Samanya Gyan

Rajasthan High Court Group D GK Important Question Answer in Hindi

Rajasthan High Court Group D GK Important Question Answer in Hindi

राजस्थान उच्च न्यायालय ग्रुप डी के सबसे महत्वपूर्ण जीके प्रश्न – राजस्थान हाई कोर्ट ने अब हाल ही में Group D के लिए नौकरियां निकली है .इसके लिए बहुत से उम्मीदवार अपना फॉर्म भरेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .जो उम्मीदवार इस भर्ती की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .Rajasthan High Court Group D की परीक्षा में Rajasthan GK से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है . तो आज इस पोस्ट में राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .यह प्रश्न पहले भी राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा चुके है .तो इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे .

1. चूरू में ‘तालछापर’ क्यों प्रसिद्ध है?

(a) विशाल एनीकट के कारण
(b) काले हरिण का अभयारण्य
(c) ताल महादेव मन्दिर के कारण
(d) हथकरघा उद्योग के कारण
उत्तर. काले हरिण का अभयारण्य

2.सन्तरा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का नागपूर किसे कहा जाता है?

(a) गंगानगर
(b) बाँसवाड़ा
(c) कोटा
(d) झालावाड़
उत्तर. झालावाड़

3. राजस्थान में भेड़-ऊन शिक्षण संस्थान कहाँ है?

(a) बीकानेर
(b) जोधपुर
(c) बाड़मेर
(d) जयपुर
उत्तर. जयपुर

4. अरावली पर्वत शृंखला की दूसरी सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है?

(a) कुम्भलगढ़
(b) नाग पहाड़
(c) सेर
(d) अचलगढ़
उत्तर. सेर

5. सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती निम्नलिखित किस शासक के शासनकाल में राजस्थान आये थे?

(a) राणा कुंभा
(b) राणा सांगा
(c) पृथ्वीराज चौहान
(d) राणा हम्मीर
उत्तर. पृथ्वीराज चौहान

6. राजस्थान में किशनगढ़ (अजमेर) के पास स्थित गाम सलेमाबाद में किस सम्प्रदाय की पीठ स्थित

(a) निम्बार्क
(b) रामस्नेही
(c) वल्लभ
(d) वैष्णव
उत्तर. निम्बार्क

7. नाथ पंथ परंपरा के महान संतों में निम्नलिखित किस संत की गणना होती है?

(a) धन्नाजी
(b) पाबूजी
(c) भर्तृहरि
(d) गोगाजी
उत्तर. भर्तृहरि

8. दाटू सम्प्रदाय की मुख्य पीठ कहाँ स्थित है?

(a) पीपासर (नागौर)
(b) कतरियासर (बीकानेर)
(c) धोलीटूव (अलवर)
(d) नारायणा (जयपुर)
उत्तर. नारायणा (जयपुर)

9. ‘मौताणा प्रथा’ के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(a) किसी व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु होने पर मृत्यु स्थान के स्वामी से हर्जाना वसूलना
(b) किसी व्यक्ति की मृत्यु के बदले दूसरे को मौत के घाट उतारना
(c) किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके पुन: जीवित होने की मान्यता
(d) किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर किया जाने वाला शोक कार्यक्रम
उत्तर. किसी व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु होने पर मृत्यु स्थान के स्वामी से हर्जाना वसूलना

10. राजस्थान के किन जिलों के पुलिस अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियाँ प्राप्त है?

(a) जयपुर एवं कोटा
(b) जयपुर एवं जोधपुर
(c) जयपुर एवं अजमेर
(d) केवल जयपुर
उत्तर. जयपुर एवं जोधपुर

11. कालीबंगा कहां स्थित है?

(a) बाँसवाड़ा
(b) बाड़मेर
(c) जैसलमेर
(d) हनुमानगढ़
उत्तर. हनुमानगढ़

12. किस स्तर के अधिकारी को आयोग सचिवालय में सचिव के पद पर नियुक्त किया जाता है?

