Samanya Gyan

Uttar Pradesh GK Question Pdf Download In Hindi

Uttar Pradesh GK Question Pdf Download In Hindi

उत्तर प्रदेश जीके प्रश्न पीडीएफ डाउनलोड – उत्तर प्रदेश की परीक्षा के लिए UP GK से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते हैं . इसीलिए छत्तीसगढ़ परीक्षाओ की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश GK से संबंधित जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. इसलिए जो उम्मीदवार Uttar Pradesh GK के प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है ,उन्हें आज के इस पोस्ट में up gk important question in hindi ,up gk questions pdf in hindi up gk important question in hindi ,उत्तर प्रदेश GK से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर नीचे दिए गए हैं ,जो कि पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं .हमारी वेबसाइट पर Uttar Pradesh GK ऑनलाइन फ्री टेस्ट दिए गए है .जहाँ से आप अपनी परीक्षाओ की तैयारी आसानी से कर सकते है .

1. उत्तर प्रदेश में भारत कला भवन स्थित है

(A) इलाहाबाद में
(B) आगरा में
(C) मथुरा में
(D) वाराणसी में

Answer
वाराणसी में
2. उत्तर प्रदेश के किस जिले में यूरेनियम के सीमित भण्डार की खोज की गई है?

(A) बाँदा
(B) ललितपुर
(C) सोनभद्र
(D) हमीरपुर

Answer
ललितपुर
3. ओबरा ताप विद्युत केन्द्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई?

(A) सोवियत रूस
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) अमरीका

Answer
सोवियत रूस
4. नीचे दिये गए निम्नलिखित जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा गलत है?

(A) सुचेता कृपलानी–प्रथम महिला मुख्यमंत्री
(B) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल-हिन्दी गद्य के प्रथम लेखक
(C) श्रीमती सरोजनी नायडू-प्रथम महिला राज्यपाल
(D) कारनेलिया सोराबजी–प्रथम महिला खिलाड़ी

Answer
कारनेलिया सोराबजी–प्रथम महिला खिलाड़ी
5. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल वाली आम की प्रजाति है

(A) चौसा
(B) दशहरी
(C) लंगड़ा
(D) सफेदा

Answer
दशहरी
6. -2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का जनसंख्या घनत्व है

(A) 829 प्रति वर्ग किलोमीटर
(B) 1028 प्रति वर्ग किलोमीटर
(C) 928 प्रति वर्ग किलोमीटर
(D) 889 प्रति वर्ग किलोमीटर

Answer
829 प्रति वर्ग किलोमीटर
7. उत्तर प्रदेश सरकार को आय का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है

(A) व्यापार कर से
(B) पंजीकरण शुल्क से
(C) जमीन की मालगुजारी (Land Revenue) से
(D) केन्द्र से उत्पाद शुल्क के भाग से

Answer
व्यापार कर से
8. निम्नलिखित में से प्रदेश का कौनसा व्यक्ति राजनीति से संबंधित नहीं है?

(A) चौधरी चरण सिंह
(B) आचार्य नरेन्द्र देव
(C) जोश मलीहाबादी
(D) सी.वाई. चिंतामणि

Answer
जोश मलीहाबादी
9. ‘हिन्डालको’ (HINDALCO) स्थापित है

(A) राबर्ट्सगंज में
(B) रेनूकुट में
(C) मोदीनगर में
(D) गोंडा में

Answer
रेनूकुट में
10. उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गई थी

(A) 1992 में
(B) 1993 में
(C) 1994 में
(D) 1995 में

Answer
1992 में
11. राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित है

(A) अमेठी में
(B) जायस में
(C) जगदीशपुर में
(D) रायबरेली में

Answer
जायस में
12. रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है

(A) हथकरघा उद्योग
(B) सूती वस्त्र उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) सीमेण्ट उद्योग

Answer
हथकरघा उद्योग
13. उत्तर प्रदेश में किसान मित्र योजना आरम्भ हुई थी

(A) 18 जून, 2004 को
(B) 18 जून, 2003 को
(C) 18 जून, 2002 को
(D) 18 जून, 2001 को

Answer
18 जून, 2002 को
14. भातखण्डे संगीत संस्थान, लखनऊ डीम्ड विश्वविद्यालय बना

(A) 1998 में
(B) 2001 में
(C) 2003 में
(D) 2004 में

Answer
2001 में
15. जनगणना-2011 के अनुसार प्रदेश का सबसे अधिक साक्षरता वाला जिला कौन-सा है?

