Online Test

Haryana Gram Sachiv Previous Year Paper in hindi

Haryana Gram Sachiv Previous Year Paper in hindi

हरियाणा ग्राम सचिव पिछला वर्ष का पेपर – किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमेशा उस परीक्षा के पुराने Previous paper को देखना चाहिए जिससे आपको अंदाजा हो जाता है कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो जो उम्मीदवार HSSC Gram Sachiv की भर्ती की तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में हम HSSC Gram Sachiv Previous question paper दे रहे हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं. हमारी साईट पर HSSC Gram Sachiv ऑनलाइन टेस्ट और भी  दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

निम्न में से किसे आदिलशाह ने अपना प्रधानमन्त्री बनाया था?
(A) हेमचन्द्र
(B) महिपाल
(C) अनंगपाल
(D) ये सभी

Answer
हेमचन्द्र
भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा” की स्थापना किसने की थी?
(A) दौलतराम गुप्त
(B) राधाकृष्ण वर्मा
(C) बलदेव सिंह
(D) बाबूदयाल शर्मा

Answer
राधाकृष्ण वर्मा
महाभारत का युद्ध कितने दिनों तक चला था?
(A)12
(B) 14
(C)16
(D) 18

Answer
18
23 सितंबर, 1863 को राव तुलाराम की मृत्यु कहाँ हुई थी?
(A) पाकिस्तान
(B) रेवाड़ी
(C) महेंद्रगढ़
(D) काबुल

Answer
काबुल
आदि बद्री नामक पौराणिक गाँव किस जिले में स्थित है?
(A) जिला यमुनानगर
(B) जिला भिवानी
(C) जिला सिरसा
(D) जिला रेवाड़ी

Answer
जिला यमुनानगर
हरियाणा पुलिस के किस एएसआई ने माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है?
(A) कपिल ठाकुर
(B) संदीप कुमार
(C) अमित कुमार
(D) रोबिन कुमार

Answer
कपिल ठाकुर
जैव विविधता बोर्ड के चेयरमैन निम्न में से कौन हैं?
(A) सत्येन्द्र सिंह
(B) अर्जुन मोहन्ती
(C) गुलशन आहूजा
(D) राजेश कालरा

Answer
गुलशन आहूजा
महावीर की मृत्यु के बाद जैन संघ का मुखिया किसे कहा जाता है?
(A) जम्बु
(B) भद्रबाहु
(C) स्थूलभद्र
(D) सुधर्मण

Answer
सुधर्मण
निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने राजा राममोहन राय को दूत बनाकर लंदन भेजा था?
(A) आलमगीर द्वितीय
(B) शाह आलम द्वितीय
(C) अकबर द्वितीय
(D) बहादुरशाह द्वितीय

Answer
अकबर द्वितीय
भूमि लगान के एकत्रीकरण के लिए दिए जाने वाले ठेके का नाम है
(A) ठेका
(B) इजारा
(C) जब्ती
(D) कनकुट

Answer
इजारा
सुभाषचन्द्र बोस के पूर्व आई.एन.ए. का कमाण्डर कौन था?
(A) ग्यानी प्रीतम सिंह
(B) कैप्टन मोहन सिंह
(C) मेजर फुजीहारा
(D) कैप्टन सूरज मल

Answer
कैप्टन मोहन सिंह
मैदानों में पर्यावरण सन्तुलन को बनाए रखने के लिए न्यूनतम जंगली क्षेत्र चाहिए
(A) 50 प्रतिशत
(B) 40 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 25 प्रतिशत

Answer
33 प्रतिशत
सह्याद्री क्षेत्र ( श्रृंखला) के नाम से निम्नलिखित में से कौन-सा जाना जाता
(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट
(C) शिवालिक
(D) विन्ध्य

Answer
पश्चिमी घाट
निम्नलिखित में से कौन-सी रेखा भारत से होकर गुजरती है?
(A) मकर रेखा
(B) कर्क रेखा
(C) विषुवत रेखा
(D) 0° देशान्तर रेखा

Answer
कर्क रेखा
भाखड़ा डैम के जलस्तर को लेकर हरियाणा और राजस्थान का किस राज्य से विवाद चल रहा है?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) दिल्ली

