Online Test

RRB Electrical Model Question Paper in Hindi

RRB Electrical Model Question Paper in Hindi

हर साल लाखो उम्मीदवार RRB रेलवे विभाग की परीक्षा की तैयारी करते है . RRB की परीक्षा मे Electrical Trade के प्रश्न अक्सर पूछे जाते है.जो उम्मीदवार RRB परीक्षा तैयारी कर रहे है तो उन्हें Electrical के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है . इसलिए जो उम्मीदवार Electrical Trade के प्रश्न ढूढ़ रहे है तो उन्हें इस पोस्ट में RRB Electrical Question Paper के महत्वपूर्ण जानकारी प्रश्न उत्तरों में दी गई है .यह प्रश्न पहले भी RRB ALP एग्जाम पूछे जा चुके है .इसलिए यह प्रश्न RRB एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी है .इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढ़े .यह आपकी परीक्षा के लिए फयदेमन्द होंगे .

मूविंग आयरन यंत्रों का पैमाना होता है?
• एक समान ऐंठा हुआ
• ऐंठा हुआ
• पहले एक-समान फिर असमान
• इनमें से कोई नहीं
Answer
ऐंठा हुआ
आयन क्या होता है?
• आवेशयुक्त अणु
• आवेश युक्त परमाणु
• आवेशयुक्त पदार्थ
• आवेशयुक्त तत्व
Answer
आवेश युक्त परमाणु
इल्युमिनेशन का दूसरा नियम …….. कहलाता है।
• Inverse Square Law
• परावर्तन का नियम
• लैम्बर्ट का कोसाइन नियम
• इनमें से कोई नहीं
Answer
लैम्बर्ट का कोसाइन नियम
शुद्ध कैपेसिटिव परिपथ का शक्ति गुणांक …….. होता है।
• शून्य
• इकाई
• अग्रगामी
• पश्चगामी
Answer
शून्य
बैट्री की क्षमता ……….. पर निर्भर करती है?
• डिस्चार्ज की दर
• यह स्वतंत्र है
• ऐम्पियर-घंटा
• तापमान
Answer
डिस्चार्ज की दर
यदि चक्र का अधिकतम मान ज्ञात हो, तो औसत मान …….. से ज्ञात किया जा सकता है।
• 0.707 Emax
• 0.606 Emax
• 0.707 तात्कालिक मान
• 0.606 तात्कालिक मान
Answer
0.606 Emax
यदि 10-10 ओम प्रतिरोध मान वाले दो प्रतिरोध को समांतरक्रम में जोड़ दें, ता कुल प्रतिरोध कितना होगा?
• 10 ओम
• 15 ओम
• 20 ओम
• 5 ओम
Answer
5 ओम
एडीसन सेल में प्रयुक्त इलेक्ट्रोलाइट ………. होता है?
• सल्फ्यूरिक एसिड
• पोटाशियम हाइड्राक्साइड
• निकिल हाइड्रेटेड
• नाइट्रिक एसिड
Answer
पोटाशियम हाइड्राक्साइड
विद्युत वायरिंग में प्रयुक्त किसी ऐलुमिनियम चालक का न्यूनतम अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल होना चाहिए?
• 1.5 मिमी.2
• 2 मिमी. 2
• 2.5 मिमी.2
• 3.5 मिमी. 2
Answer
2.5 मिमी.2
अच्छा इल्यूमिनेशन होगा, जब प्रकाश होता है?
• अच्छा
• मध्यम
• एकसमान अपर्याप्त
• विसरित
Answer
एकसमान अपर्याप्त
दाब कुण्डली में धारा ………. के समानुपाती होती है?
• लोड धारा
• लाइन धारा
• सप्लाई वोल्टेज
• सप्लाई वोल्टेज और लाइन धारा दोनों
Answer
