HSSCOnline Test

Hssc Group D Exam Question Paper With Answer In Hindi

hssc group d exam question paper with answer in hindi

Haryana Staff Selection Commission Group D की भर्ती के लिए हर साल लाखों में द्वार तैयारी करते हैं और इसकी परीक्षा देते हैं लेकिन हर उम्मीदवार इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है क्योंकि वह सही समय पर सही तैयारी नहीं कर पाता है तो जो उम्मीदवार HSSC Group D भर्ती की तैयारी कर रहा है. उसके लिए हमारी वेबसाइट पर काफी टेस्ट दिए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी कर सकता है आज की इस पोस्ट में भी आपको HSSC Group D की परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 1 मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते हैं.

हरियाणा के अजय रात्री किस खेल से सम्बन्ध रखते हैं?
• क्रिकेट
• बैडमिण्टन
• कुश्ती
• भारोत्तोलन
Answer
क्रिकेट
हरियाणा सरकार के प्रथम एडवोकेट जनरल कौन थे?
• आनन्द स्वरूप
• शादीलाल
• दिलावर सिंह
• मुरलीधर
Answer
आनन्द स्वरूप
2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है?
• महाराष्ट्र में
• गोवा में
• तमिलनाडु में
• मिजोरम में
Answer
गोवा में
निम्नलिखित में से कौन सी शैल श्रेणी कडप्पा शैल समूह से सम्बन्धित है?
• चम्पानेर
• पापघानी
• सेमरी
• सौसर
Answer
पापघानी
प्रोसेर की क्लॉक रेट में मापी जाती है?
• मेगाबाइट्स या गीगाबाइट्स
• किलोबाइट्स
• मेगाहर्ट्ज़ या गीगाहर्ज
• मिनट्स
Answer
मेगाहर्ट्ज़ या गीगाहर्ज
‘आर्थिक स्वतन्त्रता सूचकांक 2018′ जो द हेरिटेज फाउण्डेशन द्वारा 12 अप्रैल, 2018 को जारी किया गया, भारत को कौन-सी रैंकिग प्रदान की गई है?
• 130वाँ
• 143वाँ
• 122वाँ
• 100वाँ
Answer
130वाँ
भारत में सबसे बड़ा बांध है?
• भाखड़ा बाँध
• हीराकुंड बाँध
• कोसी बाँध
• दामोदर घाटी बाँध
Answer
हीराकुंड बाँध
लोकसभा में बिहार को आवंटित स्थान निम्न में से किन राज्यों को आवंटित स्थानों का योग है?
• असम तथा मध्य प्रदेश
• असम तथा तमिलनाडु
• कर्नाटक तथा राजस्थान
• पंजाब तथा पश्चिम बंगाल
Answer
असम तथा मध्य प्रदेश
हरियाणा विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) किस वर्ष आया था?
• 2005 में
• 2006 में
• 2007 में
• 2008 में
Answer
2007 में
राज्य में रत्न एवं आभूषण पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है?
• गढ़ी हरसरु
• सुल्तानपुर
• बहादुरगढ़
• फरूखनगर
Answer
गढ़ी हरसरु
विश्व के प्रसिद्ध बारह मठों में से एक मठ कालेश्वर महादेव मठ किस जिले में है?
• रोहतक
• कुरुक्षेत्र
• जींद
• यमुनानगर
Answer
यमुनानगर
निम्नलिखित में सबसे बाद में क्या हुआ
• हड़प नीति
• बंगाल का विभाजन
• स्थाई बंदोबस्त
• सहायक संधि
Answer
बंगाल का विभाजन
जनगणना 2011 के अनुसार राज्य के नगरीय क्षेत्रों में शिशु लिंगानुपात (0-6 आयुवर्ग) है?
• 829/1000
• 830/1000
• 840/1000
• 839/1000
Answer
829/1000
निम्नलिखित में कौन मौलिक ग्रामीण संस्थान नहीं है?
• ग्राम पंचायत
• ग्रामीण पाठशाला
• ग्रामीण सहकारी समिति
• जिला परिषद
Answer
जिला परिषद
उत्तर-पूर्वी भारत की सबसे बड़ी झील लोकटके किस राज्य में स्थित है?
• मेघालय
• त्रिपुरा
• मिजोरम
• मणिपुर
Answer
मणिपुर
सामान्य वयस्क व्यक्ति के हृदयं का वजन लगभग कितना होता है?
• 200 ग्राम
• 300 ग्राम
• 400 ग्राम
• 500 ग्राम
Answer
300 ग्राम
