Online Test

Radio and Television Questions for RRB Loco Pilot, ITI

Radio and Television Questions for RRB Loco Pilot, ITI

आज की इस पोस्ट में हम रेडियो एंड टेलीविजन इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रश्न और उत्तर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नो को लेकर आए है, जो ज्यादातर परीक्षा मे पूछे जाते है,.इसलिए इन प्रश्नो को आप ध्यान से पढ़ ले जिससे किसी भी परीक्षा मे अगर यह प्रश्न पूछे जाए तो निश्चिन्त होकर आप उनका उत्तर दे सके. RRB ALP की इलेक्ट्रॉनिक्स परीक्षाओ में यह प्रश्न पूछे गए है .इसलिए RRB Loco Pilot, ITI आदि परीक्षाओं के साथ ही Interview के लिए यह प्रश्न बहुत उपयोगी है .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह प्रश्न आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे

जब ट्रान्सफॉमर्र की सैकेन्डरी लोडेड हो तो प्राइमरी धारा………।
• प्रभावित नहीं होगी
• अधिक धारा लेगी
• सैकेन्डरी धारा से कम धारा लेगी
• सैकेन्डरी धारा के कारण ली गई धारा की अतिरिक्त मात्रा और शून्य लोड धारा का सदीशिप जोड़ खींचेगी
Answer
सैकेन्डरी धारा के कारण ली गई धारा की अतिरिक्त मात्रा और शून्य लोड धारा का सदीशिप जोड़ खींचेगी
ध्वनि की तीव्रता व्यक्ति की जाती है?
• मीटर
• डेसीबल
• हर्ट्ज
• मी./से.
Answer
हर्ट्ज
इनमें से कौनसा नियंत्रक घुमाव बल का प्रकार हैं?
• स्पिंग प्रिन्ट
• गुरुत्वीय नियंत्रण
• चुम्बकीय आकर्षण
• उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
डैक (Deck) शब्द का प्रयोग किस सन्दर्भ में किया जाता है?
• रिकार्ड प्लेयर
• टेप रिकार्डर
• सी.डी. प्लेयर
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
टेप रिकार्डर
जिस खण्ड से लाउडस्पीकर के तार जुड़े हुए होते हैं, वह खण्ड होता है?
• सिंक खण्ड
• वीडियो आउटपुट खण्ड
• साउण्ड आउटपुट खण्ड
• V.I.F. Uus
Answer
साउण्ड आउटपुट खण्ड
निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ स्थायी चुम्बक बनाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
• पीतल
• इस्पात
• गर्म लोहा
• ताँबा
Answer
इस्पात
ओवरलोडिंग (Overloading) प्रक्रिया का लक्षण क्या है?
• चित्र में खिंचाव पैदा होना
• चित्र में काली रेखाएँ दिखाई देना
• चित्र में दबाव या उभर पैदा होना
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
बड़ी क्षमता जनरेटरों के लिए …… के ब्रुशों का प्रयोग किया जाता है।
• कार्बन
• ताँबा
• अल्युमिनियम
• पीतल
Answer
ताँबा
यदि किसी ट्रांजिस्टर का तापक्रम 80°C से अधिक हो जाये, तो सामान्यत: यह ……. की भांति व्यवहार करने लगता है?
• चालक
• अचालक
• सीमित शक्ति संचालन
• उपर्युक्त सभी
Answer
चालक
डिस्चार्ज सेल के इलेक्ट्रोलाइट घोल का आपेक्षिक घनत्व –
• 1.25
• 1.2
• 1.28
• 1.30
Answer
1.2
वह व्यवस्था जिसके कारण रंगीन टेलीकास्ट को श्वेत-श्याम टी.वी. रिसीवर के द्वारा भी देखा जा सके, कहलाती है?
• लीनियेरिटी
• संतृप्तता
• कम्पैटीबिलिटी
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
कम्पैटीबिलिटी
जो परिपथ श्रव्य आवृत्ति संकेतों की वोल्टता बढ़ाता है, वह कहलाता है-
• IF प्रवर्धक
• RF प्रवर्धक
