Online Test

बिहार पुलिस मॉडल पेपर इन हिंदी 2021

बिहार पुलिस मॉडल पेपर इन हिंदी 2021

Bihar Police Model Paper in Hindi – बिहार पुलिस की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार बिहार पुलिस की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में Bihar Police Model Paper दिया गया हैं जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .हमारी वेबसाइट पर Bihar Police के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है. नीचे दिए गए बिहार पुलिस मॉडल पेपर को आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद रहेगा

 सामान्य हिंदी

निम्नलिखित में कौनसा शब्द स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों है?
• हार
• धार
• तार
• वार

Answer
हार
‘सप्तर्षि’ का संधि-विच्छेद होगा?
• सप्तः + ऋषि
• सप्तरः + ऋषि
• सप्त + ऋषि
• सात + ऋषि

Answer
सप्त + ऋषि
निम्नलिखित में से किस शब्द में अव्ययीभाव समास नहीं है?
• नीरस
• प्रतिदिन
• देशभक्ति
• यथारूचि

Answer
देशभक्ति
अन्वेषण शब्द का सही अर्थ है?
• किसी रोग के निदान की खोज
• किसी स्थान की खोज
• किसी नवीन युक्ति की खोज
• किसी समस्या पर शोध कार्य

Answer
किसी नवीन युक्ति की खोज
”द्विकर्मक क्रिया में “………….” रिक्त स्थान भरिए
• प्रथम कर्म अप्राणीवाचक होता है और द्वितीय प्राणीवाचक होता है
• प्रथम कर्म प्राणीवाचक होता है और द्वितीय कर्म अप्राणीवाचक होता है
• प्रथम और द्वितीय कर्म अप्राणीवाचक होते हैं
• प्रथम और द्वितीय कर्म प्राणीवाचक होते हैं

Answer
प्रथम और द्वितीय कर्म प्राणीवाचक होते हैं
किस विकल्प में तालव्य व्यंजन है?
• ट, ठ, ड, ढ, ण
• क, ख, ग, घ, ड
• च, छ, ज, झ, ञ
• त, ङ, द, ध, न

Answer
त, ङ, द, ध, न
‘तुलसीकृत’ सामासिक पद में कौनसा समास है?
• करण तत्पुरुष
• कर्म तत्पुरुष
• सम्प्रदान तत्पुरुष
• अपादान तत्पुरुष

Answer
करण तत्पुरुष
छिः छिः! तुम्हारे हाथ कितने गंदे हैं? वाक्य है?
• निषेधात्मक
• विस्मयादि बोधक
• कर्तृवाच्य
• भाववाच्य

Answer
कर्तृवाच्य
स्वर संधि के कितने भेद होते हैं?
• तीन
• चार
• पाँच
• सात

Answer
पाँच
एधितव्यम् पद में प्रत्यय है?
• ल्यप्
• क्यप्
• क्तवतु
• तव्य

Answer
तव्य
निम्नलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
• गेहूँ पिस रहा है
• मैं बालक को जगवाता हूँ
• मदन गोपाल को हँसा रहा है
• राम पत्र लिखता है

Answer
गेहूँ पिस रहा है
निम्न में से अल्पप्राण कहलाते हैं?
• वर्ग का पहला, दूसरा, तीसरा व्यंजन
• वर्ग का चौथा, पाँचवाँ व्यंजन
• वर्ग का पहला, तीसरा, पाँचवाँ व्यंजन
• वर्ग का दूसरा व चौथा व्यंजन

Answer
वर्ग का पहला, तीसरा, पाँचवाँ व्यंजन
कीर्ति शब्द का सही अर्थ है?
• यश
• रचना
• कीर्तन
• निपुण

Answer
यश
किस विकल्प में अयादि संधि का उदाहरण है?
• देवी + अर्पण = देव्यर्पण
• वि + ऊह = व्यूह
• दै + इनी = दायिनी
• अभि + अर्थी = अभ्यर्थी

Answer
दै + इनी = दायिनी
अनिश्चयवाचक सर्वनाम किस वाक्य में है?
• यह पुस्तक मेरी है
• बाहर कोई खड़ा है
• आप क्या लाए हैं
• मुझे कुछ रुपए चाहिए