(a) प्रान्तीय प्रशासनिक सेवा
(b) राजस्थान प्रशासनिक सेवा
(c) राजस्थान न्याययिक सेवा
(d)) भारतीय प्रशासनिक सेवा
उत्तर. राजस्थान न्याययिक सेवा

13. औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग स्थापना हेतु भूमि कितने वर्षों की लीज पर दी जाती है?

(a) 50 वर्ष
(b) 99 वर्ष
(c) 89 वर्ष
(d) 25 वर्ष
उत्तर. 99 वर्ष

14. राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल नियुक्त की गई?

(a) श्रीमती सुमित्रा सिंह
(b) श्रीमती सरोजनी नायडू
(c) श्रीमती सुचित्रा सिंह
(d) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
उत्तर. श्रीमती प्रतिभा पाटिल

15. राज्य की प्रथम विधान सभा के अध्यक्ष चुने गये थे?

(a) श्री लालसिंह शक्तावत
(b) श्री नरोत्तमलाल जोशी
(c) श्री रामनिवास मिर्धा
(d) श्री पूनमचंद बिश्नोई
उत्तर.

16. राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभाध्यक्ष बनने का गौरव किसे प्राप्त हुआ?

(a) श्रीमती सुमित्रा सिंह को
(b) श्रीमती नजमा हेपतुल्ला को
(c) श्रीमती प्रभा ठाकुर को
(d) श्रीमती गिरिजा व्यास को
उत्तर. श्रीमती सुमित्रा सिंह को

17. बीकानेर के महाराजा रायसिंह को किस कृति में ‘राजेन्द्र’ कहा गया है?

(a) रायसिंह महोत्सव
(b) ज्योतिष रत्नमाला
(c) कर्मचन्द्रवंशो कीर्तनकं काव्यं
(d) वेलि किसन रुक्मणी री
उत्तर. कर्मचन्द्रवंशो कीर्तनकं काव्यं

18. राजस्थान में मूतर्किला का सुव्यवस्थित विकास किस काल में शुरू हुआ?

(a) मौर्य काल
(b) गुप्त काल
(c) मुगल काल
(d) ब्रिटिश काल
उत्तर. मौर्य काल

19. स्वामी दयान्नद सरस्वती द्वारा उदयपुर में स्थापित सामाजिक संस्था थी

(a) आर्य समाज
(b) महान्द्राज सभा
(c) परोपकारिणी सभा
(d) सर्वकल्याण सभा
उत्तर. परोपकारिणी सभा

20. कोटा रियासत का ‘वीर दुर्गादास राठौर’ किसे कहा जाता है?

(a) माधोसिंह
(b) मुकुन्दसिंह
(c) मदनसिंह
(d) झाला जालिमसिंह
उत्तर. झाला जालिमसिंह

21. राजस्थान के इतिहास में वीर हाड़ी रानी के नाम से विख्यात् वह वीरांगना कौन थी जिसने युद्ध भूमि में जाते समय अपने पति को निशानी के तौर पर अपना सिर काटकर दे दिया था?

(a) बूज कँवर
(b) आनन्द कँवर
(c) सलह कँवर
(d) मान कँवर
उत्तर. सलह कँवर

22. राजस्थान में वैष्णव धर्म का उल्लेख सर्वप्रथम किस अभिलेख में मिलता है?

(a) भाबु अभिलेख
(b) चित्तौड़ अभिलेख
(c) राजसमंद अभिलेख
(d) घोसुण्डी अभिलेख
उत्तर. घोसुण्डी अभिलेख

23. वैद्यनाथ मंदिर की प्रशस्ति लिखवाई

(a) महाराणा जयसिंह
(b) महाराणा अमरसिंह (द्वितीय)
(c) महाराणा संग्रामसिंह (द्वितीय)
(d) जगतसिंह (द्वितीय)
उत्तर. महाराणा संग्रामसिंह (द्वितीय)

24. महाराणा प्रताप का जन्म हुआ?

