Samanya Gyan

Rajasthan GK in Hindi Questions for RSMSSB Junior Engineer Exams

Rajasthan GK in Hindi Questions for RSMSSB Junior Engineer Exams

RSMSSB GK सीरीज जूनियर-असिस्टेंट की परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान के प्रश्न – RSMSSB ने हाल ही में जूनियर असिस्टेंट के लिए नौकरी निकाली है.इसलिए जो उम्मीदवार RSMSSB JE एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि RSMSSB Junior Engineer के एग्जाम में राजस्थान जीके से रिलेटेड काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आज इस पोस्ट में हमने rajasthan gk hindi question answer ,rajasthan gk hindi test ,rajasthan gk hindi quiz ,rajasthan gk hindi notes के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं .यह प्रश्न राजस्थान की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से ही याद करें. हमारी वेबसाइट पर राजस्थान जीके से रिलेटेड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जहां से आप अपनी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं

1. राजस्थान में नवाबों की नगरी के नाम से विख्यात है?

(a) अजमेर
(b) भरतपुर
(c) टोंक
(d) सिरोही
उत्तर. टोंक

2. सूबटिया लोकगीत का संबंध किससे है?

(a) गरासिया स्त्री से
(b) सती स्त्री से
(c) वीरांगना स्त्री से
(d) भील स्त्री से
उत्तर. भील स्त्री से

3. राजस्थान में नाथ सम्प्रदाय के प्रमुख केन्द्र है?

(a) जयपुर
(b) राताडूंगा पुष्कर
(c) जोधपुर
(d) 2 एवं 3 दोनों
उत्तर. 2 एवं 3 दोनों

4. वह लोकदेवता जिसकी हिन्दू एवं मुसलमान आराधना करते हैं?

(a) पाबू जी
(b) गोगा जी
(c) रामदेव जी
(d) जाम्भो जी
उत्तर. रामदेव जी

5. जाल, वृक्ष और मोर पंख को किस सम्प्रदाय के अनुयायी पवित्र मानते हैं?

(a) विश्नोई सम्प्रदाय
(b) दादू पंथ
(c) जसनाथी सम्प्रदाय
(d) लालदासी सम्प्रदाय
उत्तर. जसनाथी सम्प्रदाय

6. जसनाथ जी के उपदेश किस गूंथ में संग्रहित हैं?

(a) सिंभूदड़ा
(b) जम्भसागर
(c) भक्तिसागर
(d) ज्ञान स्वरोदय
उत्तर. सिंभूदड़ा

7. संत लालदास ने दीक्षा ली –

(a) गोरखनाथ से
(b) कृपाराम से
(c) संत गद्दन चिश्ती से
(d) मुनि शुकदेव से
उत्तर. संत गद्दन चिश्ती से

8. किस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि उसके निर्माण में पानी के स्थान पर घी इस्तेमाल किया गया था?

(a) श्रीनाथ जी मन्दिर, नाथद्वारा
(b) भांडाशाह जैन मन्दिर, बीकानेर
(c) सावलिया जी मन्दिर, चित्तौड़गढ़
(d) झामेश्वर महादेव, उदयपुर
उत्तर. भांडाशाह जैन मन्दिर, बीकानेर

9. दक्षिणी राजस्थान की जनजातियों में ‘बड़ालिया’ का क्या अर्थ है?

(a) दो पक्षों के मध्य विवाह सम्बन्ध में मध्यस्थता करने वाला
(b) भोपा जी से आशीर्वाद लेने की प्रथा
(c) विवाह के अवसर पर पहना जाने वाला आभूषण
(d) पुत्र जन्म के अवसर पर मनाया जाने वाला उत्सव
उत्तर. दो पक्षों के मध्य विवाह सम्बन्ध में मध्यस्थता करने वाला

10. राजस्थान का ‘जलियांवाला बाग’ के नाम से प्रसिद्ध स्थान ‘मानगढ़ धाम’ किस जिले में स्थित है?

(a) उदयपुर
(b) बाँसवाड़ा
(c) बीकानेर
(d) जोधपुर
उत्तर. बाँसवाड़ा

11. निम्न में से कौन टोंक मुस्लिम रियासत का संस्थापक था?

(a) अमीर खाँ पिण्डारी
(b) गुलाब खाँ कायमखानी
(c) नबाब मोहम्मद शाह
(d) हसन खाँ मेवाती
उत्तर. अमीर खाँ पिण्डारी

12. निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है?

