Online TestSamanya Gyan

Chhattisgarh Gk for Competitive Exams in Hindi

Chhattisgarh Gk for Competitive Exams in Hindi

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छत्तीसगढ़ Gk के महत्वपूर्ण प्रश्न  – कोई भी परीक्षा हो ,उसमे सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को उस परीक्षा के सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है . आज हम इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के बारे में बताएँगे . जो उम्मीदवार Competitive Exam के एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है . क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं  में Chhattisgarh Gk के प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .

छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय भाषा है ?
(A) हिंदी
(B) गौड़ी
(C) अंग्रेजी
(D) छत्तीसगढ़ी

Answer
हिंदी
चित्रकूट बांध किस नदी पर स्थित है ?
(A) इन्द्रावती
(B) जोंक
(C) शिवनाथ
(D) इर्ब

Answer
इन्द्रावती
छत्तीसगढ़ राज्य की जलवायु कैसी है ?
(A) समशीतोष्ण
(B) अल्पाइन
(C) उष्ण कटिबंधनीय
(D) इनमें से कोई नही

Answer
उष्ण कटिबंधनीय
रक्सगण्डा जलप्रताप किस नदी पर है ?
(A) हसदो
(B) इन्द्रावती
(C) रेण्ड
(D) खारुन

Answer
रेण्ड
कोरबा शहर किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) नारंगी
(B) खारून
(C) हसदो
(D) अरपा

Answer
हसदो
भौतिक दृष्टि से छत्तीसगढ़ को कितने भागों में बाँटा गया है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Answer
3
किसे छत्तीसगढ़ का मंगल पाण्डे कहा जाता है ?
(A) वीर नारायण सिंह
(B) गुण्डाधूर
(C) हनुमान सिंह
(D) सुरेंद्र साय

Answer
सुरेंद्र साय
छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस जिले में सबसे कम वन क्षेत्र है ?
(A) दुर्ग
(B) महासमुन्द
(C) कवर्धा
(D) जांजगीर-चांपा

Answer
जांजगीर-चांपा
छत्तीसगढ़ में त्यागमूर्ति की उपाधि किसे दी गई ?
(A) माधवराव सप्रे
(B) पं रविशंकर शुक्ल
(C) ई. राघवेन्द्र राव
(D) ठाकुर प्यारेलाल सिंह

Answer
ठाकुर प्यारेलाल सिंह
छत्तीसगढ़ में आर्यों का प्रवेश व प्रसार किस काल में हुआ ?
(A) उत्तर-वैदिक काल में
(B) ऋग्वैदिक काल में
(C) ये दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
उत्तर-वैदिक काल में
कल्चुरियों के बाद किसने छत्तीसगढ़ की सत्ता संभाली ?
(A) मराठों ने
(B) सोमवंशियों ने
(C) अंग्रेजों ने
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
मराठों ने
छत्तीसगढ़ आँचल के प्रथम महाविद्यालय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय की स्थापना कब हुई ?
(A) 1920 ई.
(B) 1924 ई.
(C) 1930 ई.
(D) 1938 ई.

Answer
1938 ई. 1
छत्तीसगढ़ में देवपाल मोची ने कहाँ पर नारायण मंदिर स्थापित करवाया ?
(A) रतनपुर
(B) तुम्माण
(C) खल्लारी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
खल्लारी
छत्तीसगढ़ में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Answer
3
निम्नलिखित में से कौन-सा भौतिक विभाग छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक क्षेत्र घेरता है ?
(A) बस्तर का मैदान
(B) जशपुर उच्च भूमि
(C) चांगभखड़ा पहाड़ियाँ
(D) शिवनाथ बेसिन

Answer
जशपुर उच्च भूमि
छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई ?
(A) 1 नवम्बर 2000 ई.
(B) 10 नवम्बर 2000 ई.
(C) 15 नवम्बर 2000 ई.
(D) 20 नवम्बर 2000 ई.

Answer
1 नवम्बर 2000 ई
छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन का नामकरण किसके नाम पर किया गया है ?
(A) आराधना
(B) भावना
(C) साधना
(D) संवेदना

Answer
संवेदना
भारतीय इस्पात प्राधिकरण का कौन-सा इस्पात संयंत्र छत्तीसगढ़ में स्थित है ?
(A) बोकारो
(B) भिलाई
(C) दुर्गापुर
(D) राउरकेला

Answer
भिलाई
छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय पक्षी क्या है ?
(A) कोयल
(B) दूध राज
(C) तोता
(D) पहाड़ी मैना

Answer
पहाड़ी मैना
छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम सॉफ्टवेयर पार्क कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?
(A) राजिम
(B) कोरबा
(C) भिलाई
(D) धमतरी

Answer
भिलाई
छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक सिंचित जिला है ?
(A) सरगुजा
(B) धमतरी
(C) दुर्ग
(D) रायपुर

Answer
धमतरी
छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएँ कितने भारतीय राज्यों के साथ लगी हुई है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

Answer
7
निम्नलिखित में कौन दक्षिण भारतीय संस्कृति है जिसके अवशेष छत्तीसगढ़ में जिले हैं ?
(A) अहाड़ संस्कृति
(B) महापाषाणीय संस्कृति
(C) रंगपुर संस्कृति
(D) क्यथा संस्कृति

Answer
महापाषाणीय संस्कृति
छत्तीसगढ़ में देश का लगभग कितने प्रतिशत तेन्दु पत्ता उत्पन्न होता है ?
(A) 10 %
(B) 15 %
(C) 20 %
(D) 27 %

Answer
20%
किस जिले को विभाजित कर नारायणपुर जिला बनाया गया ?
(A) बस्तर
(B) धमतरी
(C) बीजापुर
(D) दंतेवाड़ा

Answer
बस्तर
छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक मात्र खुली जेल मसगांव निम्न में से किस जिले में अवस्थित है ?
(A) धमतरी
(B) सरगुजा
(C) जगदलपुर
(D) रायगढ़

Answer
जगदलपुर
खूंटाघाट सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है ?
(A) बिलासपुर
(B) महासमुंद
(C) रायपुर
(D) दुर्ग

Answer
बिलासपुर
रायपुर शहर की स्थापना कब हुई ?
(A) 1689 ई.
(B) 1818 ई.
(C) 1857 ई.
(D) 1864 ई.

Answer
1864 ई
छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक सिंचाई किसके द्वारा होती है ?
(A) तालाब
(B) नलकूप
(C) कुआँ
(D) नहर

Answer
नहर
निम्न में से कौन-सा जलप्रताप बस्तर में नहीं है ?
(A) चित्र धारा
(B) मंद्रा
(C) तीरथगढ़
(D) तामड़ा घूमर

Answer
तामड़ा घूमर

इस पोस्ट में आपको Chhattisgarh GK Quiz lucent chhattisgarh gk pdf Chhattisgarh GK in Hindi Chhattisgarh GK Question Answer in Hindi chhattisgarh gk test chhattisgarh samanya gyan Question छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न छत्तीसगढ़ से संबंधित प्रश्न छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज 2021 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button