Samanya Gyan

Uttarakhand Forest Guard Question Paper 14 February 2021 – (Answer Key)

26. केदार कांठा पर्वत, जो केदारनाथ स्थापना से जुड़ा हुआ है, स्थित है
(A) गड़गाढ़ नदी के स्रोत पर
(B) टोंस नदी के स्रोत पर
(C) काली नदी के स्रोत पर
(D) कोशी नदी के स्रोत पर
उत्तर. – A

27. उत्तरांचल (वर्तमान में उत्तराखण्ड) पहला विधान सभा चुनाव हुआ :
(A) सन 2000 ई0 में
(B) सन 2002 ई0 में
(C) सन 2001 ई0 में
(D) सन 2003 ई0 में
उत्तर. – B

28. कौन-सा सेट (8,3,2) के समान है :
(A) (10,6,5)
(B) (95,24,5)
(C) (168,15,4)
(D) (63,8,3)
उत्तर. – D

29. ‘इस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज’ स्थित है :
(A) नई दिल्ली में
(B) कोलकाता में
(C) बंगलौर में
(D) हैदराबाद में
उत्तर. – D

30. ‘रेगुर’ मिट्टी का दूसरा नाम है :
(A) लवण मिट्टी
(B) लेटराइट मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) शुष्क मिट्टी
उत्तर. – C

31. ‘इबादतखाना’ की स्थापना की गई थी :
(A) अजमेर में
(B) आगरा में
(C) फतेहपुर सीकरी में
(D) दिल्ली में
उत्तर. – C

32. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में स्वतन्त्रता का अधिकार वर्णित किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 25
(B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 19
(D) अनुच्छेद 30
उत्तर. – C

33. ढालीपुर जल विद्युत परियोजना स्थित है :
(A) गोमती नहर पर
(B) यमुना नहर पर
(C) शारदा नहर पर
(D) गंगा नहर पर
उत्तर. – B

34. सन 1962 ई० में कम्यूनिस्ट पार्टी के किस नेता ने उत्तराखण्ड राज्य की मांग का ज्ञापन भारत सरकार को सौंपा ?
(A) पी०सी० जोशी
(B) चारु मजूमदार
(C) सी०पी० पंत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – A

35. पांच नवजात शिशुओं का भार चिकित्सक द्वारा लिया गया शिशु A शिशु B से हल्का है शिशु C शिशु D से हल्का था शिशु B शिशु D से हल्का लेकिन शिशु E से भारी था सबसे भारी शिशु था
(A) शिशु D
(B) शिशु E
(C) शिशु B
(D) शिशु C
उत्तर. – A

36. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए भुगतान योग्य प्रीमियम है
(A) ₹12 प्रति वर्ष
(B) ₹330 प्रति वर्ष
(C) ₹150 प्रति वर्ष
(D) ₹500 प्रति वर्ष
उत्तर. – B

37. ब्रह्मपुत्र नदी निकलती है।
(A) मिलम हिमनद से
(B) चेमाडुंगडुग हिमनद से
(C) गंगोत्री हिमनद से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – B

38. महाबलिपुरम के रथ मंदिरों का निर्माण किया गया था
(A) समुद्रगुप्त द्वारा
(B) नरसिंह वर्मन प्रथम द्वारा
(C) राजेन्द्र प्रथम द्वारा
(D) कुलोतुंग द्वारा
उत्तर. – B

39. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतीक चिन्ह में दर्शाई गयी पत्तियों से संबंधित पौधा है :
(A) पीपल
(B) जैतून
(C) चीड़
(D) आम
उत्तर. – B

40. निम्नलिखित में से कौन-सा पक्षी अब लगभग लुप्त प्राय है ?
(A) पहाड़ी बटेर
(B) कोर्वस
(C) सारस
(D) हिमालयी कोयल
उत्तर. – A

41. भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायतों के बारे में प्रावधान है?
(A) भाग – 9
(B) भाग – 3
(C) भाग – 2
(D) भाग – 5
उत्तर. – A

42. अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है :
(A) 22 अप्रैल को
(B) 23 जून को
(C) 22 मई को
(D) 23 जुलाई को
उत्तर. – C

43. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा अक्षर समूह दी गई श्रृंखला को पूरा करेगा?
Ab ___ ccca ____ bccc ___ bbcc __
(A) bbac
(B) cabc
(C) bbca
(D) abbc
उत्तर. – A

44. आई०एस०पी० का पूर्ण नाम है :
(A) इंटरनेट सर्विस प्रोमोटर
(B) इंटरानेट सर्विस प्रोवाइडर
(C) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – C

45. भारत में जी०एस०टी० परिषद्’ के अध्यक्ष है :
(A) वित्तमंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) गृहमंत्री
उत्तर. – A

46. निम्नलिखित में से एक समूह नृत्य है :
(A) छपेली
(B) चांचरी
(C) झोड़ा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – C

47. अंग्रेजों द्वारा उत्तराखण्ड में चाय का बीज मंगवाया गया था :
(A) नेपाल से
(B) चीन से
(C) श्रीलंका से
(D) भूटान से
उत्तर. – B

48. हिमालय पर्वत माला उदाहरण है :
(A) अपशिष्ट पर्वतमाला का
(B) अपभ्रंश पर्वतमाला का
(C) वलित पर्वतमाला का
(D) ज्वालामुखी पर्वतमाला का
उत्तर. – C

49. कुमाऊँ परिषद के प्रथम अध्यक्ष कौन चुने गए थे ?
(A) पंडित हरगोविन्द पंत
(B) पंडित लक्ष्मी दत्त शास्त्री
(C) भोला दत्त वकील
(D) जयदत्त जोशी
उत्तर. – D

50. वर्ष 1916 ई0 में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ सत्र की अध्यक्षता की थी :
(A) मोहनदास कर्मचन्द गाँधी ने
(B) मोती लाल नेहरु ने
(C) अम्बिकाचरन मजूमदार ने
(D) एन०सी० चन्द्रावकर ने
उत्तर. – C

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button