(a) मुकन्दरा हिल्स – माउण्ट आबू
(b) सरिस्का – सवाईमाधोपुर
(c) रणथम्भोर – करौली
(d)) केवलादेव – भरतपुर
उत्तर. रणथम्भोर – करौली

13. पूरा उत्खनन स्थल ‘बागोर’ एवं ‘नाडोल’ क्रमश: किन जिलों में स्थित है?

(a) पाली एवं जालौर
(b) बीकानेर एवं पाली
(c) भीलवाड़ा एवं पाली
(d)) अलवर एवं भीलवाड़ा
उत्तर. भीलवाड़ा एवं पाली

14.बैराठ में जो पुरातात्विक अवशेष मिले हैं, वे किस काल से सम्बन्धित है?

(a) मौर्य काल
(b) गुप्त काल
(c) मध्य काल
(d) उत्तर-गुप्त काल
उत्तर. मौर्य काल

15. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) रणकपुर – हजार खंभों का शहर
(b) उदयपुर – पूर्व का वेनिस
(c) डीग – जलमहलों की नगरी
(d) जोधपुर – स्वर्ण नगरी
उत्तर. जोधपुर – स्वर्ण नगरी

16. बावड़ियों का शहर (City of Step well) के नाम से प्रसिद्ध) शहर है?

(a) जयपुर
(b) भरतपुर
(c) बूंदी
(d) बांदीकुई
उत्तर. बूंदी

17. निम्न में से सही सुमेलित नहीं है

(a) बांसवाड़ा – सौ ट्वीपों का शहर
(b) अजमेर – राजस्थान का हृदय
(c) गंगानगर – राजस्थान का अन्नागार
(d) चित्तौड़गढ़ – राजस्थान का जिब्राल्टर
उत्तर. चित्तौड़गढ़ – राजस्थान का जिब्राल्टर

18. निम्न में असुमेलित है

(a) राज्य पशु – चिंकारा
(b) राज्य वृक्ष – खेजड़ी
(c) राज्य पुष्प – रोहिड़ा
(d) राज्य पक्षी – मोर
उत्तर. राज्य पक्षी – मोर

19. स्वतंत्रता पश्चात् 7 अप्रैल, 1949 को राज्य की प्रथम लोकप्रिय सरकार किसके नेतृत्व में गठित की गई?

(a) हीरालाल शास्त्री
(b) टीकाराम पालीवाल
(c) गोकुल भाई भट्ट
(d) जमनालाल बजाज
उत्तर. हीरालाल शास्त्री

20. आधुनिक राजस्थान के निर्माता माने जाते हैं

(a) जय नारायण व्यास
(b) मोहन लाल सुखाड़िया
(c) भैरोसिंह शेखावत
(d) हरिदेव जोशी
उत्तर. मोहन लाल सुखाड़िया

21. जहाँगीर ने बंदी के जिस शासक को सर बुलन्द राय की उपाधि दी ,वह था?

(a) राव रतन हाड़ा
(b) राव शत्रुसाल हाड़ा
(c) राव सुर्जन हाड़ा
(d) राव बुद्धसिंह हाड़ा
उत्तर. राव रतन हाड़ा

22. मेवाड़ के किस महाराणा ने 1818 ई. में ईस्ट इंडिया कम्पनी से संधि की?

(a) महाराणा अमर सिंह (द्वितीय)
(b) महाराणा संगामसिंह (द्वितीय)
(c) महाराणा भीमसिंह
(d) महाराणा जगत सिंह (ट्वितीय)
उत्तर. महाराणा भीमसिंह

23. महाकवि बिहारी किस शासक के दरबारी कवि थे?

(a) जयपुर के महाराजा प्रताप सिंह
(b) जयपुर नरेश मिर्जा राजा जयसिंह
(c) उदयपुर के राणा अमरसिंह (द्वितीय)
(d) जयपुर नरेश सवाई जयसिंह
उत्तर. जयपुर नरेश मिर्जा राजा जयसिंह

24. दिवेर की जीत के बाद महाराणा प्रताप ने अपना निवास स्थान बनाया –

(a) चावण्ड
(b) गोगुन्दा
(c) कुंभलगढ़
(d) उदयपुर
उत्तर. चावण्ड

25. दिवेर का युद्ध हुआ?

