Samanya Gyan

Rajasthan GK Mock Test 2020 For Rajasthan High Court Group-D

Rajasthan GK Mock Test 2020 For Rajasthan High Court Group-D

राजस्थान उच्च न्यायालय ग्रुप-डी के लिए राजस्थान जीके – राजस्थान भारत का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है.राजस्थान ने अब हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप-डी की भर्ती के लिए नौकरी निकाली है .और अब जल्द ही इसकी परीक्षा होने वाली है .जो भी उम्मीदवार राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप-डी की तैयारी कर रहे है ,उन्हें बतादे की राजस्थान की परीक्षाओं में Rajasthan GK से समन्धित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आज की इस पोस्ट में हमने Rajasthan GK Mock Test दिया है .इस mock test में जो प्रश्न दिए है ,वह पहले भी राजस्थान की परीक्षाओं में पूछे जा चुके है .हमारी वेबसाइट पर राजस्थान उच्च न्यायालय ग्रुप-डी के लिए राजस्थान जीके और भी टेस्ट दिए जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

1. संगध दशमी पर्व किन धर्मावलम्बियों से जड़ा है?

(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) पारसी
(d) हिन्दू
उत्तर. जैन

2. निम्न में असंगत है

(a) दुर्गाष्टमी – कातर्कि कृष्ण-अष्टमी
(b) करवा चौथ – कातर्कि कृष्ण-चतुर्थी
(c) रूप चतुर्दशी – कातर्कि कृष्ण-चतुर्दशी
(d) गोपाष्टमी – कातर्कि शुक्ल-अष्टमी
उत्तर. दुर्गाष्टमी – कातर्कि कृष्ण-अष्टमी

3. जल झूलनी ग्यारस मनायी जाती है

(a) कातकि शुक्ल एकादशी
(b) चैत्र कृष्ण एकादशी
(c) माघ कृष्ण एकादशी
(d) भाद्रपद शुक्ल एकादशी
उत्तर. भाद्रपद शुक्ल एकादशी

4. राज्य में मनाए जाने वाले निम्न त्योहारों एवं उनकी तिथियों का कौन-सा जोड़ा असुमेलित है

(a) गणेश चतुर्थी – भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी
(b) रूप चतुर्दशी – आश्विन शुक्ल चतुर्दशी
(c) अहोई अष्टमी- कातर्कि कृष्ण अष्टमी
(d) गोपाष्टमी – कातर्कि शुक्ल अष्टमी
उत्तर. रूप चतुर्दशी – आश्विन शुक्ल चतुर्दशी

5. हल षष्ठी का त्योहार मनाया जाता है

(a) भाद्रपद शुक्ल षष्ठी
(b) भाद्रपद कृष्ण षष्ठी
(c) श्रावण शुक्ल षष्ठी
(d) श्रावण कृष्ण षष्ठी
उत्तर. भाद्रपद कृष्ण षष्ठी

6 . निम्न में से किस स्थान का दशहरा मेला प्रसिद्ध है?

(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) उदयपुर
उत्तर. कोटा

7. केशरियानाथ जी का मेला चैत्र अष्टमी को निम्नलिखित में से किस स्थान पर लगता है?

(a) उदयपुर के धुलेव गाँव में
(b) चित्तौड़गढ़ जिले में खूमी गाँव में
(c) मेवाड़ में चारभुजा गाँव में
(d) बीकानेर के समीप कोलायत गाँव में
उत्तर. उदयपुर के धुलेव गाँव में

8. निम्न में से कौन-सा मेला पशु मेले के रूप में नहीं लगता है?

(a) पुष्कर मेला
(b) परबतसर मेला
(c) तिलवाड़ा मेला
(d) महावीरजी मेला
उत्तर. महावीरजी मेला

9. महाशिवरात्रि पशु मेला राजस्थान में किस जिले में आयोजित किया जाता है?

