Samanya Gyan

UP FCI Free Mock Test In Hindi

UP FCI Free Mock Test In Hindi

UP FCI द्वारा हर साल की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार अपना आवेदन देते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे UP FCI की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए. ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में ऑनलाइन मॉक टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं.

निम्नलिखित किस बीमारी के उपचार के लिए प्रतिजैविक दवाएँ दी जाती हैं?
• रक्त कैंसर
• एड्स
• मलेरिया
• दमा
Answer
मलेरिया
विलियम्स बहनें किससे सम्बन्धित हैं?
• पॉप संगीत
• टेनिस
• फैशन मॉडलिंग
• चित्रकारी
Answer
टेनिस
‘सिक्यूरिटी पेपर मिल’ कहाँ स्थित है?
• देवास
• होशंगाबाद
• नेपानगर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
होशंगाबाद
जलियाँवाला बाग नरसंहार के समय पंजाब का गवर्नर कौन था?
• रिपन
• सर जॉन लारेन्स
• माइकेल ओ डायर
• ह्ययूरोज
Answer
माइकेल ओ डायर
पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों के स्वर के तीक्ष्ण होने का कारण उसकी
• उच्च आवृत्ति है।
• उच्च आयाम है।
• निम्न आवृत्ति है।
• कमजोर वाक्-तन्तु (Vocal Cord) हैं
Answer
उच्च आवृत्ति है।
तीन व्यक्ति A, B, C का औसत भार 45 किग्रा है। यदि A और B काऔसत भार 40 किग्रा और B तथा C का औसत भार 43 किग्रा हो, तो B का भार कितना होगा?
• 31 किग्रा
• 26 किग्रा
• 21 किग्रा
• 18 किग्रा
Answer
31 किग्रा
भारत के संविधान के अनुसार भारत के राष्ट्रपति के कार्यालय में रिक्ति को कितनी अवधि के भीतर भरा जाना चाहिए?
• 1 मास
• 6 मास
• 3 मास
• 12 मास
Answer
6 मास
स्तूप के ऊपर शेख काजीन का मकबरा कहाँ स्थित है?
• गाजीपुर
• जौनपुर
• गया
• मुजफ्फरपुर
Answer
मुजफ्फरपुर
उत्तर प्रदेश राज्य का फिरोजाबाद शहर किसके लिए प्रसिद्ध है?
• चर्म उद्योग
• काँच उद्योग
• रबर उद्योग
• सूती वस्त्र उद्योग
Answer
काँच उद्योग
‘दिन’ का ‘कैलेण्डर’ के साथ वैसा ही सम्बन्ध है जैसा कि ‘समय का :::::से है।
• दिन
• घण्टा
• सूर्य
• घड़ी
Answer
घड़ी
पाँच व्यक्ति P Q, R, S तथा T एक गोलाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। Q, T तथा 5 के बीच में है। R S के एकदम बाईं ओर नहीं है, तो Q के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर कौन है?
• P
• Re
• S
• जानकारी अधूरी है।
Answer
जानकारी अधूरी है।
रेडक्रॉस के संस्थापक कौन थे?
• बेडन पावल
• हेनरी ड्यूनेन्ट
• कुबर्तन डी लाले
• एम. के. डीगाओ
Answer
हेनरी ड्यूनेन्ट
‘यूरोपीय संसद’ नामक संगठन कहाँ स्थित है?
• लक्जमबर्ग
• नीदरलैण्ड
• स्विट्जरलैण्ड
• बेल्जियम
Answer
बेल्जियम
कर्नाटक संगीत को वर्तमान स्वरूप किसने प्रदान किया?
• त्यागराज
• श्यामा शास्त्री
• पुरन्दर दास
• अमजद अली खाँ
Answer
पुरन्दर दास
किसी संख्या मे 6, 5, 8 से भाग देने पर क्रमशः 1, 3, 5 बचता है, उस संख्या में 7, 9, 4 से भाग देने पर क्रमशः शेष क्या बचेगा?
• 6, 4, 1
• 1, 4, 6
• 5, 6, 7
• 4, 6, 1
Answer
6, 4, 1
सबसे बुरा वायु प्रदूषण होता है।
• धुएँ से
• सल्फर डाइऑक्साइड से
• कार्बन डाइऑक्साइड से
• कार्बन मोनोऑक्साइड से
Answer
कार्बन मोनोऑक्साइड से
क्विजाल किस देश का सिक्का है?
• फ्रेंच गुयाना
• वेस्ट इण्डीज
• ग्वाटेमाला
• लक्जेमबर्ग
Answer
ग्वाटेमाला
यदि किसी वृत्त की परिधि में 50% की वृद्धि कर दी जाए, तो इसके क्षेत्रफल में कितनी वृद्धि होगी?
• 50%
• 100%
• 225%
• 125%
Answer
125%
कहाँ पूर्व-पश्चिम एवं उत्तर-दक्षिण एक्सप्रेस राजमार्ग एक-दूसरे को काटते हैं?
• ग्वालियर
• झाँसी
• भोपाल
• सागर
Answer
झाँसी
8 लीटर घोल में से जिसका 12% एल्कोहॉल है, अवशोषण विधि द्वारा 2 लीटर पानी निकाल दिया जाता है, शेष घोल में एल्कोहॉल का प्रतिशत क्या है?
• 15%
• 22%
• 16%
• 18%
Answer
16%
मलेरिया से प्रभावित होने वाला अंग कौन-सा है?
• हृदय
• फेफड़े
• गुर्दा
• प्लीहा
Answer
प्लीहा
शब्द CONTROL में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं, जिनके बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?
• कोई नहीं
• एक
• दो
• तीन
Answer
दो
निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक का प्रयोग कच्चे पदार्थ के रूप में होता है?
• विद्युत
• लौह व इस्पात
• खिलौना
• काँच व मृद्माण्ड (Pottery)
Answer
विद्युत
‘घोटुल प्रथा’ क्या है?
• सामूहिक नृत्य
• जन्म से सम्बन्धित रस्म
• संयुक्त आवास जिसमें लड़के-लड़कियाँ साथ-साथ रहते हों
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
संयुक्त आवास जिसमें लड़के-लड़कियाँ साथ-साथ रहते हों
वह भक्त सन्त कौन था, जो कृष्ण का उपासक नहीं था?
• बल्लभाचार्य
• मीराबाई
• सूरदास
• रामानन्द
Answer
रामानन्द

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button