(a) चित्तौड
(b) कंभलगढ
(c) उदयपुर
(d) गिलुण्ड
उत्तर. कंभलगढ

25. राग चंद्रोदय, राग मंजरी, नर्तन निर्णय आदि ग्रन्थों की रचना की

(a) पुण्डरीक विठ्ठल
(b) मणिराम
(c) भाव भट्ट
(d) रायमुरारी दास
उत्तर. पुण्डरीक विठ्ठल

26. ‘मानचरित्र’ की रचना की

(a) कछवाहा शासक मानसिंह
(b) पुण्डरीक विठ्ठल
(c) रायमुरारी दास
(d) मणिराम
उत्तर. रायमुरारी दास

27. शिल्प शास्त्री मंडन का लिखित ग्रन्थ कौन सा नहीं है?

(a) प्रसाद मण्डन
(b) रूप मण्डन
(c) वास्तुसार मंडन
(d) कला मण्डन
उत्तर. कला मण्डन

28. प्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी एवं क्रांतिकारी जिन्होंने अपनी सारी पूँजी देशहित में लगा दी

(a) सेठ जमनालाल बजाज
(b) जयनारायण व्यास
(c) सेठ दामोदार दास राठी
(d) माणिक्यलाल वर्मा
उत्तर. सेठ जमनालाल बजाज

29. महाराणा प्रताप का राज्यारोहण (राज्याभिषेक) हुआ था?

(a) चित्तौड़गढ़ में
(b) गोगुन्दा में
(c) उदयपुर में
(d) राजसमंद में
उत्तर. गोगुन्दा में

30. कोटा में 1857 के स्वतंत्रता संगाम में विप्लवकारियों के नेता थे?

(a) जयदयाल एवं मेहराब खान
(b) रावत बाघसिंह
(c) ठाकुर खुशालसिंह
(d) अनार सिंह
उत्तर. जयदयाल एवं मेहराब खान

31. निम्न को सुमेलित कीजिए – स्वतंत्रता सेनानी जन्मस्थान

(अ) अमरचन्द 1. बाँसिया गाम, बाँठिया ईंगरपुर
(ब) रिसालदार 2. बीकानेर मेहराबखाँ पठान
(स) गोविन्द गिरी 3. करौली
(द) मोतीलाल 4. कोल्यारी ग्राम, तेजावत उदयपुर
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-3, ब-4, स-1,द-2
(d) अ-2, ब-3, स-1, द-4
उत्तर. अ-2, ब-3, स-1, द-4

32. आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती की मृत्यु हई?

(a) अजमेर
(b) उदयपुर
(c) झुंझुनूं
(d) बीकानेर
उत्तर. अजमेर

33.बाँसवाड़ा में शांतसेवा कुटीर की स्थापना की –

(a) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
(b) मणिशंकर नागर
(c) श्री चिमनलाल मालोत
(d) धूलजी भाई भावसार
उत्तर. श्री चिमनलाल मालोत

34. डूंगरपुर रियासत में शिक्षाप्रेमी नानाभाई खाँट 19 जून, 1947 को एवं कालीबाई 21 जून, 1947 को अध्यापक श्री सेंगाभाई को बचाने में शहीद हुए। यह कांड जाना जाता है?

(a) रास्तापाल कांड
(b) पूनावाड़ा कांड
(c) कटारा कांड
(d) सागवाड़ा कांड
उत्तर. रास्तापाल कांड

35. गाँधीजी के चरणों में अपनी सारी सम्पत्ति किसने अपर्ति की थी?

(a) बाबा नृसिंह दास
(b) सेठ दामोदार दास राठी
(c) मास्टर आदित्येन्द्र
(d) सुमनेश जोशी
उत्तर. बाबा नृसिंह दास

36.3 मार्च, 1948 को प्रथम लोकप्रिय सरकार के गठन पर जोधपुर के प्रधानंमत्री बने

(a) श्री जमनालाल बजाज
(b) मथुरादास माथुर
(c) श्री जयनारायण व्यास
(d) मोतीलाल चौधरी
उत्तर. श्री जयनारायण व्यास

37. राजस्थान में किसान आंदोलन का जनक किसे कहा जाता है?

