Online Test

UP TGT Physical Education Mock Test in Hindi

UP TGT Physical Education Mock Test in Hindi

यूपी टीजीटी शारीरिक शिक्षा मॉक टेस्ट इन हिंदी – जो उम्मीदवार इस UP TGT exam की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट सिलेबस के अनुसार UP TGT Physical Education Mock Test दिया गया है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट पर UP TGT Physical Education और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

संस्थांतर्गत (इंट्राम्यूरल) प्रतियोगिताएं होती है-
(A) संस्था के अंदर
(B) संस्था के बाहर
(C) राज्य के बाहर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
संस्था के अंदर
हॉकी के खेल में पेनाल्टी स्ट्रोक लेने के लिए निम्नलिखित में से किस एक तरीके को छोड़कर बाकी तीनों का उपयोग किया जा सकता है?
(A) पुश
(B) फ्लिक
(C) स्कूप
(D) हिट

Answer
हिट
किसी एक लक्ष्य पर विभिन्न व्यक्तियों की कोशिश के सामंजस्य के प्रयास को कहते हैं
(A) प्रबंधन
(B) प्रशासन
(C) संगठन
(D) कार्यशैली

Answer
प्रबंधन
हड्डी टूटने पर तुरंत क्या उपचार करना चाहिए
(A) रोगी को डॉक्टर के पास ले जाएं
(B) चोट वाले भाग की हलचल बंद करे
(C) बर्फ से उपचार करें
(D) टिटनेस विरोधी इंजेक्शन लगाएँ

Answer
चोट वाले भाग की हलचल बंद करे
शारीरिक शिक्षा की गलत धारणा है कि
(A) यह शारीरिक विकास से संबंध रखती है।
(B) व्यायाम ही शारीरिक शिक्षा है।
(C) यह सामाजिक विकास से संबंधित है।
(D) यह मानसिक विकास से संबंधित है।

Answer
व्यायाम ही शारीरिक शिक्षा है।
शारीरिक दक्षता को कौन-से कारण प्रभावित करते हैं?
(A) शारीरिक बनावट
(B) शारीरिक क्रिया
(C) मनोवैज्ञानिक
(D) यह सभी

Answer
यह सभी
कोपा कप, किस खेल से संबंधित है?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) टेनिस
(D) बिलियर्ड्स

Answer
फुटबॉल
ओलम्पिक के आदर्श वाक्य (मोट्टो) ‘फोर्टियस’ का अर्थ है?
(A) उच्चतर
(B) तीव्रतर
(C) अधिक बलवान
(D) उपरोक्त सभी

Answer
अधिक बलवान
जसपाल राणा का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(A) पॉवर लिफ्टिंग
(B) तीरंदाजी
(C) निशानेबाजी
(D) तैराकी

Answer
निशानेबाजी
जिम्नास्टिक कला उत्तम प्रकार से सीखी जा सकती है
(A) सहायक सामग्री तथा उपकरणों के प्रयोग से
(B) मॉडल चित्र प्रयोग से
(C) भाषण तथा प्रदर्शन से
(D) मल्टीमीडिया के प्रयोग से

Answer
सहायक सामग्री तथा उपकरणों के प्रयोग से
विषय पाठ के अंत में शिक्षक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि छात्र कार्यस्थली को, इसमें से किस स्थिति में छोड़ें?
(A) राहत के चयन
(B) पाठ पर स्पष्ट समझ
(C) सकारात्मक सोच
(D) शिक्षक के प्रति आदर

Answer
सकारात्मक सोच
कोई भी मापन (Measurement) तब प्रभावी माना जाता है जब वह कार्यान्वित किया जाता है
(A) उच्च श्रेणी के विशेषज्ञों द्वारा
(B) उच्च श्रेणी के योग्य और प्रशिक्षित कर्मचारी द्वारा
(C) अनुभवी शिक्षक और शोध छात्र द्वारा
(D) खेल-कूद एवं शारीरिक शिक्षा के विशेषज्ञों द्वारा

Answer
उच्च श्रेणी के योग्य और प्रशिक्षित कर्मचारी द्वारा
सेट शॉट किस खेल से संबंधित है?
(A) स्नूकर
(B) स्क्वै श
(C) बास्केटबॉल
(D) गोल्ड

Answer
बास्केटबॉल
खेल मनोवैज्ञानिक, समाजप्रारूप मापने के यंत्र तथा तकनीकों का प्रयोग करते हुए खिलाड़ी के व्यक्तित्व का कौन-सा पहलू जानने का प्रयोग करते हैं?
(A) मनोसामाजिक समायोजन
(B) अंतर-समूह बातचीत
(C) अंतर-व्यक्तिगत प्राथमिकताएं
(D) सांस्कृतिक लोकाचार

Answer
अंतर-व्यक्तिगत प्राथमिकताएं
किसी मानव अस्थि-पंजर में निम्नलिखित में से किस जोड़ को “थोड़ा-चल-जोड़” कहा जाता है?
(A) ऐम्फारथ्रोसेस जोड़
(B) सायनाथ्रोसेस जोड़
(C) डाइआरथ्रोसेस जोड़
(D) सायनोविअल जोड़

Answer
ऐम्फारथ्रोसेस जोड़
बेरी-बेरी नामक रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
(A) विटामिन ‘A’
(B) विटामिन ‘B’
(C) विटामिन ‘C’
(D) विटामिन ‘D’

Answer
विटामिन ‘B’
BCG का टीका किस रोग से छुटकारा पाने के लिए लगाया जाता है?
(A) चेचक से
(B) क्षय रोग से
(C) मलेरिया से
(D) डिप्थीरिया से

Answer
क्षय रोग से
मधुमेह रोग किसकी कमी से होता है?
(A) इन्सुलिन
(B) विटामिन
(C) प्रोटीन
(D) वसा

Answer
इन्सुलिन
ग्रुप A रक्त वाले व्यक्ति को किस ग्रुप का रक्त दिया जा सकता है?
(A) ‘B’ ग्रुप
(B) ‘A’ तथा ‘O’ ग्रुप
(C) A, B ग्रुप
(D) B, O ग्रुप

Answer
‘A’ तथा ‘O’ ग्रुप
डेकाथलॉन, एथलेटिक्स में स्पर्धाओं की एक संयुक्त स्पर्धा है।
(A) 6 ट्रैक और 4 फील्ड
(B) 4 ट्रैक और 6 फील्ड
(C) 5 ट्रैक और 5 फील्ड
(D) 3 ट्रैक और 7 फील्ड

Answer
4 ट्रैक और 6 फील्ड
पीलिया से कौन-सा अंग प्रभावित होता है?
(A) फेफड़ा
(B) आँत
(C) गुर्दा
(D) यकृत

Answer
यकृत
मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?
(A) हृदय
(B) फेफड़ा
(C) यकृत
(D) कोई नहीं

Answer
यकृत
एड्स (AIDS) की बीमारी किसके द्वारा फैलती है?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) प्रोटोजोआ
(D) कवक

Answer
विषाणु
‘रबर’ शब्द किस खेल से संबंधित है?
(A) ब्रिज से
(B) क्रिकेट से
(C) शतरंज से
(D) बैडमिंटन से

Answer
ब्रिज से
एक्यूपंचर क्या है?
(A) ट्यब के पंचर की मरम्मत विधि
(B) सिंचाई की विधि
(C) प्रागैतिहासिक पशु विधि
(D) चीन की चिकित्सा विधि

Answer
चीन की चिकित्सा विधि

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button