Basic ComputerOnline Test

सीसीसी एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

सीसीसी एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

CCC Exam Question Answer in Hindi 2020 – किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्नपत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप NIELIT CCC Exam की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको NIELIT CCC Exam का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.
1. NSFNET मे स्थापित किया गया था।
• 1995
• 1985
• 2005
• 1975
उत्तर. 1985
2. निम्नलिखित में से कौन-सी क्रमिक एक्सेस मेमोरी है?
• Optic Disk
• Magnetic Disk
• Magnetic Drum
• Magnetic Tape
उत्तर. Magnetic Tape
3. RTGS का पूर्ण रूप है :
• रियल टाइम गेन सेटलमेंट
• रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट
• रियल टाइम ग्रॉस स्टेटमेंट
• रोटेशनल ट्रांजैक्शन गेन स्टेटमेंट
उत्तर. रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट
4. निम्न में से कौन-सी टोपोलॉजी नहीं है?
• सर्किल
• मेश
• रिंग
• स्टार
उत्तर. सर्किल
5. फ्लैश ड्राइव एक प्रकार का क्या है?
• EPROM
• ROM
• PROM
• EEPROM
उत्तर. EEPROM
6. पासवर्ड के संबंध में, निम्न में से कौन-सा कार्य बुरा माना जाता है?
• एक से अधिक खातों के लिए समान पासवर्ड रखना
• पासवर्ड एन्क्रिप्ट करके रखना
• समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहना
• उपरोक्त सभी
उत्तर. एक से अधिक खातों के लिए समान पासवर्ड रखना
7. CISC आर्किटेक्चर में अधिकांश जटिल निर्देशों को में संग्रहीत किया जाता है?
• डायोड
• रजिस्टर्ड
• ट्रांजिस्टर
• CMOS
उत्तर. ट्रांजिस्टर
8. निम्नलिखित में से कौन-सा रोम का वर्णन करता है?
• रीड ओनली मेमोरी
• रीड वन्स मेमोरी
• रीड ऑन मेमोरी
• रीड अदर मेमोरी
उत्तर. रीड ओनली मेमोरी
9. निम्नलिखित में से कौन-सा नेटवर्क का परीक्षण करने के लिए उपयोग किया जाता है?
• एनएस
• पिंग
• लोकेट
• डोमेन
उत्तर. पिंग
10. निम्नलिखित में से कौन अनचाहे मेल होते हैं?
• Trojan Horse
• Virus
• Spam
• Worm
उत्तर. Spam
11. ईमेल में निम्न में से कौन-सा फील्ड खाली नहीं छोड़ा जा सकता है?
• BCC
• Attachment
• To
• CC
उत्तर. To
12. निम्नलिखित में से कौन रियल टाइम का ऑपरेटिंग सिस्टम है?
• Mac OS X
• Linux
• Windows 7
• Windows CE
उत्तर. Windows CE
13. पूर्व- निर्धारित मानों के साथ स्वचालित रूप से फॉर्म आदि भरने वाली सुविधा को कहा जाता है:
• ऑटो-फिल
• इंस्टेंट फिल
• फिलर
• फिल-अप
उत्तर. ऑटो-फिल
14. कॉपी और पेस्ट ऑपरेशन के माध्यम से डॉक्यूमेंट या एप्लीकेशन के बीच में डेटा ट्रांसफर करने के लिए निम्न में से किस का उपयोग किया जाता है?
• Paragraph
• Clipboard
• Table
• Smart Art
उत्तर. Clipboard
15. ऑफेण्डिंग रिलेशन को मल्टीपल रिलेशन में विभाजित करने पर विसंगतियों से बचने की प्रक्रिया को कहते है।
• डीकम्पोजिशन
• दोनों (a) और (d)
• एक्यूप्रेशर
• प्रकम्पोज़िशन
उत्तर. डीकम्पोजिशन

1 2 3Next page

Related Articles

One Comment

  1. बहुत अच्छा लगा पढ़कर इसी प्रकार के प्रश्न उत्तर और भेजें आपका धन्यवाद

  2. बहुत अच्छा लगा पढ़कर इसी प्रकार के प्रश्न उत्तर और भेजें आपका धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button