(a) कोटा
(b) करौली
(c) झालावाड़
(d) बारा
उत्तर. करौली

10. किस गन्थ में 1857 ई० की घटनाओं को व्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत किया गया है

(a) अमरकाव्य
(b) वीर सतसई
(c) कनक सुन्दर
(d) लीलटांस
उत्तर. वीर सतसई

11. ‘बरसां रा डिगोड़ा डूंगर लांघिया’ के रचयिता है –

(a) मणि मधुकर
(b) स्व. नारायणसिंह भाटी
(c) श्रीलाल नथमल जोशी
(d) स्व. हमीदुल्ला
उत्तर. श्रीलाल नथमल जोशी

12. राजस्थान की भाषा के लिए ‘राजस्थानी’ शब्द सर्वप्रथम किसने प्रयुक्त किया?

(a) उद्योतन सूरी
(b) जॉर्ज अब्राह्म ग्रियर्सन
(c) जेम्स टॉड
(d) सूर्यमल्ल मिश्र
उत्तर. जॉर्ज अब्राह्म ग्रियर्सन

13. राजस्थान के वे कलाकार जो प्रख्यात् कथक नर्तक होने के साथ-साथ अद्वितीय तबला वादक एवं पखावज वादक भी थे?

(a) पं. दुर्गालाल
(b) पं. देवीलाल
(c) पं. ओंकारलाल
(d) पं. सुंदर प्रसाद
उत्तर. पं. दुर्गालाल

14. ‘भंवरा दानव’, ‘बडल्या-हीदवा’ खेतूड़ी’ रोई माछला प्रसंग किससे संबंधित है?

(a) जोगी रो स्वांग
(b) दरजी रो स्वांग
(c) कन्हैया ख्याल
(d) गवरी लोकनाट्य
उत्तर. गवरी लोकनाट्य

15. जवाहरलाल पुरोहित ट्वारा शुरू किया गया हेडाऊ मेरी की रम्मत के मुख्य वाद्य है?

(a) नगाड़ा एवं ढोलक
(b) शहनाई
(c) नक्कारा एवं चंग
(d) सारंगी-ढपली
उत्तर. नगाड़ा एवं ढोलक

16. अलवर का ‘रसखान’ कहा जाता है

(a) मोहम्मद शाह रंगीले
(b) नवाब वाजिद अली शाह
(c) राव अलीबख्श
(d) सम्मोखन सिंह
उत्तर. राव अलीबख्श

17. ‘मोर नृत्य’ किस जाति की स्त्रियों द्वारा किया जाता है?

(a) नट
(b) भवाई
(c) लेगा
(d) मांगणियार
उत्तर. नट

18. ‘बरगू है –

(a) तत् वाद्य
(b) सुषिर वाद्य
(c) ताल वाद्य
(d) घन वाद्य
उत्तर. सुषिर वाद्य

19. राजस्थान का रजवाड़ी गीत ‘केसरिया बालम’ किस राग में गाया जाता है?

(a) मांड
(b) पीलू
(c) सारंग
(d) मोड
उत्तर. मांड

20. ‘सँपेरा नृत्य’ किस जाति का है?

(a) नट
(b) कालबेलिया
(c) भोपा
(d) कंजर
उत्तर. कालबेलिया

21. राजस्थान में तुर्रा-कलंगी लोक नाट्यों का प्रचलन प्रारंभ हुआ

(a) उदयपुर
(b) बाँसवाड़ा
(c) चित्तौड़गढ़
(d) दूंगरपुर
उत्तर. चित्तौड़गढ़

22. गौहर जान किस लोक नाट्य से संबंधित हैं?

(a) नौटंकी
(b) तमाशा
(c) गवरी
(d) स्वांग
उत्तर. तमाशा

23. बंशीधर भट्ट किस लोक नाट्य के प्रमुख कलाकार थे?

