Samanya Gyan

Rajasthan Police Constable Question Paper 8 November 2020 – Shift 1 (Answer Key)

Q101 ____, कंप्यूटर के हार्डवेयर से कंप्यूटर उपयोक्ता को कनेक्ट करने वाले इंटरफेस के रूप में कार्य करता है।
(A) कंपाइलर सॉफ्टवेयर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) इन्टरनेट
(D) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
उत्तर. – B

Q102 ____ डिवाइसेस हमें कंप्यूटर से सूचना प्राप्त करने की अनुमति देता है।
(A) इनपुट
(B) आउटपुट
(C) सिग्नलिंग
(D) स्कैनिंग
उत्तर. – B

Q103 निम्नलिखित में से कौन उत्तर पाभारत में स्थित एक पहाड़ी नही है।
(A) महेंद्रगिरी
(B) गारो
(C) खासी
(D) जयंतिया
उत्तर. – A

Q104 निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश में स्थित नहीं है?
(A) कान्हा
(B) पेंज
(C) बांधवगढ़
(D) ताडोबा
उत्तर. – D

Q105 भारत की पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों का स्वर्ण निम्नलिखित में से किस वर्ष जीता था?
(A) 2006 में
(B) 2010 में
(C) 2014 में
(D) 2016 में

उत्तर. – C

Q106 निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प बाल अधिकार उल्लंघन का मामला नहीं है?
(A) माता-पिता द्वारा बाल विवाह का आयोजन
(B) मोटल में काम करने वाला बच्चा
(C) माता-पिता द्वारा स्कूल जाने के लिए विवश किया गया बच्चा
(D) कानूनी विधियों से पृथक, कन्या भ्रूण का गर्भपात
उत्तर. – C

Q107 गर्मियों के समय भारत के महान मरूस्थल से चलने वाली गर्म हवा क्या कहलाती है:
(A) लू
(B) खेजड़ी
(C) सुखोवेय
(D) कारबुरान
उत्तर. – A

Q108 खान और भूविज्ञान निदेशालय में कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
उत्तर. – B

Q109 लोकसभा में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली सीटों की संख्या कितनी है?
(A) 25
(B) 40
(C) 45
(D) 30
उत्तर. – A

Q110 निम्नलिखित वर्गों के बीच के संबंध का सर्वोत्तम निरूपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें :
सितारे, ग्रह, धूमकेतू

उत्तर.

Q111 Windows 10 निम्नलिखित में से क्या है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) एक प्रकार का कंप्यूटर
(C) एक इमेल सॉफ्टवेयर
(D) एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
उत्तर. – A

Q112 ऑपरेटिंग सिस्टमों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) यह एप्लिकेशन प्रोग्रामों के निष्पादन को नियंत्रित करता है।
(B) यह कंप्यूटर को उपयोग हेतु अधिक उपयुक्त बनाता है।
(C) यह कंप्यूटर सिस्टम संसाधनों को दक्षता प्रदान करता है।
(D) कंप्यूटर एप्लिकेशन कोड़ लिखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
उत्तर. – D

Q113 दुकानों में सामान्यतः निम्नलिखित में से किस तकनीक का उपयोग करके वस्तुओं को स्कैन किया जाता है, ताकि वे बिल में अपने आप दर्ज हो जाएँ और आप इसके मूल्य का भुगतान कर पाएँ:
(A) Barcode
(B) MICR
(C) RFID
(D) OCR
उत्तर. – A

Q114 रोहतांग दर्रा किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है :
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) लद्दाख को चुनने या व्यवसाय । के किस अनुचद के अनसार
उत्तर. – A

Q115 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार किसी को भी किसी भी पेशे को चुनने या व्यवसाय करने का अधिकार है?
(A) अनुच्छेद 19(1)
(B) अनुच्छेद 32(2)
(C) अनुच्छेद 14(5)
(D) अनुच्छेद 16(6)
उत्तर. – A

Q116 नौवीं शताब्दी के मध्य में तंजावर शहर किनके द्वारा बसाया गया?
(A) मुत्तरैयर
(B) राजा राजा चोला प्रथम
(C) विजयालय
(D) राजेंद्र प्रथम
उत्तर. – B

Q117 महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम’, के अनुसार किसी भी ऐसी संस्था जिसमें 10 या 10 से अधिक लोग काम करते हैं, वहाँ किस प्रकार की समिति का गठन किया गया है?
(A) आंतरिक शिकायत समिति
(B) आंतरिक विवाद समिति
(C) आंतरिक समझौता समिति
(D) आंतरिक न्याय समिति
उत्तर. – B

Q118 राजस्थान का लगभग कितने प्रतिशत भूभाग मरूस्थलों से घिरा हुआ है?
(A) 41%
(B) 21%
(C) 61%
(D) 81%
उत्तर. – C

Q119 राजस्थान भारत में ____ का प्रमुख उत्पादक नहीं है।
(A) सोना
(B) चांदी
(C) जिप्सम
(D) केल्साइट
उत्तर. – A

Q120 उदयपुर में ‘परोपकारिणी सभा’ किसने स्थापित की थी?
(A) ज्योतिबा फुले
(B) स्वामी दयानंद सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
उत्तर. – B

Previous page 1 2 3 4 5 6 7 8Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button