Online Test

History Objective Questions For CTET Exam In Hindi

History Objective Questions For CTET Exam In Hindi

CTET परीक्षा के लिए इतिहास के प्रश्न – आज इस पोस्ट में आपको इतिहास से संबन्धित प्रश्न और उत्तर दिए गए है .जो हर बार CTET परीक्षाओं में पूछे जाते है .जो उम्मीदवार CTET Exam इत्यादि अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न उत्तर बहुत फायदेमंद है .हमारी वेबसाइट पर हम समय समय हर प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी देते रहते है .CTET से रिलेटिड भी काफी प्रश्न हमारी वेबसाइट पर दिए गए ,जो पहले भी  CTET परीक्षाओं में पूछे गए है.इन्हें आप अच्छे से याद करे .यह आपकी परीक्षा के लिए फयदेमन्द होंगे .

‘मदर इंडिया’ पुस्तक लिखी गई थी
(A) कैथरीन मेयो द्वारा
(B) लाला लाजपत राय द्वारा
(C) बाल गंगाधर तिलक द्वारा
(D) बिपिन चंद्र पाल द्वारा

Answer
कैथरीन मेयो द्वारा

निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
1. सुभाष चंद्र बोस ने फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन किया।
2. भगत सिंह हिंदुस्तान रिपब्लिकन सोशलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापकों में से एक थे।
कूट :
(A) केवल 1सही हैं
(B) केवल 2 सही हैं
(C) 1 एवं 2 दोनों सही हैं
(D) उपर्युक्त में कोई भी सही नहीं है

Answer
केवल 1सही हैं

कांग्रेस के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए 1889 ई. में एक समिति स्थापित की गई। निम्न में से उस समिति का सभापति था
(A) सर डब्ल्यू वेडरबर्न
(B) मि. डिग्बी
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

Answer
मि. डिग्बी

निम्नलिखित में से संयुक्त राज्य अमेरिका का वह राष्ट्रपति कौन था जिसने राष्ट्रपति पद से त्यागपत्र दिया हो? इतिहास
(A) बिल क्लिंटन
(B) रिचर्ड निक्सन
(C) जॉर्ज डब्ल्यू. बुश (सीनियर)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
रिचर्ड निक्सन

‘इस मिसाल में इम मुसलमानों को हिंदुओं से भिड़ा नहीं पाए।” निम्नलिखित में से कौन सी एक घटना से एचिंसन के इस कथन का संबंध है?
(A) 1857 का विप्लव
(B) चंपारन सत्याग्रह (1917)
(C) खिलाफत और असहयोग आंदोलन (1919-22)
(D) 1942 की अगस्त क्रांति

Answer
खिलाफत और असहयोग आंदोलन (1919-22)

निम्न कथनों पर विचार कीजिए जो अलाउद्दीन खिलजी से संबंधित है
i. उसने कृष्ट जमीनों की पैमाइश के बाद जमीन की मालगुजरी वसूल की।
ii. उसने लगान व्यवस्था को अपनी पूरी सल्तनत में लागू किया।
iii. उसने प्रांतों के गर्वनरों के अधिकारों को समाप्त किया।
निम्न कोडिंग स्कीम में सही उत्तर चुनिए
(A) i a ii
(B) ii a iii
(C) i व iii
(D) i, ii व iii

Answer
i व iii

1935 के अधिनियम के उपरांत. 1937 में हुए चुनावों में गठित कांग्रेस मंत्रिमण्डलों का कार्यकाल था
(A) 20 माह
(B) 22 माह
(C) 24 माह
(D) 28 माह

Answer
28 माह

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस सत्र में “पूर्ण स्वराज’ की घोषाणा की गई थी?
(A) कराची
(B) लाहौर
(C) कोलकाता
(D) नागपुर

Answer
लाहौर

गोपाल कृष्ण गोखले ने कांग्रेस के लिए अधिवेशन में अध्यक्षता की ?
(A) 1902
(B) 1905
(C) 1906
(D) 1909