(A) पं. मदनमोहन मालवीय
(B) आगरा
(C) बरेली
(D) मेरठ

Answer
पं. मदनमोहन मालवीय
16. उत्तर प्रदेश में दियासलाई उद्योग का प्रमुख केन्द्र है

(A) बरेली
(B) मुरादाबाद
(C) सहारनपुर
(D) मिर्जापुर

Answer
बरेली
17. प्रदेश का निम्नलिखित में से कौनसा नेता भारत का राष्ट्रपति बना?

(A) फखरुद्दीन अली अहमद
(B) डॉ. सम्पूर्णानन्द
(C) रफी अहमद किदवई
(D) जवाहरलाल नेहरू

Answer
फखरुद्दीन अली अहमद
18. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?

(A) नरोरा – तापीय शक्ति संयंत्र
(B) मथुरा – तेल शोधशाला
(C) इलाहाबाद – एल्युमिनियम परिष्करण
(D) सिंगरौली – जल शक्ति स्टेशन

Answer
मथुरा – तेल शोधशाला
19. उत्तर प्रदेश में नगरीय संख्या की उच्चतम वृद्धि दर रही

(A) 1961-71 के दौरान
(B) 1971-81 के दौरान
(C) 1981-91 के दौरान
(D) 1991-2001 के दौरान

Answer
1991-2001 के दौरान
20. सुविख्यात चित्र सत्यम् शिवम् सुन्दरम् की रचना की थी

(A) महेन्द्रनाथ सिंह ने
(B) नन्द किशोर शर्मा ने
(C) शिवनन्दन नौटियाल ने
(D) सरदार शोभा सिंह

Answer
सरदार शोभा सिंह
21. बखीरा पक्षी-विहार जहाँ स्थित है, वह जगह है

(A) बस्ती
(B) फैजाबाद
(C) गोण्ड
(D) उन्नाव

Answer
बस्ती
22. उत्तर प्रदेश के किस शहर में महात्मा बुद्ध ने संघ में स्त्रियों की प्रवज्या की अनुमति दी थी

(A) सारनाथ
(B) श्रावस्ती
(C) संकिसा
(D) कारिपल्य

Answer
संकिसा
23. उत्तर प्रदेश में समसपुर पक्षी विहार किस जिले में स्थित है?

(A) उन्नाव
(B) रायबरेली
(C) गोण्डा
(D) गाजियाबाद

Answer
रायबरेली
24. उत्तर प्रदेश में मूल्य वर्धित कर (VAT) लागू हुआ

(A) 1 अप्रैल, 2007 से
(B) 1 जनवरी, 2008 से
(C) 1 जनवरी, 2009 से
(D) 1 अप्रैल, 2008 से

Answer
1 जनवरी, 2008 से
25. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने अर्जुन पुरस्कार व लक्ष्मण पुरस्कार दोनों प्राप्त किए हैं

(A) मोहम्मद कैफ
(B) आर.पी. सिंह
(C) सुरेश रैना
(D) रनबीर सिंह

Answer
मोहम्मद कैफ
26. उत्तर प्रदेश में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, जहाँ स्थापित किया गया है, वह जगह

(A) इलाहाबाद
(B) कानपुर
(C) बरेली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
इलाहाबाद
27. उत्तर प्रदेश में बौद्ध एवं जैनियों दोनों की प्रसिद्ध तीर्थस्थली (Pilgrimage) है

(A) सारनाथ
(B) कौशाम्बी
(C) कुशीनगर
(D) देवीपाटन

Answer
कौशाम्बी
28. महर्षि वाल्मीकि आश्रम स्थापित है

(A) श्रावस्ती में
(B) बिठूर में
(C) काल्पी में
(D) उपर्युक्त में से कहीं नहीं

Answer
बिठूर में
29. आँवले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला कौन-सा है?