(a) अक्टूबर, 1582
(b) अक्टूबर,1572
(c) अक्टूबर, 1584
(d) अक्टूबर,1585
उत्तर. अक्टूबर, 1582

26. किस राठौर शासक ने जोधपुर राज्य की सीमाओं का सर्वाधिक विस्तार किया था?

(a) राव चूड़ा
(b) राव जोधा
(c) राव मालदेव
(d) राव चन्द्रसेन
उत्तर. राव मालदेव

27. राजस्थान का प्राचीनतम शिलालेख कहलाता है?

(a) बरली का शिलालेख
(b) नगरी का शिलालेख
(c) नान्दसा यूप स्तम्भ लेख
(d) मानमोरी का लेख
उत्तर. बरली का शिलालेख

28. राजपूत राज्यों से अधीनस्थ संधियाँ (1818 ई.) सम्पन्न करवाने वाला अंग्रेज अधिकारी था

(a) कर्नल टॉड़
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) चाल्स मेटकॉफ़ा
(d) वारेन हेस्टिंग्स
उत्तर. चाल्स मेटकॉफ़ा

29. जिस अभिलेख में शाकम्भरी के चौहान शासकों की उपलब्धियों का वर्णन मिलता है, वह है:

(a) चीरवे का अभिलेख
(b) बिजौलिया का अभिलेख
(c) सामोली अभिलेख
(d) कीर्ता स्तम्भ प्रशस्ति
उत्तर. बिजौलिया का अभिलेख

30. पद्मिनी किसकी पुत्री थी?

(a) मेवाड़ नरेश राजसिंह की
(b) टोंक के राव सुल्तान की
(c) जोधपुर नरेश राव जोधा की
(d) सिंहल ट्वीप नरेश गंधर्व सेन की
उत्तर. सिंहल ट्वीप नरेश गंधर्व सेन की

31.विजय स्तम्भ का निर्माणकर्ता एवं वास्तुकार कौन था?

(a) राव बीसल
(b) बीकाजी राव
(c) जैता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. जैता

32. आउवा के युद्ध में मारे गए पॉलिटिकल एजेंट थे –

(a) मैक मोसन
(b) कर्नल ईडन
(c) मेजर शावर्स
(d) बर्टन
उत्तर. मैक मोसन

33.1847 मे स्थापित नसीराबाद छावनी में सैनिक विद्रोह हुआ?

(a) 30 अप्रैल, 1857
(b) 28 मई, 1857
(c) 9 मई, 1857
(d) 15 मई, 1857
उत्तर. 28 मई, 1857

34. किस राजा ने नीमच के विद्रोही सैनिकों को अपने यहाँ ठहराकर उनकी सहायता की?

(a) शाहपुरा के राजा लक्ष्मणसिंह
(b) जयपुर के राजा रामसिंह
(c) सलूम्बर के रावत केसरीसिंह
(d) कोठारिया का रावत जोधसिंह
उत्तर. शाहपुरा के राजा लक्ष्मणसिंह

55. निम्बाहेड़ा के किस व्यक्ति ने स्वयं को सम्राट घोषित कर अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल बजाया?

(a) फिरोजशाह
(b) अर्जुनसिंह सहीवाल
(c) महमूद शाह
(d) रावत केसरीसिंह
उत्तर. फिरोजशाह

36. मेवाड़ के सिंहासन पर राणासांगा के राज्याभिषेक के समय दिल्ली पर किसका शासन था?

(a) तुगलक वंश
(b) सैय्यद वंश
(c) लोदी वंश
(d) मुगल वंश
उत्तर. लोदी वंश

37. निम्न में से असंगत है?

(a) बांगड़ सेवा – श्री भोगीलाल मंदिर पाण्ड्या
(b) हरिजन – बाबा लक्ष्मण दास आश्रम
(c) सेवा संघ – श्री भोगीलाल पाण्ड्या
(d) खांडलाई – श्री शोभालाल आश्रम गुप्त
उत्तर. खांडलाई – श्री शोभालाल आश्रम गुप्त

38. 1936 में पुनर्गठित जयपुर राज्य प्रजा मंडल का अध्यक्ष बनाया गया?