Answer
1905

निम्नलिखित प्रधानमंत्रियों में से किसने भारत में क्रिप्स मिशन भेजा?
(A) जेम्स रैम्से मैक्डोनॉल्ड
(B) स्टैनली बॉल्डविन
(C) नेविल चेम्बरलेन
(D) विंस्टन चर्चिल

Answer
विंस्टन चर्चिल

अंग्रेजों के विरुद्ध ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की घोषणा किस वर्ष की गई?
(A) 1940 में
(B) 1942 में
(C) 1946 में
(D) 1936 में

Answer
1942 में

निम्न में से कौन-सा एक भारत में उत्पन्न सबसे बाद वाला बौद्ध धर्म का ग्रंथ है?
(A) दिव्य वंदना
(B) दोहाकोसा
(C) वज्रछेदिका
(D) वामसाथपाकसिनी

Answer
वामसाथपाकसिनी

अलीपुर सेंट्रल जेल स्थित है
(A) मुंबई में
(B) कोलकाता में
(C) चेन्नई में
(D) दिल्ली में

Answer
कोलकाता में

निम्नांकित के कालानुक्रम पर विचार करें
1. कैबिनेट मिशन
2. साइमन कमीशन
3. क्रिप्स मिशन
4. पूना पैक्ट
कूट :
(A) 1, 2, 3 तथा 4 सही है।
(B) 2, 4, 3 तथा 1 सही है।
(C) 4, 3, 2 तथा 1 सही है।
(D) 3, 1, 4 तथा 2 सही है।

Answer
2, 4, 3 तथा 1 सही है।

‘फ्रंटियर गाँधी’ पद के साथ कौन सम्बन्धित हैं?
(A) मो. क. गाँधी
(B) अब्दुल वली खाँ
(C) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
(D) लाला लाजपत राय

Answer
खान अब्दुल गफ्फार खाँ

रेग्युलेटिंग एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत, बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा की स्थापना हुई
(A) 1772 में
(B) 1774 में
(C) 1776 में
(D) 1778 में

Answer
1774 में

निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही रूप में सुमेलित है?
(A) दीवान-ए-बंदगान-फिरोज तुगलक
(B) दीवान-ए-मुस्तखराज – बलबन
(C) दीवान-ए-कोही-अलाउद्दीन खिलजी
(D) दीवान-ए-अर्ज-मुहम्मद तुगलक

Answer
दीवान-ए-बंदगान-फिरोज तुगलक

निम्नलिखित में से कौन-सी चौरा-चौरी कांड की वास्तविक तिथि है?
(A) फरवरी 5, 1922
(B) फरवरी 4, 1922
(C) फरवरी 2, 1922
(D) फरवरी 6, 1922

Answer
फरवरी 5, 1922

भगवद्गीता का अंग्रेजी में अनुवाद करने वाला पहला यूरोपियन कौन था?
(A) सर अलेग्जेंडर कनिंघम
(B) विलियम जोंस
(C) चार्ल्स विल्किन्स
(D) जेम्स प्रिन्सेप

Answer
चार्ल्स विल्किन्स

नागरिक सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धांततः स्वीकार किया गया
(A) 1833 में
(B) 1853 में
(C) 1858 में
(D) 1882 में

Answer
1853 में

चार्टर एक्ट, 1833 में निम्न प्रावधानों में से कौन-सा एक नहीं था?
(A) ईस्ट इंडिया कंपनी की व्यापारिक गतिविधियों का समापन
(B) काउंसिल में परम सत्ताधिकारी के पदनाम को भारत के गवर्नर जनरल के पदनाम में बदलना
(C) काउंसिल में गवर्नर जनरल को विधिकर्ता की सभी शक्तियाँ प्रदान करना
(D) गवर्नर जनरल की काउंसिल में विधि सदस्य के रूप में एक भारतीय की नियुक्ति

Answer
गवर्नर जनरल की काउंसिल में विधि सदस्य के रूप में एक भारतीय की नियुक्ति

‘नेहरू रिपोर्ट’ तैयार की थी
(A) एम.एल. नेहरू ने
(B) जे. नेहरू ने
(C) आर. के. नेहरू ने
(D) बी.एल. नेहरू ने