Answer
आप क्या लाए हैं
हलवाई का स्त्रीलिंग है?
• हलवाईन
• हलवाइन
• हलवायीन
• हलवानी

Answer
हलवाइन
निम्नलिखित में से कौन सा समास विग्रह सही नहीं है?
• धर्मपरायण =धर्म में परायण
• भयभीत = भय के द्वारा भीत
• कृष्णाश्रित = कृष्ण को आश्रित
• राष्ट्रपति = राष्ट्र का पति

Answer
भयभीत = भय के द्वारा भीत
‘काम का नाम बताने वाले’ शब्द को क्या कहते हैं?
• संज्ञा
• सर्वनाम
• क्रिया
• क्रिया-विशेषण

Answer
क्रिया
वृद्धि संधि का उदाहरण नहीं है?
• अभ्यागत
• एकैक
• जलौध
• महौषध

Answer
एकैक
किस शब्द में ‘सु’ का प्रयोग उपसर्ग के रूप में नहीं हुआ है?
• सुहास
• सुयोग्य
• सुखद
• सुरेन्द्र

Answer
सुरेन्द्र
पैतृक शब्द में इक प्रत्यय के साथ मूल शब्द है?
• पिता
• पितृ
• पितर
• पैत्र

Answer
पितृ
जिन शब्दों का रूप लिंग, वचन और कारक के आधार पर बदल जाता है, कहलाते हैं?
• अविकारी
• एकार्थी
• अव्यय
• विकारी

Answer
विकारी
जिन स्वरों के निर्माण में ओष्ठ गोलाकार हो जाते हैं, उनको कहते हैं?
• संवृत
• अर्द्ध संवृत
• वृत्ताकार
• अवृत्ताकार

Answer
वृत्ताकार
अपादान कारक में विभक्ति होती है?
• चतुर्थी
• पंचमी
• षष्ठी
• द्वितीया

Answer
पंचमी
अनुस्वार किसे कहते हैं?
• जिसकी ध्वनि मुँह से निकलती है
• जिसकी ध्वनि नाक व मुँह दोनों से निकलती है
• जिसकी ध्वनि में नाक की सहायता लेनी होती है
• उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
जिसकी ध्वनि में नाक की सहायता लेनी होती है
व्यंजन ध्वनियों का वर्गीकरण प्रमुखतः कितने आधारों पर किया जाता है?
• एक
• दो
• तीन
• पांच

Answer
दो
कौन सा क्रम ठीक नहीं है?
• विनाश, विदेश, विपक्ष, विज्ञान
• अवनति, अवतरण, अवगुण, अवज्ञा
• पराधीन, पराजय, पराभव, पराक्रम
• निर्जन, नियम, निर्दोष, निश्चल

Answer
निर्जन, नियम, निर्दोष, निश्चल
झूठा आदमी विश्वास के योग्य नहीं होता. इस वाक्य में ‘विश्वास’ है?
• अकर्मक क्रिया
• जातिवाचक संज्ञा
• गुणवाचक विशेषण
• भाववाचक संज्ञा

Answer
भाववाचक संज्ञा
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ‘द्वन्द्व समास’ का उदाहरण नहीं है?
• पाप-पुण्य
• यथाशक्ति
• राजा-प्रजा
• जीवन-मरण

Answer
यथाशक्ति
‘हम किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकते’ वाक्य के लिए सर्वनाम का सही विकल्प बताइए?
• निश्चयवाचक सर्वनाम
• अनिश्चयवाचक सर्वनाम
• निजवाचक सर्वनाम
• पुरुषवाचक सर्वनाम

Answer
अनिश्चयवाचक सर्वनाम
किस विकल्प में सार्वनामिक विशेषण वाला वाक्य है?
• ऊँची दुकान फीका पकवान
• यह पानी तो सबका है
• मुट्ठी भर दाने के लिए भिखारी दौड़ा
• थोड़े आनों की कीमत ज्यादा है

Answer
यह पानी तो सबका है

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button