• वीडियो प्रवर्धक
• AF प्रवर्धक
Answer
AF प्रवर्धक
टी.वी. रिसीवर्स में प्रयोग किया जाने वाला रिसीवर परिपथ होता है?
• TRF प्रकार का
• सुपरहैटरोडाइन प्रकार का
• क्रिस्टल प्रकार का
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
सुपरहैटरोडाइन प्रकार का
A.C. जेनरेटर की प्रति किलोवाट निर्माण लागत……
• D.C. से अधिक होती है
• D.C. जेनरेटर से कम होती है
• D.C, जेनरेटर के समान होती है
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
D.C. जेनरेटर से कम होती है
विद्युत झटके से पीड़ित व्यक्ति को क्या प्राथमिक सुरक्षा प्राप्त करनी चाहिए?
• मेन-स्विच बन्द करके अथवा स्वयं को भू-सम्बन्ध से पृथक् रखते हुए पीड़ित को खींचकर उसे विद्युत सम्बन्ध से मुक्त करना चाहिए
• पीड़ित से जूते, कपड़े आदि ढीले कर दें और उसे शीत से बचना चाहिए
• यदि पीड़ित को श्वाँस लेने में कठिनाई हो रही हो तो उसे कृत्रिम श्वाँस देना चाहिए
• उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
जिस प्रणाली के द्वारा टी.वी. ट्रॉसमिटर से एक ही एन्टेना के द्वारा वीडियो तथा ऑडियो रेडियो संकेतों का प्रसारण किया जाता है, वह कहलाती है?
• ड्यप्लैक्स प्रणाली
• इन्टर कैरियर प्रणाली
• इन्टरमीडिएट प्रणाली
• इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
दिष्टकारी के रूप में प्रयोग की जाने वाली युक्ति है?
• PNP ट्रांजिस्टर
• NPN ट्रांजिस्टर
• LED
• SCR
Answer
SCR
भारत में प्रयुक्त टी. वी. प्रसारण पद्धति में वीडियो सिगनल व आवृत्ति परास होता है?
• 0 से 20,000 Hz
• 20 से 20,000 Hz
• 0 से 6.5 MHz
• 100 से 1000 KHz
Answer
0 से 6.5 MHz
ट्रांजिस्टर-डाटा से तात्पर्य है?
• अधिकतम कलैक्टर करंट
• शक्ति व्यय
• बेस करंट
• उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
यदि टी.वी. रिसीवर के पर्दे पर केवल क्षैतिज लाइन दिखाई दे तो सम्भावित दोष है?
• हॉरि, योक परिपथ खुला हुआ है
• हॉरि आई. सी. दोष युक्त है
• हॉरि आई. सी. को एच.टी. नहीं मिल रही है
• उपरोक्त कोई भी
Answer
हॉरि आई. सी. दोष युक्त है
टी.वी. रिसीवर में व्यक्तियों के चेहरे लम्बे अथवा चपटे दिखाई दे रहे हैं, इसका कारण है?
• वर्टी, आउटपुट ट्रांसफॉर्मर ‘वीक’ हो जाना
• वर्टी. आई. सी. वीक’ हो जाना
• टॉप’ तथा ‘बॉटम’ लीनिएरिटी प्री. सेट्स की सेटिंग गलत होना
• उपरोक्त में से कोई दोष उपस्थित होना सम्भावित है
Answer
उपरोक्त में से कोई दोष उपस्थित होना सम्भावित है
किसी चित्र का प्रभाव मानव के दृष्टि पटल पर कितने समय तक रहता है?
• 5 सेकण्ड
• 1/5 सेकण्ड
• 1/16 सकेण्ड
• 16 सेकण्ड
Answer
1/16 सकेण्ड
श्वेत-श्याम तथा रंगीन दोनों प्रकार के टी.वी. रिसीवर्स में लाइन-स्कैनिंग फ्रीक्वेंसी का मान ……… होता है।
• भिन्न भिन्न
• क्रमशः कम एवं अधिक
• क्रमशः अधिक एवं कम
• 15, 625 Cps
Answer
15, 625 cps
बड़े व्यास के डायफ्राम वाला लाउडस्पीकर कहलाता है?
• वूफर
• ट्वीटर
• मिरर
• स्पीकर
Answer
वूफर
बैंडविड्थ का तात्पर्य …………
• बैंडविड्थ की चौड़ाई
• बैंडविड्थ की लम्बाई
• बैंडविड्थ की मोटाई
• उपर्युक्त सभी
Answer
बैंडविड्थ की चौड़ाई

1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button