(a) साधु सीताराम दास
(b) विजयसिंह पथिक
(c) माणिक्यलाल वर्मा
(d) रामनारायण चौधरी
उत्तर. विजयसिंह पथिक

38. निम्न में से किस तिथि को प्रतिवर्ष राजस्थान दिवस मनाया जाता है?

(a) 30 मार्च
(b) 1 मई
(c) 8 मई
(d) 21 अक्टूबर
उत्तर. 30 मार्च

39. राजस्थान के एकीकरण का श्रेय है?

(a) लॉर्ड माउण्टबेटन को
(b) पंडित नेहरू को
(c) सरदार पटेल को
(d) हीरालाल शास्त्री को
उत्तर. सरदार पटेल को

40. महारावल चन्द्रवीर सिंह ने राजस्थान संघ के निर्माण के समय विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते समय कहा कि “मैं अपने डेथ वारन्ट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ”। ये किस रियासत से संबंधित थे?

(a) डूंगरपुर
(b) बांसवाड़ा
(c) झालावाड़
(d) कोटा
उत्तर. बांसवाड़ा

41. लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व वाले रियासती विभाग का सचिव किसे बनाया गया?

(a) माणिक्यलाल वर्मा
(b) एन. बी. गाडगिल
(c) वी. पी. मेनन
(d) पी. सत्यनारायण राव
उत्तर. वी. पी. मेनन

42. राजस्थान के सभी रियासतों को मिलाकर ‘राजस्थान यूनियन’ का गठन करने हेतु 25-26 जून, 1946 को राजपूताना, गुजरात एवं मालवा के नरेशों का सम्मेलन किसने बुलाया था?

(a) मेवाड़ के महाराणा
(b) जयपुर के महाराजा
(c) कोटा के महाराव
(d) ईंगरपुर के महारावल
उत्तर. मेवाड़ के महाराणा

43. पाट्दा की रामलीला आयोजित होती है

(a) भरतपुर जिले में
(b) कोटा जिले में
(c) बिसाऊ में
(d) जुरहरा में
उत्तर. कोटा जिले में

44. वासुदेव भट्ट हैं

(a) प्रख्यात चित्रकार
(b) प्रसिद्ध रंगकर्मी
(c) प्रसिद्ध साहित्यकार
(d) प्रसिद्ध बहुरूपिया
उत्तर. प्रसिद्ध रंगकर्मी

45. ढाई कड़ी के दोहों की रामलीला के लिए प्रसिद्ध है?

(a) कामां
(b) बिसाऊ
(c) मांगरोल
(d) अटरू
उत्तर. मांगरोल

46. आबू में दिलवाड़ा स्थित प्रसिद्ध अचलेश्वर महादेव के प्राचीन मन्दिर में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना की जाती है

(a) शिवजी के चरण के अंगूठे की
(b) शिवजी के त्रिशूल की
(c) शिवजी के वृषभ की
(d) शिवलिंग की
उत्तर. शिवजी के चरण के अंगूठे की

47. निम्न में से असत्य है

(a) धौलपुर जिले की राजाखेड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत गाम पंचायत मछरिया के आसपास के कई गाँवों का तूड़िया हस्तशिल्प प्रसिद्ध है
(b) गलियाकोट (डूंगरपुर) का पाव रजाई उद्योग प्रसिद्ध है
(c) बाड़मेर का सूरा गाँव लकड़ी पर पीतल का जड़ाई एवं नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है। सूरा के ऊँट पलाण और घोड़ी की काठी दूर-दूर तक लोकप्रिय है
(d) बाड़मेर जिले का गडरा रोड नक्काशीदार फीचर के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर. गलियाकोट (डूंगरपुर) का पाव रजाई उद्योग प्रसिद्ध है

48. ‘रावणी गोद भरना’ या ‘चिकणी कोतली’ किससे संबंधित है?