Answer
एम.एल. नेहरू ने

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. नरसिंह सालुव ने संगम वंश का अंत किया और उसने राजसिंहासन छीन कर सालुव वंश आरंभ किया।
2. वीर नरसिंह ने अंतिम सालुव शासक को गद्दी से उतारकर राजसिंहसान छीना।
3. वीर नरसिंह के उत्तरवर्ती उनके अनुज कृष्णदेव राय थे
4. कृष्णदेव राय के उत्तरवर्ती उनके अर्द्ध-भाई अध्युतदेव राय थे।
उपरोक्त कथनों में से कौन से सही हैं?
(A) 1, 2 तथा 3
(B) 2, 3 तथा 4
(C) 1 तथा 4
(D) 1, 2, 3 तथा 4

Answer
1, 2, 3 तथा 4

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I सूची-II
(समुद्री यात्री) (देश)
(A) वास्कोडिगामा 1. स्पेन
(B) क्रिस्टोफर कोलम्बस 2. पुर्तगाल
(C) कैप्टन कुक 3. हालैण्ड
(D) तस्मान 4. ग्रेट ब्रिटेन
कूट :
(A) (B) (C) (D)
(A) 3 2 1 4
(B) 2 1 4 3
(C) 1 4 3 2
(D) 4 3 2 1

Answer
2 1 4 3

किस वायसराय की हत्या उसके कार्यकाल में की गई?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड वेलेजली

Answer
लॉर्ड मेयो

सल्तनत काल के अधिकांश अमीर एवं सुल्तान किस वर्ग के थे
(A) तुर्क
(B) मंगोल
(C) तातार
(D) अरब

Answer
तुर्क

निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(A) आधुनिक कोच्चि भारत की स्वतंत्रता तक डच उपनिवेश था।
(B) डचों ने पुर्तगालियों को पराजित किया और आधुनिक कोच्चि में उन्होंने फोर्ट विलियम्स का निर्माण किया।
(C) आधुनिक कोच्चि पहले डच उपनिवेश था जिस पर बाद में पुर्तगालियों का अधिकार हो गया।
(D) आधुनिक कोच्चि कभी भी ब्रिटिश उपनिवेश का भाग नहीं था।

Answer
डचों ने पुर्तगालियों को पराजित किया और आधुनिक कोच्चि में उन्होंने फोर्ट विलियम्स का निर्माण किया

निम्न व्यक्तियों ने भारत में विभिन्न समय पर राज्य किया। उनके राज के सही कालक्रम का, नीचे दिए गए कूट की सहायता से चयन कीजिए
1. शेरशाह
2. अकबर
3. अलाउद्दीन खिलजी
4. रजिया सुल्तान
कूट :
(A) 4, 1, 3,2
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 4, 3, 1, 2
(D) 3, 4, 1, 2

Answer
4, 3, 1, 2

निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) अजमेर – कुवल-अल-इस्लाम
(B) जौनपुर- अटाला मस्जिद
(C) मालवा- जहाज महल
(D) गुलबर्गा – जामा मस्जिद

Answer
अजमेर – कुवल-अल-इस्लाम

आजादी की पहली लड़ाई 1857 में किसने भाग नहीं लिया
(A) तात्या टोपे
(B) रानी लक्ष्मीबाई
(C) बहादुरशाह जफर
(D) भगत सिंह

Answer
भगत सिंह

निम्न में से कौनसा सुमेलित है?
(A) लार्ड कार्नवालिस – स्थायी बन्दोबस्त
(B) लार्ड विलियम बैंटिक – विलयनीति
(C) लार्ड कैनिंग – सती प्रथा का अन्त
(D) लार्ड डलहौजी – सहायक सन्धि प्रणाली

Answer
लार्ड कार्नवालिस – स्थायी बन्दोबस्त

निम्नलिखित में से किस नेता ने 1906 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) अरबिंद घोष
(D) दादाभाई नौरोजी

Answer
दादाभाई नौरोजी

ब्रह्म समाज के संस्थापक थे
(A) सी.आर.दास
(B) महात्मा गाँधी
(C) राजा राममोहन राय
(D) स्वामी दयानंद सरस्वती

