजमेर
मसूरिया, मलमल एवं डोरा साड़ियाँ किस जिले की प्रसिद्ध हैं ?
(1) कोटा
(2) जोधपुर
(3) बीकानेर
(4) टोंक
तारकशी के जेवर के लिए प्रसिद्ध है –
(1) जयपुर
(2) नाथद्वारा
(3) सरदार शहर
(4) नागौर
काँच पर सोने का सूक्ष्म चित्रांकन की कला किस नाम से जानी जाती है?
(1) मथैरण कला
(2) थेवा कला
(3) कुंदन कला
(4) रमकड़ा कला
निम्नलिखित किस ऐतिहासिक ग्रन्थ में ‘पोमचा’ के बँधेज का उल्लेख किया गया है?
(1) बीसलदेव रासो (नरपति नाल्ह)
(2) खुमाण रासो (दलपत विजय)
(3) पद्मावत (मलिक मोहम्मद जायसी)
(4) पृथ्वीराज रासो (जयनक)
Answer
पद्मावत (मलिक मोहम्मद जायसी)
इस पोस्ट में आपको राजस्थान की हस्तकला से संबंधित प्रश्न राजस्थान की हस्तकला के प्रमुख प्रश्न उत्तर राजस्थान की हस्तकला से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Rajasthan ki Hastkala se Sambandhit prashn rajasthan ki hastkala pdf , rajasthan ki hastkala ke question Rajasthan Hastkala Question Answer in Hindi राजस्थान की हस्तकला PDF से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.