(a) बच्चे के जन्म पर किया जाने वाला संस्कार
(b) बच्चे के उपनयन पर किया जाने वाला संस्कार
(c) विवाह से संबंधित रस्म
(d) वधू के घर आने पर सास ट्वारा किया जाने वाला रस्म
उत्तर. विवाह से संबंधित रस्म

49. किस संत ने प्रारम्भ में आजीविका हेतु डकैती का मार्ग अपनाया था?

(a) रामदास
(b) हरिदास
(c) हरिरामदास
(d) चरणदास
उत्तर. (b

50. राजस्थान में तेरापंथ जैन सम्प्रदाय की स्थापना किसके द्वारा की गई?

(a) आचार्य भीखण जी
(b) आचार्य श्री तुलसी जी
(c) आचार्य कालूगणी जी
(d) आचार्य महाप्रज्ञ जी
उत्तर. आचार्य भीखण जी

51. राजस्थान में भक्ति आन्दोलन का अलख जगाने वाले प्रथम संत थे

(a) सुंदरदास जी
(b) धन्ना जी
(c) मीरा बाई
(d) संत पीपा
उत्तर. संत पीपा

52. किस संत के चमत्कारों से प्रभावित होकर दिल्ली सुल्तान सिकन्दर लोदी ने उन्हें जागीर प्रदान की?

(a) जाम्भोजी
(b) जसनाथ जी
(c) दादूयाल
(d) लालदास जी
उत्तर. जसनाथ जी

53. दादू पंथ के सत्संग कहलाते हैं?

(a) अलख दरीबा
(b) खालसा
(c) उत्तरादे-स्थानधारी
(d) प्रवचन
उत्तर. अलख दरीबा

54. किस संत को ‘राजस्थान का कबीर’ कहा जाता है?

(a) लालदास जी
(b) चरणदास जी
(c) दादू दयाल जी
(d) हरिदास निरंजनी
उत्तर. दादू दयाल जी

55. स्वामी लाल गिरी ट्वारा प्रवर्ति अलखिया सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ कहाँ है?

(a) बीकानेर में
(b) जोधपुर में
(c) अलवर में
(d) करौली में
उत्तर. बीकानेर में

56. मक्का से चलकर आए पीरों ने किस संत को ‘पीरों का पीर’ की पदवी दी?

(a) भर्तृहरि
(b) जांभोजी
(c) रैदास जी
(d) रामदेव जी
उत्तर. रामदेव जी

57. बीकानेर के राठौड़ों की कुल देवी मानी जाती हैं?

(a) जीण माता
(b) करणी माता
(c) शिला देवी
(d) कैला देवी
उत्तर. करणी माता

58. परचा बावड़ी स्थित है?

(a) अजमेर में
(b) जालौर में
(c) रामदेवरा में
(d) कोलायत में
उत्तर. रामदेवरा में

59. डूंगरजी एवं जवाहर जी किस जिले के थे?

(a) सीकर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) अजमेर
उत्तर. सीकर

60. हरजस में प्राय: जिनका स्मरण किया जाता है, वे हैं?

(a) पितृ देव
(b) राम-कृष्ण
(c) ब्रह्मा-विष्णु-महेश
(d) गौरी-पार्वती
उत्तर. राम-कृष्ण

इस पोस्ट में RHC Group D Exam GK Quiz Mock Test Practice Set, rajasthan high court group d gk important question answer, Rajasthan High Court Group D GK Quiz Practice ,Rajasthan GK | Rajasthan Highcourt Group D, High Court of Rajasthan IV Class Exam GK Quiz  ,राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप डी जीके महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ,Rajasthan High Court Group D GK Question Answer Notes 2020 ,Rajasthan High Court 4th Class GK Question Answer ,राजस्थान उच्च न्यायालय समूह डी जीके प्रैक्टिस नोट्स ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button