Answer
राजा राममोहन राय

जवाबित का संबंध किससे था?
(A) राज्य कानून से
(B) मनसब प्रणाली को नियंत्रण करने वाले कानून से
(C) टकसाल से संबंधित कानून
(D) कृषि संबंधित कर

Answer
राज्य कानून से

‘हरिजन’ के प्रारंभकर्ता थे
(A) तिलक
(B) गोखले
(C) गाँधीजी
(D) नौरोजी

Answer
गाँधीजी

18 वें शतक में भारत में लड़े गए युद्धों का निम्नलिखित में से सही कालानुक्रम कौन सा है?
(A) वांडीवाश युद्ध-बक्सर युद्ध-अम्बर युद्ध-प्लासी युद्ध
(B) अम्बर युद्ध-प्लासी युद्ध-वांडीवाश युद्ध-बक्सर युद्ध
(C) वांडीवाश युद्ध-प्लासी युद्ध-अम्बर युद्ध-बक्सर युद्ध
(D) अम्बर युद्ध-बक्सर युद्ध-वांडीवाश युद्ध-प्लासी युद्ध

Answer
अम्बर युद्ध-प्लासी युद्ध-वांडीवाश युद्ध-बक्सर युद्ध

ईस्ट इंडिया कंपनी का अंतिम गवर्नर जनरल और क्राउन के अधीन पहला वायसराय था
(A) लॉर्ड एल्गिन
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्ज
(D) लॉर्ड डलहौजी

Answer
लॉर्ड कैनिंग

वह कौन-सा प्रांत था जहाँ 1937 के आम निर्वाचन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं प्राप्त हुआ था?
(A) बंबई
(B) असम
(C) उड़ीसा
(D) बिहार

Answer
असम

भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना निम्न में से किस नाम से जानी गई?
(A) डूरंड योजना
(B) मोर्ले-मिंटो सुधार
(C) माउंटबेटन योजना
(D) वेवेल योजना

Answer
माउंटबेटन योजना

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I सूची-II
(समाचार पत्र) (प्रारंभ करने वाला व्यक्ति)
(A) बॉम्बे क्रानिकल 1. एनी बेसेंट
(B) कॉमनवील 2. मदन मोहन मालवीय
(C) लीडर 3. फिरोजशाह मेहता
(D) सर्चलाइट 4. सच्चिदानंद सिन्हा
कूट :
(A) (B) (C) (D)
(A) 1 4 3 2
(B) 2 3 4 1
(C) 3 1 2 4
(D) 4 2 1 3

Answer
3 1 2 4

मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने वाली जनजाति का नाम
(A) कूकी
(B) खोंद
(C) उरांव
(D) नाइकदा

Answer
खोंद

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) दिनशा वाचा

Answer
गोपाल कृष्ण गोखले

तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ?
(A) लोदी वंश
(B) सैयद वंश
(C) तुगलक वंश
(D) खिलजी वंश

Answer
तुगलक वंश

निम्नलिखित में से कौन एक उग्रवादी था?
(A) फिरोजशाह मेहता
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) बिपिन चंद्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
बिपिन चंद्र

निम्न में से कौन सा सुमेलित क्रम में है?
(A) एनी बेसेंट- यंग इण्डिया
(B) महात्मा गाँधी- न्यू इंण्डिया
(C) बी.जी. तिलक- केसरी
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी- मराठा

Answer
बी.जी. तिलक- केसरी

वर्ष 1765 में दीवानी प्रदान किए जाने के बाद ब्रिटिश सबसे पहले निम्नलिखित में से किस पर्वतीय जनजाति के संपर्क में आए?
(A) गारो
(B) खासी
(C) कूकी
(D) टिप्पराह

Answer
खासी

1857 ई. की क्रांति में अंग्रेजों व जोधपुर की संयुक्त सेना को पराजित करने वाला था
(A) तात्या टोपे
(B) टोंक के नवाब वजीर खां
(C) महराज रामसिंह
(D) आउवा के ठाकुर कुशल सिंह