(a) सेठ जमनालाल बजाज
(b) श्री चिरंजीलाल मिश्र
(c) हीरालाल शास्त्री
(d) कपूरचन्द पाटनी
उत्तर. श्री चिरंजीलाल मिश्र

39. संगाम नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किसने किया था?

(a) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
(b) मणिशंकर नागर
(c) धूलजी भावसार
(d) चिमनलाल मालोत
उत्तर. भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी

40. गंगा रिसाला था?

(a) महाराजा गंगासिंह के लिए पीने के पानी का कलश
(b) महाराजा गंगासिंह की सैन्य टुकड़ी
(c) महाराजा गंगासिंह का वस्त्र भण्डार
(d) महाराजा गंगासिंह का शस्त्र भंडार
उत्तर. महाराजा गंगासिंह की सैन्य टुकड़ी

41. झालावाड़ में लोकप्रिय मंत्रिमंडल के प्रधानमंत्री बने

(a) महाराजा हरिश्चन्द्र
(b) कन्हैयालाल मित्तल
(c) मांगीलाल भव्य
(d) मकबूल आलम
उत्तर. महाराजा हरिश्चन्द्र

42. संत रैदास की छतरी निमति है?

(a) उदयपुर
(b) चित्तौड़गढ़
(c) बांसवाड़ा
(d) डूंगरपुर
उत्तर. चित्तौड़गढ़

43. मोरखा, तंग, मोहरा, नेवाट, पर्चनी आदि आभूषण है

(a) ऊँट के
(b) बैल के
(c) हाथी के
(d) घोड़े के
उत्तर. ऊँट के

44. ‘खुगाळी’ का संबंध है?

(a) स्त्रियों के वस्त्र से
(b) पशुओं की पीठ से मैल उतारने का उपकरण
(c) गले का एक आभूषण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. गले का एक आभूषण

45. खाखसा, उमा, चौखुलिया और दुपलिया है

(a) पाँवों में पहने जाने वाले आभूषण
(b) सिर पर पहने जाने वाली टोपी के विभिन्न प्रकार
(c) पुरूषों द्वारा पहनी जाने वाली विभिन्न प्रकार की धोतियाँ
(d) सिर पर बाँधे जाने वाले आभूषण
उत्तर. सिर पर पहने जाने वाली टोपी के विभिन्न प्रकार

46. तनसुख, दुताई, गाबा, गदर, गिरजाई डोढी, कानो, डगला आदि हैं

(a) कंधे पर डाले जाने वाले वस्त्र
(b) पुरूषों द्वारा गले में पहना जाने वाला आभूषण
(c) अंगरखी के विभिन्न प्रकार
(d) विभिन्न प्रकार के स्त्री परिधान
उत्तर. अंगरखी के विभिन्न प्रकार

47. सेना के अगभाग को कहा जाता था –

(a) हरावल
(b) मिसल
(c) पैदल सेना
(d) डाण
उत्तर. हरावल

48. सामन्तों को प्राप्त विशेषाधिकार जिसमें किसी सामन्त के दरबार में आने एवं वापस जाने के समय महाराणा खड़ा होकर उन्हें सम्मान देता था, कहलाता था –

(a) कुरब
(b) ताजीम
(c) मिसल
(d) नाजर
उत्तर. ताजीम

49. राज परिवार के मनोरंजन एवं संगीत परम्परा को अक्षण्ण बनाए रखने वाला विभाग था

(a) सूरतखाना
(b) सिंगोटी
(c) गुणीजनखाना
(d) पोथीखाना
उत्तर. गुणीजनखाना

50. बिगोड़ी है

(a) वैवाहिक प्रथा
(b) मरण संबंधी प्रथा
(c) जन्म संबंधी प्रथा
(d) भूमिकर
उत्तर. भूमिकर

51. वाल्टर कृत राजपूत हितकारिणी सभा की स्थापना कब की गई?

(a) सन् 1888-89
(b) सन् 1890-91
(c) सन् 1885-86
(d) सन् 1886-87
उत्तर. सन् 1888-89

इस पोस्ट में आपको raj gk in hindi objective rajasthan gk objective questions in hindi pdf rajasthan gk pdf rajasthan gk download lakshya rajasthan gk book pdf in hindi download ,rajasthan gk notes in english pdf,  Rajasthan GK One Liners Question in Hindi ,RSMSSB Exams Important Rajasthan GK Notes ,राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ,Rajasthan gk questions in hindi pdf 2020, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button