(a) तमाशा
(b) रम्मत
(c) नौटंकी
(d) कन्हैया ख्याल
उत्तर. तमाशा

24. गवरी प्रसिद्ध लोक नाट्य है –

(a) भीलों का
(b) गरासियों का
(c) सहरियाओं का
(d) कालबेलियों का
उत्तर. भीलों का

25. उस्ताद सुल्तान खाँ हैं –

(a) सारंगी वादक
(b) शास्त्रीय गायक
(c) तबला वादक
(d) सरोद वादक
उत्तर. सारंगी वादक

26. राजस्थानी रंगमंच को सृजनात्मक रूप देने वाले कलाकार श्री कन्हैयालाल पंवार का जन्म हुआ

(a) चुरू
(b) जोधपुर
(c) अलवर
(d) सिरोही
उत्तर. जोधपुर

27. बाँसवाड़ा की सुश्री प्रेरणा श्रीमाली है

(a) जयपुर घराने की कथक कलाकार
(b) सितार वादक
(c) राज्य की पहली महिला तबला वादक
(d) गिटार वादक
उत्तर. जयपुर घराने की कथक कलाकार

28. किशनगढ़ की श्रीमती फलकूबाई ने किस नृत्य को लोकप्रिय बनाने में अद्वितीय योगदान दिया?

(a) गुजरों का चरी नृत्य
(b) शिकारी नृत्य
(c) रतवई नृत्य
(d) रणबाजा नृत्य
उत्तर. गुजरों का चरी नृत्य

29. उद्योतन सूरी ट्वारा रचित ‘कुवलयमाला’ में किस भाषा को ‘मरुभाषा’ कहा जाता है?

(a) मालवी
(b) मारवाड़ी
(c) मेवाड़ी
(d) मेवाती
उत्तर. मारवाड़ी

30. पश्चिमी राजस्थान की प्रतिनिधि बोलियाँ है?

(a) मारवाड़ी
(b) मेवाड़ी
(c) बागड़ी
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर. उपर्युक्त सभी

31.ढूंढाड़ी, हाड़ौती, मेवाती एवं अहीरवाटी प्रतिनिधि बोलियाँ हैं

(a) पूर्वी राजस्थान की
(b) दक्षिणी राजस्थान की
(c) पश्चिमी राजस्थान की
(d) उत्तरी राजस्थान की
उत्तर. पूर्वी राजस्थान की

32. राजस्थान के अबुल फजल के नाम से विख्यात् इतिहासविद् मुहणोत नैणसी की जन्मस्थली है –

(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) पाली
(d) मेड़ता
उत्तर. जोधपुर

33. किस ग्रन्थ की रचना मेवाड़ महाराणा कुंभा ने नहीं की?

(a) रसिक प्रिया
(b) संगीत मीमांसा
(c) संगीत राज
(d) संगीत शास्त्र
उत्तर. संगीत शास्त्र

34. ‘दो सौ बावन वैष्णवों की वार्ता’ एवं ‘चौरासी वैष्णवों की वार्ता’ नामक ग्रन्थ लिखे थे –

(a) गोसाईं विटठ्लनाथ ने
(b) गोसाई गोकुलनाथ ने
(c) सूरदास ने
(d) रैदास ने
उत्तर. गोसाई गोकुलनाथ ने

35. शृंगार हार किसने लिखा?

(a) कुंभा ने
(b) हम्मीर ने
(c) राजा भोज ने
(d) कवि जान ने
उत्तर. हम्मीर ने

36. वीरपुरी मेला कहाँ एवं कब आयोजित होता है?

(a) अजमेर-हरियाली अमावस्या
(b) गंगानगर-श्रावण अमावस्या
(c) मंडोर, जोधपुर श्रावण का अंतिम सोमवार
(d) मंडोर, जोधपुर-श्रावण का द्वितीय सोमवार
उत्तर. मंडोर, जोधपुर श्रावण का अंतिम सोमवार

37. राज्य का पहला निजी क्षेत्र का आकटिक्चर महाविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?

(a) सीतापुरा (जयपुर) में
(b) पिलानी में
(c) जोबनेर में
(d) सूरतगढ़ में
उत्तर. सीतापुरा (जयपुर) में

38. राजस्थान में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला है?

(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) दूंगरपुर
उत्तर. कोटा

39. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर है

(a) 60.4 प्रतिशत
(b) 61.04 प्रतिशत
(c) 65.21 प्रतिशत
(d) 67.06 प्रतिशत
उत्तर. 67.06 प्रतिशत

40. वनस्थली विद्यापीठ (डीम्ड विश्व- विद्यालय) किस जिले में स्थित है?

(a) जयपुर
(b) धौलपुर
(c) सवाई माधोपुर
(d) टोंक
उत्तर. टोंक

41. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?