(A) जौनपुर
(B) प्रतापगढ़
(C) रायबरेली
(D) सुल्तानपुर

Answer
प्रतापगढ़
30. उत्तर प्रदेश में यूरेनियम उपलब्ध है

(A) ललितपुर जिले में
(B) झाँसी जिले में
(C) मिर्जापुर जिले में
(D) हमीरपुर जिले में

Answer
ललितपुर जिले में
31. प्रदेश का निम्नलिखित में से कौनसा विश्वविद्यालय निजी पहल, वैयक्तिक अंशदान या दान पर शुरू नहीं किया गया था?

(A) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(B) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
(C) विश्वभारती
(D) चौ. चरणसिंह मेरठ विश्वविद्यालय

Answer
चौ. चरणसिंह मेरठ विश्वविद्यालय
32. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है, वह है

(A) 5 वर्ष तक
(B) 7 वर्ष तक
(C) 12 वर्ष तक
(D) 14 वर्ष तक

Answer
14 वर्ष तक
33. प्रदेश में स्थित देश के प्रथम केन्द्रीय कारागार का प्रथम महानिरीक्षक किसे नियुक्त किया गया था?

(A) सर विलियम जॉन
(B) लार्ड कनिंघम
(C) लार्ड वैवेल
(D) विलियम एच. डडहॉक

Answer
विलियम एच. डडहॉक
34.उत्तर प्रदेश के किस जिले में यूरेनियम के सीमित भण्डार की खोज की गई है?

(A) बाँदा
(B) ललितपुर
(C) सोनभद्र
(D) हमीरपुर

Answer
ललितपुर

35. भारतीय दलहन शोध संस्थान जहाँ स्थित है, वह जगह है

(A) इलाहाबाद
(B) कानपुर
(C) फैजाबाद
(D) लखनऊ

Answer
कानपुर
36. अमरोहा को उत्तर प्रदेश का 70वां जिला बनाया गया था। इसका नाम क्या रखा गया है ?

(A) ज्योतिबा फुले नगर
(B) मायानन्द नगर
(C) शिवालिक नगर
(D) बुद्ध नगर

Answer
ज्योतिबा फुले नगर
37. देश के, उत्तर प्रदेश के निवासी, उस प्रधानमंत्री का नाम बताइए जो अपने कार्यकाल में कभी संसद में नहीं जा सका?

(A) वी.पी. सिंह
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) चन्द्रशेखर
(D) राजीव गांधी

Answer
चौधरी चरण सिंह
38. लोक नृत्य ‘राहुला’ का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्र से है?

(A) पूर्वी क्षेत्र से
(B) पश्चिमी क्षेत्र से
(C) मध्य क्षेत्र से
(D) बुन्देलखण्ड क्षेत्र से

Answer
बुन्देलखण्ड क्षेत्र से
39. उत्तर प्रदेश में जैन एवं बौद्ध दोनों का प्रसिद्ध तीर्थस्थल है

(A) देवीपाटन
(B) कौशाम्बी
(C) कुशीनगर
(D) सारनाथ

Answer
कौशाम्बी
40. हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक ‘सुलह कुल’ उत्सव उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाता है

(A) मेरठ में
(B) अलीगढ़ में
(C) लखनऊ में
(D) आगरा में

Answer
आगरा में
41. केन्द्रीय उपोष्ण उद्यान संस्थान (Central Institute For Sub-Tropical Horticulture CISH) स्थित है

(A) झाँसी में
(B) सहारनपुर में
(C) लखनऊ में
(D) वाराणसी में

Answer
लखनऊ में
42. प्रदेश के सूचना केन्द्र का मुख्यालय किस नगर में है?

(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) वाराणसी
(D) मेरठ

Answer
लखनऊ
43. भारत में उत्तर प्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक है, वह है

(A) खाद्यान्न (Cereals)
(B) तिलहन (Oilseeds)
(C) दलहन (Pulses)
(D) मसाले (Spices)

Answer
खाद्यान्न (Cereals)
44. धुरिया लोकनृत्य (Folk Dance) है

(A) अवध का
(B) बुन्देलखण्ड का
(C) पूर्वांचल का
(D) रोहेलखण्ड का

Answer
बुन्देलखण्ड का
45. कार्तिक एक लोकनृत्य (Folk Dance) है

(A) बुन्देलखण्ड का
(B) अवध का
(C) पूर्वांचल का
(D) रुहेलखण्ड का

Answer
बुन्देलखण्ड का
46. उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?

