Online Test

Semiconductor के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

Semiconductor के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

इलेक्ट्रिकल ,इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रीशियन ट्रेडो की परीक्षाओं में Semiconductor से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार इलेक्ट्रिकल ,इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रीशियन परीक्षा या जिस परीक्षा में विज्ञान के प्रश्न पूछे जाते है .उन सभी परीक्षाओ के लिए यह प्रश्न महत्वपूर्ण है . इसलिए जो उम्मीदवार Semiconductor के प्रश्न ढूढ़ रहे है  ,उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Semiconductor important question दिए गए है .इसलिए परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे . अगर आपको नीचे दिए गए प्रश्नों का आंसर देखना है तो दिए गए चार ऑप्शन में से एक आंसर पर क्लिक करे नीचे आपको सही आंसर दिखा दिया जाएगा .

धारिता का मात्रक है?
• वोल्ट
• कूलॉम
• फरड
• हेनरी
Answer
फरड
2 वोल्ट विद्युत वाहक बल वाले सेल को नगण्य प्रतिरोध वाले परिपथ से संयोजित करने पर धारा प्रवाह का मान 5 एम्पियर हो तो सेल का आन्तरिक प्रतिरोध होगा?
• 0.4ᘯ
• 1ᘯ
• 5ᘯ
• 10ᘯ
Answer
0.4ᘯ
एक PNP ट्रांजिस्टर का CB संयोजन में एल्फा का मान 0.98 है तो उसके बीटा का मान होगा?
• 49
• 4.9
• 0.49
• 0.98
Answer
49
सिलिकॉन PN संगम डायोड का बैरियर विभव’ होता है?
• 0.1 V
• 0.3 V
• 0.7V
• 1.0V
Answer
0.7V
यदि किसी RL परिपथ का प्रतिरोध 6ᘯ तथा प्रेरकीय प्रतिघात हो, तो उस परिपथ का अपघात होगा?
• 6ᘯ
• 8ᘯ
• 10ᘯ
• 14ᘯ
Answer
10ᘯ
तीन फेज मोटर होती है?
• स्वत: प्रारम्भी
• स्वत: प्रारम्भी नहीं
• तीव्रग्रामी
• इनमें से कोई नहीं
Answer
स्वत: प्रारम्भी
किस मापी यंत्र का उपयोग ए.सी/डी.सी धारा मापन के लिए सुगमता से किया जा सकता है?
• चल-कुण्डली यंत्र
• चल-लौह यंत्र
• ओम मापी
• इन्डक्शन वाट मीटर
Answer
चल-लौह यंत्र
दिष्टकारी के रूप में प्रयोग की जाने वाली युक्ति है?
• PNP ट्रांजिस्टर
• NPN ट्रांजिस्टर
• LED
• SCR
Answer
SCR
पदार्थ का वह गुण, जिसके कारण वह अपने में से विद्युत धारा प्रवाह का विरोध करता है, कहलाता है?
• प्रतिरोध
• प्रतिबाधा
• प्रतिघात
• विशिष्ट प्रतिरोध
Answer
प्रतिरोध
शन्ट प्रयोग करने का प्रयोजन है?
• वोल्टमापी की माप सीमा बढ़ाना
• धारामापी को वोल्टमापी में परिवर्तित करना
• धारामापी की मापसीमा बढ़ाना
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
धारामापी की मापसीमा बढ़ाना
अर्द्धचालक तत्व में ‘फारबिडन गैप’ का मान होता है?
• 0.1 EV
• 1.0 Ev
• 5.0 EV
• इनमें से कोई नहीं
Answer
1.0 ev
ट्रांजिस्टर परिपथों में ‘बेस बायसिंग’ की प्रचलित एवं स्थिर वोल्टता प्रदान करने वाली विधि है?
• फीड बैक प्रतिरोधक बायसिंग
• बेस प्रतिरोधक बायसिंग
• वोल्टता विभाजक बायसिंग
• एमीटर प्रतिरोधक बायसिंग
Answer
वोल्टता विभाजक बायसिंग
किसी तत्व के पमराणु में विद्यमान प्रोटॉन्स तथा न्यूट्रॉन्स की संख्याओं का योगफल, कहलाता है उसका –
• परमाणु भार
• अणुभार
• परमाणु संख्या
• अणु संख्या
Answer
परमाणु भार
ट्रांजिस्टर AC 188…… एम्पलीफायर ट्रांजिस्टर है?
• A F
• R F
• I F
• I A
Answer
a f
IC का अर्थ है-
• इन्टरनेशनल कमेटी
• इन्टीग्रेटिड सर्किट
• इन्टरनेशनल क्लब
• इन्टीग्रेटिड कैपेसिटर
Answer
इन्टीग्रेटिड सर्किट
किस डायोड का उपयोग प्रदर्शन (डिस्पले) के लिए किया जाता है?
• जीनर डायोड
• वैरेक्टर डायोड
• LED
• टनल डायोड
Answer
LED
यूनी जंक्शन ट्रांजिस्टर में …… PN संगम होता है/होते हैं।
• एक
• दो
• तीन
• विपरीत क्रम में दो
Answer
एक
कम्प्यूटर की अन्य सभी इकाइयों को नियन्त्रित करने वाली इकाई कहलाती है?
• RAM
• ROM
• CPU
• UPS
Answer
CPU
शुद्ध प्रेरकीय प्रतिघात में धारा, वोल्टता से होती है?
• 90° अग्रगामी
• 90° पश्चगामी
• फेज में
• इनमें से कोई नहीं
Answer
90° पश्चगामी
जिस विद्युत धारा का मान तथा दिशा, समय के साथ आवर्ती रूप में परिवर्तित होते रहते हैं, वह कहलाती है?
• दिष्ट धारा
• चालन धारा
• प्रत्यावर्ती धारा
• ज्या धारा
Answer
प्रत्यावर्ती धारा
वोल्टता रेगुलेटर परिपथ में प्रयोग किया जाने वाला मुख्य डायोड
• जीनर डायोड
• टनल डायोड
• PN संगम डायोड
• LED
Answer
जीनर डायोड
किसी ट्रांजिस्टर संयोजन में आउटपुट सिगनल का फेज (कलेक्टर से लिए गए आउटपुट), इनपुट सिगनल से 180° के अन्तर पर होता है?
• CE
• CB
• CC
• इनमें से कोई नहीं
Answer
CE

1 2Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button