Answer
आउवा के ठाकुर कुशल सिंह

कल्हण की राजतरंगिणी को किसने आगे बढ़ाया ?
(A) बिल्हण एवं मेरुतुंग
(B) बिल्हण एवं मम्मट
(C) जोनराज एवं मेरुतुंग
(D) जोनराज एवं श्रीवर

Answer
जोनराज एवं श्रीवर

कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन के पश्चात्, सुभाष चंद्र बोस और दक्षिणपंथी का समस्त झगड़ा किस प्रश्न पर केंद्रित हो गया?
(A) कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का गठन
(B) देशी राज्यों के प्रति नीति
(C) केंद्र सरकार के प्रति रुख
(D) कांग्रेस समाजवादी दल के सदस्यों की दोहरी सदस्यता

Answer
कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का गठन

निम्नलिखित पर विचार कीजिए
1. मृदा के स्वरूप तथा उपज के गुणों के आधार पर भूमि राजस्व का मूल्यांकन
2. युद्ध में चलती-फिरती तोपों का उपयोग
3. तंबाकू और लाल मिर्च की खेती
उपर्युक्त में से कौन-सा/से अंग्रेजों की भारत को देन थी/थीं?
(A) केवल 1
(B) 1और 2
(C) 2 और 3
(D) कोई भी नहीं

Answer
कोई भी नहीं

निम्न में से कौन, भारत का पहला वायसराय था?
(A) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(B) पिट
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) रॉबर्ट क्लाइव

Answer
लॉर्ड कैनिंग

दादाभाई नौरोजी के अनुसार ‘स्वराज’ का अर्थ था
(A) पूर्ण स्वतंत्रता
(B) स्वशासन
(C) आर्थिक स्वतंत्रता
(D) राजनीतिक स्वतंत्रता

Answer
स्वशासन

‘बहिष्कृत भारत” पत्रिका से संबंधित थे
(A) आत्माराम पांडुरंग
(B) ज्योतिबा फुले
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) बी. आर. अम्बेडकर

Answer
बी. आर. अम्बेडकर

कैबिनेट मिशन भारत आया था
(A) 1943 में
(B) 1944 में
(C) 1945 में
(D) 1946 में

Answer
1946 में

बीरेन्द्र कुमार घोष के क्रियाकलापों ने एक क्रांतिकारी संगठन को बंगाल में जन्म दिया
(A) अनुशीलन समिति
(B) स्वदेशी बांधव समिति
(C) ब्रती समिति
(D) साधना समाज

Answer
अनुशीलन समिति

वह व्यक्ति जिसने 4 अप्रैल, 1919 को दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रबचन मंच से हिंदू-मुस्लिम एकता पर भाषण दिया, वे थे
(A) महात्मा गाँधी
(B) महामना मालवीय
(C) लाला लाजपत राय
(D) स्वामी श्रद्धानंद

Answer
स्वामी श्रद्धानंद

गोलकुण्डा को वर्तमान में क्या कहा जाता है?
(A) हैदराबाद
(B) कर्नाटक
(C) बीजापुर
(D) बंगलौर

Answer
हैदराबाद

1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था?
(A) मीर तर्की मीर
(B) जोक
(C) गालिब
(D) इकबाल

Answer
गालिब

निम्नलिखित में से कौन-सा एक जर्नल अबुल कलाम आजाद द्वारा प्रकाशित है
(A) अल-हिलाल
(B) कॉमरेड
(C) दि इंडियन सोसियोलाजिस्ट
(D) जमींदार

Answer
अल-हिलाल

विजयनगर के उस पहले शासक की पहचान करें जिसने बहमनियों से गोवा को छीना ?
(A) हरिहर ।
(B) हरिहर I
(C) बुक्का I
(D) देवराय II

Answer
हरिहर |

इस पोस्ट में आपको History Important MCQ Type Questions for CTET History Quiz For CTET Exam ctet history questions in hindi ctet mcq in hindi history Questions for ctet History MCQ For CTET, CTET History GK Important Questions इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न ,इतिहास से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button