(a) कोटा
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) लाडनूं
उत्तर. कोटा

42. ‘दलारी योजना’ का सम्बन्ध है:

(a) अनुसूचित जाति की बालिकाओं के कल्याण से
(b) किशोरी बालिकाओं को जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करने से
(c) गामीण छात्राओं को स्कूल जाने हेतु नि:शुल्क बस यात्रा से
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर. किशोरी बालिकाओं को जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करने से

43. बालिका फाउण्डेशन द्वारा वर्ष 2006-07 से प्रारंभ नन्हीं कली योजना राज्य के किस जिले में प्रारंभ की गई थी?

(a) बांसवाड़ा
(b) डूंगरपुर
(c) उदयपुर
(d) चित्तौड़गढ़
उत्तर. उदयपुर

44. शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों द्वारा नये सिरे से इतिहास संकलन की योजना ‘आपणी धरती आपणा लोग’ का शुभारंभ कब किया गया था?

(a) 2 अक्टूबर, 2007
(b) 26 जनवरी, 2007
(c) 4 जनवरी, 2007
(d) 15 अगस्त, 2007
उत्तर. 4 जनवरी, 2007

45. जोधपुर में अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना किस योजना के अंतर्गत की जा रही है?

(a) राजस्थान स्वास्थ्य विकास योजना
(b) प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
(c) शिशु एवं बाल कल्याण उन्नयन योजना
(d) परिवार कल्याण एवं चिकित्सा योजना
उत्तर. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना

46. राज्य का पहला सम्पूर्ण साक्षर अदिवासी जिला कौन सा है?

(a) बांसवाड़ा
(b) बारा
(c) डूंगरपुर
(d) सिरोही
उत्तर. डूंगरपुर

47. केन्द्र सरकार द्वारा प्रवतर्ति राष्ट्रिय पोषाहार सहायता कार्यक्रम (मध्याह्न भोजन) का उपनाम है

(a) खिचड़ी योजना
(b) मिड-डे-मील योजना
(c) पालनहार योजना
(d) घूघरी योजना
उत्तर. मिड-डे-मील योजना

48. देश की सबसे बड़ी रसोई का उद्घाटन जगतपुरा (जयपुर) में किया गया

(a) 29 सितम्बर, 2006 को
(b) 25 दिसम्बर, 2006 को
(c) 2 जनवरी, 2006 को
(d) दिसम्बर, 2006 में राज्य सरकार के तीन पूरे वर्ष होने पर
उत्तर. 29 सितम्बर, 2006 को

49. प्रदेश का पहला नॉलेज सेंटर कहाँ खोला गया है?

(a) महारानी कॉलेज, जयपुर
(b) राजकीय महाविद्यालय, अजमेर
(c) मीरा गल्स कॉलेज, उदयपुर
(d) लक्ष्मणगढ़ मोदी कॉलेज, सीकर
उत्तर. महारानी कॉलेज, जयपुर

50. प्लेग रक्षक एवं ऊँटों के देवता के रूप में लोकप्रिय है?

(a) पाबूजी
(b) गोगाजी
(c) तेजाजी
(d) रामदेवजी
उत्तर. पाबूजी

51. गोगाजी का जन्म स्थान है?

(a) ददरेवा (चुरू)
(b) गोगामेड़ी (नोहर,हनुमानगढ़)
(c) साँचौर (जालौर)
(d) भीनमाल (जालौर)
उत्तर. ददरेवा (चुरू)

इस पोस्ट में आपको राजस्थान जीके टेस्ट Rajasthan GK Quiz In Hindi ,राजस्थान सामान्य ज्ञान Rajasthan High Court Group D Exam Mock Test 2020 ,Rajasthan GK For Rajasthan High Court Group-D ,राजस्थान उच्च न्यायालय ग्रुप-डी के लिए राजस्थान जीके मॉक टेस्ट 2020 , Rajasthan High Court GK For Group-D Rajasthan GK Online test Paper in hindi Rajasthan GK in Hindi 2020 Questions Answers Rajasthan HC Group D Exam 2020 Free questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button