सप्लाई वोल्टेज
एसिड वाथ में, जॉब पर जमा हुए ताँबे की परत होती है?
• पतली
• चिकनी
• मोटी और रून
• पतली और चिकनी
Answer
मोटी और रून
सिंगल फेज ऊर्जा मीटर की घर्षण त्रुटि ……… कम की जा सकती है।
• ब्रेकिंग चुम्बक को समायोजित करके
• शन्ट चुम्बक द्वारा
• श्रेणी चुम्बक द्वारा
• शार्ट सर्किटिड लूप द्वारा
Answer
ब्रेकिंग चुम्बक को समायोजित करके
मैडेड पोल प्रकार की मोटरों की घूर्णन की दिशा उल्टी जा सकती
• सप्लाई टर्मिनल आपस में बदलकर
• मुख्य वाइंगि टर्मिनल आपस में बदलकर
• रोटर की स्थिति उल्टकर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
रोटर की स्थिति उल्टकर
3D स्लिपरिंग इन्डक्शन मोटर को किससे स्टार्ट किया जा सकता
• D.O.L. स्टार्टर
• स्टार डेल्टा स्टार्टर
• ऑटो-ट्रांसफार्मर स्टार्टर
• स्टेटर-रोटर स्टार्टर
Answer
स्टेटर-रोटर स्टार्टर
यदि यांत्रिक और अग्नि सुरक्षा महत्वपूर्ण कारक हो, तो वायरिंग होना चाहिए।
• सीसा बैठाया हुआ प्रकार
• सी.टी.एस. प्रकार
• नाली प्रकार
• फन्नी प्रकार
Answer
नाली प्रकार
छाया देती है?
• आँखों को आराम
• आँखों को थकान
• आँखों को वास्तविकता का प्रभाव
• आँखों को अच्छी लगती है
Answer
आँखों को थकान
मूविंग आयरन यंत्र…….होते हैं।
• आकर्षण प्रकार के
• विकर्षण प्रकार के
• आकर्षण व विकर्षण प्रकार के
• डायनैमीटर प्रकार के
Answer
आकर्षण व विकर्षण प्रकार के
शीटों की वेल्डिंग के लिए किस प्रकार की वेल्डिंग की सिफारिशकी जाए?
• बट्ट वेल्डिंग
• सीम वेल्डिंग
• बिन्दु वेल्डिंग
• प्रक्षेप वेल्डिंग
Answer
सीम वेल्डिंग
पश्चगामी कुंडलन आर्मेचर पर किस दिशा में आगे बढ़ता है?
• दक्षिणवर्ती
• वामावर्ती
• दक्षिणावर्ती या वामावर्ती
• कोई भी
Answer
वामावर्ती
तरंगदैर्ध्य को प्रायः किसमें मापा जाता है?
• आर्मस्ट्रान
• एंगस्ट्रम
• स्टिरेडियन
• मीटर/सेकेण्ड
Answer
एंगस्ट्रम
किसी उपकरण को भूयोजित किया जाता है, ताकि
• वह त्रुटिपूर्ण न हो सके
• बिजली खपत कम रह सके
• इसे छूने पर विद्युत झटका नहीं लग सके
• उपर्युक्त सभी
Answer
इसे छूने पर विद्युत झटका नहीं लग सके
घरेलू रेफ्रिजरेटरों में प्रयुक्त रेफ्रिजरेन्ट होना चाहिए?
• क्षय-रहित
• निराविषी व गंधहीन
• उच्च कार्यकारी दाब वाला
• उपर्युक्त तीनों
Answer
उपर्युक्त तीनों
घरेलू रेफ्रिजरेटर …….. के सिद्धान्त पर कार्य करता है।
• वाष्प अवशोषण रेफ्रिजरेशन सिस्टम
• वाष्प कम्प्रेशन रेफ्रिजरेशन सिस्टम
• थर्मो इलेक्ट्रिक रेफ्रिजरेशन सिस्टम
• द्रव गैस रेफ्रिजरेशन सिस्टम
Answer
वाष्प कम्प्रेशन रेफ्रिजरेशन सिस्टम
विभवान्तर की इकाई
• वोल्ट
• एम्पियर
• हेनरी
• ओम
Answer
वोल्ट

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button