(A) सरोजनी नायडू
(B) सुचेता कृपलानी
(C) विजयलक्ष्मी पंडित
(D) इन्दिरा गांधी

Answer
सुचेता कृपलानी
47. उत्तर प्रदेश में ‘ऑपरेशन ग्रीन’ कब लागू किया गया था?

(A) 1 जुलाई, 2001
(B) 1 जुलाई, 2005
(C) 2 अक्टूबर, 2001
(D) 6 जून, 2006

Answer
1 जुलाई, 2005
48. प्रतिवर्ष सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है

(A) फतेहपुर सीकरी, आगरा में
(B) कलियर, सहारनपुर में ।
(C) देवा शरीफ, बाराबंकी में
(D) गढ़मुक्तेश्वर, गाजियाबाद में

Answer
देवा शरीफ, बाराबंकी में
49. उत्तर प्रदेश में विकास केन्द्र परियोजना (Growth Centre Project) का शुभारम्भ किया गया था

(A) अक्टूबर 2001 में
(B) सितम्बर 2005 में
(C) दिसम्बर 2005 में
(D) फरवरी 2006 में

Answer
दिसम्बर 2005 में
50. निम्नलिखित में से कौन जनपद इलाहाबाद जनपद के साथ सीमा नहीं बनाता है?

(A) चित्रकूट
(B) जौनपुर
(C) संत रविदास नगर
(D) सोनभद्र

Answer
सोनभद्र
51. निम्नलिखित में से किसने लखनऊ के सांस्कृतिक क्रियाकलापों में योगदान नहीं दिया था?

(A) बिन्दा दीन
(B) उस्ताद दूल्हे खाँ
(C) मेंहदी
(D) इलियास खाँ

Answer
मेंहदी
52. उर्दू का प्रथम नाटक ‘इंद्रसभा’ कब और किसके द्वारा लिखा गया?

(A) मियां अमानत (1835)
(B) महावत खां (1859)
(C) गिरजाधर (1835)
(D) रोशनलाल (1835)

Answer
मियां अमानत (1835)
53. जनपद प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का आरम्भ हुआ

(A) 1991 में
(B) 1994 में
(C) 1996 में
(D) 1999 में

Answer
1994 में
54. प्रदेश में सर्वाधिक दूरी तय करने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?

(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 24
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 28
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 2
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 3

Answer
राष्ट्रीय राजमार्ग 2
55. उत्तर प्रदेश चलचित्र विभाग की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1950
(B) 1955
(C) 1973
(D) 1975

Answer
1975
56. उत्तर प्रदेश में शिक्षा मित्र योजना की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?

(A) 1999-2000
(B) 2001-02
(C) 2000-01
(D) 2002-03

Answer
2000-01
57. उत्तर प्रदेश कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?

(A) 11 शस्य जलवायु क्षेत्र
(B) 9 शस्य जलवायु क्षेत्र
(C) 7 शस्य जलवायु क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
9 शस्य जलवायु क्षेत्र
58. प्रदेश की सबसे बड़ी नदी कौनसी है?

(A) गंगा
(B) गोमती
(C) यमुना
(D) शारदा

Answer
गंगा
59. उत्तर प्रदेश में परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित है

(A) मथुरा में
(B) सिंगरौली में
(C) नरौरा में
(D) अलीगढ़ में

Answer
नरौरा में
60. विश्व का सबसे बड़ा कुम्भ मेला उत्तर प्रदेश के किस शहर में लगता है?

(A) इलाहाबाद
(B) वाराणसी
(C) बहराइच
(D) लखनऊ

Answer
इलाहाबाद

हमने इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान ,Uttar Pradesh Special Question answer ,उत्तर प्रदेश प्रश्न उत्तर उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ,up gk important question ,up gk question with answer up special gk question up state gk questions ,up gk previous year question papers uttar pradesh Question Answers, Hindi से सबंधित प्रश्न दिए जो उमीदवार  राजस्थान पुलिस  तैयारी कर रहे उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न है यह प्रश्न एक्सर एग्जाम में पूछे जाते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button