Answer
पंजाब
हरियाणा वन विभाग वर्ष 2019 में कितने पौधे लगाएगा?
(A) 78 लाख
(B) 1.02 करोड़
(C) 1.21 करोड़
(D) 1.37 करोड़

Answer
1.21 करोड़
हरियाणा में वर्ष 2018 में कितने पौधे लगाए गए?
(A) 80 लाख
(B) 98 लाख
(C) 1.30 करोड़
(D) 1.45 करोड़

Answer
1.30 करोड़
इनमें से तमिलनाडु की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?
(A) शशिकला नटराजन
(B) जयंती नटराजन
(C) जे. जयललिता
(D) रामचंद्रन जानकी

Answer
रामचंद्रन जानकी
राष्ट्रपति को कानूनी सलाह कौन देता
(A) प्रधानमंत्री
(B) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(C) महान्यायवादी
(D) राज्यपाल

Answer
महान्यायवादी
मुद्रास्फीति सबसे अधिक किसके लिए लाभदायी होती है?
(A) देनदार
(B) मकान मालिक
(C) बड़ा लेनदार
(D) सीमित आयवाला समूह

Answer
देनदार
1 किलोग्राम भार तुल्य है
(A) 4.8 किग्रा-मी./से
(B) 9.8 न्यूटन
(C) 4.2 न्यूटन
(D) 981 डाइन

Answer
9.8 न्यूटन
प्रदेश की कौन-सी नहर जगाधरी-पोंटा सड़क पर स्थित ताजे वाला नामक स्थान से यमुना नदी से निकलती है?
(A) भाखड़ा नहर
(B) पश्चिमी व पूर्वी नहर
(C) जवाहरलाल नेहरू नहर
(D) कोई नहीं

Answer
पश्चिमी व पूर्वी नहर
वर्ष 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रूप में स्थापना की थी?
(A) मुहम्मद तुगलक
(B) बलबन
(C) फिरोज तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी

Answer
फिरोज तुगलक
गुडगाँव के समीप स्थित ‘सराय अलावरदी’ नामक गाँव में किस मुस्लिम शासक के काल की मस्जिद विद्यमान है?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बाबर
(C) फिरोजतुगलक
(D) हुमायू

Answer
अलाउद्दीन खिलजी
चंडीगढ़ में लोकसभा सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 1
(B) 4
(C) 3
(D) 5

Answer
1
चंडीगढ़ में 1986 में स्थापित सुखना झील वन्य अभ्यारण्य है, वह कितने किमी में फैला है?
(A) 25.42 वर्ग किमी
(B) 42.65 वर्ग किमी
(C) 35.40 वर्ग किमी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
25.42 वर्ग किमी
रानियां नामक कस्बा किसने बसाया था?
(A) रायलीरु
(B) राजा
(C) रानियों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
रायलीरु
रानियां कस्बे का पुराना नाम क्या था?
(A) राजबपुर
(B) राजनगर
(C) रायबीरु
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
राजबपुर
नारायणगढ़ नामक कस्बा किसने बसाया था?
(A) राजा हुकम चंद
(B) राजा लक्ष्मीनारायण
(C) राजा बीरबल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
राजा लक्ष्मीनारायण
वास्को-डि-गामा ने समुद्र की खोज की थी
(A) उत्तरी अमरिका
(B) दक्षिण अमरीका
(C) भारत
(D) ऑस्ट्रेलिया

Answer
भारत
दलित अधिकारों की सुरक्षा के लिए डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने तीन पत्रिकाएँ निकालीं। निम्न में से कौन उनमें से एक नहीं है?
(A) मूक नायक
(B) बहिष्कृत भारत
(C) बहिष्कृत समाज
(D) इक्वालिटी जनता

Answer
बहिष्कृत समाज
पक्षी जो अपना ऊपरी जबड़ा हिला सकता है
(A) कबूतर
(B) तोता
(C) गिद्ध
(D) गौरेया

Answer
तोता
प्राचीन भारत में राजधानी होने का गौरव किस नगर को मिला था?
(A) स्थानेश्वर
(B) पानीपत
(C) पटियाला
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
स्थानेश्वर

1 2Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button