रेवाड़ी जिले का कौन-सा उद्योग सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है?
• तिल्ला जूती उद्योग
• पीतल बर्तन उद्योग
• हीरो मोटरसाइकिल फैक्ट्री
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
राव तुलाराम का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ था?
• राणिया
• नारनौल
• ढाणी
• नसीरपुर
Answer
नसीरपुर
लगभग सभी प्रसिद्ध पहलवानों को हराने वाले मास्टर चन्दगीराम किस जिले के पहलवान थे?
• रोहतक
• हिसार
• भिवानी
• महेन्द्रगढ़
Answer
हिसार
जनघनत्व की दृष्टि से वर्तमान में हरियाणा का कौन-सा स्थान है?
• पहला
• तीसरा
• पाँचवाँ
• सातवाँ
Answer
पाँचवाँ
भारत ने किसे पीछे छोड़ते हुए अप्रैल,2018 में विश्व में दूसरा सबसे बड़ा कच्चे इस्पात के उत्पाद होने की उपलब्धि हासिल की?
• जापान
• चीन
• ब्रिटेन
• फ्रांस
Answer
जापान
भारतीय प्राचीन साहित्य में म्लेच्छ शब्द का इस्तेमाल निम्नलिखित में से किसके लिए किया जाता था?
• दासों के लिए
• विदेशियों के लिए
• विजित अनार्यों के लिए
• अविजित अनार्यों के लिए
Answer
विदेशियों के लिए
गैस तापमापी, द्रव तापमापियों की तुलना में ज्यादा संवेदी होते हैं, क्योंकि गैस
• का प्रसार-गुणांक अधिक होता है
• हल्की होती है
• की विशिष्ट ऊष्मा कम होती है
• की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है
Answer
का प्रसार-गुणांक अधिक होता है
X-किरणें किस प्रकार की तरंगें हैं?
• अनुदैर्घ्य
• अनुप्रस्थ
• विद्युत चुंबकीय
• प्रत्यास्थ
Answer
विद्युत चुंबकीय
हृदय वंचित है?
• हृद् पेशी से
• अनैच्छिक पेशी से
• ऐच्छिक पेशी से
• चिकनी पेशी से
Answer
ऐच्छिक पेशी से
राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत हरियाणा सरकार किसानों को धान की फसल पर बीमा की किस्त के रूप में कितनी सब्सिडी दे रही है?
• 60%
• 65%
• 70%
• 75%
Answer
75%
मोहनदास करमचन्द गाँधी की माता कौन थी?
• शान्ति बेन
• मीराबाई
• पुतलीबाई
• कौशल्या बेन
Answer
पुतलीबाई
मरकण्डा का मेला किस स्थान पर लगता है?
• कुरुक्षेत्र
• महेन्द्रगढ़
• पानीपत
• जींद
Answer
कुरुक्षेत्र
निम्न में से किस इतिहासकार ने ‘दीन-ए-इलाही’ को एक धर्म कहा
• अबुल फजल
• अब्दुल कादिर बदायूंनी
• निजामुद्दीन अहमद
• इनमें से कोई नहीं
Answer
अब्दुल कादिर बदायूंनी
प्रदेश में उप-तहसीलों की संख्या कितनी है?
• 30
• 35
• 47
• 51
Answer
47
छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला
• जन्माष्टमी का मेला
• श्याम जी का मेला
• बाबा मस्तनाथ का मेला
• बाबा जमनादास का मेला
Answer
श्याम जी का मेला
मोटरकारों में हेडलाइट की चौंध को हटाने के लिए
• पतली परतें (फिल्में) प्रयुक्त की जाती है
• फिल्टर (निस्यंदक) प्रयुक्त किए जाते हैं
• पोलेरॉइड प्रयुक्त किए जाते हैं
• कांच के प्रिज्म प्रयुक्त किए जाते हैं
Answer
पोलेरॉइड प्रयुक्त किए जाते हैं
पायस एक कोलॉइड होता है?
• द्रव में गैस का
• द्रव में द्रव का
• गैस में द्रव का
• ठोस में गैस का
Answer
द्रव में द्रव का
जैन काव्यधारा में हरियाणवी का प्रयोग करने वाले प्रमुख साहित्यकार थे?
• श्रीधर
• जैतराम
• नित्यानन्द
• बंसीलाल
Answer
श्रीधर
लेटराइट मिट्टियों का प्राधान्य है?
• मालाबार तटीय प्रदेश में
• कोरोमंडल
• बुन्देलखंड में
• बघेलखंड में
Answer
मालाबार तटीय प्रदेश में

1 2Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button